BSNL की Call Details कैसे निकाले ? (2024 में Call History निकाले)

0

यदी आप अपने BSNL नंबर की कॉल डिटेल्स देखना चाहते है और जानना चाहते है पिछले महीने का Call Details या उससे भी पहले का Call History प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हु। BSNL Ki Call Details Kaise Nikale बिल्कुल सरल और आसान शब्दो मे जाने।

मैंने Google पर बहुत सारे Query देखे जिसमे लोग BSNL Ki Call History Kaise Nikale और BSNL Call Details के संबंध कई सारे अलग-अलग प्रकार के प्रश्न पूछे जा रहे थे तो मैंने सोचा कि क्यों ना एक Genuine Post लिखा जाए जिसमें लोगो की समस्या का हल हो सके इसीलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ सकते है।

आप BSNL SIM की पिछले 5 महीने का Call Details मोबाइल से निकाल सकते है बिल्कुल Easy Step को Follow करके एवं BSNL की अंतिम 5 Call का Details देख सकते है।

ऐसे तो BSNL की Call History निकाले के कई सारे तरीके है। USSD Code, Mobile App, Website लेकिन जो सबसे सरल और आसान तरीका है वह SMS द्वारा है क्योंकि इसमें आपको किसी इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नही पड़ती है और आप SMS के द्वारा Keypad वाला फ़ोन का भी Call History निकाल सकते है।

कितने तरीके से BSNL की Call Details निकाल सकते है ?

अपने खुद का BSNL Sim का Call History आप एक से अधिक तरीको से निकाल सकते है बिना किसी रुकावट के।

  1. USSD CODE से
  2. BSNL SelfCare APP से
  3. BSNL SMS Service द्वारा
  4. BSNL Web Self Care Portal से
  5. Call Details APP से

BSNL Call History निकालने के लिए आवश्यक चीजे-

  1. Android Phone या IOS Phone
  2. कंप्यूटर या Laptop
  3. BSNL की Sim (Recharge सहित)
  4. इंटरनेट कनेक्शन (ऑनलाइन तरीको के लिये)

अन्य पढ़े-

BSNL Ki Call Details Kaise Nikale (बीएसएनएल की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले) ?

bsnl ki call details kaise nikale

हमने ऊपर देखा कि एक नही बल्कि कई सारे तरीके है bsnl Call History प्राप्त करने के लिए तो हम उन्ही तरीको के बारे में नीचे पूरा Full Process के बारे में जानेंगे और BSNL की Call History जरूर प्राप्त करेंगे। 

आप मे से कई सारे लोग Airtel की Call Details कैसे निकाले ? यह जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है।


1. SMS द्वारा BSNL Ki Call History Kaise Nikale ?

आज मै आपको सबसे पहले बताऊंगा की अपने Mobile से SMS के जरिये BSNL की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले और यह बिल्कुल आसान Process होगा जिसमें आपको कोई भी परेशानी नही आएगी बस आप नीचे दिए गए Step को अच्छी तरह से समझना है।

BSNL की Last Five Call History प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले 53733 Number पर एक SMS भेजना होगा जिसमे आपको लिखना है LAST FIVE और 53733 Number पर Message Send करदे और आप जैसे ही SMS Send करेंगे तो 5 मिनट के अंदर आपको एक Message में BSNL की Call Details भेज दिया जाएगा

तो आपने देखा कितनी आसानी से BSNL की Call History प्राप्त हो गयी है और सबसे अच्छी बात यह है कि सभी तरह के उपयोगकर्ता जो Smart Phone के अलावा Keypad वाला फ़ोन Use करते है वह भी इस तरीके को अपना सकते है।

  1. BSNL की Call डिटेल्स निकालने के लिए Message Box Open करें
  1. अब मैसेज लिखने वाले स्थान पर LAST FIVE” लिखे 
sms-se-bsnl-ki-call-details-kaise-nikale
Airtel ki call history kaise nikale ?
  1. अब 53733 NUMBER पर SMS भेज दे।
sms-se-bsnl-ki-call-history-kaise-nikale

NOTE- LAST FIVE पूरा Capital अक्षरों में लिखना है।


2. USSD CODE से BSNL Ki Call Detail Kaise Nikale

दोस्तो क्या आप जानते है कि USSD Code का उपयोग करके भी हम BSNL की Calling History निकाल सकते है। हम तो पहले समझते थे कि USSD Code से केवल BSNL का Number निकाल सकते है। लेकिन ऐसा नही है सभी टेलीकॉम कंपनियां अलग-अलग कामो के लिए अलग-अलग USSD CODE की व्यवस्था पहले से ही कर चुकी है।

BSNL की Call डिटेल्स पता करने के लिए आप *123# USSD Code का प्रयोग कर सकते है।

  1. BSNL में पिछली 5 कॉल देखने के लिए Calling App या Dialer Pad Open करें।
  1. अब *123# डायल करे और Calling बटन पर Click करें।
step-1
  1. अब आपके सामने कई सारे Option दिखने लगेंगे आपको 7वे स्थान पर View Last 5 Calls लिखा हुआ मिलेगा आपको 7 टाइप करके Calling बटन पर Click करना है।
step-2
  1. अब आपके सामने BSNL की पिछली पाँच Call दिखाई देने लगेगी

3. BSNL Web Self Care से bsnl Sim Ki Call Details Kaise Nikale ?

यदि आप Online माध्यम से BSNL की Call History निकालने चाहते है तो BSNL Web Self Care की Official Website से ऐसा कर सकते है। और लास्ट 5 Call की डिटेल्स निकाल सकते है कि वह कितना देर तक Call Duration था आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आप जिस भी BSNL नंबर की कॉल history निकालना चाहते है उसका नंबर आपके पास होना चाहिए और उस पर एक OTP आएगा वो आप जान गए तो किसी भी bsnl नम्बर की Call Details निकाल सकते है।

  1. सबसे पहले BSNL Web Self Care की वेबसाइट पर जाए।
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद अपना BSNL Number डायल करे
  3. अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे भरे।
  4. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगी आपको Last Five Events पर Click करना है।
  5. अब आपके सामने पिछली 5 Calling Data प्राप्त हो जाएगा।

4. My BSNL APP से BSNL Number Ki Call Details Kaise Nikale ?

my-bsnl-app-se-call-details-nikale
My BSNL APP se Call Details kaise Nikale

दोस्तो यदि आप Android Users है तो आप My BSNL APP के जरिये भी अपना Call details देख सकते है और यह ऐप गूगल Play Store पर भी उपलब्ध है जिसे आप डाउनलोड करके अपना Call Details प्राप्त कर सकते है।

सबसे पहले आपको My BSNL APP Download करना है। और मोबाइल नम्बर द्वारा Sign Up करना है और रेजिस्ट्रेशन करने के बाद APP के Home Screen पर आ जाना है।

उसके बाद Prepaid Information वाले ऑप्शन पर जाना है अपने सिम की सारी डिटेल्स देखने के साथ-साथ Last 5 Call Details का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा आप अपना अंतिम कॉल डिटेल्स देख सकते है।


5. Mubble APP से Call Detail Kaise Nikale ?

mubble-app-se-call-history-nikale

यह एक Call Details APP है जिससे आप BSNL की किसी भी नंबर की Call Details निकाल सकते है। और यह बिल्कुल Free App है जिसे आप Google या Chrome से डाउनलोड कर सकते है।

चूंकि यह थर्ड पार्टी APP है इसीलिए यह Play Store पर देखने को नही मिलेगा इसको इस्तेमाल करने के लिए गूगल से ही डाउनलोड करना होगा

इससे आप अपने BSNL नंबर की कॉल डिटेल्स देख सकते है और किसी भी नंबर की लेकिन इसमें OTP डालना होगा मतलब की आप जिस भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है उसपर एक OTP जाएगा और वह OTP भरने के बाद Call डिटेल्स प्राप्त कर सकते है।


6. OFFLINE BSNL Office में जाकर Call Details निकाले ?

दोस्तो यदि आपको BSNL की Call Detail जानना बहुत ही ज्यादा Important है और आपको किसी भी हाल में Call History चाहिए तो आप BSNL की ऑफिस में जाकर बात कर सकते है।

यह परिकिर्या पूरा Offline होगा लेकिन आपको BSNL Office में जाना होगा इसके लिए आप 1800-1801-503 Toll Free Number पर बात करना होगा जिनसे आप नजदीकी BSNL Office का पता कर सके।

BSNL Office का पता चलने के बाद आप आधार कार्ड और जिस भी डिटेल्स के साथ Sim चालू करवाया था वह डिटेल्स अवश्य लेकर जाए क्योंकि वो आपकी पहचान Verify करेंगे उसके बाद bsnl की call details आपको बता देंगे।

अन्य पढ़े-

Vodafone की Call Details कैसे निकाले ?

Jio की  Call Details कैसे निकाले ?

बिना OTP के Call Details कैसे निकाले ?


CONCLUSION____

आज आपने सीखा BSNL Ki Call Details Kaise Nikale मैं उम्मीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट आपको USEFUL लगा होगा यदि सही में मेरा यह आर्टिकल आपके किसी काम मे आया तो हमे Comment करके जरूर बता सकते है। ऐसे ही Informative जानकारी के लिए हमारे Blog पर आते रहे।

पिछला लेख11+ BEST PHOTO और VIDEO HIDE करने वाला APPS Download
अगला लेखVodafone की Call Details कैसे निकाले ? (2024 में Call History निकाले)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें