AIRTEL का New Offer कैसे चेक करें 2024 में ? (जाने 5 आसान तरीके)

0

आपका स्वागत है आज के नए ब्लॉग पोस्ट में जिसमे हम बात करने वाले है Airtel Ka Offer Kaise Check Kare ? जिससे आप बिलकुल आसानी से Airtel sim का Best Offer Check कर सकेंगे। आपको मैं बिल्कुल आसान और Genuine तरीको के बारे में बताने वाला हूँ।

Airtel Telecom भारत की सेकंड लार्जेस्ट टेलीकॉम कंपनी है जो समय-समय पर अपने उपयोगकर्ताओं के लिए Best Offers लाते रहते है और इन्ही Offers का सही उपयोग करके हम अपने मोबाइल में होने वाली खर्च को कम कर सकते है।

इसमे कोई शक की बात नही है कि हम में से ज्यादातर लोग recharge करवाने से पहले अपने airtel number पर बेस्ट offer की जानकारी लेना चाहते है और ऐसा करना बिल्कुल सही है क्योंकि airtel अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले में ज्यादा अच्छे ऑफर्स हमे देती है। 

आपको यह जरूर जानना चाहिए कि Airtel में दो तरह के ऑफर्स निकाले जाते है एक मे तो यह सभी उपयोगकर्ताओं के लिए होता है और दूसरे में हर एक airtel number के लिए अलग-अलग Offers दिए जाते है।

यदि airtel को आपसे ज्यादा मुनाफा और फायदा हो रहा है तो वे आपको ज्यादा अच्छे Offers देने की कोशिश करेंगे और बीच-बीच मे उपयोगकर्ताओं के लिये बहुत सारे Free Data Coupons भी देखने को मिलते है।

Airtel Ka Offer Kaise Check Kare ? (एयरटेल का ऑफर कैसे चेक करें )

airtel ka offer kaise check kare

आप निम्नलिखित तरीको से एयरटेल का best offer चेक कर सकते है। और आप Offer Check करना चाहते है तो आप यह भी जानना पसंद करेंगे कि Airtel का सबसे सस्ता प्लान कौन-सा है जो हम इसके बारे में भी जानेंगे।

दोस्तो अभी airtel में सबसे सस्ता प्लान 209 रुपये का है जिसमे 1gb data Daily है जिसकी वैद्यता 21 Days है। और जिनको केवल ऐसा Offer चाहिए जिसमे airtel sim बंद ना हो तो 99 rupees का है जिसमें Talktime 99 है जिसकी वैद्यता 28 Days है। तो चलिए दोस्तो Airtel Ka Recharge Plan Kaise Check Kare ? यह जानते है।

अन्य पढ़े-


1. Ussd code से Airtel में Offer कैसे चेक करें ?

आप airtel की Best offer की जाँच करने के लिए *121*1# ussd code का प्रयोग कर सकते है। और यह सबसे सरल और आसान तरीका है सभी airtel नंबर की Offer चेक करने के लिए।

Airtel में Unlimited Pack की Best Offer की जाँच करने के लिए भी आप ऊपर बताये गए ussd code का ही उपयोग कर सकते है

अपने airtel नंबर की नवीनतम Offer की जानकारी लेना संभव है। उसके लिए आप ussd code *121*2# उपयोग करे। 

  1. airtel नंबर पर Best Offer की जानकारी के लिए Dialer pad Open करे।
  2. अब *121*1# डायल करे और Calling बटन को दबाये।
  3. अब यह Code run होने लगेगा और थोड़े समय बाद आपको Pop up Screen में आपके airtel sim की Offer देखने को मिल जाएगी।

तो इस तरीके से आप बहुत आसानी से airtel की बेस्ट offer की जानकारी प्राप्त कर सकते है।


2. My Airtel App से airtel का Plan कैसे चेक करें ?

यदि आप एक Smartphone users है तो आप airtel thanks app का उपयोग करके भी एयरटेल का Best Offer चेक कर सकते है। और यह 2024 में सबसे ज्यादा कारीगर तरीका है चूँकि अभी के समय मे अलग-अलग तरह के Recharge हमे करवाने होते है।

मान लीजिये हमे airtel का एक ऐसे New Offer के बारे में जानना है। जिस में हम HotStar और NetFlix आदि app को free Access कर सके और इसकी जानकारी आप सिर्फ airtel app से ही कर सकते है तो इसीलिए आप ज्यादा अच्छा और Detailed offer की जानकारी आप app की मदद से कर सकते है।

app से airtel में Offer देखने के लिए सबसे पहले airtel thanks app को Play Store से डाउनलोड करना है उसके बाद अपने airtel नंबर से Login करना है।

  • Thanks app को चालू करने के बाद Recharge Now का option देखने को मिलेगा यहाँ पर click करे।
airtel ka offer kaise check kare ?
  • अब आपको यहाँ पर airtel की जितने भी Best Offers है वह देखने को मिल जाएगी। जिसमे smart recharge, cricket pack, unlimited, data, talktime, recommended आदि Offer देखने को मिलेगी।

तो आप airtel thanks app का उपयोग करके भी अपने airtel number की best offer जान सकते है और रिचार्ज करते समय कुछ पैसा भी बचा सकते है।


3. Toll Free No पर Call लगाकर Airtel का Offer Check करे ?

दोस्तो मुझे जो सबसे अच्छा और आसान तरीका लगता है अपने airtel नंबर की Best Offer को जानने का वह Toll Free नंबर पर call लगाकर। चूँकि यह बहुत ही आसान तरीका है जिसे हम Keypad फ़ोन में भी इस्तेमाल कर सकते है।

Toll Free नंबर पर Call करके airtel का Offer जानने के लिए हमे 121 को डायल कर Call लगाना होता है। और IVR द्वारा बताए गए सही बटन को दबाकर हम अपने airtel की Best Offer की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यदि हमे IVR द्वारा Offer की जानकारी प्राप्त नही होती है तो हम इसी 121 नंबर से Customer care से बात भी कर सकते है और उनसे best offer के बारे में पूछ सकते है।

  • सबसे पहले मोबाइल में call app चालू करे।
  • Offer की जानकारी के लिए 121 डायल करे और call बटन को दबाये।
  • अब offer को जानने के लिए ivr द्वारा बताए गए बटन को दबाये और offer के बारे में जाने।
  • यदि ivr से Offer की जानकारी नही मिलती है तो customer care से बात करने के लिए बताये गए बटन को दबाये और उनसे अपने बेस्ट offer के बारे में पूछे।

4. Airtel की Website से Airtel Offer कैसे चेक करें ?

दोस्तो यदि आप चाहते है Online Website से Airtel का Offer के बारे में जानकारी प्राप्त करें तो आप airtel की Official वेबसाइट पर जाकर यहाँ से भी airtel की बेस्ट ऑफर के बारे में जान सकते है।

  1. सबसे पहले मोबाइल में google या chrome Browser को Open करें।
  1. अब आप airtel की आधिरकरिक वेबसाइट airtel.in पर जाए और यहाँ पर Three Dots (☰) पर click करे।
  1. अब यहाँ पर कई सारे Option देखने को मिलेगा हमे Prepaid option पर जाना है।
  1. अब offer देखने के लिए View Plans पर Click करें।
  1. अब आपने airtel की सभी Best और New Offers देखने को मिल जाएगी।

तो आपने देखा कि airtel.in वेबसाइट से भी airtel की सभी offer के बारे में जाना जा सकता है।


5. 91mobile.com की वेबसाइट से airtel Best Offer कैसे देखे ?

जैसा कि दोस्तो आपको पता होगा कि अभी के समय मे Paytm, Phonepe, Amazon, Mobikwik इन सभी Platform से भी हम अपना किसी भी Telecom मोबाइल नंबर पर  recharge कर सकते है। और ऐसे में इन सभी Platform पर अलग-अलग प्रकार का Recharge Offers हमेशा देखने को मिल जाता है।

यदि आप इन मे से की भी Platform का उपयोग कर रहे है तो mobile91.com में जाकर यह जान सकते है कि अभी के समय मे Paytm, Phonepe आदि में Airtel का कौन-कौन सा Offer चल रहा है।

  1. सबसे पहले आप यहाँ Click करके 91mobile.com की वेबसाइट पर जाए।
  1. अब आपको यहाँ पर कुछ Details भरना होगा कि (आपका sim किस राज्य का है?), (आपकी सिम किस कंपनी की है ? ), और (आपका Plan Type क्या है ?) तो आप इन Details को अच्छे से भरलें।
  1. यह सभी Details भरने के बाद Search Option पर Click करें।
  1. अब आपके राज्य में Airtel की जो भी Best Offer है वह देखने को मिल जाएगी और साथ मे Paytm, Phonepe, Mobikwik में कौन सा ऑफर चल रहा है यह भी देखने को मिले।

दोस्तो आप mobile91.com से airtel में recharge भी कर सकते है जिसमे आपको बेस्ट offer और Coupon code भी मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे भी बचा सकते है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION_____

दोस्तो मैं उम्मीद करता हूँ। आपको आज का यह लेख समझ आया होगा और आप सिख गए होंगे airtel Ka New Offer Kaise Check Kare ? यदि आपकी आज का यह लेख समझ आया होगा और आपका काम हो गया है।

तो आप हमारे अन्य लेख जरूर पढ़ें जिसमे आप airtel sim से संबंधित बहुत सारे लेख पढ़ने को मिल जाएगी आपको केवल search Bar में Airtel लिखकर Type करना है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version