आपके पास BSNL का सिम है और उसका नंबर नही पता। BSNL Ka Number Kaise Nikale यह ऑनलाइन जानना चाहते है। तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योंकि आज मै आपको बताने जा रहा हूँ। BSNL ka Number kaise dekhe इन सभी प्रश्नों का उत्तर हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे।
दोस्तो भारत दुनिया का सबसे बड़ा टेलिकॉम Services इस्तेमाल करने वाला देश बन चुका है। जहाँ एक तरफ भारत को डिजिटल बनाने में Private कंपनियों ने अपना योगदान दिया है वही दूसरी तरफ BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) का भी बड़ा योगदान रहा है।
BSNL एक सरकारी कंपनी होने के साथ-साथ बहुत ही बढ़िया टेलिकॉम सर्विस हमे प्रोवाइड करती है। इसका रिचार्ज प्लान अन्य कंपनियों के मुकाबले में बहुत ही किफायती होता है और यह 4G नेटवर्क की सुविधा भी हमे देती है।
भारत मे जहाँ Telecom Service के नाम पर कुछ ही कंपनियों का नाम आता है वही पर BSNL भी उन दिग्गजो में शामिल है और यह सभी प्राइवेट कंपनियों को अच्छे से टक्कर दे रहा है।
अन्य पढ़े- Vodafone का नंबर कैसे पता करे?
BSNL की Call Details कैसे निकाले ?
Airtel की Call Details कैसे निकाले ?
Vodafone की Call Details कैसे निकाले ?
BSNL Ka Number Kaise Nikale (बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले)
BSNL का नंबर निकालना कोई बड़ा मुश्किल का काम नहीं है आप मिनटों में BSNL का नंबर निकाल सकते हैं यदि आपका सिम रिचार्ज नहीं है फिर भी कोई टेंशन लेने की बात नहीं है बिना रिचार्ज के भी आप अपना नंबर कई तरीकों से निकाल सकते हैं।
ऐसे तो मोबाइल नंबर निकालने के कई सारे तरीके है। पर जो सबसे सरल और आसान तरीका है। उसका उपयोग करके हम अपना BSNL का नंबर निकालने की कोशिश करेंगे और USSD Code के साथ-साथ अन्य कई तरीको के बारे में भी जानेंगे। जिससे आपको भविष्य में कभी भी नंबर निकालने के संबंध में गूगल सर्च न करना पड़े।
मैंने हाल ही में एक पोस्ट Jio और Airtel यूज़र्स के लिए भी लिखा है। उनको भी मोबाइल नंबर निकालने में परेशानी आरही थी। इसीलिए आप JIO का नंबर कैसे पता करें? एवं AIRTEL का नंबर कैसे निकाले ? इन पोस्ट को भी जरूर पढ़ें। बिल्कुल आसान शब्दो मे लिखा गया है।
1. USSD CODE से BSNL Ka Number Kaise Jane ?
Ussd code द्वारा किसी भी टेलीकॉम कंपनी का नंबर जानना बड़ा ही आसान होता है। बस एक कोड को मोबाइल में डायल करके बटन दबाना होता है। और मोबाइल का नंबर स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जाता है।
USSD कोड का प्रयोग हम आज से नही बल्कि कई सालों से करते आरहे है। पर ussd कोड से मोबाइल नंबर कैसे निकलता है यह हमे नही पता था। तो आप BSNL का नंबर निकालने के लिए आप *222# USSD कोड का प्रयोग करे।
BSNL का नम्बर निकालने के लिए अन्य USSD CODE–
- *1#
- *222#
- *888#
- *555#
- *785#
- BSNL नंबर जांचने के लिए Call app Open करें।
- *222# डायल करें।
- Calling बटन पर Click करें।
- BSNL number आपके Screen पर दिखने लगेगा।
2. My BSNL App से BSNL Ka Number Kaise Dekhe ?
क्या आप जानते है कि BSNL के App द्वारा भी आप अपना नंबर देख सकते है। इसके लिए आपके पास BSNL का Official App होना चाहिए। यदि My BSNL App नही है तो Play Store से Download कर सकते है।
- सबसे पहले My BSNL App को Install करें।
- APP Open करने के बाद रजिस्टर करें।
- My Profile में जाकर अपना नम्बर देखे।
3. दूसरे मोबाइल पर Call करके BSNL Ka Number Kaise Check Kare?
दूसरे फ़ोन पर कॉल करके अपना नंबर देखने का तरीका सबसे सरल और आसान है। और आप मे से कई सारे लोग ऐसा कर भी चुके होंगे। लेकिन इसके लिए आपका BSNL sim रिचार्ज होना चाहिए जिससे आप Call कर सके।
आप BSNL TalkTime Loan लेकर Calling Balance का व्यवस्था कर सकते है। और अपने घर मे मौजूद किसी दूसरे मोबाइल पर कॉल करे और उसमें अपना bsnl number देखे। नंबर पता चलने के बाद लोन अवश्य चुकाए।
4. Customer Care पर Call करके BSNL का Number कैसे पता करें ?
दोस्तो किसी कारणवाश ऊपर बताये गए तरीको से आपका BSNL नम्बर नही निकल पाता है तो आप Direct कस्टमर केयर पर बात करके अपना BSNL नंबर पूछ सकते है। और यह Toll Free नम्बर होता है जो बिना टॉकटाइम के भी call लगता है।
- BSNL नंबर की जाँच करने के लिए 1503 या 1800-180-1503 पर Call करें
- अपनी Language का चयन करें।
- गराहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए बताये गए बटन को Press करे।
- गराहक सेवा अधिकारी से Call कनेक्ट होने के बाद आप उनसे अपना BSNL नंबर पूछे
- वह सिम धारक की पहचान आपसे पूछेंगे अपनी पहचान उन्हें बताये
- आपकी पहचान पूरा होने पर वो आपको BSNL का नम्बर बता देंगे या SMS द्वारा भेज दिया जाएगा।
5. Recharge समाप्ति के SMS में देखे अपना नंबर।
यदि आपका BSNL Sim में Recharge नही है और आप अपना नंबर निकालना चाहते है तो एक बार अपने SMS Inbox को जरूर देखें क्योकि हर कंपनी अपने ग्राहकों को खोना नही चाहती वो उन्हें समय-समय पर सूचित करती रहती है तो आप अपना Message Box चेक करे उसमे आपका BSNL नंबर जरूर देखने को मिलेगा।
अन्य पढ़े- Idea का नंबर कैसे पता करें ?
Airtel का रिचार्ज कैसे चेक करें ?
Vodafone का Recharge कैसे चेक करें ?
CONCLUSION______
मैं उम्मीद करता हूँ आपको BSNL Ka Number Kaise Nikale इसकी जानकारी आपको मिल गयी होगी और मैंने एक नही बल्कि कई सारे तरीके आपको बताई यदि किसी कारण से कोड का प्रयोग करके आपका नंबर नही निकल पाता है तो अन्य तरीकों का प्रयोग करके नंबर निकाला जा सकता है।