10 BEST POSTER & BANNER बनाने वाला Apps Download करे।

0

क्या आप भी मोबाइल से एक शानदार पोस्टर बनाना चाहते है जिससे आपके बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा लोगो के सामने प्रमोट किया जाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मैं आपको Poster Banane Wala Apps के बारे में बताऊँगा।

जिससे आप घर बैठे एक Professional Banner बना सकते है वो भी खुद से। जी हाँ दोस्तो आपने बिल्कुल सही सुना है आपको आज के समय मे पोस्टर बनाने के लिए जेब से एक रुपये भी खर्च करने की आवश्यकता नही है।

आज के समय में कई सारे Free Banner Banane Wala Apps उपलब्ध है जिनकी मदद से आप अपनी पसंद के अनुसार पोस्टर बना सकते हैं। कुछ साल पहले। पोस्टर बनाने के लिए डिज़ाइनर को हायर करना पड़ता था जो काफी ज्यादा पैसे लेते थे।

लेकिन अब कई शानदार ऐप्स आ गए है जो आपको बिल्कुल Free में पोस्टर बनाने का मौका देते हैं। कुछ पेड ऐप्स भी है जिनसे आप बेहद प्रोफेशनल और महंगे पोस्टर डिज़ाइन कर सकते हैं।

Poster Banane Wala Apps Download (पोस्टर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड)

दोस्तो इन ऐप्स की मदद से पोस्टर और बैनर बनाना अब और भी आसान हो गया है। यहाँ आपको ढेर सारे शानदार पोस्टर टेम्प्लेट्स मिलेंगे। वो भी अलग-अलग कैटेगरी में। इससे आप बिना ज्यादा समय लगाए प्रोफेशनल पोस्टर तैयार कर सकते है। 

1. Poster Maker, Flyer Maker

अगर आप कम समय मे अपनी पसंद का पोस्टर बनाना चाहते है तो यह एप्पलीकेशन आपके लिए ही लाया गया है क्योकि इसमे 20 हज़ार से भी ज्यादा Poster Template देखने को मिलता है। जिससे आप बिना किसी Designing Skill के प्रोफेशनल पोस्टर बना सकते है।

इसमे जो 20 हज़ार Templates उपलब्ध है वो अलग-अलग Category में है जैसे- Business, Events, Social Media ETC. परंतु इसमे आपको कितना ज्यादा Category देखने को मिलता है इसका अंदाज़ा आप इसीबात से लगा सकते है।

की केवल 500 से ज्यादा पोस्टर Templates हर तरह के Business Types के लिए है तो आप खुद ही सोच सकते है कि Events और Social Media के लिए कितने सारे कैटेगरी उपलब्ध होंगे।

इसमें इतनी सारी Categories है कि अपनी पसंद का पोस्टर ढूंढना पहले थोड़ा मुश्किल हो सकता था। लेकिन अब टेंशन की बात नहीं है क्योंकि इसमे Search Bar का ऑप्शन भी है। बस अपनी पसंदीदा कैटेगरी लिखिए और चुटकियों में आपका मनपसंद पोस्टर आपके सामने होगा।

Poster Maker, Flyer Maker App का इस्तेमाल कैसे करे ?

STEP 1– सबसे पहले आप इस App को डाउनलोड करे और इसे Open करे।

STEP 2– App को Open करने के बाद आप Homepage पर चले जायेंगे पर आप नीचे में Explore वाले Option पर Click करे।

STEP 3– Explore पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Posters की सभी Category देखने को मिलेगा लेकिन मुझे Gandhi Jayanti का पोस्टर बनाना है तो मै Gandhi Jayanti के Category पर क्लिक किया।

STEP 4– अब मेरे सामने गांधी जयंती से संबंधित सभी Posters की लिस्ट देखने को मिला लेकिन मुझे सबसे पहले वाला पोस्टर अच्छा लग रहा है तो मैं इसपर क्लिक करूँगा।

STEP 5– अब आपके सामने Poster Edit करने के लिए सभी Option देखने को मिलेगा तो आप Poster Edit करने के बाद ऊपर में Save का बटन देखने को मिलेगा तो उसपर क्लिक करे।

STEP 6– अब आपके सामने JPG, PNG, PDF का Option देखने को मिलेगा आप जिस भी Image Format में अपना Poster Save करना चाहते है उस Format को Select करे उसके बाद नीचे में Save बटन पर क्लिक करे।

इतना करने के बाद आपका Poster Save हो जाएगा जिसे आप अपने Gallery में भी देख सकते है।

Poster Maker, Flyer Maker App Features– 

  • No Design Skills Required
  • 3000+ Stickers & Graphic Element
  • Create Festival Posters In Minutes
  • Easily Design Event Posters
  • Save Time & Cost
  • High-quality Graphics
  • Regular Updates
App NamePoster Maker, Flyer Maker
Size29 MB
Rating4.6  Star
Download5 Million+

2. Canva

Canva को अगर हम एक All Rounder App कहे तो शायद गलत नही होगा क्योकि Canva से आप Editing से संबंधित सभी कार्य कर सकते है चाहे आपको Reels बनाना हो या आप इससे थंबनेल बनाने की सोच रहे हो ये सभी काम Canva से चुटकियों में हो जाते है।

अगर हम पोस्टर बनाने की बात करे तो Canva इसमें भी माहिर है क्योंकि इसमें पोस्टर बनाने के लिए बेहतरीन एडिटिंग टूल्स मिलते है जिनका इस्तेमाल कोई भी नौसिखिया आसानी से कर सकता है भले ही उसे डिज़ाइनिंग का ज्यादा ज्ञान न हो।

क्योकि कैनवा पर आपको लाखों की संख्या में बने हुए Templates का कलेक्शन मिलता है जिसे Edit भी किया जा सकता है। बस आपको अपनी पसंद का एक Templates चुन लेना है उसके बाद आप उसमे जैसा चाहे वैसा Customization कर सकते है।

Canva App Features– 

  • Drag And Drop Interface
  • Easy Text Editing
  • Thousands of Templates
  • Free Images and Icons
  • Colour Themes and Filters
App NameCanva
Size15 MB
Rating4.5 Star
Download100 Million+

3. Flyer, Poster & Graphic Design

यह एक ऐसा Poster Banane Ka Apps है जिसका उपयोग करके आप आसानी से Poster बना सकते है जिसमे आपको सिर्फ पोस्टर बनाने से संबंधित ही विकल्प देखने को मिलता है और आपको जानकर खुशी होगी कि यह एप्पलीकेशन आपको ढेर सारे फ़ीचर्स Free में प्रोवाइड करता है।

यानी कि यह हमें प्रीमियम Option भी प्रोवाइड करता है पर दोस्तो सच तो यह है कि आपको Free में ही इतना ज्यादा Editing Tools और Option देखने को मिल जाएगा कि आपको प्रीमियम लेने का ख्याल भी नही आएगा।

क्योकि यह पचास हज़ार से भी ज्यादा Templates देता है जिसमे पच्चीस हजार बिल्कुल Free है तो अगर कोई ऐप 25000 Templates Free में प्रदान कर रहा है तो भला कौन प्रीमियम लेने के बारे में सोच सकता है तो इतना टेम्पलेट्स एक शानदार पोस्टर बनाने के लिए काफी है।

साथ मे टेम्पलेट्स को एडिट भी तो कर सकते है और आप सभी जानते होंगे कि अगर हम एडिटिंग का सही इस्तेमाल करे तो एक टेम्पलेट्स से हम 100 से भी ज्यादा Posters बना सकते है वो भी अपने दिमाग का इस्तेमाल करके।

Flyer App Features– 

  • No Design Skill Required
  • Create Stunning Graphics With Pre-designed Templates
  • Templates For Every Need
  • Choose From 100s Of Business Categories To Fit Your Needs
  • Customise Font Style & Texts
  • Thousands Of Stickers & Elements
App NameFlyer, Poster & Graphic Design
Size30 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

4. Poster Maker With Name & image

अगर आप एक ऐसे App की तलाश कर रहे है जिसके द्वारा सिर्फ Poster बनाया जा सके और जो सिर्फ Poster बनाने के लिए पॉपुलर हो। जिससे अन्य Editing का काम नही किया जाए तो यह एप्पलीकेशन आपके लिए ही लाया गया है।

जिसमें आपको कमाल के Posters देखने को मिलता है जिसे Edit करने की भी आवश्यकता नही है क्योकि सभी चीजें इतने बढ़िया Quality का मिलेगा की आपको Extra Effort लगाना नही पड़ेगा। आपको सिर्फ अपने Poster का Purpose बदल देना है।

जैसे कि आपका Business या Festival के लिए Banner बना रहे है तो अपने Festival का नाम लिखे और Images भी बदल सकते है और यह आपको Free Images भी देता है जिससे Poster को Unique बनाना आसान हो जाता है।

Poster Name & image App Features– 

  • Huge Collection Of Backgrounds
  • Choose Color As Background
  • Select Your Own Picture From Gallery As Background
  • Text Can Be Easily Scaled, Moved And Rotated
  • Add Your Pictures From Gallery As A Sticker
App NamePoster Maker With Name & image
Size4.6  MB
Rating33 Star
Download1 Million+

5. AdBanao

यदि आप अपने त्योहार के लिए पोस्टर बनाना चाहते है तो आप AdBanao का उपयोग कर सकते है। आप चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम या आप सिख हो। इससे फर्क नही पड़ता है क्योकि AdBanao में सभी धर्मों के त्योहार के लिए Poster देखने को मिलता है।

उसके साथ मे यह Business Posters के लिए भी कमाल का फ़ीचर्स प्रोवाइड करता है जो आपको दूसरे एप्पलीकेशन में देखने को नही मिलेगा क्योकि इसमे आप अपने Brand का Details अपलोड कर देते है उसके बाद आपको कभी भी Template एडिट करना नही पड़ता है।

क्योकि यह अपने सभी Templates में आपके Brand का नाम और डिटेल्स Show करता है जिसकी वजह से आपको कुछ भी एडिट नही करना पड़ता है। बल्कि सभी चीजें पहले से करा कराया मिल जाता है आपको सिर्फ Poster Save करना होता है।

उसके बाद आपका काम पूरा हो जाता है और यह बैनर बनाने के साथ साथ Logo बनाने वाला Apps की तरह भी काम करता है और इससे Logo भी Automatic आपके Brand Details द्वारा Fetch करके बना दिया जाता है।

AdBanao App Features– 

  • Poster & Videos For Every Indian Festival
  • Readymade Business Ads
  • Custom Audio Jingles
  • 100+ Business Categories
  • Easy Background Removal With One Click
  • Add Multiple Frames
App NameAdBanao
Size44 MB
Rating4.4 Star
Download1 Million+

6. AI Poster Maker

आप सभी जानते होंगे कि आज के समय मे AI का चलन कितना ज्यादा बढ़ गया है। चाहे फ़ोटो बनाने वाला ऐप्स हो या वीडियो बनाने वाला ऐप्स आपको लगभग हर तरह के एप्पलीकेशन में AI का Integration देखने को मिल जाएगा।

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि AI किसी भी काम को जल्दी कर सकता है जो काम हमलोग घंटो में करेंगे वो AI सिर्फ 5 मिनट में कर सकता है इसीलिए AI का उपयोग बड़े-बड़े Tech Company द्वारा भी किया जा रहा है।

जिसमे वो अपने Business के लिए आकर्षक Ads बनाते है वही Movie Poster बनाने के लिए भी AI का इस्तेमाल शुरू हो गया है तो जब इतने बड़े बड़े कंपनी अपना पोस्टर AI द्वारा बना रहे है तो हम क्यों ना बनाये।

इससे पोस्टर बनाने के लिए Prompt लिखना होता है जिस तरह हम Gemini AI में अपना सवाल लिखते है तो Gemini उसका जवाब देता है बिल्कुल उसी प्रकार आपको इस App में अपना सवाल लिखना होता है कि आपको किस तरह का Poster चाहिए।

Business Poster बनाना है तो अपने Business का नाम Contact Information और अपने Business के बारे में सभी Information लिखे जो आपको Poster के ऊपर चाहिए उसके बाद Generate पर क्लिक करे।

अब AI आपके द्वारा लिखे गए Prompt के अनुसार आपको एक बढ़िया पोस्टर बनाकर देगा और आप चाहे तो अपने पोस्टर में बदलाव करने के लिए दुबारा Prompt भी लिख सकते है और इसबात का ध्यान रखे कि यह ऐप आपको Free में केवल 10 Poster बनाने का मौका देता है।

AI Poster Maker App Features– 

  • AI Graphic Design Made Easy
  • Extensive Template Library
  • High-Quality Visuals
  • AI Image & Poster Editor
  • AI Background Removal and Inpaint
App NameAI Poster Maker
Size14 MB
Rating4.6 Star
Download100 K+

7. VistaCreate

यह एक कमाल का Banner Banane Ka Apps है जिससे आप अपने सोशल मीडिया के लिए Attractive पोस्टर्स बना सकते है और आप सभी जानते होंगे आज कल सभी कंपनियाँ सोशल मीडिया द्वारा अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट कर रहे है।

चाहे वो Instagram हो या Facebook आपको हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग बिज़नेस का Banner देखने को मिल जाएगा जो सिर्फ सोशल मीडिया के लिए डिज़ाइन किया गया होता है तो अगर आप भी चाहते है अपने बैनर को सोशल मीडिया पर शेयर करना तो आपको VistaCreate का Use जरूर करना चाहिए।

इसमे आपको जितने भी टूल्स या टेम्पलेट देखने को मिलता है वो खास सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को Engage करने के लिए होता है क्योकि आप सभी जानते होंगे कि सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग Youngsters होते है।

जिनको चमक-धमक और Logical चीज पसंद आती है तो उनके साइकोलॉजी को ध्यान में रखते हुए पोस्टर बनाया जाता है जिससे उनको पोस्टर्स पसंद आये और वे आपके बिज़नेस की तरह खिंचे चले आये।

इससे पोस्टर बनाते समय आपको ज्यादा साइकोलॉजी के बारे में नही सोचना है क्योकि जब आप इससे पोस्टर बना रहे होंगे तो यह आपको खुद बीच बीच मे Suggestion देता रहेगा वही आप टेम्पलेट का इस्तेमाल करते है तो टेंशन की कोई बात ही नही है।

VistaCreate App Features– 

  • The Perfect Templates For Your Business
  • Get Rid Of Backgrounds In A Click
  • Easily Create A Logo For Your Brand
  • Stunning Text Backgrounds For Your Projects
  • Create Instagram Story Worth Sharing
  • Create Engaging Animated Designs
App NameVistaCreate
Size19 MB
Rating4.4 Star
Download1 Million+

8. Brands.live

अगर आप Brands.live app का इस्तेमाल करना शुरू कर देते है तो आपके बिज़नेस को सफल होने से कोई नही रोक सकता है क्योकि यह सही मायने में आपके वयापार को Brand बनाने में मदद करता है जो लाखो वयापार को डिजिटल बनाकर उनके Business को Grow करता है।

इसमे आपको हर तरह के इवेंट्स और त्योहार के लिए पोस्टर्स देखने को मिलता है जो आपके Customers के साथ सीधे कनेक्ट करता है यानी कि मान लीजिये कोई त्योहार आ रहा है तो उस त्योहार से संबंधित हम अपना बिज़नेस पोस्टर्स बनायेंगे।

तो कस्टमर्स हमसे इम्प्रेस हो जायेंगे जो हमारे Brand को Unique बनाएगा क्योकि हम Customers की भाषा मे बात कर रहे होंगे जो कस्टमर्स को आसानी से समझ आता है उसके साथ मे यह इंग्लिश, हिन्दी के साथ-साथ बहुत सारे इंडियन लैंग्वेज को Support करता है।

जैसे कि बंगाली, गुजराती, मराठी, उर्दू। अगर आप इन भाषाओं में पोस्टर्स बनाते है तो सही मायने में आपका बिज़नेस एक Brand बनकर लोगो के सामने आएगा। जो आपके बिज़नेस को कम समय मे तरक्की कराएगा।

Brands.live App Features– 

  • 1000+ Posts & Videos For Every Festival
  • All Types Of Business Marketing Post
  • All Regional Languages
  • Editable Images And Text
  • Editable Multiple Frames
App NameBrands.live
Size59 MB
Rating4.2 Star
DownloadBrands.live Million+

9. Banner Maker – Design Banner

Banner बनाने के लिए यह ऐप भी लोगो द्वारा काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है क्योकि इसमे आपको सबसे आसान और Unique Editing Tools देखने को मिलता है जिससे आप बिल्कुल अलग तरह का Banners बना सकते है।

यह आपके बैनर के लिए Automatic Multiple Size Create कर देता है जिससे आप अपने बैनर को अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर आसानी से शेयर कर सकते हैं। उदाहरण के लिए Instagram के लिए एक अलग साइज होगा और अगर आप अपनी वेबसाइट या एप्लिकेशन पर एड्स दिखाना चाहते है तो उसके लिए एक अलग साइज का बैनर तैयार मिलेगा।

इससे आपका काम काफी आसान हो जाता है, क्योंकि आपको हर प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग साइज में बैनर बनाने की ज़रूरत नहीं होगी बल्कि यह महत्वपूर्ण काम अपने आप हो जाएगा जो आपके कीमती समय को बचायेगा।

Banner Maker App Features– 

  • Choose From A Variety Of Templates
  • Modify Backgrounds And Stickers From The Library
  • Upload Your Own Images
  • Crop Images Into Various Shapes
  • Utilize A Comprehensive Editor With Various Tools
App NameBanner Maker – Design Banner
Size21 MB
Rating4.5 Star
Download5 Million+

10. Poster Creator

अगर काम हो पोस्टर बनाने की और उसमे Poster Creator का नाम नही आये। ऐसा कभी हो ही नही सकता है क्योकि इससे आप Poster Design, Book Cover, Festival Banner आदि चीजे बना सकता है।

इसमे आपको Amazing Stickers देखने को मिलता है जो आपके Posters को पहले के मुकाबले में अत्यधिक आकर्षक बनाता है उसके अलावा आप चाहे तो अपने पोस्टर को Animated Type का बना सकते है जो देखने मे कमाल का लगेगा।

इससे जब आप अपने लिए पोस्टर बना लेते है उसके बाद Poster Save करने की बारी आती है तब उस वक्त आपको Instagram, YouTube, Books, Banner आदि साइज का विकल्प देखने को मिलता है तो अगर आप उनको Select कर लेते है उसके बाद आपका Poster उन सभी Format में Save हो जाएगा।

Poster Creator App Features– 

  • Controls Option To Move The Elements Contained
  • Change The Text, Color  And Opacity As Per Your Requirement
  • Alter The Background By Picking Any Solid Or Gradient Color
  • Choose Filters To Add An Artistic Touch
  • Import Background From The Gallery
App NamePoster Creator
Size9.4 MB
Rating4.2 Star
Download1 Million+

FAQ प्रश्न-

Q1. पोस्टर बनाने के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल किया जाता है ?

→ Poster बनाने के लिए Canva App लोगो द्वारा काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

Q2. मोबाइल में पोस्टर कैसे बनाते हैं ?

→ Mobile से पोस्टर बनाने के लिए लोग Poster बनाने वाला Apps के साथ-साथ ऑनलाइन वेबसाइट का भी उपयोग करते है।

Q3. बैनर बनाने वाले ऐप का क्या नाम है ?

→ बैनर बनाने वाला ऐप का नाम Banner Creator है।

Q4. बैनर फ्री बनाने के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है ?

→ Free Banner बनाने के लिए AdBanao एक कमाल का App है।

CONCLUSION____

उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल Useful लगा होगा जिसमें मैने आपको बताया Poster Banane Wala Apps के बारे में। जिससे आप वयापार, चुनाव, त्योहार, सोशल मीडिया आदि के लिए पोस्टर बना सकते है।

अगर आपके मन मे आज के लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तो मुझे Comment के माध्यम से बता सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version