Cartoon Video कैसे बनाये? जानिए 03 बेस्ट तरीके

0

कार्टून वीडियो बनाने का शौक हर किसी का होता है लेकिन लोगो को पता नही होता कि इसकी शुरुआत कैसे की जाए। जिससे वे कभी भी कार्टून नही बना पाते है लेकिन आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है क्योकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ। Cartoon Video Kaise Banaye वो भी आसान शब्दो मे।

कार्टून बनाने के लिए आपको कुछ Basic Steps Follow करने होंगे। आपको एक अच्छे Storyboard की जरूरत होगी। जिसमे आप अपने कहानी को Visualize कर सके। इसके बाद आपको Decided करना होगा कि कौन-सी Animation Technique का इस्तेमाल करना होगा। Traditional Animation चाहिए या फिर Computer Generated Animation यह आपको Decide करना है।

जब आप अपने Characters और उनके Design के बारे में Decide कर लेते है। तब आपको एक अच्छा Animation Software Choose करना होगा। आज-कल Market में कई सारे User-friendly Tools Available है। जैसे कि Powtoon, Adobe Animate या Vyond इनमे से कोई भी Choose करके आप अपने कार्टून वीडियो को Easily Create कर सकते है।

Storyboard और Animation के अलावा आपको ध्यान रखना होगा कि आपकीं कहानी Interesting हो और आपके Audience उससे Connect कर सके। इसके लिए Humor का इस्तेमाल करना एक अच्छा तरीका है। आप अपने Characters को Funny बनाये और उन्हें Interesting Situation में डाले।

जब आप Cartoon Video बनाने में आगे बढ़ते है तो आपको अपने Script को ध्यान से लिखना होगा। Script लिखते वक्त ध्यान रखे कि आपकीं कहानी Simple हो जिससे हर उम्र के लोगो को समझ मे आये। आम भाषा का इस्तेमाल करे जिससे Viewers को आसानी हो समझने में।

आपको अपने Cartoon वीडियो में Background Music का भी ध्यान रखना होगा। सही Music से आपकीं कहानी और भी Engaging बनेगी। आप Royalty-Free Music का इस्तेमाल करे ताकि आप Copyright Issue से बच सके।

Editing भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आप अपने कार्टून वीडियो को Edit करते वक्त Effects का इस्तेमाल करे जिससे वो और भी Attractive लगे। Transitions का इस्तेमाल करके आप अपने Scene को Smooth बना सकते है।

Cartoon Video Kaise Banaye (कार्टून वीडियो कैसे बनाएं)

जब आपका कार्टून वीडियो Ready हो जाए तब उसे Social Media Platform पर Share करने का Time आता है। जैसे कि YouTube, Facebook या Instagram पर अपने Cartoon Videos को Upload करे। आप अपने Audience से जुड़ने के लिए Comments और Feedback का जवाब दे।

इन सभी Steps को Follow करके आप आसानी से एक Catchy और Entertaining Cartoon Video बना सकते है इसमे Creativity और Consistency का भी एक महत्व है।

इस आर्टिकल में हम आपको Cartoon Ki Video Kaise Banaye Apne Mobile Se के बारे में पूरा Step-by step Guide करेंगे जिससे आपको हर कदम पर समझने में आसानी होगी। तो Cartoon Video बनाने के लिए Ready हो जाइए क्योकि ये Journey बिल्कुल भी मुश्किल नही है।

अन्य पढ़े-


Online Cartoon Video Kaise Banaen ( Best Website )

यह वेबसाइट आम तौरपर बिना Programming के Animated Cartoon Videos बनाने का अवसर देते है। यह Tools User-friendly होते है जो Storyboard, Characters, Animation, Music और Editing के फ़ीचर्स प्रोवाइड करते है।  

इनमे आपको Pre-designed Characters मिलते है जिन्हें Customize किया जा सकता है Renderforest और Animaker जैसे वेबसाइट प्रसिद्ध है जो लोगो को Animation बनाने में मदद करते है। इनका इस्तेमाल कहानी को Visual Form में लाने और Entertainment Value बढ़ाने के लिए किया जाता है।

1. Animaker.com 

Animaker को No.1 Cartoon Maker भी कहा जाता है क्योकि यह गूगल के टॉप 1 सर्च रिजल्ट में अपना स्थान रखता है इसीलिये ज्यादातर लोग Online Cartoon बनाने के लिए Animaker का इस्तेमाल करते है और सबसे बड़ी बात यह बिल्कुल Free है इसीलिए कार्टून बनाना आसान है।

हमने नीचे में जिस Website की जानकारी दी दरअसल वो Free तो है परंतु Test Purpose के लिए जिससे आपको अंदाज़ा मिल सके परंतु Animaker पूरी तरह से मुफ्त है जिसमे Credit Card की भी Requirement नही है।

यह Designing Product के मामले में दुनिया का चौथा सबसे अच्छा प्रोडक्ट है जो कई सारे Award भी प्राप्त कर चुका है और दुनिया के कई बड़े-बड़े ब्रांड्स ने अपना भरोसा इसपर जताया है जिसमे Macdonald’s और Visa का नाम भी शामिल है।

इससे आप 2D और 3D Animation भी बना सकते है उसके साथ मे आप Cartoon Video में Subtitle भी लगा सकते है और यह कई सारे Language Translation का भी Option देता है जिससे कार्टून को Different-Different Language में Export कर सकते है।

चूँकि Animaker से ऑनलाइन कार्टून बनाना पड़ता है इसीलिए इसमे Login करने की भी जरूरत पड़ेगी। लेकिन इसमे उतना ही आसानी से Login कर सकते है जितने आसानी से आप Facebook में Login करते है उसके बाद यह Cloud Storage की Facility देता है इसीलिए जो भी कार्टून बनाते है वो आपके अकॉउंट में Save हो जाएगा।

Animaker.com से Cartoon Kaise Banate Hain ?

STEP1– सबसे पहले आप Animaker.Com की Official Website पर चले जाएं।

STEP2– अब आपको Create For Free का Button देखने को मिल रहा होगा तो इसपर Click करे।

STEP3– अब आप Username, Email Id और Password डालकर Sign Up करे और Login हो जाये।

STEP4– अब आपके Cartoon Project का नाम डाले और Create पर Click करे।

STEP5– आप आपको Cartoon बनाने के लिए सभी Option मिल जाएगा आपको जिस भी तरह का Cartoon बनाना है वो Category चुने और कार्टून बनाना शुरू करदे।

इस तरह से आप Animaker से Cartoon बना सकते है और ज्यादा बेहतर Experience के लिए आप Desktop Mode को Enable करले।

2. Renderforest.com

Renderforest एक Online Video बनाने का Platform है जो आपको आसानी से Professional-looking Animated Videos बनाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करके आप Intros, Logo, Presentations और भी कई तरह के Videos Create कर सकते है।

इसमे आपको Ready-made Template देखने को मिलता है जिन्हें Customize करके अपने Project को Personal Touch दे सकते है। यह Platform User-friendly है और किसी भी Technical Knowledge के बिना इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसकी सबसे बढ़िया बात यह देखने को मिलता है कि आपको सिर्फ अपने Cartoon के लिए कहानी लिखना पड़ेगा उसके बाद जितने भी चीजे एक कार्टून में होनी चाहिए वो सभी चीज यह Website आपके लिए Automatic कर देता है।

यानी कि आपको सिर्फ Cartoon के लिए एक बढ़िया सा Content लिखना है उसके बाद सारी Graphics और Animation Software के द्वारा बना दिया जाता है जिससे आपको कार्टून बनाने के लिए ज़रा सा भी सोचने की आवश्यकता नही पड़ेगी।

इसमे कार्टून बनाने के लिए आपको सबसे पहले Text Content को इस Website में डालना पड़ेगा जिसको आप चाहे तो Type कर लिख सकते है या डायरेक्ट Story के Text को Paste कर सकते है वो आपकीं मर्ज़ी है उसके बाद जिस तरह का आपका Text होगा बिल्कुल वैसा ही Cartoon बनकर तैयार हो जाएगा।

3. Powtoon.com 

अगर आप High Graphics वाला Cartoon बनाना चाहते है तो Powtoon आपके लिए ही लाया गया है जिसकी Help से आप Ultra Realistic Cartoon बना सकते है और यह Free बिल्कुल भी नही है इसका इस्तेमाल करने के लिए इसका Premium Plan लेना पड़ेगा।

जो लोग भी Cartoon Video बनाने के मामले में Serious है सिर्फ वही लोग Powtoon का इस्तेमाल करे क्योकि फालतू में आपको पैसे गवाने की जरूरत बिल्कुल भी नही है तो हम इसके UI के बारे में बात करे तो वो बहुत ही शानदार है कोई Beginners भी इससे Animated Video बना सकता है।

इसमे आपको अनेक प्रकार के Ready-made Template देखने को मिल जाएंगे जिससे आप Cartoon बनाने की शुरुआत कर सकते है वो भी बिना किसी Editing Skill के क्योकि Template में आपको Editing नही करना पड़ता है।

बल्कि सभी चीजें पहले से ही सेट रहता है आपका काम सिर्फ इतना है कि आपने कार्टून के लिए जो Script लिखा है उसी के आधार पर Character Choose करना है और जिस Character का नाम और उसके द्वारा बोले जाने वाले शब्द को Define करना है।

उसके बाद सभी चीजें Automatic हो जाएगा हालाँकि आपको छोटी-छोटी चीजो को समझना पड़ेगा तभी जाकर आपका कार्टून एक Unique Cartoon बनेगा तभी लोग आपके कार्टून को देखना पसंद करेंगे।

Powtoon.com के फ़ीचर्स-

  • Character Builder
  • Storyboard Mode
  • Dynamic Transitions
  • Text-to-video
  • HD Quality Export
  • Multi-language Support
  • Charts & Graphs
  • Team Collaboration
  • Whiteboard Animation

4. Vyond.com 

Vyond एक Powerful Online Animation Platform है जो आम भाषा मे आकर्षक Cartoon Videos बनाने में मदद करता है। इससे कोई भी व्यक्ति बिना किसी Technical ज्ञान के Animated Content Create कर सकता है।

इसमे आपको लाखो की संख्या में Animated Characters देखने को मिल जाएगा जिसे आप Customize कर सकते है ताकि आप अपने कहानी में अपने हिसाब का Characters लगा सके। आप चाहे तो इससे मोटू, पतलू, भीम, डोरेमोन आदि का करैक्टर बना सकते है।

यह आपको Drag & Drop की सुविधा देता है जिससे आप Videos में कही भी Characters, Text, Elements को खींचकर रख सकते है और यह जो फ़ीचर्स है वो डेस्कटॉप के साथ मे मोबाइल में भी काम करता है। आम तौर पर Drag & Drop केवल PC में वर्क करता है।

आप इससे Characters और Elements में Voice डाल सकते है जिससे आपका कार्टून और भी ज्यादा Realistic लगता है और Characters में Voice डालने का तरीका भी बिल्कुल अनोखा देखने को मिलता है जिसमे आप Character से जो भी शब्द बुलवाना चाहते है उसका Text Upload कर सकते है।

उसके अलावा चाहे तो Voice Artist से Voice Over कर सकता है।

Vyond.com के फ़ीचर्स– 

  • Contemporary Characters
  • Automatic Lip Sync
  • Expressive Facial Features
  • Customizable Actions And Interactions
  • Versatile Animation Style
  • Infographics And Data Visualization
  • Royalty-Free Music Library

5. Wideo.co

अगर आपको समझ नही आ रहा है कि 3डी एनिमेशन वीडियो कैसे बनाएं? तो आपको सबसे पहले Wideo.co की वेबसाइट पर जाना चाहिए जहाँ पर कार्टून बनाना सबसे ज्यादा आसान है क्योकि यह Dedicated Animated Cartoon बनाने के लिए ही उपयोग किया जाता है।

इससे आप कुछ ही मिनट के अंदर कार्टून बना सकते है और कोई Business Purpose से Animated Presentation बनाना है तो भी इसका उपयोग किया जा सकता है मेरे हिसाब से यह Simple, Professional और Effective है।

आपको बताना चाहेंगे कि इससे लगभग 8 करोड़ से भी ज्यादा Cartoon Video Already बनाया जा चुका है और साल 2012 से यह कार्टून बनाने की सुविधा दे रहा है जो पहले के मुकाबले में आज काफी ज्यादा Advance फ़ीचर्स देता है।

इसकी सबसे बढ़िया बात यह कि इसमे Royalty Free Animate Background Image और Music मिल जाता है जिससे Copyright का कोई Issue ही नही आता है जिसे हम अपने Youtube Channel पर भी Upload कर सकते है और Income Generate कर सकते है।

Wideo.co के फ़ीचर्स– 

  • Extensive Template Library
  • Drag-and-drop Editor
  • Voiceover Capabilities
  • Versatile Animation Styles
  • Music Library
  • Real-time Collaboration
  • Education Resources

Mobile से Cartoon Kaise Banaye ?

मोबाइल से कार्टून वीडियो बनाना तो सबसे ज्यादा आसान है क्योकि Play Store पर आपको बहुत सारे Cartoon बनाने वाला Apps मिल जाएंगे जिन्हें डाउनलोड कर आसानी से कार्टून बना सकते है। हालाँकि हम आपको यहाँ पर मोबाइल से कार्टून बनाने के बारे में बताने जा रहे है।

1. Plotagon Story 

दोस्तो अगर आप एक Beginner है तो Plotagon App आपके लिए Best है क्योकि इसका Use करना बहुत ही Simple है इसमे आपको बहुत सारे Character मिल जाएंगे तो Already Animated है जिन्हें आप अपनी कहानी के अनुसार Customize भी कर सकते है।

इसमे आपको हर तरह के Scene मिल जाएंगे जो पूरा Cartoonist Scene है साथ मे बाहर से कोई भी Scene का Image डाल सकते है उसके अलावा इसमे आपको Store का Section देखने को मिल जाएगा जहाँ से आप जरूरत की सभी सामान Download कर सकते है।

इसमे KineMaster Unique Characters बनाने के लिए अनेको Option देखने को मिल जाएगा जैसे Dress, Beard, Sun Glasses यानी दोस्तो वो सभी चीज मिल जाएगा जो आपके Cartoon Character को Uniqueness प्रदान करेगा।

Plotagon Story कार्टूनिस्ट वीडियो कैसे बनाएं? 

STEP1– सबसे पहले Plotagon Story को Play Store से Download करे और Open करे।

STEP2– App Open करने के बाद Create Video का Option देखने को मिलेगा तो क्रिएट पर क्लिक करे।

STEP3– अब Cartoon बनाने का Dashboard Open हो जाएगा जहाँ से आप Background और Character को Select करे और Character से जो भी शब्द बुलवाना चाहते है वो Text लिख दे उसके बाद आपका Cartoon Video बन जाएगा और ऊपर में Save का आइकॉन देखने को मिलेगा तो Save पर क्लिक करे।

STEP4– अब Export With Subtitle पर Click करे और आपका वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

STEP5– अब मेरा Cartoon video बनकर Ready हो चुका है जिसका Proof आप देख सकते है कि मै कार्टून देख रहा हूँ।

तो इस तरह से आप मोबाइल में Plotagon Story app की मदद से कार्टून बना सकते है उसके अलावा मैं आपको अन्य पॉपुलर ऐप्स बारे में बताएंगे जिनसे आप कार्टून बना सकते है।

App NamePlotagon Story
Size185 MB
Rating4.5 Star
Download5 Million+

2. TweenCraft 

अगर आप Cartoon Video बनाकर पैसा कमाना चाहते है तो TweenCraft आपके लिए ही लाया गया है क्योकि बहुत सारे Youtuber इसी से Animation करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे है तो आप भी कार्टून बनाकर कमाई कर सकते है।

इसमे आपको Limited Characters देखने को मिलेगा लेकिन सभी Characters बहुत ही Funny है जिसमे बड़े-बड़े Actors और Super Hero का Character देखने को मिलेगा जिसमे सलमान खान और Hulk भी देखने को मिलेगा।

यहाँ तक कि जब ये लोग बोलेंगे तो उनकी आवाज़ बिल्कुल Realistic Funny लगेगा तो इसबात से साबित होता है कि TweenCraft से Funny Type का कार्टून बनाना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

App NameTweenCraft
Size89 MB
Rating4.1 Star
Download5 Million+

3. FlipaClip (Anumation Video Kaise Banaye)

FlipaClip की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योकि अगर आप Professional Animator बनना चाहते है तो यह ऐप आपके लिए लाया गया है और YouTube पर जितने भी बड़े-बड़े Animator है उनके जैसा Animation बनाना इस ऐप द्वारा संभव है।

अगर सच बोलू तो यह Digital Drawing Book की तरह है जिसमे आपको Drawing Pencil, Eraser, Ruler Shape इत्यादि चीजे मिल जाएंगे जिससे आपके दिमाग मे जो भी चीज चल रहा है उसको Drawing कर बढ़िया सा कार्टून बना सकते है और यह S Pen और Sonar Pen को भी Support करता है।

App NameFlipaClip
Size78 MB
Rating4.4 Star
Download50 Million+

4. Chroma Toons

Hindi Story Type का Cartoon बनाने के लिए Chroma Toons एक Perfect एप्पलीकेशन है जिसमे सभी Indian Characters देखने को मिलता है और सभी Already बना-बनाया मिल जाएगा। अब आप Situation के हिसाब से इनका Motion चुने और आपका Story Cartoon बनकर Ready हो जाएगा।

आपने Youtube पर जितने भी Story Cartoon देखे है जिनमे Million में Views होते है उनमें से ज्यादातर कार्टून इसी एप्पलीकेशन द्वारा बनाये गए होते है अगर आपको विश्वाश नही हो रहा है तो अभी आप दोनों का Comparison कर सकते है।

App NameChroma Toons
Size40 MB
Rating4.0 Star
Download1 Million+

5. Stick Nodes: Stickman Animator

Cartoon बनाने के मामले में Stick Nodes भी किसी से कम नही है क्योकि इससे आप Free में जितना Long कार्टून बनाना चाहते है उतना बना सकते है। अक्सर लोगो को लगता है कि Stick Nodes से Realistic Type का Cartoon नही बना सकते है।

लेकिन आपको बताना चाहूँगा की ऐसा बिल्कुल भी नही है क्योकि जितना ज्यादा बेहतरीन कार्टून आप इससे बना सकते है शायद ही किसी अन्य ऐप द्वारा करने को मिलेगा और वैसे भी Youtube पर Stick Nodes का Full Tutorial मिल जाएगा। जिससे आप Easily कार्टून बनाना सीख सकते है।

App NameStick Nodes: Stickman Animator
Size42 MB
Rating4.5 Star
Downl10 Million+

कंप्यूटर में कार्टून वीडियो कैसे बनाये? PC/Laptop एनिमेशन बनाने का तरीका

दोस्तो आपको पता होगा कि जितना अच्छा कार्टून वीडियो कंप्यूटर से बनता है उतना अच्छा मोबाइल या ऑनलाइन वेबसाइट से नही बनता है क्योकि PC Software हद से ज्यादा Powerful होते है और आप जो TV पर Cartoon देखते है वो भी PC Software द्वारा बनाया गया होता है।

STEP1– सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Adobe Animate CC Software को Download करे और इसे Install करे।

STEP2– अब Animate CC को Open करे और New Document Select करे।

STEP3– अब अपने Cartoon के लिए Characters को Design करे। आप Pen Tool का इस्तेमाल करके Shape Create कर सकते है।

STEP4– अपने Animation को Design करने के लिए Timeline और Layers का इस्तेमाल करे।

STEP5– Animation को Dynamic बनाने के लिए Motion और Effects का उपयोग करे।

STEP6– आवाज़ और Background Music को Import करे जिससे आपका करैक्टर बोल सके।

STEP7– अब Animation को Export करे। तैयार की गयी Cartoon Save करे।

FAQ प्रश्न-

Q1. एनिमेशन कैसे बना सकते हैं ?

→ Animation आज के समय मे बहुत बड़ा मार्किट है अच्छा Animation बनाने के लिए आपके पास Animation की Skill होनी चाहिए।

Q2. फोटो से कार्टून फोटो कैसे बनाएं ?

→ Photo से Cartoonist Photo बनाने के लिए आपको Toonart, Toonapp, Toonme जैसे मशहूर एप्पलीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।

Q3. क्या एनिमेकर फ्री है?

→ जी हाँ Animaker बिल्कुल Free है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION_____

उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा जिसमें मैने आपको Cartoon Video Kaise Banaye इसकी जानकारी दी है। मैने लगभग वो सभी तरीके बताए है जिससे आप कार्टून बना सकते है।

जैसे Online Website, Apps और PC Software द्वारा इन साधनों से कार्टून बनाया जाता है आपके पास जो भी डिवाइस उपलब्ध है उसी के अनुसार कार्टून बना सकते है इसीलिए मैं A2Z तरीके बताए है जिससे हर कोई Cartoon बना सकता है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल वाकई में पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे और कोई भी सवाल हो Cartoon बनाने के संबंध में तो Comment करके बता सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version