5 सबसे अच्छा Anime देखने वाला Apps Download करे।

0

यदि आप एक Anime Lover है तो आज का यह लेख आपके लिए खास होने वाला है क्योकि आज मैं आपको Anime देखने वाला Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आपको Anime देखने के लिए इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा।

आज के जमाने मे लोग फ़िल्म से ज्यादा Anime देखना पसंद करते है क्योकि इसमे आपको Japanese Animation देखने को मिलता है जो लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आता है।

उसके साथ मे कहानी भी बिल्कुल अद्भुत होती है और उनमें काल्पनिक करैक्टर अपने खास पावर की वजह से लोगो के दिलो में राज करते है और Anime दुनिया मे Naruto काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।

जो आपने कभी ना कभी जरूर देखा होगा या आपने Naruto का नाम तो एक बार जरूर सुना होगा तो आज मै आपको जिन एप्प्स के बारे में बताने वाला हूँ उनसे Naruto भी देख सकते है।

Anime देखने वाला ऐप्स डाउनलोड

तो चलिए अब बिना समय को गवाते हुए आगे बढ़ते है और जानते है Anime देखने का App के बारे में। आप सभी जानते होंगे कि दुनियाभर में हर साल नए Anime Release होते है और उनमें से आपको कोई खास Anime देखने का मन हो सकता है।

तो यहाँ पर मैं आपको जिन ऐप्स की जानकारी देने वाला हूँ उनकी मदद से आप लगभग सभी तरह के Anime को देख सकते है और कुछ तो खास हिन्दी लैंग्वेज भी सपोर्ट करते है।

1. Crunchyroll 

crunchyrool anime dekhne wala

Anime देखने के मामले में Crunchyroll दुनिया का सबसे प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म है इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसीबात से लगा सकते है की इसमे आपको 1300 से भी ज्यादा Anime Show देखने को मिल जाता है।

इसमे आपको हिन्दी भाषा का सपोर्ट भी देखने को मिलता है जिससे आप कंटेंट को हिंदी में देखने का मज़ा उठा सकते है वही कुछ Show में Dubbing की प्रकिर्या चल रही है क्योकि इंडिया में Anime देखने वालों की रुचि देखते हुए।

Crunchyroll ने अपने सभी शो को हिन्दी मे Dubbed करना शुरू कर दिया है वही आपको पॉपुलर Anime पहले से ही हिंदी में Dubbed कर दिया गया है और जो बाकी है वो अभी हिन्दी Subtitle के साथ है।

App NameCrunchyroll
Size39 MB
Rating4.3 Star
Download100 Million+

2. Pikashow

pikashow

यदि आप फ्री में Anime देखना चाहते है तो Pikashow app आपके लिए ही लाया गया है क्योंकि इसमें आपको 50 से भी ज्यादा फ्री Anime देखने को मिल जाता है वह भी हिंदी भाषा मे और बहुत सारी एनिमेशन मूवीज भी है।

यह लगभग सभी केटेगरी में आपको Entertain कर सकता है क्योकि आप मूवीज, वेब सीरीज और यहाँ तक कि लाइव क्रिकेट भी देख सकते है। इसीलिए यह आपके फ़ोन में होना ही चाहिए और सच बोलू तो मैंने आज तक कभी भी OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नही लिया है।

बल्कि मुझे जो भी चीन देखनी होगी है वो इसी ऐप द्वारा देख लेता हूँ तो जो चीज फ्री में मिल रही है उसके लिए पैसे क्यों खर्च करना हालाँकि आप चाहे तो अपने Entertainment के लिए पैसे भी खर्च कर सकते है इसमे कोई बुराई नही है।

App NamePikashow
Size13 MB
Rating4.6 Star
Download50 Million+

3. Animetoo 

animetoo

यदि आप मुझसे पर्सनली पूछेंगे की सबसे अच्छा Anime app कौन सा है तो मैं इसका ही नाम लूँगा क्योकि मैने खुद इससे Kenka Dokugaku Anime का पूरा Episode देखा है इसीलिए मुझे इसपर पूरा विश्वाश है।

इसमे आपको 1000 से ज्यादा Anime देखने को मिलता है लेकिन इसमे आपको हिंदी Dubbing देखने को नही मिलता है बल्कि आपको Hindi Subtitle से काम चलाना पड़ेगा लेकिन यह भी काफी है।

उसके अलावा 360p से 1080p यानी कि Full HD Video Quality मिलता है और Subtitle भी एकदम Accurate है इसीलिए Anime देखने में आपको किसी भी तरह की परेशानी नही आएगी।

App NameAnimetoo
Size9.6 MB
Rating4.5 Star
Download100 K+

4. Netflix

netflix

यदि आप दिल से Anime Lover है तो आपको Netflix की तरफ जाना चाहिए क्योकि इसमे आपको बिल्कुल Original Anime देखने को मिलता है क्योकि Netflix में आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है और यह दुनिया के सभी पॉपुलर लैंग्वेज को सपोर्ट करता है।

उसी में हमारी मात्र भाषा हिंदी का नाम भी शामिल है और इसमे आपको हमेशा नए-नए Anime अपडेट किये जाते है इसीलिए आपको कभी भी अनिमे देखने के लिए सोचना नही पड़ेगा वही हज़ारो अनिमे पहले से उपलब्ध है।

इसमे आपको Likes का ऑप्शन देखने को मिलता है जिससे आप किसी भी कंटेंट को लाइक कर सकते है जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपने वो Specific Episode देख चुके है वही देखा गया एपिसोड में मार्क भी लग जाता है।

App NameNetflix
Size26 MB
Rating4.0 Star
Download1 Billion+

5. Youtube 

Youtube anime

आप सोच रहे होंगे कि मैने यूट्यूब का नाम क्यों लिखा है तो दोस्तो आपको बताना चाहूँगा की आप Youtube द्वारा भी Anime देख सकते है। बस आपको ढूढ़ने आना चाहिए जो आप देखना चाहते है क्योकि YouTube एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है।

इसमे आपको बहूत सारे पॉपुलर Anime Free में देखने को मिल जाएगा वही जो छोटे-मोटे Youtuber होते है वो लोग भी Anime को अपलोड करते रहते है जिनके सब्सक्राइबर्स तो नही बढ़ते है।

पर Anime पर Views बढ़िया आ जाता है। वही आपको जो भी Anime देखना है वो Youtube पर अच्छे से ढूंढना पड़ेगा और अलग-अलग कॉम्बिनेशन से आप सर्च करेंगे तो आपकी पसंदीदा अनिमे जरूर मिलेगी।

App NameYoutube
Size121 MB
Rating4.1 Star
Download10 Billion+

Last Word____

अगर आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हमे अपना Feedback देना ना भूले ताकि मैं आपके लिए आगे से और भी बेहतर कंटेंट लेकर आउ।

पिछला लेखBina Investment के पैसे कैसे कमाये ? (जाने 8 आसान तरीका)
अगला लेख5 मौसम देखने वाला ऐप्स | मौसम कैसे देखे ?
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें