3 BEST आधार कार्ड चेक करने वाला Apps Download करे।

0

Hello दोस्तो आज मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट में Aadhar Card Check Karne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप आसानी से अपना आधार कार्ड का Status चेक कर सकते है और साथ मे आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है।

दोस्तो आधार कार्ड हर भारतीय के लिए अनिवार्य किया गया है जिससे हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, इसीलिए इसे बैंक एकाउंट, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और वोटर आईडी इत्यादि के साथ लिंक करना अनिवार्य हो गया है।

इसीलिए आधार कार्ड आज के समय मे हमारे लिए बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट Document हो चुका है, यदि आपके आधार कार्ड में नाम, पता, पिता का नाम, नंबर आदि में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उसे आप सुधार करवा सकते है।

और सबसे मजे की बात तो यह है कि यहाँ पर मै जिस एप्पलीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ। उसकी मदद से आप घर बैठे अपना आधार कार्ड चेक करने के साथ-साथ उसे सुधरवा भी सकते है जी हाँ दोस्तो आपने बिल्कुल सही सुना है आप अपने मोबाइल से ही आधार कार्ड सुधार सकते है।

Aadhar Card Check Karne Wala Apps (आधार कार्ड चेक करने वाला एप्प्स) 

aadhar card check karne wala app

तो चलिए दोस्तो समय की अहमियत को समझते हुए आगे बढ़ते है और जानते है Aadhar Card Dekhne Wala Apps के बारे मे और आप इन एप्प्स द्वारा नया आधार कार्ड भी चेक कर सकते है और आधार कार्ड को Update करवाया है तो उसे भी चेक कर सकते है।

और आधार कार्ड चेक करने के बाद उसमे कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे आप सुधार भी सकते है और आपका आधार किस नंबर से लिंक है वह भी जान सकते है मतलब की आधार कार्ड की पूरी Scanning करने वाले है आप।

अन्य पढ़े-

1. mAadhar

aadhar-card-check-karne-wala-apps
Aadhar Card Check karne wala apps

mAadhar हमारे लिस्ट का सबसे पहला एप्पलीकेशन है और यह UIDAI द्वारा Launch किया गया Official App है जिससे आप अपने मोबाइल फोन पर ही आधार कार्ड से जुड़े काफी सारे काम कर सकते है।

इस एप्पलीकेशन मे आप आधार कार्ड Download कर सकते है, आधार कार्ड में Name, Address, Gender, Date Of Birth Update करा सकते है और साथ मे PVC यानी प्लास्टिक आधार कार्ड Order कर सकते है

आधार कार्ड में कौन-सा बैंक एकाउंट लिंक है यह चेक कर सकते है और इसमे आप Virtual आधार कार्ड भी बना सकते है, इसमे आप अपने साथ-साथ अपने Family Members का Virtual आधार कार्ड बना सकते है जो बिल्कुल Original की तरह ही Valid है।

साथ में आधार कार्ड चेक और अपडेट करने का भी ऑप्शन मिलता है Over all दोस्तो बात की जाए तो इससे आप आधार कार्ड से संबंधित A2Z काम कर सकते है और इसको इस्तेमाल करना भी कोई मुश्किल काम नही है आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है।

और वैसे भी यहाँ पर मै mAadhar से आधार कार्ड चेक करने का तरीका बताने वाला हु जिससे आप 2 मिनट में अपना आधार कार्ड चेक करेंगे।

mAadhar App Features

  • Multilingual
  • Universality
  • Aadhaar Online Services on Mobile
  • Direct Access To Download Aadhaar
  • Order a Reprint, Address Update
  • Download offline eKYC
  • Show or Scan QR Code
  • Verify Aadhaar
  • Verify mail/email
  • Request for Address Validation Letter

अपने मोबाइल फ़ोन में mAadhaar App इंस्टॉल कैसे करें ?

दोस्तो mAadhar App को Download करने के बाद इसमे Login करना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योकि जब तक हम mAadhar App में Login नही करेंगे तब तक हम इससे अपना आधार कार्ड चेक नही कर पाएंगे और इसमे Login करना भी आसान नही है इसीलिए आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को जरूर फॉलो करें जिससे आप आसानी से mAadhar App में Login कर सकेंगे।

STEP1– सबसे पहले Play Store से mAadhar App को Download करे।

STEP2– mAadhar को Download करने के बाद इसे Open करे।

maadhar-app-open-kare

STEP3– अब अपना Language Select करे और Continue के बटन पर Click करे।

STEP4– अब अपना मोबाइल नंबर Enter करे Next बटन पर Click करे।

STEP5अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जाएगा इसे डालकर Submit करे।

STEP6– OTP डालने के बाद आप mAadhar App में Login हो जाएंगे और mAadhar के जितने भी Services है वो देखने को मिलेगा तो अब हम नीचे जानेंगे कि mAadhar से अपना Aadhar Card चेक कैसे कर सकते है।

mAadhar से New Aadhar Card चेक कैसे करे ?

यदि आपने अपना नया आधार कार्ड बनाने के लिए अप्लाई किया है और आप चेक करना चाहते है कि आपका आधार कार्ड Completed बना है या नही तो इन स्टेप को Follow करे।

STEP1– सबसे पहले mAadhar App को Open करे और Check Request Status के ऑप्शन पर Click करे।

request-status-option-par-click-kare

STEP2– अब आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा आप सबसे पहला वाला Aadhar Status के ऑप्शन पर Click करे।

aadhar-status-par-click-kare

STEP3– अब आपको Acknowledgement Slip में देखकर कुछ डिटेल्स भरना है जैसे- Enrolment Id, Date, Time और Captcha और Check Status के ऑप्शन पर Click करे।

step-3

नोट- (जब आप अपना आधार कार्ड बनाने के लिए Apply किये होंगे तो एक Slip मिला होगा उसी को Acknowledgement Slip कहते है)

STEP4 जैसे ही आप Check Status पर Click करेंगे तो आपको Completed लिखा हुआ मिलेगा इसका मतलब है कि आपका आधार कार्ड Successful बन चुका है, यदि इसके अलावा कुछ और लिखा हुआ मिलता है तो आप समझे कि आपका आधार कार्ड नही बना होगा।

step-4

Aadhar Card Update करवाया है तो कैसे चेक करे ?

STEP1– सबसे पहले Check Request Status पर जाए और Aadhar Update Status के ऑप्शन पर Click करे।

STEP2– अब अपना Enrolment Id और Security Captcha भरे बिल्कुल ऊपर बताये गए Acknowledgment Slip को देखकर हालाँकि इसबार Date और Time डालना कंपल्सरी नही है और Check Status पर Click करे।

STEP3– अब आपका Aadhar Card Update हो चुका है इसका पूरा Details Screen पर Show होने लगेगा और आप आधार Download भी कर सकते है।

तो आप इस तरह अपना आधार कार्ड mAadhar app का उपयोग करके चेक कर सकते है।

App NamemAadhar
Size21 Mb
Rating3.8 Star
Download50 Million+

2. UMANG 

umang
umang

दोस्तो हमारे लिस्ट का जो दूसरा एप्पलीकेशन है उसका नाम Umang है और यह कोई ऐसा वैसा एप्पलीकेशन नही है बल्कि यह Government Of India द्वारा चलाया जा रहा एप्पलीकेशन है जिसमे आपको 21000( इकीस हज़ार) से अधिक Services इस्तेमाल करने के लिए मिलता है।

जिसमे एक Service आधार कार्ड का भी है जिससे हम अपना आधार कार्ड देख सकते है और अपना आधार डाउनलोड भी कर सकते है और चाहे तो अपना कोई सरकारी डॉक्यूमेंट इसपर अपलोड भी कर सकते है।

इसमे इतने सारे Important Option मिलता है जिसका अंदाजा आपको बिल्कुल नही होगा क्योंकि इसमें Aadhar, Ration, Bijli, Vehicle आदि फीचर्स मिलता है जिसको लिखकर Explain बिल्कुल भी मुमकिन नही है।

मेरा Recommendation रहेगा की हर भारतीय के फोन में यह एप्पलीकेशन जरूर होना चाहिए और मै आज से ही इसको अपने फोन में रखने की कोशिश करने वाला हु।

UMANG App Features– 

  • Simple And Easy To Registration/ Login Process
  • Brighter, More Engaging Theme For Ui
  • Glimpse Of All The Categories Of Services On Umang
  • Your Digital Locker On Homepage For Convenience
  • Find Services In Your Location (State)
  • Manage Profile And Other Option Here
App NameUMANG
Size19 Mb
Rating4.2 Star
Download50 Million+

3. Aadhar Qr Scanner

aadhar-card-dekhne-wala-apps
Aadhar Qr Scanner

यदि आप Qr Scanner द्वारा अपना आधार कार्ड चेक करने की सोच रहे है तो Aadhar Qr Scanner आपके लिए ही लाया गया है जिसको आप अपने आधार Card पर दिया गया Qr Code को इस एप्प द्वारा Scan करेंगे तो आपका आधार कार्ड चेक हो जाएगा।

और आपकी Original Aadhar Details इस एप्प में देखने को मिलेगा और यह कोई ऐसा-वैसा App नही है बल्कि UIDAI का अधिकारी एप्प है जिसका इस्तेमाल मैने खुद किया हुआ है और आप यकीन मानिए इसमे जो हमारा आधार कार्ड का स्टेटस देखने को मिलता है वो 100% Real होता है।

दोस्तो आपको मै बताना चाहूँगा की इसमे Aadhar Qr Scanning के ऑप्शन के अलावा कोई भी अन्य Features देखने को नही मिलता है शायद यही कारण है कि इसको उतना बेहतरीन Star Rating नही मिला हुआ है।

App NameAadhar Qr Scanner
Size12 Mb
Rating3.3 Star
Download1 Million+

FAQ प्रश्न– 

Q1. मोबाइल पर आधार कार्ड कैसे चेक करें ?

→ Uidai.gov.in वेबसाइट द्वारा आप मोबाइल पर आधार कार्ड चेक कर सकते है।

Q2. आधार कार्ड चेक करने का ऐप कौन सा है ?

→ mAadhar आधार कार्ड चेक करने के लिए Official App है।

Q3. क्या नाम से आधार कार्ड निकाल सकते है ?

→ केवल नाम से आधार कार्ड निकालना संभव नही है हालाँकि मोबाइल नंबर रजिस्टर हो तो आधार कार्ड निकाल सकते है।

Q4. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितने दिन में अपडेट हो जाता है ?

→ Uidai के मुताबिक मोबाइल नंबर 90 दिनों के अंदर Confirm अपडेट हो जाता है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION_____

तो दोस्तो आज मैने आपको Aadhar Card Check Karne Ka Apps के बारे में बताया मुझे उम्मीद है कि आपको आज का मेरा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।

क्योकि मैने आपको mAadhar app के बारे में Detailed में जानकारी जिससे आप आधार कार्ड चेक कर सकते है हालाँकि दोस्तो आप uidai.gov.in पर Direct भी अपना आधार कार्ड Same Process से चेक कर सकते है।

पिछला लेख13+ BEST RINGTONE सेट करने वाला Apps Download करे।
अगला लेख10+ BEST MATH SOLVE करने वाला APP Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें