10 BEST Awaz Change करने वाला Apps Download करे।

0

आपका स्वागत है हमारे एक और नये ब्लोग पोस्ट में जिसमे आज मै आपको बताने वाला हूँ Awaz Change Karne Wala Apps के बारे में जिसकी मदद से आप आसानी अपनी आवाज़ बदल सकते है। 

दोस्तों आपने कई सारे लोगो को देखा होगा की वो जब Call पर किसी से बात करते है तो वो अपनी गला को एक लड़की की सुर में बदलकर बात करते है और अपने दोस्तों के साथ Prank करते है। 

उसके अलावा अगर आप BGMI या Free Fire Games खेलते होंगे तो आपने देखा होगा की कई सारे लोग अपने Team Mates के साथ बच्चे की वाणी में बात करते है तो यदि आप भी Games और Calling में Voice Change करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही लाया गया है।

जहाँ मैं आपको एक नही बल्कि कई सारे फ्री फायर में aavaaj बदलने वाला एप्स के बारे में बताने वाला हूँ जो अलग-अलग Purpose के लिए है जैसे- Gaming, Live Calling और Video Recording इन सभी मे sound बदलने के लिए आपको अलग-अलग Apps का इस्तेमाल करना पड़ेगा तो आप अपनी जरूरत अनुसार एक Voice Changer App का चयन कर सकते है।

Awaz Change Karne Wala Apps Download

तो चलिए दोस्तो बिना आपकीं भावनाओ को ठेस पहुचाये आगे बढ़ते है और जानते है Play Store के सबसे बेहतरीन एप्प के बारे में जिनका उपयोग आप Voice Change करने के लिए कर सकते है और इन सभी App का Download Link भी देने वाला हूँ।

अन्य पढ़े

1. Voice Changer – Voice Effects

अगर आप MP3 में अपनी बात बदलना चाहते है तो आप इस App का इस्तेमाल कर सकते है जो आपके Real Voice को बदलकर एक Baby, Girl, Boy, Man, Woman, Robot, Alien आदि की आवाज़ में बदल देगा वो भी बिल्कुल High Quality में।

सुनने वाले को ऐसा बिल्कुल भी नही लगेगा कि आपकीं वॉयस APP की मदद से Change करी गयी है बल्कि पूरा Realistic Voice Change होगा और Sound Quality भी Top Notch रहने वाली है और आप चाहे तो Voice Change करते वक्त Background Sound भी Add कर सकते है।

इसमे आपको Heavy Rain, Summer Night, Children Playing, Noisy Streets इत्यादि Ambient Sound का Option देखने को मिलता है और यह App उनलोगों के लिये उपयोगी हो सकता है जो अपनी शब्द को छुपाना चाहते है।

यानी कि आप एक Youtuber बनना चाहते है लेकिन Youtube Video इसीलिए नही बना रहे है जिससे आपकी बोली कोई पहचान जाए तो ऐसे में आप इस App का इस्तेमाल करके अपनी बोली को 100% Unique बना सकते है।

Voice Changer Voice Effects App Features– 

  • Plenty Of Voice Effects
  • Customise Voice Effects
  • Surprise Your Friends
  • Use When Chatting
  • Save High Quality Voices
  • Quick Import Music File
  • Manage Your Works

Voice Changer App से आवाज़ Change कैसे करे ?

STEP 1: Play Store से या नीचे दिए गए Link से इस App को Download करे।

STEP 2: Download करने के बाद App को Open करे।

STEP 3: App Open करेंगे तो Homepage पर 4 विकल्प देखने को मिलेगा लेकिन आप सबसे पहले वाले विकल्प Record & Change पर Tap करे।

STEP 4: अब Record करने के लिए दो विकल्प देखने को मिलेगा सबसे पहले में Audio Record और दूसरे विकल्प में Video Record तो आप इनमे से जिसका गला Change करना चाहते है उसे चुने यहाँ पर मैं Audio Record की साउन्ड Change करना चाहता हूँ तो मैने Audio Record करना शुरू कर दिया है।

STEP 5: Audio Record हो जाने के बाद Stop Icon पर Click करदे।

STEP 6: अब आपकीं Audio Record हो चुकी है तो अब बारी है धवनी Change करने की तो उसके लिए आपको Screen पर अलग-अलग Voice Effects देखने को मिलेगा जिसे आप Image में देख सकते है लेकिन मैं अपने Audio को एक Baby के सुर में बदलना चाहता हूँ तो मैंने Baby को Select किया है और नीचे Save बटन पर Click कर दिया।

STEP 7: अब मेरे Audio Recording की वाणी एक Baby की वाणी में Change हो चुकी है।

App NameVoice Changer – Voice Effects
Size25 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

2. Just4Laugh

यदि आप अपनी आवाज को एक लड़की की आवाज़ में बदलकर अपने दोस्तो के साथ Prank करना चाहते है तो Just4Laugh App आपके लिए ही लाया गया है क्योकि आप Just4Laugh App की मदद से Real Time में अपनी ध्वनि बदल सकते है और Call पर बात कर सकते है।

हालाँकि आपको कोई Additional Setting करने की आवश्यकता नही है क्योंकि इसमें आपको एक Dialer Call देखने को मिल जाता है और अलग-अलग Character के Voices मिलते है आप जिस भी Voice में Call लगाना चाहते है Simple उस Character को Select करेंगे।

उसके बाद आप Call लगा देंगे और Automatic आपकीं साउन्ड Change हो जाएगी और आप Call लगाने से पहले Test Mode को Select कर सकते है जिससे आप पता कर सकते है कि आपकीं गला बदलने के बाद सुनने में किस तरह का लगने वाला है।

आप इसकी Frequency को भी अपनी मर्ज़ी के अनुसार Low या High कर सकते है और Frequency को बढ़ाने से आपकीं Awaz मोटा और पतला सुनने में लगेगा वो आपकीं मर्ज़ी है।

Just4Laugh App Features– 

  • Voice Mode
  • Voice Test
  • Background Effects
  • You Can Also Now Switch Between Voices During The Call
  • FREE Credits, When You Register For The First Time
App NameJust4Laugh
Size23 MB
Rating4.2 Star
Download1 Million+

3. Voice Change – Audio Effects

यह भी एक शानदार App है क्योंकि इसमें आपको 30 से भी ज्यादा Funny Voice Effects देखने को मिलता है और पुकार को Boy से Girl और Girl से Boy की सदा में Change कर सकते हैं और Bass Booster और Speed Changer जैसे Extra फीचर्स मिलते है।

आप इससे Audio और Video दोनो की गला बदल सकते है और आप चाहे तो Text को एक Audio में Convert कर सकते है जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना है आप चाहे तो इस लेख को भी Audio में सुन सकते है वो भी अपनी पसंदीदा आवाज़ में।

इसमें आपको एक Camera का भी Option देखने को मिल जाता है जिससे आप अपनी Video Recording करते है और उसमें कुछ भी बोलते है तो इसका Software आपकीं साउन्ड को Recording करते Time ही बदलने की क्षमता रखता है 

यह आपको Powerful Bass Booster देता है जिससे आप अपने गला में Bass और Echo बढ़ा सकते है जिससे आप Background Noise को हटा सकते है और आपको पता ही होगा कि Echo की साउन्ड में Noise बिल्कुल ही खत्म हो जाता है।

Voice Change Audio Effects App Features– 

  • Various Voice Effects
  • Easily Remove Noise In Audio, Video
  • Custom Ambient Sound
  • Trim Cut Mp3, Video
  • Speed Changer
  • Export High Quality And Share
App NameVoice Change – Audio Effects
Size23 MB
Rating4.1 Star
Download1 Million+

4. MagicCall

ध्वनि Change करने के लिए Magic Call मेरा सबसे पसंदीदा एप्पलीकेशन है क्योंकि इसमें आपको बड़े-बड़े Celebrities और Popular Person की Voice मिलती है जिसको आप अपने शब्द के साथ मे Replace कर सकते है और अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की साउन्डभी मिलती है।

आप Real Time में अपनी आवाज़ को किसी भी Person के साउन्ड में Change कर सकते है वो Calling में यानी कि आप अपने Phone से किसी Friend को Call लगाकर Shahrukh Khan की ध्वनि में बाते करके उसके साथ Prank कर सकते है।

यह आपको सभी Type का Voice बिल्कुल Free में Provide करता है जैसे- Female, Dream Girl, Cartoon, KID और Custom Voice Add करने का भी Option देता है जो सबसे Unique Option है यानी कि आप अपने दोस्त की धवनी को भी इस App में जोड़ सकते है।

आपको केवल उसकी Voice की Audio App में Upload करना पड़ेगा और Name Set करना होगा उसके बाद आप उसको साउन्ड के साथ किसी से भी Real Time में Call पर बाते कर सकते है और Background Sound की भी कोई कमी देखने को नही मिलती है।

MagicCall App Features– 

  • Enjoy REAL-TIME Voice Changer On Call
  • Switch Between Voices During The Call
  • Earn FREE Credits On First Time Registration
  • Test Your Voice Before Making The Call
  • CHEAPEST Way To Make A Funny Call
  • Play Sound Emoticons Like Kiss, Clap, Etc. During The Call
App NameMagicCall
Size35 MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

5. Voice Changer With Effects

दोस्तो आवाज़ Change करने के लिए यह हमारे List का सबसे लोकप्रिय एप्पलीकेशन है जिसे अभी तक दस करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा Download किया जा चुका है और दस लाख से भी ज्यादा लोगो ने Review लिखा है तो Allready करोड़ो लोग इसका उपयोग कर चुके है।

तो आप समझ सकते है कि इससे शब्द Change करना कितना आसान होगा और इसका User Inteface बोहोत ही Simple है कोई ज्यादा Advance Look नही है लेकिन ध्वनि Change करने के मामले में यह सभी एप्पलीकेशन का बाप है।

इसमे आपको हज़ारो अलग-अलग चीजो की Voice मिलती है और आप इससे अपनी Voice Recoring को Change कर सकते है और इससे Change किये गए गला को आप Direct Phone Ringtone अथवा Notification Tone में Set कर सकते है।

यह एक Piano भी देता है और Piano की Help से भी आप Voice बदल सकते है और जब आप अपने साउन्ड को Change करने के बाद खुद से उसे सुनेंगे तो आपको बोहोत हसी आएगी क्योकि जब मैंने भी अपनी आवाज़ बदला और सुना तो सुनने में बहुत अजीब लग रहा था।

Voice Changer With Effects App Features– 

  • Save Recording
  • Piano
  • Create Image With Sound
  • Import Pre-recorded Sound
  • Create Voice From Text
  • Set As Ringtone
  • Adjustable Audio Quality
App NameVoice Changer With Effects
Size8.7 MB
Rating4.2 Star
Download100 Million+

6. Voice Changer Fast Tuner

यदि आप High Quality Voice Change करना चाहते है तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे आप जो भी Voice Record करेंगे उसकी Quality सबसे High होगी और जब आप उस Recording की ध्वनि Change करेंगे तो Obviously उसकी आवाज़ भी High Quality होगी।

यह आपको 20 Voice Effects देता है जो शायद आपके लिए कम हो लेकिन उसकी Quality हद से ज्यादा अच्छा है इसीलिए आपको Quantity के बजाय Quality पर ध्यान देना चाहिए और वही चीज इस एप्पलीकेशन में देखने को मिलता है।

इसमे आपको एक Song Effects भी देखने को मिलता है जिससे आप अपनी Normal Voice को एक Song में बदल सकते है और उसमें Music भी Automatic आ जाती है और यह मेरा One Of The Most Favorite Effects में से एक है।

Voice Changer Fast Tuner App Features– 

  • Voice Recording And Processing
  • Changing The Speed Of Sound, And Range
  • Increasing The Volume, Tempo And Adding Echo
  • Change The Director’s Voice To Female
  • Cut The Best Part Of MP3 Quickly And Accurately
  • You Can Confidently Sing Your Favourite Songs With Karaoke Effects
App NameVoice Changer Fast Tuner
Size43 MB
Rating4.0 Star
Download10 Million+

7. Funny Voice Changer

Fun करने के लिए यह भी एक अच्छा ऐप है क्योकि इससे आप जो भी Sound Change करेंगे वो Funny Sound होगा चाहे आप किसी Robot की शब्द को बदलना चाहे या किसी लड़की की वॉइस को सभी की पुकार बदलने के बाद Funny होगा।

ऐसा नही है कि लड़की की ध्वनि को Funny बनाने के लिए किसी Girl को बोलना पड़ेगा बल्कि आप एक Male Voice को भी Funny Female Voice में Convert कर सकते है और यह आपको सभी Animal का Sound भी देता है।

इससे आप One Tap में Voice Change कर सकते है आपको कोई Extra दिमाग लगाने की आवश्यकता नही है सभी चीजें Fully Automatic हो जाएगी और सिर्फ इतना करना है की आप अपनी गला को जिस किसी के साउन्ड में परिवर्तित करना चाहते है उसका Effects चुनना पड़ेगा।

Like मान लीजिये आपको अपनी साउन्ड एक Alien में बदलना है तो आपको Alien वाला Effects चुनना पड़ेगा उसके बाद 1 मिनट का भी समय नही लगेगा और आपकीं साउन्ड एक Alien की धवनी में बदल जायेगा तो है ना ये कमाल का App।

Funny Voice Changer App Features– 

  • Various Sound Effects
  • Fun With Diverse Voice
  • Change Available Audio
  • More Than 15 Voice Effects
  • High Applicability
  • Live Voice Changer Supports Exporting High Quality Files
App NameFunny Voice Changer
Size38 MB
Rating4.1 Star
Download500 K+

8. Voice Editor, Sound Effects

अगर आप Manually Voice Change करना चाहते है Editor की मदद से तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें आपको पुकार Change करने के लिए Voice को Edit करना पड़ेगा और इसमे आपको जितने भी Effects देखने को मिलेगा वो सभी बिल्कुल Free है।

इसमे आपको Super Heros की Voice भी मिलती है जैसे- Iron Man, Bat Man, Hulk इन सभी का Voice Effects मिलता है और आपको पता ही होगा कि Tony Stark की शब्द कितना ज्यादा बेहतरीन है तो अब आप अपने तान को Iron Man की साउन्ड के साथ मे Replace कर सकते है।

जैसे कि मैने शुरुआत में कहा था कि आप इससे Manually भी Voice Edit कर सकते है तो उसके लिए इसमे Professional Voice Editor का Dashboard देखने को मिल जाता है और सभी Voice Editing Tool भी दिया गया है।

जो एक Real Voice Editor Software में होता है बिल्कुल वैसा Tool इसमे आपको मिल जाएगा और ध्वनि को बढ़ाने, घटाने, मोटा, पतला, सभी चीजें आप इस Editor की मदद से कर सकते है और यह आपको बहुत सारे अलग-अलग Mic भी देता है।

Voice Editor, Sound Effects App Features– 

  • Real Voice In High Quality
  • Lots Of Sound Effects
  • Funny Voice Singing
  • Not Limited Cut Any Voice From Any Audio File
  • Plenty Of Awesome Character To Change
  • Variety Of Interesting Scenes Can Be Used
App NameVoice Editor, Sound Effects
Size18 MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

9. WAMR & Voice Changer WA Kit

दोस्तो साउन्ड Change करने के लिए यह भी एक अनोखा App है और इससे आप Whatsapp Voice को Change कर सकते है और अपने दोस्तो के साथ Funny Robotic Voice में मजाक कर सकते है और Whatsapp में Real Time Voice Change करने की क्षमता रखता है।

इससे आप Whatsapp की Delete हो चुकी Voice को आसानी से Recover भी कर सकते है और इसमे आपको बहुत सारे Funny Audio मिलती है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ मजाक करने के लिए Share कर सकते है और जो Funny Audio है वो पहले से ही App में मौजूद है।

आपको Voice Record करने की भी आवश्यकता नही है हाँ अगर आप किसी से बात करना चाहते है तो उसके लिए गला Change कर सकते है और इससे आप Whatsapp की Video Call में Live ध्वनि Changing के साथ मे बाते कर सकते है।

WAMR & Voice Changer WA Kit App Features– 

  • Share Their Audios With Changed Voice
  • Don’t Lose A Voice Note From A Special Person
  • Listen Audios Without Being Online
  • Backup Your Favourite Audio Messages To Google Drive
  • Write Messages Without Adding To Contacts
App NameWAMR & Voice Changer WA Kit
Size17 MB
Rating3.9 Star
Download1 Million+

10. Voice Changer For Phone Call

अगर आप मुझे Personally पूछेंगे की कौन सा App आवाज़ बदलता है तो मैं इसी ऐप का नाम लूंगा क्योकि इससे आप Call के बीच मे आसानी से शब्द को Change कर सकते है क्योकि जब आप इस App को अपने Phone में Install करते है।

उसके बाद जब भी आप किसी को Call करते है तो आपको एक Extra बटन देखने को मिल जाएगा जिसपर Tap करते ही आप Call के बीच मे आपकीं सुर Change हो जाएगी और आपको Real Time में 5 से ज्यादा ध्वनि बदलने का Option भी Show होता है।

इससे आप Call Recording भी कर सकते है और बाद में अपने दोस्त को Prank Call Recording Send कर सकते है यानी कि दोस्तो के मजे लेने के लिए इससे अच्छा एप्पलीकेशन आपको शायद ही कहि देखने को मिलने वाला है।

Voice Changer For Phone Call App Features

  • Real And Crazy Voice Effect Collection
  • Easy To Change Voice During Running Call
  • Save And Listen Your Recorded Voice
  • Your Voice Will Be Changed To The Selected Voice
  • Like Talking In Phone With Phone Sound Effects
App NameVoice Changer For Phone Call
Size16 MB
Rating4.0 Star
Download1 Million+

अन्य पढ़े

CONCLUSION______

तो यह थी Awaz Change Karne Wala Apps की पूरी जानकारी। उम्मीद है कि आपको आज का यह लेख जरूर पसंद आया होगा और आप जो मकसद लेकर हमारे ब्लॉग पर आए थे वो पूरा हो गया होगा और पूरा हो भी क्यों ना।

क्योकि मैने काफी मेहनत से Research कर आपके लिए Best एप्पलीकेशन की लिस्ट बनाई है जो साउन्ड Change करने के मामले में सबसे बढ़िया है और खुद Download करके इस्तेमाल भी किया है तब जाकर आपको बताया हूँ।

तो अगर सही में यह लेख आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूले और ऐसे ही Informative जानकारी पाते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे।

पिछला लेख15+ Best Photo पर गाना लगाने वाला APPS Download करे।
अगला लेखTop 5 Mobile का Speaker साफ करने वाला Apps Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें