दोस्तो क्या आप घर बैठे मोबाइल से आधार कार्ड बनाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है क्योंकि आज मै आपको Aadhar Card Banane Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे आधार कार्ड बना सकते है।
यदि आप भारत मे रहते है और आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध नही है तो आप सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी सुविधा का लाभ नही उठा सकते है बल्कि आपको Bank Account खुलवाना हो या School में Admission लेना हो।
सभी काम को करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। अगर दोस्तो सच बोलू तो आधार कार्ड के बिना India में Survive करना बड़ा ही Challenging है इसीलिए आपके या आपके परिवार में किसी के पास आधार कार्ड नही है तो उन्हें जल्द से जल्द आधार कार्ड बनाने में मदद करे।
ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़े उसके अलावा आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो उसे सुधड़वाने में ही आपकी भलाई है क्योकि हमेशा आधार कार्ड से संबंधित नए-नए नियम कानून आते रहते है जिसमे कभी-कभी तो आधार अपडेट करने का ऑप्शन ही गायब हो जाता है।
तो अभी आपके पास समय है कि आप आधार को घर बैठे मोबाइल की मदद से बना सकते है उसे Update अथवा Download भी Phone की मदद से कर सकते है तो चलिए लेख को शुरू करते है।
Aadhar Card Banane Wala Apps Download (आधार कार्ड बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड)
ऐसे आप चाहे तो Uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट आधार कार्ड बना सकते है जोकि Government की आधिकारिक वेबसाइट है।
जिसके लिए आपको किसी भी एप्पलीकेशन को इनस्टॉल करने की आवश्यकता नही है परंतु अगर आपको आसानी से आधार कार्ड बनाना है वो भी मोबाइल की मदद से तो आधार कार्ड बनाने वाला ऐप का उपयोग करना चाहिए।
क्योकि वेबसाइट का जो User Interface है वो Computer में ज्यादा आसानी से समझ आता है वही मोबाइल में आधार कार्ड बनाने के लिए Apps सबसे अच्छे होते है जो यूज़र्स को आसानी से समझ मे आता है।
अन्य लेख पढ़ें-
1. mAadhaar (Aadhar Card Banane Wala App)
यह Uidai.gov.in द्वारा पब्लिश किया गया Official app है जिसकी मदद से Mobile Users अपना आधार कार्ड घर बैठे बना सकते है जिसके लिए उन्हें इधर-उधर चक्कर काटने की आवश्यकता नही है क्योकि जब हमने अपना आधार कार्ड बनवाया था।
तो उस समय mAadhaar जैसा Mobile app नही हुआ करता था बल्कि हमे तो अपने अंचल में जाकर आधार कार्ड बनवाना पड़ा था जिसमे लाइन में खड़ा होना पड़ा था पर अब आप इस ऐप की मदद से अपना या अपने बच्चों का आधार कार्ड बना सकते है।
इससे आप सिर्फ नया आधार बना ही नही सकते है बल्कि आधार संबंधित सभी कार्य कर सकते है जैसे कि Aadhar Card Update, Download, PVC Card या आपके आधार से कौन सा Bank Account Link है वो सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इसमे English और Hindi के साथ-साथ आपको इंडिया में पाए जाने वाले सभी Regional Language देखने को मिलेगा जैसे की Bangla, Gujarati, Assamese, Kannada, Marathi आदि।
mAadhaar App Features–
- Profile Creation
- Download Aadhaar
- Update Details
- QR Code for eKYC
- Multilingual Support
- Biometric Locking/Unlocking
App Name | mAadhaar |
Size | 47 Mb |
Rating | 3.6 Star |
Download | 50 Million+ |
2. DigiLocker (आधार बनाने का एप्स)
DigiLocker एक ऐसा एप्पलीकेशन है जो हर एक भारतीय के Phone में जरूर होना चाहिए क्योकि इसकी मदद से आप आधार कार्ड तो बना ही सकते है उसके साथ मे आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है।
DigiLocker एक Digital Vault है जो आपको हर तरह की सरकारी Documents Save करने का Option प्रदान करता है यहाँ तक कि जब आप अपना Aadhar Card का Number इसमे डालते है तो आपका Aadhar Card Automatic Fetch हो जाता है।
उसके साथ मे Pan Card, Driving Licence, 10th Certificate आदि कागजात को उसके Number की सहायता से Automatic Save हो जाता है क्योकि DigiLocker में आपके सभी सरकारी Documents Upload होते है।
केवल आपके Mobile number और Otp की सहायता से आपके पहचान को Verify किया जाता है उसके बाद आपका Aadhar Card हमेशा के लिए DigiLocker में रहता है।
DigiLocker App Features–
- Simple & Secure Document Wallet
- Multi Language Support
- Your Personalised Home Page
- Authentic Digital Documents Directly From Issuers
- Your Self Uploaded Document
App Name | DigiLocker |
Size | 28 Mb |
Rating | 4.0 Star |
Download | 50 Million+ |
3. Aadhaar QR Scanner
Aadhaar QR Scanner आज के समय मे बहुत ही उपयोगी ऐप है क्योकि इसकी मदद से आप Real और Fake Aadhar Card को आसानी से पहचान सकते है क्योकि यह आधार कार्ड पर मौजूद Qr Code को Scan करता है जिससे Aadhar Card की सारी Information दिखाई देने लगती है।
चुकी दोस्तो Aadhar Card पर जो QR Code होता है वो इसीलिए दिया जाता है जिसकी मदद से आप Fake Aadhar की पहचान कर सके क्योकि मार्केट में आज-कल बहुत सारे Fake Aadhar बनाने की वेबसाइट आ गयी है जिससे Fake आधार कार्ड बनती है।
जो देखने मे बिल्कुल Original आधार कार्ड की तरह लगता है। इसीलिए Uidai द्वारा यह App लाया गया है जिससे आप Real Aadhar Card को पहचान सकते है। इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है आपको केवल यह App Install करना है उसके बाद आपको App Open करना है।
App को खोलने के बाद आपको Camera का विकल्प देखने को मिलेगा जिसपर Click करने के बाद आपके Phone का Camera चालू हो जाएगा जिससे आप Aadhar Card पर दिया गया जो Qr code है उसे Scan कर सकते है।
जैसे कि आप Qr Code Scan करेंगे तो Aadhar Card की सारी Details देखने को मिल जाएगा जिसका मतलब वो Real आधार है।
Aadhaar QR Scanner App Features–
- QR Code Scanning
- Offline Verification
- Display of Aadhaar Data
- Secure Authentication
- Data Masking
- No Internet Required
App Name | Aadhaar QR Scanner |
Size | 15 Mb |
Rating | 3.7 Star |
Download | 5 Million+ |
4. Aadhaar FaceRD
Uidai ने हाल ही में एक नया एप्पलीकेशन Launch किया है जिसका नाम Aadhaar FaceRD है जो Face Authentication System का उपयोग करके Users के चेहरे को Capture करती है। जिससे आपके आधार कार्ड के 12 अंकों की पहचान संख्या प्राप्त किया जाता है।
यानी कि अगर आपका आधार कार्ड कहि खो गया है और आपको आधार कार्ड को डाउनलोड करना है जिसके लिए 12 अंको की विशिष्ट पहचान संख्या की आवश्यकता होती है तो उस 12 Digit का आधार संख्या आप इस Face RD App की मदद से पता कर सकते है।
इस App को आप Direct Download करके इस्तेमाल नही कर सकते है बल्कि इसका उपयोग mAadhaar App की मदद से किया जा सकता है यानी कि जब आप mAadhar में Face Authentication वाले Option पर जायेंगे तो यह Redirect करके FaceRD App पर ले जाएगा।
Aadhaar FaceRD App Features–
- Facial Recognition Authentication
- Secure and Accurate
- Real-time Verification
- Integration with Aadhaar Services
- Support for Multiple Devices
App Name | Aadhaar FaceRD |
Size | 4.0 Mb |
Rating | 44 Star |
Download | 10 Million+ |
अन्य लेख पढ़ें-
FAQ प्रश्न-
Q1. आधार कार्ड कौन सा ऐप से बनता है ?
→ mAadhaar App से आधार कार्ड बनता है।
Q2. घर बैठे मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं ?
→ घर बैठे मोबाइल से आधार कार्ड बनाने के लिए आप Uidai.gov.in की वेबसाइट पर जा सकते है।
Q3. क्या मोबाइल से आधार कार्ड बना सकते है ?
→ जी हाँ आप मोबाइल से आधार कार्ड बना सकते है।
CONCLUSION_____
मुझे पूर्ण आशा है कि मैने आपलोगो को Aadhar Card Banane Wala Apps के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। जिससे आपको आधार कार्ड बनाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़े।
आप सभी पाठकों को बताना चाहूँगा की आप mAadhaar एप्पलीकेशन की मदद से आसानी से आधार कार्ड बना सकते है। इसीलिए मैं आप सभी को mAadhaar App द्वारा आधार कार्ड बनाने की सलाह दूँगा।
तो अगर आपको इस लेख से संबंधित किसी भी तरह का प्रश्न है तो मुझे Comment करके बता सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा।