यदि आपके पास भी airtel का sim है और आपने recharge करवाया था और आप जानना चाहते है कि उसका recharge कब समाप्त होने वाला है, उसका Expiry Date क्या है, Validity कितने दिनों का बचा हुआ है।
यह सभी जानकारी को जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ। Airtel Ka Recharge Kaise Check Kare बिल्कुल आसान शब्दो मे बताने वाला हूँ।
हमारे साथ ज्यादातर ऐसा होता है कि जब भी हम सोने के बाद सुबह उठते है तो व्हाट्सएप्प या मोबाइल में कुछ भी चलाते है तो इंटरनेट नही चलता है हमे लगता है हमारा रिचार्ज खत्म हो चुका है लेकिन हम पूरा Confirm नही होते है कि क्या हुआ है।
इसीलिए हमे एयरटेल की रिचार्ज Validity देखने की जरूरत पड़ जाती है लेकिन हमें नही पता होता है कि airte Ka Recharge Kaise Check Karte Hai लेकिन आज आप हमारे ब्लॉग के माध्यम से जान सकेंगे कि Airtel Ka Recharge Kab Khatam Hoga Kaise Pata Kare
तो चलिए समय को ना गवाते हुए आगे बढ़ते है।
Airtel Ka Recharge Kaise Check Kare ? (एयरटेल का रिचार्ज कैसे चेक करें)
Airtel का Recharge Check करना कोई कठिन काम नही है बल्कि आप कुछ सेकंडों के भीतर ही पता कर सकते है कि Expiry Date क्या है। मैं आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाला हूँ जिनका उपयोग करके आप कभी Airtel की Validity देख सकते है।
अन्य पढ़े-
- Airtel का Number कैसे निकाले ?
- Jio का Number कैसे निकाले ?
- Vodafone की Call डिटेल्स कैसे निकाले ?
- Airtel की Call Details कैसे निकाले ?
- Truecaller से लोकेशन कैसे पता करें ?
USSD CODE से Airtel Ka Recharge Kaise Dekhe ?
Ussd code से Airtel का रिचार्ज कब खत्म होगा यह जानना बहुत ही ज्यादा आसान है और यह कोड आप Android Phone अथवा Keypad वाला मोबाइल दोनों में इसका Use कर सकते है।
Ussd code से Airtel की Recharge Check करने के लिए आप *123# Ussd का इस्तेमाल कर सकते है और इसमे आप Outgoing एवं Incoming रिचार्ज की Validity देख सकेंगे।
- Airtel की Recharge Check करने लिए Calling App Open करें
- अब *123# डायल करे और Calling बटन को दबाये।
- अब आपके Airtel Sim की Recharge Plan की Details देखने को मिल जाएगी कि वह किस तारीख को Expire होगा।
2. Airtel Thanks App से Airtel Ki Validity Kaise Check Kare ?
आप चाहे तो Airtel Thanks App की मदद से भी एयरटेल की Recharge Check कर सकते हैं। बस आपको Airtel Thanks App गूगल
Play Store से डाउनलोड करना होगा और मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा उसके बाद आप देख सकेंगे की आपके एयरटेल सिम का रिचार्ज कब खत्म होने वाला है
- सबसे पहले Airtel Thanks App को Play Store या नीचे Link से Download करें।
- App को Open करने के बाद Mobile Number और OTP द्वारा Login करें।
- Airtel Thanks में Login होने के बाद Home Screen पर ही देखने को मिल जाएगा कि Recharge खत्म होने में कितने दिन बचे है। लेकिन किस तारीख को रिचार्ज खत्म होगा यह देखना है तो Validity Option पर Click करें।
- Validity पर Click करने के बाद आप देख सकते है कि Airtel का Expiry Date क्या है।
3. Airtel की वेबसाइट से Airtel Ka Plan Kaise Check Kare ?
यदि आपके पास मोबाइल नही है जिससे आप Dialer Pad Open कर सके या Airtel Thanks App का इस्तेमाल कर सके इस सिचुएशन में आप कंप्यूटर या Laptop की सहायता से अपने Airtel Sim की रिचार्ज Plan देख सकते है।
- ऑनलाइन Airtel की Recharge देखने के लिए Google या Chrome में Airtel.in की वेबसाइट पर जाये।
- Website पर जाने के बाद ऊपर में दाहिने तरफ Login का Option दिख रहा होगा | Login पर Click करें।
- अब आपको Mobile नंबर और OTP द्वारा Login करना है।
- Login Successful होने के बाद होम पेज पर ही Balance & Recharge→ लिखा हुआ मिलेगा इस(→) Icon पर Click करें
- अब आप अपने Airtel Sim की रिचार्ज Validity देख रहे होंगे।
4. Toll Free Number से एयरटेल का रिचार्ज कैसे चेक करें ?
दोस्तो ussd code के बाद जो सबसे सरल और आसान तरीका है अपने एयरटेल sim की रिचार्ज चेक करने का वह Toll Free नम्बर पर Call करके। और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि कोई अनपढ़ व्यक्ति भी अपने नंबर की रिचार्ज चेक कर सकता है क्योंकि Voice में रिचार्ज Information को बताया जाता है।
आप 121 Toll Free Number पर Call लगाकर airtel sim की recharge check कर सकते है इसके लिए आपको इस नंबर call करना होगा और Prepaid sim के option के लिए जो बटन दबाने होगा वह दबाये
- Airtel का recharge check करने के लिए Call app open करें।
- 121 डायल करे और calling बटन पर click करें।
- अब गराहक सेवा द्वारा Prepaid sim की जानकारी के लिए 1 बटन दबाने के लिए कहेगा तो आपको 1 बटन पर click करना है।
- अब आपको Voice में आपके airtel sim का recharge कब समाप्त होने वाला है यह जनकारी सुनाई देगी।
5. Message Box में Airtel Recharge Kaise Check Kare ?
आपने जब भी अपने Airtel Sim में Recharge करवाया होगा तो उसमें एक Successful का SMS आया होगा जिसमें कई सारी जानकारियाँ दी गयी होती है जिसमे- कितने रुपये वाला Recharge है और कितने दिनों की Validity है यह सभी तरह की जानकारियां दी गयी होती है तो आप एक बार जरूर अपने मैसेज बॉक्स को चेक करें।
अन्य पढ़े-
CONCLUSION____
तो Friends यह था आज की Post जिसमे आपने सीखा Airtel Ka Recharge Kaise Check Kare मैं आशा करता हूँ कि आपकी समस्या का हल मिल चुका होगा।
मैं उम्मीद करता हु। की आपको मेरा यह Article समझ मे आया होगा यदि कोई परेशानी हो या सवाल होतो हमे Comment के माध्यम से पूछ सकते है और हमसे बात कर सकते है।
ऐसे ही मजेदार जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर Visit करते रहे हम आपके लिए हमेशा ऐसे ही जानकारिया Share करते रहेंगे शेयर से याद आया आप इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में साझा जरूर करें। तब तक के लिए अपना ख्याल रखना।