BSNL का Recharge कैसे चेक करें ? (2024 में Validity देखे)

0

हमारे कई सारे BSNL उपयोगकर्ता है जो खुद से ही bsnl की Validity Check कर लेते है। की bsnl sim का recharge कब समाप्त होने वाला है लेकिन हमारे कई सारे पाठक ऐसे भी है जिन्हें Bsnl का रिचार्ज चेक करने नही आता है। 

इसीलिए मैं आपको बताने वाला हूँ। Bsnl Ka Recharge Kaise Check Kare ? यदि आप भी जानना चाहते है कि खुद से Bsnl Ki Validity Kaise Check Kare ? तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।

आपको मैं बताना चाहूँगा की BSNL का Recharge Check करना बड़ा ही आसान काम है जिन्हें नही आता खुद के bsnl sim की Validity Check करना तो वे इस लेख को बड़े ही ध्यान पूर्वक बढ़े।

क्योकि मैं आपको बड़े ही विस्तार से बताने वाला हूँ Bsnl Me Recharge Kaise Dekhe ? जिससे आप बिना मेहनत किये कुछ सेकंड के भीतर अपने BSNL की Validity जान पाएंगे कि वह कब Expire होने वाला है।

BSNL Ka Recharge Kaise Check Kare ? (बीएसएनएल का रिचार्ज कैसे चेक करें)

bsnl-ka-recharge-kaise-check-kare

आपको मैं बहुत ही Useful Content देने वाला हूँ जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने और अपने घर वालो के bsnl की Validity Check कर सकते है। 

आपको एक नही बल्कि कई सारे तरीके बताऊँगा जिससे आपको कभी गूगल पर bsnl का रिचार्ज चेक करने के बारे में सर्च नही करना पड़ेगा तो चलिए फ्रेंड्स समय न गवाते हुए आते है अपने Main Topic पर।

अन्य पढ़े-

1. Ussd Code से Bsnl Ki Validity Kaise Check Kare ?

USSD CODE से किसी किसी भी मोबाइल का Validity Check करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है बस एक कोड को Calling app में डायल करना होता है और bsnl की वैलिडिटी सामने दिखने लगती है।

USSD कोड द्वारा स्मार्टफोन यूज़र्स भी BSNL की वैलिडिटी चेक करते सकते है और Normal Phone यूज़र्स भी Bsnl का Recharge चेक कर सकते है इसके लिए आपको Dialer Pad में *123*1# डायल करने के बाद कालिंग बटन दबाना होगा कुछ समय बाद आपके BSNL नंबर की रिचार्ज Screen पर दिखने लगेगी।

  1. Bsnl का Recharge Check करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में Call App Open करे।
  1. अब *123*1# डायल करें और Calling बटन पर Click करें।
ussd-code-se-bsnl-ki-validity-kaise-check-kare
  1. अब आपकी Screen पर BSNL का Recharge कब समाप्त होगा, Validity क्या है Clearly देखने को मिल जाएगा।
step-2

2.  My BSNL App से Bsnl Me Recharge Kaise Dekhe ?

यह जो तरीका है यह स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए खास है क्योंकि हम अपने स्मार्टफोन में BSNL की अधिकारी APP को डाउनलोड करने के बाद उसमे अपना BSNL सिम की Validity देख सकते है। 

बस आपके पास वह BSNL सिम होना चाहिए जिसका आप Validity देखना चाहते है और यह बहुत ही ज्यादा आसान Process है बस आपको Google Play Store से My BSNL APP Download करना है आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर Click करके भी bsnl app डाउनलोड कर सकते है।

APP Download होने के बाद मोबाइल नंबर एवं OTP द्वारा Login हो जाना है आप लॉगिन होने के बाद APP की Home Screen पर ही अपने BSNL नंबर की Expiry Date देख सकते है। आप नीचे चित्र द्वारा भी समझे।

  1. सबसे पहले Google Play Store से My BSNL APP डाउनलोड करें।
  1. APP को Open करने के बाद (Name, email, mobile number, Password एवं अन्य Details की सहायता से रजिस्टर करना है यह सभी डिटेल्स भरने के बाद Next बटन पर Click करे।
bsnl-app-se-bsnl-ka-recharge-kaise-check-kare
  1. अब आपके bsnl नंबर पर OTP गया होगा OTP डालने के बाद Verify बटन पर Click करे।
step-2
  1. अब आपको फिर से कुछ डिटेल्स भरना है उसके बाद Save पर Click करदे।
step-3
  1. अब आप BSNL App में Login हो चुके है इसमे आप अपने BSNL की Validity देख सकते है।
step-4

3. BSNL की Website से Bsnl Ka Plan Kaise Check Kare ?

दोस्तो यदि आपके पास स्मार्टफोन नही है बल्कि Lap Top या PC है जिसमे आप USSD code या APP का इस्तेमाल नही कर सकते है तो आप BSNL की वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल का Recharge Check कर सकते है।

आपको इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए जिससे आप इंटरनेट Browsing कर सके और कोई भी ऐसी डिवाइस जिसमे इंटरनेट चलता हो तो किसी भी Browser में BSNL की अधिकारी वेबसाइट पर जाए और वहाँ पर अपने मोबाइल नंबर से login होकर अपने bsnl sim की Validity निकाल सकते है। 

  1. सबसे पहले मोबाइल में कोई भी Browser Open करे और BSNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  1. BSNL की वेबसाइट Open करने के बाद Registration Option पर Click करें।
bsnl-ka-plan-kaise-check-kare
  1. अब आपको Signin एवं Sign Up का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा यदि आपने पहले से Bsnl की वेबसाइट पर Account बनाया हुआ है तो Signin करे या नही तो नया एकाउंट बनाने के लिए Sign up option पर Click करें।
step-2
  1. अब आप (नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड) डालकर Sign Up Process पूरा करले।
step-3
  1. Sign up होने के बाद आप mobile नंबर अथवा पासवर्ड द्वारा वेबसाइट पर Login हो जाएंगे और इसमे ही आप अपने BSNL का Recharge Check कर सकते है।

4. SMS द्वारा बीएसएनएल की वैलिडिटी कैसे चेक करें ?

दोस्तो USSD CODE के बाद यह दूसरा तरीका है जिससे आप Keypad Mobile एवं स्मार्टफोन दोनों में bsnl का रिचार्ज देख सकते है। इसमे आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नही है केवल कुछ स्टेप्स को Follow करना है आपके मोबाइल नंबर पर एक Sms प्राप्त होगा उसी में आप अपने Recharge Plan की सारी Details देख सकते है।

Sms द्वारा अपने Bsnl number की Validity Check करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में मैसेज Box Open करना है और एक नई Message Create करना है। और Text में BAL लिखना है और 121 नंबर पर send कर देना है। थोड़ी देर बाद आपके मोबाइल पर एक message प्राप्त होगा उसी में आपके नंबर की Validity देखने को मिल जाएगी कि वह कब Expire होने वाला है।


5. Customer Care द्वारा Bsnl Ka Recharge Kaise Check Kare ?

प्रिय पाठक यदि किसी कारणवश ऊपर बताये गए तरीको से अभी तक आपके BSNL SIM की Validity Check नही हो सकी है तो आप Direct कस्टमर केयर नंबर पर लगाके अपने Bsnl नंबर का रिचार्ज पता कर सकते है।

Bsnl की गराहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए आप 1503 नंबर पर Call लगा सकते है और यह नंबर Toll Free है जो Recharge समाप्त होने की स्तिथि में भी Work करता है। 

Call लगने के बाद कंप्यूटर AI की मदद से आपके नंबर की Validity बता दी जाएगी यदि ऐसा नही होता है तो आप गराहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए बताये गए बटन को दबा सकते है और अपनी नंबर की रिचार्ज Expiry Date पता कर सकते है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION____

आज हमने सीखा Bsnl Ka Recharge Kaise Check Kare ? मैं आशा करता हूँ। कि आपको आज का लेख Informative लगा होगा यदि आपको यह लेख समझ मे आया हो तो हमारे ब्लॉग की अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़ें हमने इससे भी बेहतरीन पोस्ट लिखी हुई है जो आपके दैनिक जीवन मे बहुत ही काम का है।

कोई सवाल हो नीचे Comment के माध्यम से बता सकते है। और ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे।

पिछला लेखJIO का RECHARGE कैसे चेक करें ? (देखे 5 तरीको से)
अगला लेखVi का Recharge कैसे चेक करें ? (2024 में Validity देखे)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें