Bina Investment के पैसे कैसे कमाये ? (जाने 8 आसान तरीका)

0

Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye: हमारे लाइफ में पैसा का होना बोहोत ही ज्यादा Important है और ये कहना शायद गलत नही होगा की Money Is Life पैसा ही जीवन है एक सुख दायक जिंदगी को गुजारने के लिए पैसे का होना Most Important है और ये कोई आसान काम नही है।

पैसा कमाने में बोहोत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है चाहे वो कोई Bisuness Man हो या फिर कोई Sallery Person सभी को बोहोत ही Hard Work करना पड़ता है तब जाकर वो पैसा को कमा पाते है।

पर नौकरी वाले को नौकरी लेने के लिए करीब 20 से 25 साल तक पढ़ाई करनी पड़ती है तब जाकर कहि उनको नौकरी मिलने की संभावना है जिसमे कितना सारा पैसा लगता है वही दूसरी तरफ एक Bisuness को खड़ा करने के लिए बोहोत सारे पैसों का Investment करना पड़ता है तब जाकर कहि एक बढ़िया Business खड़ा होता है।

अगर आप चाहते है Online Paise Kaise Kamaye Without Investment तो आज के इस Technology से भरे दुनिया में ऐसा करना संभव है इसके लिए आपको Smart Work करना पड़ेगा मैं आज आपको ऐसे कुछ टिप्स बताने वाला हूँ जो आपके लिए 100% उपयोगी साबित होगी।

Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye ( बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए )

तो दोस्तो जानते है कौन से वो साधन है जिसका स्मार्ट उपयोग करके हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते है इसे हम दो भागों में समझेंगे एक मे है Temporary पैसा कमाना जिससे आप कुछ ही समय में पैसा तो कमाएंगे पर वो ज्यादा नही होगा और बोहोत ही जल्द खत्म हो जाएगा

और दूसरे में अगर आप Long Term पैसा कमाना चाहते है तो वो भी टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने Carrier को पूरा बना सकते है और अच्छा खासा पैसा भी बना पाएंगे।

1. Youtube Channel बनाकर पैसा कमाना

दोस्तो अगर आप के पास कोई भी Content हो Talent हो अगर कुछ भी Topic होतो आप एक यूट्यूब चैनल जरूर बनाये और आज से ही Video को Shoot करना शुरू करदे और ये बिल्कुल ऐसा पैसा कमाने का आईडिया है जो आपके पॉकेट से एक रुपया भी खर्च नही होने देगा और बस आपको धैर्य रखना होगा।

आपको पता ही होगा कि अगर किसी भी काम मे Success पाना है तो मेहनत पूरी जान लगाकर करना होगा और YouTube एक Genuine तरीका है बिना Investment पैसा कमाने और इसमें आप अपना Carrier भी बना पाएंगे और बोहोत सारे लोग पैसा कमा भी रहे है क्योंकि उन्होंने Patience रखा है।

मैं कुछ Idea दे सकता हु की आप किस टॉपिक पर अपना यूट्यूब चैनल खोलकर पैसा कमा सकते है। जैसे- अगर आप Gaming का शौक रखते है तो गेम भी अभी के समय Trending टॉपिक है कई सारे लोग अच्छा खासा पैसा Earn कर रहे है वो भी सिर्फ अपने फोन से Gaming  करके

Study टॉपिक ये भी बोहोत बूम पर है जैसा कि आपको पता है Lockdown के बाद से पढ़ाई Online कर दी गयी है तो अगर आप अभी के समय मे इस टॉपिक पर चैनल खोलते है तो आपको जरूर success मिलेगी और आप बढ़िया पैसा बना पाएंगे।

और भी कई सारे टॉपिक है आप थोड़ा Research करे और अपने मर्ज़ी का टॉपिक को चुनकर उसपर जल्द से Youtube Video बनाना शुरू करदे और ये एक Without Investment का सबसे बढ़िया ऑप्शन है।

यह भी देखे- Airtel Thanks App से पैसे कैसे कमाये? 

2. Blogging से पैसे कमाये 

अगर आपके पास Smart phone है तो आप ब्लॉगिंग से भी बिना पैसे लगाए सिर्फ अपनी मेहनत के बदौलत पैसे को कमा सकते है जी हाँ दोस्तो अगर आप ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते तो आपको बोहोत मेहनत करना पड़ेगा और आपको पता ही है बिना मेहनत के आप एक रुपया किसी से मांग भी नही पाओगे 

ब्लॉगिंग क्या है आपको जरूर पता होगा नही पता तो मैं बताता हूँ सिंपल शब्दो मे समझे तो Google पर हम जो भी search करते है और Google हमे जो वेबसाइट दिखाता है उन्ही वेबसाइट को बनाना और उस पर काम करने को हम ब्लॉगिंग कहते है। 

अगर आप बिलकुल सीरियस है पैसा कमाने के लिए तो आपको ब्लॉगिंग जरूर Start करना चाहिए बोहोत सारे ब्लॉगर ऐसे है जो अपना Carrier ऑप्शन इसी को बना चुके है पर ये बात मैं साफ साफ कहना चाहूंगा कि यदि आपके पास धैर्य है तभी जाकर आप इस फील्ड में अपना कदम बढ़ाए इसमे आपको बोहोत ही समय लगेगा Success पाने के लिए

ऐसे तो ब्लॉगिंग पैसा लगाकर करने में ज्यादा फायदा है पर आप चाहते है Free में पैसा Earn करना तो आप Free में भी ब्लॉगिंग Start करके अच्छा खासा पैसा बना सकते है Blogger.com पर आप अपना Free का ब्लॉग स्टार्ट करके उसपर अगर अच्छा Traffic आया तो एडसेंस का एड लगाकर ढेर सारा पैसा बना सकते है

अगर बात करे कि आप ब्लॉगिंग कैसे सिख सकते है इसके लिये आपको दो Source मिल जाएगा एक Youtube और दूसरा Google आप इन दोनों प्लेटफार्म से पर जाकर Research करे और आपको अवश्य प्रॉपर जानकारी मिल जाएगी हज़ारो की तादाद में Articles और यूट्यूब वीडियो पड़े हुए है 

3. Freelancing से पैसे कमाए 

Freelancing आपके लिए बोहोत ही बढ़िया Source है अपने हुनर को दिखाने के लिए यदि आपके पास कुछ भी ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन Knowledge है तो आप ढेर सारा पैसा कमा सकते है Without Invest Money के और हर किसी के पास ऐसा यूनिक जानकारी जरूर होती है जो लोगो के किसी काम मे आये

Freelancer किसे कहते है ये समझते है मान लीजिए मैं एक Youtuber हूँ और मैं वीडियो को बनाता हुँ और अपने चैनल पर अपलोड करता हूँ और मुझे यूट्यूब के बारे सारी Knowledge है 

यदि आपको एक यूट्यूब चैनल खोलना है और आपको नही पता कि ये कैसे होता है तो आप मेरे पास आएंगे यूट्यूब चैनल को खुलवाने तो मै 200₹ आपसे Charge करूँगा तो मैं एक Freelancer हुआ और ये सारी Process Online होगी 

Freelancing आप कई सारे तरीको से कर सकते इसका मैं आपको पूरा लिस्ट दूंगा और कहाँ पे किस वेबसाइट पर करना ये भी बताऊंगा यदि आपको Thumbnail, Logo, Photo editing इनमे से किसी भी चीज का knowledge है तो आप एक बढ़िया Freelancer बन सकते है और अच्छा खासा पैसा बना सकते है

Freelancing करने की List

  • Website Design
  • Instagram, Facebook, gmail cover photo
  • Online Form Fill Up
  • Website Article Writing
  • Intro Video For Youtube
  • Thumbnail making
  • Logo Design
  • Voice Over of Message
  • IRCTC Account Create
  • Youtube Channel Account Create
  • Seo
  • Translation
  • Data Entry
  • Book Cover
  • Video Create
  • Animation
  • Graphic Design
  • Website Design
  • And Etc.

आपके पास यदि इनमे से कोई भी वर्क करने का नॉलेज है तो आप एक बढ़िया फ्रीलांसिंग का काम कर सकते है और भी कई सारे टॉपिक है फ्रीलांसिंग करने के मैंने सिर्फ कुछ पॉपुलर फ्रीलांसिंग वर्क का नाम बताया है 

अगर आपने जिस भी टॉपिक पर फ्रीलांसिंग करने का फैसला किया है तो आप सबसे पहले fiverr.com, upwork, peopleperhour, free Lancer.com जैसे पॉपुलर वेबसाइट पर अपना Account बनाये और अपने टॉपिक से Related लोगो के बारे में सर्च कर इससे आप बिना किसी Investment के लाखों रुपये कमा सकते है।

इन्हें भी जाने- Cashback देने वाला Apps

4. Affiliate Marketing से पैसे कमाये 

यदि आप सामान बेचने में माहिर है तो Affiliate Marketing आपके लिए सबसे अच्छा काम हो सकता है क्योकि यहाँ पर आपको अपना सामान बनाने की जरूरत नही है बल्कि आप किसी दूसरे कंपनी का सामान बेचकर Commision प्राप्त कर सकते है।

यानी की Affiliate Marketing को हम Online दलाली भी कह सकते है जिसमे आपको किसी Company का Product Sell करवाना होता है जिसके बदले में आपको उस कंपनी द्वरा कुछ प्रतिशत Commision मिलता है।

Amazon और Flipkart जैसे Popular Shopping प्लेटफॉर्म पर Affiliate Marketing कर सकते है जहाँ आप Amazon पर मौजूद किसी भी सामान को Sell करवाने में मदद करते है तो Amazon की तरफ़ से आपको 5% तक का Commision मिलता है।

उसके लिए आपको Amazon से Affiliate प्रोग्रामम में शामिल होने के लिए Approval लेना पड़ेगा। जब आपको अप्रूवल मिल जाएगा उसके बाद आप किसी भी Product Link Copy करके अपने Blog, YouTube Channel, Social Media Page या किसी भी तरीके से Product का Review देते है और लोगो को आपका Product पसंद आता है तो उस Product को जब वे Purchase करते है तो आपको उसका Commision मिलता है।

आपको बताना चाहेंगे कि Affiliate Marketing सुनने में जितना आसान लग रहा है उतना है नही क्योकि इसके लिए आपके पास Audience होनी चाहिए जैसे कि Blog या YouTube Channel से आप आसानी से कोई भी प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते है।

5. Education Sector ( बिना पैसो के कैसे कमाये )

अगर आप बिना पैसे लगाए अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है तो एजुकेशन सेक्टर बोहोत ही बढ़िया ऑप्शन है यदि आपका लक्ष्य है कुछ बड़ा करने का और कोई हाई लेवल का जॉब करने का और आपके पास इतना पैसा नही है कि आप इसमे इन्वेस्ट कर सके 

हाँ जिन लोगो का बैकग्राउंड बढ़िया उन्हें तो कोई प्रॉब्लम नही है वो पैसों के बदौलत अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते है पर एक नार्मल आदमी के लिए ऐसा करना बोहोत हि मुश्किल है

पर Education Sector ऐसा है जिससे आप स्मार्ट तरीके से पैसे बना पाएंगे वो भी बिल्कुल फ्री आपके पास एजुकेशन में जो भी Knowledge है उसे लोगो मे शेयर करके

अभी के समय मे आप कई तरीकों से बच्चों को पढ़ा सकते है ऐसे तो Ofline टीयूशन बोहोत ही बढ़िया है इसमे आपको किसी भी साधन Mobile phone, Video Editing का कोई झंझट नही है बस आपके लास ज्ञान होना चाहिए 

और यदि आपके पास साधन मौजूद है Online पढ़ाने के लिए तो आप डेफिनेटली ऑनलाइन ही पढ़ाये अभी के समय मे ऑनलाइन Study बहुत ही पिक पर है आप इन फेमस प्लेटफार्म Youtube, udemy.com से बड़े ही आसानी से बच्चों को इकट्ठा कर सकते है

एजुकेशन सेक्टर से आपके पॉकेट से एक रुपया भी खर्च नही होगा बस आपको अपना नॉलेज शेयर करना और बोहोत सारा पैसा कमा पाएंगे और आपका जो भी बड़ा लक्ष्य होगा उसमे आप कमाये हुए पैसे को इन्वेस्ट करके अपने लक्ष्य को अचीव कर पाएंगे

यह भी देखे- Bajaj Emi Card से पैसे कैसे निकाले?

6. Online Surveys से बिना पैसे लगाए पैसे कमाये

आज-कल Online Surveys पैसे कमाने का सबसे सरल और आसान तरीका बन गया है क्योकि बड़ी-बड़ी Companies को उपयोगकर्त्ता की राय जानने के लिए Surveys का सहारा लेना पड़ता है।

यह Surveys उन Companies को अपने Product के बारे में जरूरी जानकारी प्रदान करती है की उपयोगकर्ता उनके प्रोडक्ट के बारे में क्या सोचते है जिससे उन्हें अपने Product को Improve करने में मदद मिलती है।

इसी Valuable Feedback से बदले में लोगो को पैसे दिए गए दिए जाते है। इस प्रोसेस में आप अपना थोड़ा वक्त देकर घर बैठे Extra Income Generate कर सकते है। इसकी सबसे बढ़िया बात तो यह होती है कि आपको 1 रुपये भी Investment नही करना पड़ता है बल्कि केवल Phone और Internet Connection होना चाहिए। जिससे आप Surveys को Complete कर सके।

Surveys से पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी Website और एप्पलीकेशन मौजूद है जो आपको Surveys Complete करने के लिए Pay करती है जैसे कि- Swagbucks, Google Opinion Rewards, Inbox Dollar, Ysense

आपको बस इन Platforms पर Sign Up करना होता है और अपनी Profile Complete करनी होती है। उसके बाद Surveys का Invitation मिलते है उसे Complete करना होता है। हर Surveys को पूरा करने पर आपको Cash मिलता है।

Popular Surveys Websites और Apps

  • Swagbucks
  • Vindale Research
  • InboxDollars
  • Opinion Outpost
  • PrizeRebel
  • LifePoints
  • Toluna
  • YouGov
  • Pinecone Research
  • Google Opinion Rewards
  • SurveyMonkey Rewards
  • Panel App
  • Mobrog

7. E-Book लिखकर कमाये पैसे

दोस्तो E book भी एक बोहोत ही बढ़िया साधन है बिना पैसों के पैसा कमाने का इससे आप चाहे तो लाखों रुपये कमा सकते है और अपने सपने को साकार कर सकते है

E book का Full Form हुआ Electronic book नार्मल जो किताबे होती है उसे हम टच कर सकते है अपने बैग में कही ले जा सकते है पर e book को हम सिर्फ किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस Mobile और pc में पढ़ सकते है 

पर नार्मल जो किताबे होती है उनमें सिर्फ Text और Images होती है पर E book पूरा Animation से भरा होता उसमे आप Text और photo के साथ साथ Video, Gif, Audio जैसे एनीमेशन से भर सकते है जिसे पढ़ने में लोगो बोहोत ही मज़ा आता है और ये Pdf,ppt, epub जैसे फॉरमेट में होती है

E book आप किसी भी टॉपिक पर लिख सकते है जैसे आपको Photoshop का पूरा नॉलेज है इस पर पूरा ebook लिख सकते है और आप अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर बुक को सेल कर अच्छा खासा पैसा बना सकते है

E book आप अपने किसी भी डिवाइस पर लिख सकते है यदि आपके पास phone है तो Google Docs Application को डाउनलोड करके लिख सकते है या फिर pc में Ms Word नाम का Software इनबिल्ड होता इसमे भी आप लिख सकते है और उसे pdf में save करके

8. Earning App से कमाये पैसे

दोस्तो यदि आपको बिल्कुल Temporary पैसे कमाने है अपने Mobile को रिचार्ज करने के लिए या फिर Games में कुछ Purchase के लिए तो आप Earning Application से सिर्फ और सिर्फ Games खेलकर 200 से 300 रुपया बड़े ही आसानी से केवल 2, 3 दिनों में कमा सकते है।

आपको मार्किट में बहुत सारे ऐसे एप्पलीकेशन मिलेंगे जो जिसकी मदद से आप Daily 100 रुपये कमा सकते है उनमें से कुछ Popular Apps का नाम बताना चाहूँगा।

  • Roz Dhan
  • Winzo Gold
  • Google Opinion Rewards
  • MPL
  • Dream 11

अन्य पढ़े- 

FAQ प्रश्न-

Q1. बिना इन्वेस्टमेंट के इनकम कैसे करें ?

→ बिना इन्वेस्टमेंट इनकम करने के बहुत सारे तरीके है। आप आर्टिकल लिख सकते है, Youtube पर Video बना सकते है, Freelancing कर सकते है, Affiliate Marketing आदि चीजे कर सकते है।

Q2. ₹ 1000 रोज कैसे कमाए without Investment ?

→ Freelancing Job, Data Entry यहाँ तक कि Ludo Game खेलजर रोज ₹1000 कमा सकते है।

Q3. क्या मैं बिना निवेश के पैसा कमा सकता हूं?

→ जी हाँ आप बिना निवेश किये लाखो रुपये कमा सकता है जिसके लिए आपको समय देना पड़ेगा।

CONCLUSION_____

तो दोस्तो मैने आज आपको बताया कि bina investment के पैसे कैसे कमाये मुझे उम्मीद है कि आपको इसकी पूरी जानकारी मिल गयी होगी यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

यदि आपके मन मे इस लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तो हमे Comment द्वारा बता सकते है। हम आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version