5 BEST Dj Remix बनाने वाला Apps Download करे।

0

क्या आप Dj Remix बजाना चाहते है लेकिन आपको Dj बनाने नही आता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Dj Remix Banane Wala Apps के बारे में। जिसकी मदद से आप अपनी पसंद के Song का Dj बना सकते है।

लगभग सभी लोगो को गाना सुनना अच्छा लगता है क्योकि गाना सुनने से Mood Fresh हो जाता है और हम बहुत सारे Tension से मुक्त हो जाते है उसके अलावा शादी हो या पार्टी गाने सुनने का एक अलग ही मज़ा आता है।

लेकिन गाने सुनने में हर किसी का अपना अलग Taste होता है जो गाना मुझे सुनना अच्छा लगता है वो शायद आपको बिल्कुल बकवास लगे या आपको जो सुनना अच्छा लगता है वो मुझे बेकार लगे।

हालाँकि कुछ लोग Simple और Soulful गाने सुनना पसंद करते है जिसमे गाने की असली धुन और Lyrics का मज़ा आता है वही दूसरी तरफ कुछ लोग धूम-धाम वाली DJ Remix Songs को पसंद करते है। Remix गाने अक्सर शादी, Parties, functions और Special Events में सुनने को मिलता है।

Dj Remix Banane Wala Apps Download (डीजे रेमिक्स बनाने वाला ऐप्स)

dj remix banane wala apps

तो चलिए दोस्तों बिना आपकी भावनाओं को ठेस पहुचाए आगे बढ़ते है और जानते है Dj Bajane Wala Apps के बारे में। इन एप्पलीकेशन की मदद से आप Beat Matching, Tempo Change और Sound Effects लगा सकते है जो आपके Dj Remix को Professional बनाएगा।

अन्य पढ़े-

1. Dj Music Mixer

हमारे लिस्ट का जो सबसे पहला App है उसका नाम Dj Music Mixer है यानी कि इसकी मदद से आप Songs में Mixer का उपयोग कर उसे Dj बना सकते है या शायद यह कहना गलत नही होगा कि आप अपना खुदका Music बना सकते है।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की Alan Walker और Mashup भी अपने Songs में Dj लगाने के लिए इसी तरह के Mixer का उपयोग करते है जिसमे अलग-अलग प्रकार के Musical Instruments शामिल होते है जो Dj Mix बनाने में मदद करते है।

यह आपको अलग-अलग प्रकार का Drum Pads देता है जैसे कि Hip-hop Drum, Electronic Drum, Kick Drum आदि का नाम शामिल है उसके साथ मे Equalizer, Cubes और Cross Fade जैसे Effect देखने को मिलता है।

उसके साथ मे दोस्तो जो लोग Dj Song सुनना पसंद करते है तो वो लोग भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है क्योकि इसमे आपको बहुत सारे Mix Songs और Mashup के भी बहुत सारे गाने सुनने को मिलता है जो Dj Song बनाने में माहिर है।

Dj Music Mixer App Features– 

  • High-quality Beat Music & Sound
  • Create Amazing Mixes With Diverse Sound Effects
  • Become A Successful DJ Music Producer With A Few Taps
  • Access To All Music On Your Devices From The Playlist
  • Easily Open & Import Files, Albums, And Tracks
  • Suitable For Everyone From Beginners To Professionals
App NameDj Music Mixer
Size42 Mb
Rating4.3 Star
Download5 Million+

2. Dj Mixer Studio

dj-mixer-studio

यह भी एक शानदार एप्पलीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने Favorite Song को Live में Dj Remix बना सकते है। जी हाँ दोस्तो आपने बिल्कुल सही सुना है आप Party या Functions में अपनी पसंदीदा गाने को Dj Mixer बना सकते है।

जैसे कि BPM, Bass, Equalizer, Drum आदि का उपयोग करके उसे Live Remix बना सकते है जो आपके Party को और भी ज्यादा रोमांचक बनाएगा। इसमे आपको वो सभी Tools देखने को मिल जाएगा जो एक Real Mixer में होता है।

आप इन Dj Controller की मदद से Songs को आपस मे Mix कर सकते है जिस तरह Mashup के Song में देखने को मिलता है और Bass Booster भी देखने को मिल जाता है जो गाना में Bass को बढ़ाने का काम करता है।

और आप सभी जानते होंगे कि Remix गाने में Bass नही हो तो गाने सुनने का मतलब नही होता है और 3 प्रकार का Band EQ Mixer, FX, 10 Equalizer आदि Effects देखने को मिलता है जो आपके Dj Remix बनाने के लिए काफी है।

Dj Mixer Studio App Features– 

  • Designed By Professional Dj To Meet All Professional Functional Requirement
  • Three Quick EQ Adjustment Buttons And Ten Segment Equaliser Precise Adjustment
  • Seven Fx Effects Processor, Including AutoWah, Echo, Damp, Reverb, Chorus, Phaser And Rotate
  • Eight Loop Modes From 1/8 to 16 Beats
  • Bass Enhancement Quickly Releases The Energy Of DJ Music
App NameDj Mixer Studio
Size12 Mb
Rating4.0 Star
Download10 Million+

3. edjing Mix Dj Music Mixer App

यह एक Ultimate Dj App है जो Professional द्वारा इस्तेमाल किया जाता है यहाँ तक सुनने को मिला है कि Dj Alok भी इसका इस्तेमाल अपने Recorded Songs में करते है जो आपको YouTube पर सुनने को मिलता है।

इसका User Interface बहुत ही ज्यादा Attractive है जो हर किसी को अपना दीवाना बना देता है क्योकि जब आप किसी भी Song को Mixing करेंगे तो वो एक Cassette की तरह घूमता रहता है जो आपको Professional Feel करवाता है।

इसमे आपको 20 से ज्यादा Sample Packs देखने को मिलता है जिससे आप Basic Level का Dj Remix बना सकते है वही आप Advance Level का Dj Mix बनाना चाहते है जिस तरह Dj Snake का होता है तो उसके लिए आपको इनका Premium Plan लेना पड़ता है।

edjing Mix Dj Music Mixer App Features

  • Music library
  • Soundcloud Integration
  • Access 16 Free Samples
  • Automatic BPM Detection For All Your Songs
  • Continuous Sync Between Your Tracks
  • Little Audio Spectrum To Navigate In Your Music
App Nameedjing Mix Dj Music Mixer App
Size41 Mb
Rating4.4 Star
Download100 Million+

4. Remixlive – Make Music & Beats

अगर आपके पास Song का Lyrics मौजूद है और आप उसे धुन देना चाहते है तो Remixlive आपके लिए ही लाया गया है जिसकी मदद से आप Music और Beast बना सकते है। इससे आप किसी भी तरह का Music Create कर सकते है चाहे वो Normal गाना हो या Dj वाला।

इसका इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है क्योकि आपको Manually Music को Adjust नही करना पड़ता है बल्कि सभी चीजें पहले से ही Define की हुई है आपको केवल बटन दबाना होता है और वो Music बजने लगता है।

हालाँकि आपको Live Perform करने के लिए भी Piano और अन्य प्रकार के Musical Instrument देखने को मिलता है और Sound को Transform करने के लिए 20 Pro-grade Effects Available है जो आपके Music को One Touch में पूरी तरह से बदलने का क्षमता रखता है।

इसमे आपको Famous Artist और Pro Studio द्वारा 32000 से भी ज्यादा Loops & Samples देखने को मिलता है जो हर हफ्ते अपडेट किया जाता है उसके साथ मे आप भी चाहे तो अपने Music को इस प्लेटफॉर्म पर Publish कर सकते है।

Remixlive App Features– 

  • Professional Audio Engine And Sample Time Stretch
  • Import Your Own Samples
  • Remix Any Song With Our AI Stem Separation Algorithm
  • Change The Key And BPM In Real Time
  • Jam And Record Live Drums & Instruments
  • Shape And Resample Your Sound In Real-time With Pro-grade FXs
App NameRemixlive – Make Music & Beats
Size68 Mb
Rating4.3 Star
Download10 Million+

5. Djay – Dj App & Mixer

आज-कल Dj Mix करने के लिए लोगो द्वारा इसका भी इस्तेमाल काफी तेजी से हो रहा है जिसका अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि इसे अभी तक 10 Million Users द्वारा Download किया जा चुका है जिनमे से 2 लाख लोगों ने अपना Positive Review भी लिखा है।

इससे आप बिलकुल Scratch से Dj गाना बना सकते है या आपके पास पहले से कोई गाना है तो उसमे Beats और Bass की मदद से Remix बना सकते है क्योकि इसमे Intelligent Automix देखने को मिलता है जो Automatic गाने को Dj बनाने का क्षमता रखता है।

यहाँ तक कि अगर आप इस App का इस्तेमाल करना सीख जाते है तो आपका Android Device एक Full-features Dj System की तरह काम करने लगेगा जो वाकई में एक मजे की बात है।

Djay App Features– 

  • Key lock / time-stretching
  • Mixer, Tempo, Pitch-Bend, Filter and EQ controls 
  • Audio FX: Echo, Flanger, Crush, Gate, and more
  • Looping & Cue Points 
  • Automatic beat & tempo detection
  • Auto gain
  • High-res waveforms
App NameDjay – Dj App & Mixer
Size117 Mb
Rating4.0 Star
Download10 Million+

अन्य पढ़े-

CONCLUSION_____

तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का हमारा यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा जिसमें आपने जाना Dj Remix Banane Wala Apps के बारे में। अगर आपके मन मे इस लेख से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो Comment करके बता सकते है।

उसके अलावा अगर आपको आज का यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे और चाहे तो अपना सुझाव भी दे सकते है।

पिछला लेख10+ BEST VIDEO देखकर पैसे कमाने वाला APPS Download करे।
अगला लेखBEST 4 आधार कार्ड बनाने वाला Apps Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें