यदि आप Bajaj EMI Card से पैसे निकालना चाहते है लेकिन आपको बजाज कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने नही आता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Bajaj EMI Card Se Paise Kaise Nikale जिसकी मदद से आप बेहद आसानी से पैसे अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है।
बजाज कार्ड कितना ज्यादा उपयोगी है यह बात लगभग सभी लोगो को पता होगा क्योकि इससे हम कोई भी Electronic सामान EMI पर खरीद सकते है। जैसे- Mobile, Laptop, Washing Machine, Fan इत्यादि और आपमे से ज्यादातर लोग इसी कारण से Bajaj Card को लिए होंगे।
लेकिन बहुत सारे लोग Bajaj Card से पैसे निकालना चाहते है क्योंकि उनके Bajaj Finserv App में 1 लाख या 2 लाख तक का लिमिट लिखा होता है जिससे उनको लगता है कि हम अपने बजाज कार्ड से 1 लाख रुपये भी निकाल सकते है।
परंतु वह जो लिमिट होती है उससे आप कोई भी Electronic सामान को खरीद सकते है नाकि उससे पैसे निकालने का लिमिट लिखा होता है परंतु आप उससे पैसे निकालने जाते है तो Bajaj वाले ऐसा कोई Option नही देते है।
जिससे हम डायरेक्ट Bajaj Finserv से पैसे Transfer नही कर पाते है लेकिन आप कुछ Technique का उपयोग करके बजाज कार्ड से पैसे निकाल सकते है जिसकी जानकारी मैं आपको नीचे बताने जा रहा हूँ।
आपको बताना चाहेंगे कि इससे आप सिर्फ पैसे ही नही निकाल सकते है बल्कि आप Online Bill Pay कर सकते है और Cash भी प्राप्त कर सकते है और यह सभी चीजें बहुत कम लोगो को पता होती है जिससे वे Bajaj Card का पूरा उपयोग नही कर पाते है।
Bajaj Emi Card Se Paise Kaise Nikale (बजाज ईएमआई कार्ड से पैसे कैसे निकाले)
तो चलिये दोस्तो बिना आपकी भावनाओ को ठेस पहुचाये आगे बढ़ते है और जानते है Bajaj Credit Card Se Paise Kaise Nikale यहाँ पर मैं आपको Online और Offline दोनो तरीके बताऊँगा जिससे आप पैसे निकाल सकते है।
आपको जो भी तरीका आसान लगता है उससे पैसे निकाल सकते है लेकिन आपको हमारे द्वारा बताए गए हर-एक स्टेप को Follow करना पड़ेगा जिससे आपको पैसे निकालने में कोई भी परेशानी नही आये। तो चलिए लेख को शुरू करते है।
अन्य पढ़े-
MobiKwik App द्वारा Bajaj Card से पैसे कैसे निकाले ?
दोस्तो बजाज कार्ड से पैसे निकालने का जो हमारा सबसे पहला तरीका है वो MobiKwik App का उपयोग करके है और आप मे से बहुत सारे लोगो के पास Mobikwik app पहले से उपलब्ध होगा। जिनके पास यह पहले से है। उनके लिए तो पैसे निकालना सबसे ज्यादा आसान है और जिनके पास नही है वो अभी जाकर डाउनलोड करले।
यह आपको Google Play Store पर देखने को मिल जाएगा या आप ऊपर दिए गए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है तो जब आपके पास यह ऐप आ जाये तो अब पैसे निकालने की प्रकिर्या शुरू करते है।
STEP1– सबसे पहले Mobikwik App को Open करे।
STEP2– Open करने के बाद आप इसके होम पेज पर पहुँच गए होंगे तो अब आपको सबसे नीचे में All Services का Option देखने को मिल जाएगा तो इसपर क्लिक करे
STEP3– All Services पर Click करने के बाद आप थोड़ा नीचे Scroll करेंगे तो आपको Card To Bank Transfer का Option देखने को मिलेगा तो आप इसपर Click करे।
STEP4– अब आपको Transfer Now का एक Button देखने को मिल जाएगा तो उसपर Click करे।
STEP5– Transfer Now पर क्लिक करने के बाद आपको Account Number या UPI ID डालने का Option मिल जाएगा तो आप जिस भी तरीके से पैसा निकालना चाहते है उसे सेलेक्ट करे जैसे में- UPI ID से पैसे निकालना चाहता हूं तो UPI को Select किया और अपना UPI ID को डालकर नीचे Continue पर Click करे।
STEP6– अब आप जितना पैसा अपने बजाज कार्ड से निकालना चाहते है उस Amount को डाले। जैसे मैने 50 रुपया डाला है।
STEP7– अब आप अपने Bajaj Card का Number, Card Expiry और CVV डालकर नीचे Pay पर Click करे।
इतना करते ही पैसा आपके UPI ID में चला जायेगा वो भी आपके Bajaj EMI Card के द्वारा तो आपने देखा कितनी आसानी से आप इससे पैसे निकाल सकते है।
ATM Machine द्वारा बजाज फाइनेंस कार्ड से कैश कैसे निकाले ?
यदि आप बजाज कार्ड से डायरेक्ट Cash निकालना चाहते है नाकि आप पैसे को Transfer करना चाहते है तो यह तरीका आपके काम का है जिसमे आप अपने बजाज कार्ड को ATM मशीन के जरिये से Cash निकाल सकते है लेकिन Cash निकालने के लिए कुछ Limit है।
शायद आप ATM मशीन से 40000 हज़ार एक दिन में निकाल सकते है। वो भी सभी का अलग-अलग Limit होता है तो आपके कार्ड के लिए कितना लिमिट है वो ATM से पैसे निकालते समय पता चल जाएगा।
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी ATM Machine में जाये और अपना Bajaj EMI Card को Insert करे।
- Insert करने के बाद थोड़ा Wait करे। उसके बाद Screen पर Language Select करने का Option दिखाई देगा तो English को चुने।
- अब आपको Screen पर कई सारे Option देखने को मिलेगा तो उसमें से Credit Card के Option पर Click करे।
- अब आप जितना भी Cash निकालना चाहते है उतना Amount डाले।
- Amount डालने के बाद अपने Bajaj Card का Pin डाले।
- जैसे ही आप Pin डाल देंगे उसके बाद Machine Proceed होगा और Cash ATM से बाहर आ जायेगा।
तो इस तरह से आप एटीएम मशीन की सहायता से बजाज कार्ड का पैसा निकाल सकते है लेकिन इस तरीके से आप अपने Card Limit का 20% Amount ही निकाल सकते है।
PhonePe से Bajaj फाइनेंस EMI Card से पैसे निकाले ?
आज के समय मे शायद ही कोई होगा जिसके मोबाइल में PhonePe App देखने को ना मिले। बल्कि सभी के मोबाइल में PhonePe देखने को मिल जाता है तो आप PhonePe का उपयोग करके Bajaj Card का पैसा भेज सकते है और यह सबसे आसान तरीका है।
लेकिन किसी को पता नही है कि हम PhonePe से बजाज कार्ड का पैसा निकाल सकते है क्योंकि हमको डायरेक्ट Option देखने नही मिलता है बल्कि एक ट्रिक की मदद से ऐसा करने वाले है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe को Open करले।
- Open करने के बाद आप Home Screen पर आ जाएंगे। उसके बाद थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Rent Payment का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा तो इसपर Click करे।
- अब आपको House Rent के ऑप्शन पर Click कर देना है।
- अब आप जितना पैसा निकालना चाहते है उस Amount को डाले और Continue पर Click करे।
- अब आप अपना Bank को Select करे जिस भी Bank में आप पैसे लेना चाहते है।
- उसके बाद Bank का Account number, IFSC Code और Name डालकर Continue करे।
- अब आप अपने Bajaj EMI Card का Number, CVV और Expiry Date डाले और नीचे में Rent Pay का बटन देखने को मिलेगा उसपर Click करे।
- इतना करते ही आपके बजाज कार्ड से पैसे आपके Bank Account में Transfer हो जाएगा।
Card Swiper की मदद से पैसे निकाले ?
दोस्तो अगर आप Card Swiper की व्यवस्था करते है तो आसानी से Cash Payment निकाल सकते है उसके लिए आप अपने नजदीकी दुकान में जा सकते है जिससे आपकी बनती हो तो आप उन्हें बोलकर अपने Bajaj Card से पैसे निकालने के लिए कह सकते है।
उसके अलावा अगर आपके नजदीक में कोई पेट्रोल पंप है तो वहाँ पर आपको Card Swiper हमेशा देखने को मिलता है तो वहाँ जाकर आप Petrol Pump कर्मचारी से बात कर सकते है उनको बोले कि मुझे कार्ड से पैसे निकालने है। उसके लिए आपका जो भी Charge होगा वो मैं दे दूंगा।
तो अगर कर्मचारी मान जाता है तो आप अपने Bajaj Emi Card को Machine Swiper में Swipe करे और Pin डाले उसके बाद जितने भी पैसे निकालना चाहते है उस Amount को डाले। उसके बाद Proceed पर Click करे। अब आपके Bajaj Card का पैसा Petrol Pump वाले के पास चला गया होगा और उनसे आप Cash ले सकते है।
CRED App से बजाज फाइनेंस कार्ड का पैसा निकाले ?
Online बजाज कार्ड से पैसे निकालने के लिए Cred एक बेहतरीन एप्पलीकेशन है जिसका अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि अभी तक इसको 4.8 का धांसू Star Rating मिली हुई है। जिससे आप समझ गए होंगे कि पैसे निकालने के मामले में यह शानदार है।
आपको बताना चाहेंगे कि जो कार्ड अन्य कोई भी एप्पलीकेशन स्वीकार नही करता है वही पर Cred app सभी तरह के Card को Accept करता है चाहे वो Debit Card, Credit या Bajaj EMI Card क्यू ना हो सभी को Support करता है।
ऐसे में आप Bajaj Card से पैसे निकालने के लिए Cred का इस्तेमाल बिना किसी झंझट के कर सकते है तो चलिए उसी के बारे में जानते है।
- सबसे पहले Cred app को Play Store से Download करे और Open करे।
- Open करने के बाद Phone नंबर से Register करें।
- Register करते ही आपको सबसे पहले में More लिखा हुआ दिख जाएगा तो उसपर Click करे।
- अब आपको कई सारे Option देखने को मिलेगा लेकिन आप नीचे में थोड़ा Scroll करेंगे तो House Rent लिखा हुआ मिलेगा तो इसपर Click करे।
- अब आप बजाज कार्ड से जितना निकालना है वो पैसे डाले।
- अब आपको वही Card नंबर आदि डालना है और पैसे निकल जाएंगे।
क्या हम बजाज ईएमआई कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं ?
जी हाँ, आप Bajaj EMI Card से पैसे निकाल सकते है वो भी Online और Offline दोनो माध्यम से Online आप MobiKwik और PhonePe App का इस्तेमाल कर सकते है वही Offline पैसे निकालने के लिए नजदीकी ATM मशीन और Card Swiper की सहायता ले सकते है।
मैं बजाज ईएमआई कार्ड से पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकता हूं ?
जी हाँ, आप Bajaj Card से पैसे किसी भी Bank में Transfer कर सकते है वो भी बहूत कम Charges को देकर। उसके साथ मे आप चाहे तो UPI द्वारा भी पैसे Transfer कर सकते है।
जैसे PhonePe, Cred, Paytm यानी कि लगभग सभी UPI App में बजाज से पैसे भेजने का Option मिल जाता है।
FAQ प्रश्न-
Q1. बजाज ईएमआई कार्ड का उपयोग कैसे कर सकते हैं ?
→ Bajaj EMI Card का उपयोग आप Electronic सामान खरीदने के लिए कर सकते है।
Q2. बजाज कार्ड से कितना लोन ले सकते हैं ?
→बजाज कार्ड से आप 4 लाख तक लोन ले सकते है।
Q3. बजाज ईएमआई कार्ड लिमिट क्या है ?
→ Bajaj EMI Card Limit दो लाख तक है।
Q4. बजाज फाइनेंस में ब्याज कितना लगता है ?
→ Bajaj Finance में 11% ब्याज लगता है।
अन्य पढ़े-
CONCLUSION______
आज आपने जाना Bajaj EMI Card Se Paise Kaise Nikale मुझे उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा तो अगर आपको सही में आज का यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर करे।
अगर आपको Bajaj Card से पैसे निकालने में कोई भी परेशानी आ रही है तो आप Comment के माध्यम से हमे बता समये है मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा। तब तक के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखे।