15+ BEST ENGLISH सीखने वाला App Download करे।

0

Hello दोस्तो आपका स्वागत है हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट मे जिसमे आज मैं आपको बताने वाला हूँ English Sikhne Wala App के बारे में जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे English सिख सकते है।

अगर आप भी घर बैठे मुफ्त में अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि अगर आप मेरे द्वारा बताए गए एप्पलीकेशन की मदद से अंग्रेजी सीखते हैं तो आप कुछ ही दिनों में अंग्रेजी सीख जाएंगे। 

क्योंकि मैं भी इन ऐप्स का इस्तेमाल अंग्रेजी सीखने के लिए करता हूं और अभी भी अंग्रेजी सीख रहा हूं, हालांकि मैंने अब तक अंग्रेजी में बहुत कुछ सीखा है, इसलिए मैं आपको बता सकता हूं कि आपके लिए अंग्रेजी सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है।

मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप मस्ती-मजाक करते-करते कब अंग्रेजी सीख जाएंगे, आपको पता ही नहीं चलेगा, क्योंकि इन ऐप्स से अंग्रेजी सीखना इतना आसान है कि आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपने अंग्रेजी में कितनी कुछ सीख लिया है।

क्योंकि यह सभी ऐप आपको अंग्रेजी सीखने के लिए लिखने, बोलने और सुनने तीनों चीजों का अभ्यास करवाता है, क्योंकि जब तक आप किसी भाषा को सुनना, बोलना और लिखना नहीं जानते, तब तक उस भाषा को सीखना संभव नहीं है, लेकिन यह ऐप आपको ये तीनो चीजें प्रदान करता है। 

English Sikhne Wala App (इंग्लिश सीखने वाला ऐप)

english-sikhne-wala-app-download

तो दोस्तों, समय के महत्व को समझते हुए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं English Sikhne Ka Apps के बारे में और मैं इन सभी ऐप का डाउनलोड लिंक भी देने जा रहा हूं, जिसकी मदद से आप इन्हें सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके साथ ही मैं अपने पसंदीदा ऐप के बारे में भी बताऊंगा जिसका उपयोग मैं इंग्लिश सीखने के लिए करता हूं और मैं आपके साथ व्यक्तिगत रणनीति भी साझा करने जा रहा हूं, तो चलिए लेख शुरू करते हैं।

अन्य पढ़े-

1. Hello English

english-sikhne-wala-app

English सीखने के लिए हमारे लिस्ट का जो सबसे पहला एप्पलीकेशन है उसका नाम Hello English है और यह मेरा सबसे पसंदीदा एप्प भी जिसका इस्तेमाल मै इंग्लिश सीखने के लिए करता हूँ और आप भी कर सकते है।

यह आपको English लिखने, पढ़ने और बोलने में Expert बनाने के लिए काफी है क्योकि यह प्रमुख भारतीय भाषा को Support करता है जिसमे हिन्दी, मलयाली, उर्दू, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली और 22 भारतीय भाषा को Support करता है।

इसका मतलब है कि यदि आप इन सभी भाषाओं को जानते हैं और आप अंग्रेजी सीखना चाहते हैं, तो Hello English आपके लिए एक Perfect App है और आपको जो डिफ़ॉल्ट भाषा सीखने को मिलती है वह हिंदी से अंग्रेजी है।

इससे आपको इंग्लिश सीखने में बिल्कुल भी बोरियत महसूस नहीं होगी क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे गेम आदि देखने को मिलते हैं जो आपको अंग्रेजी सीखने और बात करने में बहुत दिलचस्प लगेंगे।

जब आप इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद Open करेंगे तो सबसे पहले यह चेक करेगा कि आप कितनी अंग्रेजी जानते हैं और उसी के आधार पर आपको किस पाठ से अंग्रेजी सीखनी चाहिए इसका सुझाव देगा और अगर आपकी अंग्रेजी कमजोर है तो आपको पाठ 1 का सुझाव मिलेगा।

और Medium Type में इंग्लिश आता है तो आपको 100 Lesson से Start करने के लिए बोलगे और आपको बहुत ही अच्छा इंग्लिश आता है तो यह आपको बोलेगा की आप केवल यह 50 Lesson ले लीजिए आपका इंग्लिश और भी Improve हो जाएगा

Hello English App Features– 

  • 100% Free Interactive Lessons With Conversational English
  • All Lessons Work Offline As Well
  • Discussions With Teachers
  • Practice Using Daily News And Videos
  • Conversation And Speaking Practice Game
  • 10,000 Words Dictionary
  • Multiplayer Games And Quizzes To Practice English

Hello English App से अंग्रेजी कैसे सीखें

STEP1– सबसे पहले Hello English App को Download करे और इसे Open करे।

download-hello-english-app-and-open

STEP2– App Open करने के बाद यह आपको कई सारे Languages का Option देगा जिससे आप इंग्लिश सीखना चाहते है अगर आप Hindi से English सीखना चाहते है तो हिंदी को Select करे।

select-hindi-language

STEP3– अब आप अंग्रेजी सीखने का Level Select करे इसमे आपको Beginner, Intermediate, Expert तीनो का Option दिया गया है। 

select-level-of-english

STEP4– अब आप अंग्रेजी क्यो सीखना चाहते है उसका Option Select करे तो मै यहाँ पर General English Improvement को Select करने वाला हूँ।

select-the-reason-of-learning-english

STEP5– अब आप अपना अवतार चुने।

select-avtar

STEP6– अवतार Select करने के बाद अपना Mobile नंबर डाले और Next बटन Press करे।

enter-phone-number

STEP7– अब यह App Open हो जाएगा और Home Screen पर ही आपका Lesson देखने को मिल जाएगा उसपर Click करके English सीखना शुरू कर सकते है।

this-is-your-first-lesson
App NameHello English
Size56 MB
Rating4.4 Star
Download50 Million+

2. Duolingo

duolingo

Duolingo भी एक English Sikhne Ke Liye Best App है इससे हम किसी भी भाषा से इंग्लिश सिख सकते है जो आपकी एकमात्र भाषा है यह लगभग 30 भाषाओं से अंग्रेजी सीखने का अवसर देता है।

इससे आप अंग्रेजी में पढ़ना, लिखना, बोलना और सुनना सीख सकते हैं और अंग्रेजी व्याकरण के बारे में भी बताएंगे और यह आपको अंग्रेजी में 2500 से अधिक वाक्य बोलना सिखाएगा जिससे आप किसी से भी English में बात कर सकेंगे।

Duolingo में एक बढ़िया विकल्प देखने को मिलता है कि आप इससे कितने समय तक इंग्लिश सीखना चाहते है या आप डुओलिंगो को प्रतिदिन कितना समय देना चाहते है आप इसे स्वयं सेट कर सकते हैं।

यह आपकी इच्छा के अनुसार रोजाना 5, 10, 15 और 20 मिनट के लिए अंग्रेजी सीखने का विकल्प देता है और अगर आप अच्छी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो आपको रोजाना 20 मिनट देना होगा और जितना अधिक समय आप किसी भी भाषा को सीखने के लिए देंगे, उतनी ही तेजी से उस भाषा को आप सिख जायेंगे।

यह अंग्रेजी सीखना शुरू करने के लिए सही स्तर चुनने का विकल्प देता है क्योकि जो लोग अंग्रेजी बिल्कुल नहीं जानते उन्हें यूनिट 1 से अंग्रेजी सीखने को कहा जाता है और जो लोग पहले से ही थोड़ी बहुत अंग्रेजी जानते हैं, वे जल्दी से आगे बढ़ने का विकल्प देख सकते हैं।

Duolingo App Features– 

  • English, French And 30 More Languages Free
  • The Fastest Way To Learn A New Language
  • Quick, Fun Bite-Sized Lessons That Work
  • Speak And Hear The Language
  • Learn New Worlds And Improve Your Vocabulary
  • Helpful Learning Tips With Every Lesson 
App NameDuolingo
Size25 MB
Rating4.5 Star
Download100 Million+

3. Namaste English

namaste-english

अगर आप अंग्रेजी बोलना चाहते हैं और Vocabulary को मजबूत करना चाहते हैं तो आपके लिए नमस्ते इंग्लिश ऐप लाया गया है, जिसमें अंग्रेजी बोलने का अभ्यास किया जाता है और बातचीत सिखाई जाती है।

इससे आप सुनकर अंग्रेजी सीख सकते हैं और अंग्रेजी वाक्य भी बना सकते हैं, यानी की आप अंग्रेजी से संबंधित जो भी चीजें सीखना चाहते हैं, इससे सीख सकते हैं और स्पोकन इंग्लिश के लिए बोलने की कठिनाई का स्तर चुन सकते हैं।

इसमें आपको एक स्पोकन Accuracy मीटर देखने को मिलता है जो यह चेक करता है कि आप अंग्रेजी कितनी सही या गलत बोल रहे हैं और इसे चेक करने के लिए आपको एक माइक देखने को मिलता है जिसमें आपको अंग्रेजी में बोलना होता है।

जिंसमे आपने इंग्लिश सही-सही बोला होगा तो आपका Performance 100% बताएगा और उसी में आपने कुछ गलत बोला होगा तो आपका Performance 50-60% बतायेगा और यह पूरा निर्भर करेगा कि आपने कितना प्रयास किया और कितने सही उत्तर बोले हैं।

यूं तो यह अंग्रेजी सीखने के लिए कई छोटे-बड़े फीचर देता है, लेकिन अंग्रेजी सीखने के लिए वीडियो कोर्स भी देता है, जिसे देखकर हम बहुत जल्दी अंग्रेजी में बहुत कुछ सीख जाएंगे और नमस्ते इंग्लिश के शिक्षक भी उपलब्ध हैं।

Namaste English App Features– 

  • Provides English Learning Games For Spelling Checks
  • Most Of The Chapters Are Free
  • Earn Coins And Use Them To Unlock Advanced Chapters
  • Virtual English Teacher
  • Large And Complex English Sentences To Practise
  • Medium Length Daily Life Conversation Sentence
App NameNamaste English
Size25 MB
Rating4.1 Star
Download1 Million+

4. Enguru

Enguru में आपको अनलिमिटेड Live इंग्लिश Classes मिलती हैं वो भी एक्सपर्ट टीचर के द्वारा और जो लोग इंग्लिश सीखने के लिए गंभीर हैं वही लोग Enguru ऐप का इस्तेमाल करते हैं और इंग्लिश भी सीखते हैं।

शायद यही कारण है कि Enguru को भारत में अंग्रेजी सीखने और बोलने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और इन्होंने अब तक 40 मिलियन छात्रों को अंग्रेजी सीखने में मदद की है जो एक बहुत बड़ा आकड़ा है।

ऐसे तो यह पूरी तरह से Free App है परंतु अगर आप Personalised Attention चाहते है और Small Group में Live Class लेना चाहते है तो इनका एक Subscription प्लान भी देखने को मिल जाता है।

जिंसमे आपको हज़ारों की संख्या में Games और अन्य Activities देखने को मिलता जो English Learning को मजेदार और आसान बनाता है और हर रोज आप इससे अंग्रेजी का एक नया विषय सीख सकते हैं।

मतलब की आज आपको Noun और अगले दिन Verb के बारे में बताया जाएगा और एक दिन में जो भी Topic Select किया जाएगा उससे सम्बंधित सभी Doubts को खत्म कर दिया जाता है।

Enguru App Features– 

  • Sign Up For 1 On 1 Classes With An English Expert
  • Track Your Progress
  • Revise With Our Daily Practice Lessons
  • Take The Upskill English Assessment From Cambridge
  • Penguin Readers Club
App NameEnguru
Size93 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

5. Babbel 

babbel-english-sikhne-ke-liye-best-app

दोस्तों Babbel एक Angreji Sikhane Wala App है जो अंग्रेजी के साथ-साथ 14 अन्य भाषाओं को सीखने में मदद करता है जिनमे स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियाई आदि भाषाओं में पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

इस App को Interactive Lessons के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को एक नई भाषा सीखने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो Grammar, Vocabulary, Pronunciation और Culture को कवर करता है।

मैं आपको बताना चाहूंगा कि Babbel से आप जो अंग्रेजी सीखते हैं, वह Real Life सिचुएशंस और सिनेरियो में उपयोगी है ताकि यूजर Practical सिचुएशन में अंग्रेजी बोल सके और यह उच्चारण सुधारने के लिए Speech Recognition तकनीक का उपयोग करता है।

Babbel Android Device के साथ-साथ IOS और Computer के लिए भी उपलब्ध है और यह Monthy और Yearly Subscription भी प्रदान करता है और उसी के आधार पर Pricing होती है हालाँकि आपको इनका Subscription लेने की आवश्यकता नही है क्योकि आप Free में भी इंग्लिश सिख सकते है।

Babbel App Features– 

  • Start Speaking Right Way
  • Short Lessons Created By Experts 
  • Real-Life Dialogues
  • Variety Of Leading Methods
  • Review Exercise To Make It Stick
  • Build A Leading Habit
  • In Just 15 Minutes A Day You Can Build A Habit To Effectively Learn English
  • 60,000+ Lessons To Boost Your Language Education
App NameBabbel
Size29 MB
Rating4.4 Star
Download50 Million+

6. Busuu: Learn Languages

busuu-learn-languages

अगर आप अंग्रेजी सीखने के लिए इच्छुक हैं तो आपको Busuu App का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको बाइट साइज लेसन देखने को मिलते हैं वो भी Expert के Recommendation से।

इससे आप अलग-अलग काम के लिए भी अंग्रेजी सीख सकते हैं, जिससे आपको उस खास काम के लिए अंग्रेजी बोलने की समस्या का सामना न करना पड़े, जिसमें आपको English For Business, Travel, Pronunciation और Complete English का विकल्प देखने को मिलता है।

आपको बताना चाहूंगा कि Busuu App से आप केवल अंग्रेजी ही नहीं बल्कि 14 अन्य भाषाएं सीख सकते हैं और सभी भाषाओं को सीखने की प्रक्रिया एक समान है।

जिससे हमें यह फायदा होता है कि अगर हम इससे अंग्रेजी सीख लेते हैं तो हमारे लिए कोई भी दूसरी भाषा सीखना आसान हो जाता है क्योंकि भाषा अलग है लेकिन सीखने की प्रक्रिया बिल्कुल एक जैसी है।

अंग्रेजी सीखने की प्रक्रिया में जो सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया देखने को मिलती है, उसे कम्युनिटी कहते हैं, जिसमें आपको वही लोग दिखाई देंगे, जो अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और आप उनसे बात भी कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान भी कर सकते हैं।

Busuu Learn Languages App Features– 

  • Personalised Study Plans
  • Master Grammar & Vocab
  • Discover Useful English Phrases
  • Find Specialised Courses To Fit Your Language Needs
  • Get Award-winning Content Created By Experts
  • Never Forget A Word Thanks To The Vocabulary Trainer
  • Excel With The Grammar Review Tool
App NameBusuu: Learn Languages
Size34 MB
Rating4.4 Star
Download50 Million+

7. Utter

utter

अगर आप हिन्दी से इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो Utter आपके लिए एक बेहतरीन एप्लीकेशन साबित होने वाला है और Utter एक भारतीय ऐप है इसलिए यह भारतीय लोगों की समस्या को बेहतर ढंग से समझता है और अंग्रेजी सिखाने के लिए एक सही तरीका अपनाता है।

इसीलिये हमे यह Live English सिखाता है बिल्कुल एक Classroom की तरह इसीलिए भारतीय लोग आसानी से Utter से Interact करते है और बहुत जल्द इंग्लिश सिख जाते है क्योकि आपको पता है यहाँ के लोग Live चीजो पर ज्यादा यकीन रखते है।

और उसी को ध्यान में रखते हुए आज Utter अंग्रेजी सीखने के मामले में काफी लोकप्रिय हो गया है शायद इसीलिए एक करोड़ लोगों द्वारा यह इस्तेमाल किया जा रहा है और उन्होंने अपनी प्रतिकिर्या भी दिया है।

इसमें जो सबसे अच्छा फीचर मुझे देखने को मिला है वह यह है कि आप Live Class में io भी अपना सवाल पूछ सकते हैं क्योंकि इसमें आपको मैसेज भेजने का ऑप्शन मिलता है और आप वॉयस मैसेज भी कर सकते हैं और लाइव क्लास में अपनी बात रख सकते हैं।

Utter App Features– 

  • Ask Your Doubts To Our Expert
  • Learn With Our Chat Boats
  • Choose From 300+ Topics
  • 30-minute Live Classes With Experts Conducted Multiple Times A Day
  • Complete English Grammar Curriculum For Better Sentence Construction
  • A Dictionary To Understand Difficult Words
  • Performance Scores And Progress Analysis
  • English Experts To Solve Your Doubts
App NameUtter
Size12 MB
Rating4.6 Star
Download10 Million+

8. Elsa Speak

elsa-speak

दोस्तो Elsa Speak भी बहुत प्रचलित English Me Baat Karne Wala App है इसका सबसे बड़ा कारण है कि इससे आप खेल-खेल में English सीखने वाले है और इससे कब इंग्लिश जायेंगे आपको पता भी नही चलेगा क्योकि आपको लगेगा कि अभी भी आप खेल ही रहे है।

लेकिन आप English में बोहोत कुछ सिख चुके होंगे और यह मेरा Personal Experience है क्योकि मैने भी Elsa Speak का इस्तेमाल किया हुआ है हालाँकि मैं पहले से अंग्रेजी जनता था फिर मैने इसका इस्तेमाल बहुत किया है।

यह अंग्रेजी सीखने के साथ-साथ इस बात पर सबसे ज्यादा जोर देता है कि आप आत्मविश्वास से और सही तरीके से अंग्रेजी बोल सके, इसलिए यह हमें एक माइक देता है जिसमें हमें अंग्रेजी बोलनी होती है और हमने कितनी अच्छी तरह अंग्रेजी बोली है, इसके आधार पर यह हमें Score देता है। 

Score को देखकर हमें यह जानकारी मिलती है कि अंग्रेजी सीखने में कितनी प्रगति हुई है और जिससे अंग्रेजी सीखने का हमारा आत्मविश्वास और कौशल बढ़ता है।

यह आपको English Pronunciation का अभ्यास आपके सामने एक व्यक्ति के किया करवाता है या आप उसे एक दोस्त के रूप में मान सकते हैं, ताकि आपको वास्तविक अंग्रेजी बोलने का अनुभव हो।

Elsa Speak App Features– 

  • Practise English Pronunciation With Precise Feedback
  • Track Your Progress In All Essential English Skills
  • Learn With 1600+ Lessons Covering Everyday English To Career Focused Topics.
  • Learn How To Pronounce All English Sounds
  • Practice English Speaking With Stimulating Games
  • Speak American English Smoothly & Keep Growing Exponentially
App NameElsa Speak
Size30 MB
Rating4.4 Star
Download5 Million+

9. Memrise: AI Language Tutor

english-sikhne-ka-apps

यदि आप हिंदी में अंग्रेजी सीखने के लिए एक App की तलाश कर रहे हैं जो आपको AI के माध्यम से अंग्रेजी भाषा का पूरा ज्ञान दे सके, तो आपको Memrise ऐप का उपयोग करना चाहिए जो 100% AI का उपयोग करके आपको अंग्रेजी सिखाने वाला है।

जी हां आपने बिल्कुल सही सुना 100% क्योंकि इसमें आपको कोई Live Classes या Tutor देखने को नहीं मिलता क्योंकि इसका AI अपने आप में एक Tutor है हालांकि इसमें आपको Live Video Calling का Option देखने को मिलता है जिससे आप अंग्रेजी में अपने दोस्तों के साथ में बात कर सकते हैं।

इसमें आपको Native Speaker का वीडियो देखने को मिलता है, जिससे आप अंग्रेजी सुनने का अभ्यास कर सकते हैं, यानी आपको एक वीडियो Clip देखने को मिलेगी और आपको उस वीडियो में बोले गए वाक्य को समझना है।

साथ ही आपको उस वाक्य से संबंधित 4 विकल्प देखने को मिलेंगे, आपने जो भी वाक्य सुना है, आपको उस विकल्प का चयन करना है, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपने अंग्रेजी में जो शब्द सुना है वह बिल्कुल सही है।

साथ ही प्रतिदिन बोले जाने वाले अंग्रेजी शब्दों का अभ्यास कराया जाता है तथा प्रतिदिन बोले जाने वाले शब्दों को याद भी दिलाया जाता है तथा ग्रामर की जानकारी भी दी जाती है।

Memrise AI Language Tutor App Features– 

  • Pick Up Useful Everyday Phrases
  • Tune Your Ear To Real Language
  • Test Your Understanding
  • Practise Speaking Like A Local
  • Learn The Basics Of Script Writing
  • Set And Track Your Goals
  • Useful Vocabulary And Phrases For Real-life Situations
App NameMemrise: AI Language Tutor
Size10 MB
Rating4.7 Star
Download10 Million+

10. Learn English Sentence Master

यदि आप वास्तव में अंग्रेजी कैसे सीखें App जानना चाहते हैं, तो आपको Sentence Master App Download करना चाहिए जो आपको मजेदार और Educational अंग्रेजी भाषा का खेल प्रदान करता है जिससे आप खेल-खेल में इंग्लिश सिख सकते है।

इसमें आपको एक गेम देखने को मिलता है जिसमें Sentences को सही तरीके से बनाना होता है जिसके लिए आपको एक Word दिया जाता है और आपको सही ढंग से व्यवस्थित करके एक वाक्य बनाना होता है।

जो आपके लिए एक टाइमपास गेम की तरह होगा, लेकिन आप सोच भी नहीं पाएंगे कि आप इतना करके अपनी अंग्रेजी को कितना बेहतर बना सकते हैं, लेकिन इसका एहसास आपको तब होगा जब आप सेंटेंस बिल्डिंग गेम खेलेंगे।

सेंटेंस बिल्ड गेम में जो Score देखा जाता है वह Star Review में होता है जो इस बात पर आधारित होता है कि आपने वाक्यों को कितनी तेजी से व्यवस्थित किया है और साथ में यह भी देख सकते हैं कि इसमें कितना समय लगा और आपने कितनी बार गलतियाँ कीं है।

Learn English Sentence Master App Features– 

  • Multiple Levels
  • Hundreds Of Exercises
  • Progress Tracking
  • Feedback And Explanations
  • Best English Learning Apps For Both Students And Teachers
  • Designed For Students Of All Levels
  • The Game Makes Learning English grammar Easy For Everyone
App NameLearn English Sentence Master
Size27 MB
Rating4.2 Star
Download1 Million+

11. Cake 

cake

दोस्तों ऊपर हमने आपको जितने भी English Sikhne Ka Best App के बारे में बताया है उनमें Cake सबसे अलग एप्पलीकेशन है क्योंकि आप इससे Short Videos देखकर भी इंग्लिश सीख सकते हैं और इन Videos को Natives Speak भी कहा जाता है।

हालाँकि, इसमें आपको कई अलग-अलग शिक्षकों के Short वीडियो देखने को मिलते हैं जो आपको अंग्रेजी पढ़ाते हैं और उन Videos में से आपको जिनका भी Native Speak Videos समझ आता है उन्हें आप Follow कर सकते है।

इसमें आपको जो भी पाठ मिलता है वह छोटा भी होता है और बहुत मजेदार भी होता है जो हमेशा याद रहता है और अगर आप लगातार 21 दिन Cake एप के जरिए अंग्रेजी सीखते हैं तो गारंटीड अंग्रेजी सीख जाएंगे।

लेकिन वही बात, आपको 21 दिनों तक लगातार अंग्रेजी का पाठ पूरा करना होगा और जो Conducted Speech और Exercises दिए जाते हैं, उन्हें करते रहना होगा और आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप रोजाना 20 मिनट भी अपना समय देते हैं तो भी आपके लिए अंग्रेजी सीखना आसान है।

Cake App Features

  • Find Out Expressions Used In Everyday Life
  • Improve Listening & Speaking From Conversation Practices
  • Follow The Step-By-Step Lessons On Cake Class
  • Nikat Your Learning With Quizzes
  • Save Expressions And Revise Anytime
  • Learn Real English Used In Vlogs, Movies, And Tv Shows
  • Watch Videos With Subtitles, And Repeat After Each Line
App NameCake
Size15 MB
Rating4.7 Star
Download100 Million+

12. English Speaking Practices

english-speaking-practices

यदि आप पहले से ही थोड़ी बहुत इंग्लिश जानते हैं और उस इंग्लिश को और भी मजबूत करना चाहते हैं, तो आपको इस ऐप का उपयोग करना चाहिए जो आपके अंग्रेजी को सुधारने में मदद करता है जो Beginners के लिए सबसे अच्छा ऐप है।

Beginners से मुझे याद आया कि अगर आपको बिल्कुल भी अंग्रेजी नही आती है तो आपके लिए इसमे Beginners English Conversation का Option देखने को मिल जाता है जो खास कर उनके लिए बनाया गया जो Zero से English इंग्लिश सीखना चाहते है।

इसमे Beginners Conversation के लिए कई सारी Categories दिए गए है और उन Categories में जो सबसे पहला Option है उसका नाम Chat-Small Talk है जिंसमे आप छोटी-छोटी Sentences की Speaking Practice कर सकते है।

इसके साथ ही डेली लाइफ Conversation के लिए एक अलग Section दिया गया है, इसी तरह अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग इंग्लिश स्पीकिंग कैटेगरी दी गई है, जो इंग्लिश सीखने का सबसे अच्छा तरीका है।

मुझे जो Personally इसमे सबसे बढ़िया फीचर देखने को मिला है वो Listen का जो आपको English सुनने का मौका देता है और इससे आपकी Vacobulary Strong होगा और इंग्लिश समझने की क्षमता बढ़ेगी।

English Speaking Practices App Features– 

  • It’s English Speaking Practice In Your Pocket
  • Download Audio Programmes
  • And Listen Offline
  • All Of Your Favourite Programmes And Presenters
  • Test Yourself With Our English Quizzes
  • Notifications To Help You Continue Your Learning
  • Chat With AI Friends
App NameEnglish Speaking Practices
Size63 MB
Rating4.5 Star
Download5 Million+

13. JoshTalks English Speaking App

josh-talks-english-speaking-app

आज के समय मे शायद ही कोई होगा जो JoshTalk के बारे में नही जानता होगा क्योकि आपने जोश Talk यूट्यूब Channel के माध्यम से बहुत सारे Successful लोगो की Life Story सुनी होगी जिन्होंने ने अपनी सफलता का राज बताया है।

उसी Josh Talks का यह Official English Speaking App है जो Real People द्वारा English सीखने में मदद करता है और इसमे आपको कोई भी AI का विकल्प देखने को नही मिलता बल्कि बिल्कुल Genuine और Real लोग इंग्लिश सिखाते है।

इसमें आपको Unlimited Calling की सुविधा देखने को मिलती है, जिससे आप असली लोगों से अंग्रेजी में बात कर सकते हैं और ये लोग भी आपकी तरह अंग्रेजी सीख रहे होंगे।

अब आप सोच रहे होंगे कि हम अंग्रेजी नहीं जानते लेकिन आप लोगों को अंग्रेजी में बोलने के लिए कह रहे हैं; तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि इसमें Grammar Video Lesson दिया गया है जिसकी मदद से आप अंग्रेजी के सभी कॉन्सेप्ट सीख सकते हैं उसके बाद आप बेझिझक लोगों से अंग्रेजी में बात कर सकते हैं।

JoshTalks English Speaking App Features– 

  • More Than 1000 Vocabulary Words 
  • Daily Lesson For Revision
  • Complete Goals And Improve Confidence
  • Trusted By 50 Lakhs Student
  •  PDF Notes For Grammar Concepts
  • Complete Lesson And Earn Points
  • You Can Practise With Unlimited Students
  • Beginner English Grammar
App NameJoshTalks English Speaking App
Size31 MB
Rating4.5 Star
Download5 Million+

14. Basic English For Beginners

english-kaise-sikhe-app

यह App उनलोगों के लिए लाया गया है जिनको English का A भी नही आता है मतबल की बिल्कुल Zero से इंग्लिश सीखना चाहते है तो उनके लिए यह Apps लाया गया है और यह पूरा Step-By Step सिखाता है।

जिससे आपको एक साफ मार्ग मिलेगा इंग्लिश सीखने के लिए और मैं पूरा यकीन के साथ कह सकता हूँ कि आप इससे 3 Month के अंदर में इंग्लिश सिख जाएंगे बिल्कुल Zero से Advance Level तक।

आपको जानकर आश्चर्य होगा यह App पूरी तरह से Free है जिससे Beginners को इंग्लिश सीखने के लिए एक रुपये भी जेब से खर्च करने की जरूरत नही है जो एक बहुत बड़ी बात हो जाती है।

इसमें सबसे पहले आपको बहुत ही बेसिक अंग्रेजी के बारे में बताया जाएगा। उसके बाद Easy Peasy से उदहारण के माध्यम से कुछ समझाया जाएगा और ऐसा करने से ही अंग्रेजी Advance Level तक पढ़ाई जाएगी।

Basic English For Beginners App Features– 

  • Listen To The Short Audio File
  • Study The Vocabulary
  • Practise Speaking The Sentences
  • Take A Quiz To Understand
  • Listen To The Audio File Again And Read Along
  • All The Lessons Were Created In A Step-by-step Method
  • Starting With The Easiest Words And Easiest Grammar Points
App NameBasic English For Beginners
Size25 MB
Rating4.6 Star
Download1 Million+

15. Learn English From Hindi

learn-english-from-hindi

अब आप जिस एप्पलीकेशन के बारे में जानने वाले है उसका नाम बहुत ज्यादा खास है क्योकि उसके नाम से ही सभी चीजें स्पष्ट हो रही है जी हाँ मैं बात कर रहा हुँ Learn English From Hindi App के बारे में।

जिससे केवल हिन्दी से अंग्रेजी सिख सकते है यानी कि यह Dedicated हिंदी भाषी लोगो को इंग्लिश सीखा सकता है और इसमें आपको वे सभी फीचर देखने को मिलते हैं, जिनका जिक्र हमने ऊपर में किया है।

फिर भी मै आपको बताना चाहुँगा की इससे आप Speaking Practice, English Courses, Phrase, Quiz, Grammar, Tenses, Question Making, Helping Verbs आदि Option देखने को मिलता है।

Learn English From Hindi App Features– 

  • Free Online English grammar Course
  • 100s of Interactive English Course lessons
  • Learn English From Very Basics To Advanced Level
  • All Chapters Are Free
  • Levels Of English Lessons
  • Tenses Rules In Hindi
App NameLearn English From Hindi
Size13 MB
Rating4.2 Star
Download1 Million+

16. EngVarta

यदि आप इंग्लिश सीखने के लिए Serious है और Premium App की तलाश कर रहे है तो EngVarta आपके लिए ही लाया गया है जो एक Premium App है जिसका उपयोग करने के लिए आपको इनका कोई Premium Plan Buy करना होगा।

इससे आप English Experts के साथ Call पर Practice कर सकते है और उस Session को Record कर सकते है Revision करने के लिए और Next Call के लिए पहले ही Assignment Prepare कर सकते है।

हालाँकि इसमे आपको एक Vocabulary Series पढ़ने को मिल जाता है जो बिल्कुल Free होता है जिससे आप New Words को Daily सिख सकते है और Every Morning आपका 3 New Words से होता है।

EngVarta App Features– 

  • Free Video Lessons Practice Tips From Our Experts
  • Prepare The Assignment For Your Next Call
  • 1 On 1 English Conversation Practice App
  • Experts Will Be Correcting Your Pronunciation Mistakes
  • All The Sessions Are Recorded Here For Revision
App NameEngVarta
Size28 MB
Rating4.5 Star
Download1 Million+

FAQ प्रश्न– 

Q1. इंग्लिश सीखने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है ?

→ English सीखने के लिए सबसे अच्छा App Hello English है।

Q2. इंग्लिश सीखने के लिए कौन सी ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी ?

→ English सीखने के लिए आप Duolingo को Download कर सकते है।

Q3. मुझे अंग्रेजी नहीं आती मैं क्या करूं ?

→ यदि आपको अंग्रेजी बिल्कुल भी नही आती है तो आप Basic English For Beginners App से इंग्लिश सिख सकते है।

Q4. कितने दिन में इंग्लिश सीख सकते हैं ?

→ अगर आप Daily Practice करते है तो एक महीना के अंदर इंग्लिश सिख सकते है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION______

तो यह था आज का आर्टिकल जिमसे आपको मैने English Sikhne Wala App की जानकारी मुझे उम्मीद है कि आपको आज का यह ब्लॉग पोस्ट जरूर पसंद आया होगा।

यदि आपको सही में यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे और हमे Comment करके भी बताए कि आपको यह लेख कैसा लगा और इंग्लिश सीखने से संबंधित कोई सवाल हो तो हमे Comment करके बता सकते है।

हम सभी के कमेंट का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे, तब तक आप अपना और अपनों का ख्याल रखें।

पिछला लेख15+ BEST बोलने वाला APP Download करे।
अगला लेख10 BEST VIDEO जोड़ने वाला App Download करे।
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps, Finance, Loan, Games, Paise Kaise Kamaye से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें