AIRTEL की Call Details कैसे निकाले? (2024 में कॉल History निकाले)

0

आपका फिर से स्वागत है एक नए Blog Post में। आज मैं आपको बताने वाला हूँ भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम Company Airtel Ki Call Details Kaise Nikale वह भी बिल्कुल सरल और आसान शब्दो मे यदि आप भी अपना कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े।

Airtel की Call Details निकालना कोई मुश्किल का काम नही है ऐसे कई सारे Online और Offline माध्यम उपलब्ध है जिससे अपना Airtel Call डिटेल्स निकाल सकते है यहाँ तक कि आप कीपैड वाला मोबाइल है तो उससे भी यह काम कर सकते है।

आप मे से बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें इंटरनेट और ऑनलाइन तकनिकी जानकारी बड़े ही आसानी से समझ मे आती होगी और बहुत सारे भाई लोग ऐसे भी है जिन्हें यह सभी बाते समझ मे नही आती होगी तो मै सभो की परेशानी को समझते हुए यह आर्टिकल लिख रहा हूँ

जिससे Airtel ki Call History Kaise Nikale आसानी से समझ मे आये और पूरा जेन्युइन तरीका आपको जानने को मिलेगा जो अभी के समय मे वर्क करता हो तो आप इस लेख को आखिर तक समझ सकते है।

दूसरे की Airtel Call Details कैसे निकाले ?

आपने YouTube और Google पर बहुत सारे Airticle और Videos देखे होंगे जिसमे बताया जाता है कि बिना OTP के दूसरे का Call Details निकाले तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि ऐसा करना संभव नही है। 

ऐसे तो दूसरे का Call Details निकालना मुमकिन नही है परंतु कहि से निकाल भी लिए तो यह कानूनी अपराध है इसीलिए आप ऐसा करने से बचे मैं आपको जो भी तरीके बताने वाला हु इसका उपयोग करके आप खुद का पिछले Six Month का Call Details निकाल सकते है।

अन्य पढ़े-

Vodafone की Call Details कैसे निकाले?

Jio की Call Details कैसे निकाले ?

BSNL की Call Details कैसे निकाले

बिना OTP के Call Details कैसे निकाले ?

कितने तरीकों से Airtel का Call History निकाल सकते हैं?

ऐसे तो बहुत सारे तरीके है एयरटेल Call history निकालने का पर जो सबसे सरल और आसान है वह SMS का प्रयोग है और साथ ही में अन्य जितने भी तरीके सबके बारे में जानेंगे

  1. Airtel SMS Service द्वारा
  2. Airtel Thank App से
  3. USSD कोड का उपयोग करके
  4. Airtel की Official वेबसाइट से
  5. Customer Care से बात करके
  6. Spy App से
  7. SPY वेबसाइट से
  8. Call Detail APP से

Airtel Call Details निकालने के लिए आवश्यक चीजें

  • मोबाइल फ़ोन
  • कंप्यूटर या लैप टॉप
  • एयरटेल की सिम
  • SIM कार्ड में रिचार्ज प्लान होना चाहिए
  • इंटरनेट कनेक्शन (ऑनलाइन तरीको के लिए)
  • Airtel Thanks App

आपके पास मोबाइल फोन है तो कंप्यूटर की आवश्यकता नही है जिनके पास मोबाइल नही है वे कंप्यूटर या LapTop का उपयोग करे।

AIRTEL KI CALL DETAILS KAISE NIKALE (एयरटेल की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले) ?

airtel ki call details kaise nikale

मैंने आपको ऊपर में Airtel Call History निकालने के संबंध में कुछ बाते बताई है और आपको समझ मे भी आया होगा तो चलिए अब हम जानते है अपने Airtel Ki Call History Kaise Nikale पूरा Step By Step मे आपको बताऊंगा और बहुत ही आसानी से समझ जाएंगे।

मैंने आपके लिए हाल ही में एक लेख लिखा है जिसमे बताया है। Airtel का Number कैसे पता करे ? यदि आपको भी मेरी तरह एयरटेल नंबर नही याद रहता तो इस लेख को पढ़ सकते है।


1. SMS द्वारा Airtel Ki Call History Kaise Nikale

sms-se-airtel-ki-call-details-kaise-nikale
sms dwara airtel ki call history kaise nikale

यदि आपके फोन से SMS Send होता है तो आप Airtel की Call Details 121 पर मैसेज भेज कर निकाल सकते है। इसके लिए आपके पास एक EMail ID होना चाहिए जिसपर पिछले 6 Month का Call Details प्राप्त होगा जो PDF File में होगा और pdf file में Password लगा होगा और PDF का Password Message में प्राप्त हो जाएगा। 

आप पिछले Six Month का Call Details तो प्राप्त कर सकते है परंतु एक बार मे नही बल्कि आप एक बार में 121 पर SMS भेजेंगे तो एक महीने का Airtel Call Details प्राप्त होगा इसी प्रकार छः बार SMS भेजेंगे तो Six Month का हो जाएगा।

अब जानते है कि हमे 121 पर मैसेज कैसे भेजना तो सबसे पहले EPREBILL लिखिये और Space छोड़ने के बाद JAN लिखिये अब Space छोड़ने के बाद अपना pgrip3598@gmail.com लिखिये और 121 पर Send कर दीजिए 

(मुझे pgrip3598@gmail.com ईमेल पर PDF मंगवाना है तो मैंने यह Email दिया है आप अपना Email यहाँ दे)  

Ex- EPREBILL JAN pgrip3598@gmail.com

कुछ समय बाद आपके Email पर एक PDF File प्राप्त होगा उसी में आपका Call डिटेल्स होगा 

Note- PDF का पासवर्ड SMS में भेज दिया जाएगा

जिस महीने का Call Details निकालना चाहते इस प्रकार का Format अपनाये-

महीने का नामSMS का Format
January माह की Call Details निकालने के लियेEPREBILL JAN pgrip3598@gmail.com
February माह की Call Details निकालने के लियेEPREBILL FEB pgrip3598@gmail.com
March माह की Call Details निकालने के लियेEPREBILL MAR pgrip3598@gmail.com
April माह की Call Details निकालने के लियेEPREBILL APR pgrip3598@gmail.com
May माह की Call Details निकालने के लियेEPREBILL MAY pgrip3598@gmail.com
June माह की Call Details निकालने के लियेEPREBILL JUN pgrip3598@gmail.com
July माह की Call Details निकालने के लियेEPREBILL JUL pgrip3598@gmail.com
August माह की Call Details निकालने के लियेEPREBILL AUG pgrip3598@gmail.com
September माह की Call Details निकालने के लियेEPREBILL SEP pgrip3598@gmail.com
October माह की Call Details निकालने के लियेEPREBILL OCT pgrip3598@gmail.com
November माह की Call Details निकालने के लियेEPREBILL NOV pgrip3598@gmail.com
December माह की Call Details निकालने के लियेEPREBILL DEC pgrip3598@gmail.com

2. E2PDF APP से Airtel Number Ki Call Details Kaise Nikale

दोस्तो अगर आप चाहते है अपने फ़ोन के पुराने Call History के बारे में जानना तो ये app आपके काम की है जिसकी हेल्प से आप अपने Old जितने भी call किये होंगे या आये होंगे सभी के detail pdf में निकाल सकते है।

सिर्फ आप Call ही कि नही बल्कि पुराने Contact number डिलीट हो गए होंगे तो उन्हें भी वापस पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है और साथ ही में Sms, Specific Contacts Log, Sms Statistics( Daily ), Call Statistics( Daily ) इन सभी के detail निकाल पाएंगे

E2PDF Call Detail(History) कैसे निकले इसकी जानकारी ―

Step1– सबसे पहले आप इसे Playstore या नीचे दिए गए लिंक से Download करे

Step2– इस app को open करेंगे तो आपको बोहोत सारे Terms & Condition लिखा हुआ मिलेगा आप चाहे तो पूरा पढले या फिर I Have Read वाले Option पर टिक करदे 

step 1

Step3– I Have Read पर जैसे ही टिक करेंगे तो नीचे Process लिखा हुआ मिलेगा उस पर Click करके आगे बढ़े

Step4– अब आपको कई सारे Option मिल जाएंगे जैसे Sms, General Call Log, Contacts और भी कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे हमे Call detail निकलना है तो हम General Call Log वाले ऑप्शन को select कर लेंगे

step2

Step5– उसके बाद आप Call Log Detail को सेलेक्ट करले और ऊपर Date का भी ऑप्शन मिलेगा आप जिस भी समय का निकलना चाहे जैसे मैं 15 May 2023 से 15 June 2023 तक का detail निकलना चाहता हु तो ऐसे ही आप select करले

Step6– उसके बाद आप नीचे अपना नाम लिखदे जैसे मैंने अपना नाम admin लिखा है उसके बाद Export To PDF पर Click करदे

step3

Step7– उसके बाद आपको पूरा Call Detail का pdf List मिल जाएगा 

step4

तो आपने देखा कितनी आसानी से आप अपने फ़ोन की call detail निकाल पा रहे है पर आप जिस भी नंबर का Call detail निकालना चाहते है उस फ़ोन में इस application को install करके ही निकाल पाएंगे 


3. USSD CODE से Airtel Sim Ki Call Detail Kaise Nikale

भारतीय AIRTEL ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कई प्रकार की USSD CODE दिया है जिससे हम हर तरह का लाभ बिना किसी Recharge Plan और इंटरनेट Connection के बगैर ले सके

इसमे से ही एक ऐसा USSD CODE हमे मिल जाता है जिससे हम अपना आखिरी 5 Call Details जान सकते है। इसके लिये आप *121*7# का उपयोग कर सकते है।

  1. Airtel Call डिटेल्स निकालने के लिए अपने मोबाइल में Call APP Open करें
  1. CALL APP Open करने के बाद *121*7# डायल करें और Calling बटन पर Click करें
dial call details ussd code
  1. अब आपके सामने दो Option दिख रहा होगा आप Balance Deduction Summary के लिए 1 दबाये
step2
  1. अब आपके सामने आपका Last 5 Call देखने को मिल सकता है।

Note- USSD कोड से 2024 में Call Details नही निकल रहा है।


4. Airtel App Se Call History Kaise Nikale

आप Airtel Thanks APP की मदद से भी Call History पता कर सकते है। यदि आपके पास Airtel Thanks APP नही है तो जरूर Download करे और Login हो जाये।

मैं आपको साफ-साफ कहना चाहूंगा यदि आपके Airtel SIM में Unlimited Calls वाला रिचार्ज है तो आप अपना Call डिटेल्स Airtel App से नही निकाल सकते है। 

हाँ आपके पास Talk Time वाला रिचार्ज है जैसे-99 Rupees वाला जिसमे केवल टॉकटाइम मिलता है और उससे अपने Call पर बात की होगी तभी आप अपना Call डिटेल्स निकाल सकते है।

यदि आपके पास भी Talk Time वाला प्लान था तो आप अपना Call History Airtel Thanks App की मदद से अवश्य निकाले आपको कोई भी परेशानी नही होगी।

  1. सबसे पहले Airtel Thanks App को चालू करे।
  1. Unlimited Calls पर Click करें।
  1. अब नीचे Scroll करने के बाद transaction पर Click करें।
  1. अब ऊपर Right साइड में All Transaction को Balance Deducted पर सेट करें।
step 3 1
  1. अब आप एयरटेल की Call डिटेल्स देख सकते है।

5. कस्टमर केयर से Airtel Number Ki Call History Kaise Nikale

यदि ऊपर बताये गए तरीको से अभी तक आप अपने Airtel Call History नही निकाल सके है तो आप Direct Airtel कस्टमर अधिकारी से बात कर सकते है और अपनी Call डिटेल्स की माँग कर सकते है।

कस्टमर केयर से बात करने के लिए आप 121 या 198 पर Call लगा सकते है और यह Toll Free नंबर होते है। 

कस्टमर केयर से बात करने से पहले आपको अपने सिम से संबंधित सारी जानकारी होना चाहिए जैसे- Sim किसके नाम से है और Sim का पूरा डिटेल्स आपको पता होना चाहिए तभी गराहक सेवा अधिकारी आपको Call Detail  बताएंगे

  1. CUSTOMER CARE से Call Detail निकाले के लिए 121 या 198 पर Call लगाए
  2. कस्टमर अधिकारी से बात करने के लिए बताये गए बटन को दबाये
  3. CALL कनेक्ट होने के बाद आप अपनी समस्या बताये और Call History प्राप्त करने का कारण बताए
  4. वह आपकी Details Verify होने के बाद Call Detail E Mail पर PDF File के फॉरमेट में भेज देंगे

6. AIRTEL की Website से call history kaise dekhe

यदि आप Airtel की वेबसाइट से अपना Call Details निकालना चाहते है तो आपकी Airtel Sim में Unlimited वाला प्लान नही होना चाहिए आप कॉल history नही निकाल सकते है।

हाँ यदि आपका Sim में Balance है और उसी से आप Call पर बात करते है तो आप Airtel की वेबसाइट से Call Details निकाल सकते है। इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए

  1. Airtel की वेबसाइट से Call History निकालने के लिए Airtel की आधिकार वेबसाइट पर जाये
  1. अपना मोबाइल नंबर और OTP द्वारा Loging करें।
step1-login
  1. LOGIN होने के बाद सबसे ऊपर दाहिने तरह Three Dot: पर Click करें
step-2-three-dot-click
  1. अब PREPAID पर Click करें
step3-prepaid
  1. अब Transaction में अपना Call Detail देख सकते है।
step4

7. COCOSPY.COM से Airtel Ki Call Recording Kaise Nikale

यह एक SPY वेबसाइट है जो गुप्त तरीको से Call History निकालता है। इसमे आप सिर्फ नंबर डायल करके Call History निकाल सकते है। परंतु यह एक Premium Features है जो पैसे से काम करता है।

  1. Cocospy.com पर Chrome या Google से जाये
  2. EMAIL Id और पासवर्ड से Sign Up करें।
  3. अपने पसंद की प्लान चुने।
  4. नंबर डायल करके कॉल history निकाले।

Airtel Postpaid SIM का Call Detail कैसे निकाले ?

यदि आप Airtel Postpaid यूजर है तो आप सिर्फ एक ही तरीके से Call Details निकाल सकते है। और वह SMS द्वारा आप 121 SMS करके Call डिटेल्स निकाल सकते है जो मैंने सबसे पहले Tips में बताया है।

Ex- EPREBILL Month YourEmail


PREPAID और POSTPAID में क्या अंतर है।

दोस्तो Prepaid और Postpaid में ज्यादा अंतर नही है यह दोनों दिखने में SAME लगती है। पर बात करे कि इनमें क्या Difference है तो 

PREPAID- Prepaid नाम से ही पता चल रहा है कि पहले Recharge करवाएं फिर उपयोग करे।

POSTPAID- Postpaid में पहले Sim का उपयोग करे और महीने के अंत मे Recharge करें।


अन्य पढ़े

CONCLUSION____

मैंने आज आपको बताया Airtel ki Call Details Kaise Nikale मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज की जानकारी अच्छे से सीखने को होगी और कोई भी परेशानी नही आया होगा यदि कोई सवाल होतो नीचे टिप्पणी के माध्यम से हमे बता सकते है 

मैं आपके सवालो का जवाब जरूर दूंगा और पोस्ट Useful लगा होतो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर जरूर Share करें।

पिछला लेखBlock Number Par Call Kaise Kare | ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे (2024 मे)
अगला लेख11+ BEST PHOTO और VIDEO HIDE करने वाला APPS Download
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें