10+ BEST hindi में TYPING करने वाला Apps Download करें ?

0

दोस्तो अगर आपको मोबाइल में हिन्दी लिखना है और आपको नही पता कि Hindi Me Typing Karne Wala Apps कौन-सा है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि यहाँ पर मैं आपको बताने वाला हूँ।

दुनिया के सबसे बेहतरीन Hindi Me Likhne Wala Apps के बारे में जिसे हमारे भारत देश के साथ-साथ पूरे विश्व स्तर पर इस्तेमाल किया जाता है। यहाँ तक कि जितने भी बड़े-बड़े Content Writer है वो भी इन apps का इस्तेमाल करते है।

ऐसे तो हिन्दी लिखने के लिए मोबाइल के Keyboard में पहले से ही Hindi Language का ऑप्शन दिया जाता है जिससे आप बिना app install किये भी हिन्दी लिख सकते है। लेकिन इन Keyboard में सुद्ध हिन्दी लिखना बहूत ज्यादा कठीन होता है।

क्योकि इन कीबोर्ड में हिन्दी के एक-एक अक्षर को देखकर Type करना होता है जो बहुत कठिन और समय को बर्बाद करता है। लेकिन हमारे द्वारा बताए गए apps की मदद से आप बेहद ही आसानी से और Fast हिन्दी लिख सकते है।

क्योकि इन Hindi Keyboard app में आपको केवल अंग्रेजी में Hindi लिखना होता है और वो आटोमेटिक हिन्दी अक्षर में convert कर देता है। (EX→ aap kaise hai=आप कैसे है’) बिल्कुल इसी प्रकार का हिन्दी आप लिख सकते है।

Hindi Me Typing Karne Wala Apps (हिन्दी मे टाइपिंग करने वाला एप्प्स)

hindi me typing karne wala app

दोस्तो इन एप्पलीकेशन की सबसे अच्छी है कि यह बिल्कुल Free है जिन्हें आप बहूत ही आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते है या फिर हमने नीचे इन बेस्ट app की Link दिया हुआ है आप यहाँ से भी इन एप्प को डाउनलोड कर सकते है।

अन्य पढ़े-

1. Google Indic Keyboard

hindi-me-typing-karne-wala-apps

हमारे लिस्ट में जो सबसे पहला app है उसका नाम Google Indic Keyboard है और यह सम्पूर्ण विश्व का सबसे अच्छा Hindi Mein Typing Karne Wala Apps है यहाँ तक कि अभी जो लेख आप पढ़ रहे है वो भी इसी एप्पलीकेशन की मदद से लिखा गया है।

आपको मैं बताना चाहूँगा की जितने भी Content Writer है वो मोबाइल में हिन्दी लिखने के लिए Google Indic Keyboard का ही इस्तेमाल करते है और यह हमारे लिस्ट का सबसे अच्छा app है। 

आप इसमे हिन्दी के साथ-साथ English भी Type कर सकते है एवं गुजराती, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलगु अन्य कई भाषा का इस्तेमाल कर सकते है।

इसमे hindi लिखने के लिए 3 Option देखने को मिल जाता है। 

  1. Transliteration mode– यह सबसे अच्छा और आसान तरीका है Hindi में लिखने के लिए Basically इसमे हमे English में Type करना होता है और वो Automatic हिन्दी मे कन्वर्ट हो जाता है। जैसे मैंने लिखा (Namaskar) तो वो हिन्दी मे (नमस्कार) आटोमेटिक लिख दिया जाएगा।
  2. Native keyboard mode- यह सबसे कठिन option है हिन्दी मे लिखने का क्योकि इसमे हमे पूरा Hindi Keyboard लिखने को मिलता है।
  3. Handwriting mode- इस option में हमे Keyboard की जगह पर खाली स्थान मिलेगा वहाँ पर हमें Hand Writing से हिन्दी लिखना होता है।

तो आप समझ गए होंगे कि इसमे हिन्दी लिखने के कौन-कौन से उपाय है मेरे हिसाब से जो सबसे अच्छा ऑप्शन है हिन्दी लिखने के लिए वो Transliteration mode है और मैं खुद इसी तरीके से हिन्दी लिखना पसंद करता हूँ।

ऐसे तो Google Indic Keyboard का इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान काम है लेकिन आपको इसे इस्तेमाल करने में कोई परेशानी आरही है तो नीचे बताये गए Step को जरूर Follow करे।

  1. सबसे पहले Google Indic Keyboard को प्लेस्टोर या ऊपर दिए गए Link से डाउनलोड करे।
  1. app को इनस्टॉल करने के बाद कई Permission मांगेगा तो सभी को Allow करदे।
  1. अब Select Input Method में english & indic language को Select करे।
  1. अब Select input Language में Hindi & English ऑप्शन को select करे।
  1. अब आप Note या कोई भी app चालू करे जिसमे हम Hindi Typing कर सकते है।
  1. अब आपके सामने Google indic Keyboard दिखाई देगा तो आप abc के side में जो भाषा लिखा हुआ है उसपर Click करे।
  1. अब वहाँ Hindi(हिंदी) Select करे और Ok बटन को दबाये।
  1. अब Keyboard Layout ऑप्शन में (likhen→लिखें) ऑप्शन को चुने

दोस्तो आपको बस इतना ही काम करना है और आप बड़े ही आसानी से हिन्दी मे टाइपिंग कर सकते है और अब आप हिन्दी में Typing करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

App NameGoogle Indic Keyboard
Size42 MB
Rating4.6 Star
Download100 Million+

2. Hindi Keyboard By Desh

यदि आप फटाफट हिन्दी Typing करना चाहते है तो आपको यह app एकबार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए जिसमे आप बहूत जल्दी-जल्दी Hindi में लिख सकते है।

Desh Hindi Keyboard एक English से Hindi Keyboard app है जो पहले से कहीं ज्यादा तेज हिंदी में टाइपिंग करता है और Voice Typing भी करता है जिसमे आप बोलकर हिन्दी मे टाइपिंग कर सकते है।

यह Desh Keyboard INC द्वारा बनाया गया app है जिसे अभी तक 50 लाख भारतीय द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है जिन्होंने 4.5 का Power Full Star Rating दिया हुआ है।

आप इसमें हिंदी लिखने के साथ-साथ Emoji, Gifs और डॉयलोग्स भी टाइप कर सकते है जो आपको Social Media Platforms पर बहूत ही ज्यादा उपयोगी साबित होगा।

App NameHindi Keyboard By Desh
Size25 MB
Rating4.5 Star
Download5 Million+

3. Microsoft Swiftkey Keyboard

दोस्तो Microsoft Swift Keyboard एक International कीबोर्ड एप्प है जिसमे 700+ से अधिक अलग-अलग भाषाएँ दी गई है जिसमे से एक HINDI भी है और आप इस एप्प से हिन्दी मे भी टाइपिंग कर सकते है।

इस एप्प को पूरे वर्ल्ड में टाइपिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है शायद यही कारण है कि अभी तक इसे 1 बिलियन यानी एक अरब लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

यह आकड़ा कोई छोटा आकड़ा नही है आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि यह कितना पॉपुलर लैंग्वेज कीबोर्ड एप्प है जिससे आप हिन्दी भी लिखने का काम कर सकते है।

microsoft swiftkey एक बुद्धिमान Keyboard है जो आपके लेखन शैली को सीखता है और इससे आपको तेजी में टाइप करने के लिए मदद करता है और आप इसमें अपनी पसंद के अनुसार मजेदार Emoji, Gifs और Sticker भी टाइप कर सकते है।

App NameMicrosoft Swiftkey Keyboard
Size9.4 MB
Rating4.2 Star
Download1 B+

4. G Board – The Google Keyboard

G board

यह भी एक बहुत बढ़िया Typing Karne Wala App है और यह ऊपर बताये गए सभी एप्प में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि इसे अभी तक 5 Billion से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है।

इसमे Hindi के साथ-साथ दुनिया के सबसे मशहूर भाषाएँ उपलब्ध है जो तकरीबन 100 से अधिक Language G Board app में दिया गया है और यह Google LLC द्वारा डेवेलोप किया गया है जो यह दर्शाता है कि कितना Trusted कीबोर्ड है।

यहाँ हमे हिंदी लिखने के लिए कई सारे ऑप्शन देखने को मिलता है जिसमे Glide Typing, Voice Typing, Handwriting, Emoji Search, Gifs, Multilingual Typing, Google Translate आदि फीचर्स देखने को मिल जाता है।

आप इस Keyboard के जरिये गूगल Search भी कर सकते है जो इस एप्प को अन्य कीबोर्ड के मुकाबले में सबसे अनोखा बनाता है तो एक G Board को भी एक बार Try कर सकते है।

App NameG Board – The Google Keyboard
Size30 MB
Rating4.4 Star
Download5 B+

5. Ginger Keyboard (Hindi Me Typing Karne Wala apps)

ginger-keyboard

Ginger Keyboard भी एक भरोसेमंद एवं लोकप्रिय एप्प है और यह बहूत पुराना एप्प है जो साल 2012 में ही लॉन्च किया गया था और आज इसके पचास लाख उपयोगकर्ता है।यह भी ऊपर बताये गए app की तरह ही Hindi Typing करने में माहिर है।

Ginger Keyboard में Hindi के अलावा 58 Other Languages है जिसमे English, Urdu, मराठी, तुर्किश शामिल है। इसमे आप बिलकुल Free में Emoji इनस्टॉल कर सकते है।

यदि आप इसमें टाइपिंग करते है और टाइपिंग करने के दौरान Grammer Mistake हो जाता है तो आप इस एप्प की मदद से Grammer Mistake को सही कर सकते है यह वाकई में कमाल का ऐप है।

App NameGinger Keyboard
Size38 MB
Rating4.2 Star
Download5 Million+

6. Just Hindi Keyboard

Just Hindi Keyboard नाम से ही पता चल रहा है कि यह कितना साधारण हिंदी में लिखने वाला ऐप है और यह बिल्कुल ऐसा ही करता है। इसमे हमे ज्यादा फीचर्स देखने को नही मिलता है।

इसमे आपको केवल एक Hindi वर्ण माला Keyboard देखने को मिलता है जिसमे हमे एक-एक अक्षर को Type करके हिंदी लिखना होता है और इसमें हिंदी लिखने में बहूत ही ज्यादा समय लगता है।

यह उनलोगों को ज्यादा पसंद आएगा जो एक हिन्दी Keyboard की तलाश कर रहे थे तो आपलोग Just hindi keyboard app को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है और इसका Full इस्तेमाल कर सकते है।

App NameJust Hindi Keyboard
Size11 MB
Rating4.4 Star
Download1 Million+

7. Hindi For Go Keyboard

hindi-likhne-wala-app

यह एक रोमांचक और मजेदार app है जिसमे हम हिन्दी लिखने में बड़ा ही मजेदार लगता है क्योकि इसमे 10000+ Colour Full Themes और 800 से अधिक Emoji इस्तेमाल करने के लिए मिलता है।

इसको इस्तेमाल करना बहुत सिम्पल है और यह Free of cost होने के साथ-साथ बहुत Fast है। यह हमे हिन्दी को सुद्ध शब्द लिखने में मदद करता है और हमारे हिन्दी लिखने की शैली को और भी अच्छा करता है।

यह Gomo apps द्वारा Develop किया है जो तकरीबन पाच लाख लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इसमे भी आप हिंदी के अलावा Other Language Type कर सकते है।

App NameHindi For Go Keyboard
Size2 MB
Rating4.4 Star
Download500 K+

8. Quick Hindi Keyboard

जैसा इस एप्प का नाम है बिल्कुल वैसा ही इसका काम है इसमें आप बोलकर Hindi लिख सकते है जिसमे आप कम समय मे ज्यादा से ज्यादा हिन्दी टाइपिंग कर पाएंगे और इसमें आपके लिखने की गति बहूत तेज होगी।

शायद यही कारण है कि इस एप्प का नाम Quick Hindi Keyboard है और आपको यह जानकर खुशी होगी कि यह 100% इंडियन app है जो एक भारतीय के लिए गर्व की बात है।

यह आपके संदेश में Emoji Icon Type करने का ऑप्शन प्रदान करता है जैसे- फेसबुक, व्हाट्सएप्प, मेसेंजर, यह आपके फोन पर हिन्दी टाइप करने का सॉफ्ट कीबोर्ड है।

App NameQuick Hindi Keyboard
Size45 MB
Rating4.2 Star

9. Easy Hindi Keyboard Typing

easy-hindi-keyboard

Easy Hindi Keyboard आपको तेज हिंदी भाषा टाइप करने और सभी हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड के बीच इसे सरल बनाने के लिए सबसे अच्छा इंटरफ़ेस देता है। यह नए Stylish Emoji और Hd Themes के साथ सर्वश्रेष्ट हिंदी भाषा कीबोर्ड है।

यह विशेष रूप दे उनलोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो हिन्दी भाषा मे चैट करना पसंद करते है यह सभी सोशल मीडिया और मेसेजिंग ऐप के लिए है यह आपके फोन में मौजूद सभी app के अंदर काम करने में सक्षम है

हिंदी कीबोर्ड ऐप ऑफ़लाइन प्रेमियों के लिए एक इंडिक हिंदी इनपुट टूल है जिसमें सभी हिंदी वक्ताओं के साथ सोशल मीडिया पर हिंदी सामग्री साझा करने का सबसे अच्छा समाधान है।

App NameEasy Hindi Keyboard Typing
Size11 MB
Rating4.0 Star
Download100 K+

10. बोलो लिखो – Hindi Voice Typing

bolo-likho

दोस्तो यदि आप बहुत आसानी से हिन्दी मे Typing करना चाहते है जिसमे कोई भी मेहनत करने की जरूरत ना हो तो आपको इस एप्प का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए क्योंकि इसमे हम सिर्फ हिन्दी मे बोलकर हिन्दी मे Type कर सकते है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मैं भी कभी-कभी आर्टिकल लिखने के लिए बोलकर आर्टिकल लिखता हूं इससे हिन्दी लिखना बहुत ज्यादा आसान हो जाता है हमे सिर्फ बोलना होता है और हिन्दी मे अपने आप लिख जाता है।

आप इससे अपने बहुत से काम को आसान बना सकते है आप हिन्दी Notes को मिनटों में लिखकर समाप्त कर सकते है और सबसे मजे की बात तो यह है कि यह Hinkhoj.com द्वारा Develope किया गया है।

App Nameबोलो लिखो – Hindi Voice Typing
Size7.3 MB
Rating4.2 Star
Download100 K+

11. Hindi Translator Keyboard

hindi-translator-keyboard

दोस्तो यदि आप Whatsapp पर Chat करते है और हिन्दी मे Chat करना चाहते है तो इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि यह एक हिंदी Keyboard app है जो इंग्लिश में लिखे गए शब्द को आसानी से हिन्दी लिख सकता है।

इससे आप हिन्दी मे लिखकर English में Convert कर सकते है जिससे आप इंग्लिश में भी Typing कर सकते है यदि आपके Friends इंग्लिश बोलChat करते है तो आप उनसे इस एप्प द्वारा इंग्लिश में चैटिंग कर सकते है।

ऐसा नही है कि यह कोई ऐसा वैसा एप्पलीकेशन है बल्कि पचास लाख से अधिक उपयोगकर्ता इस हिन्दी टाइपिंग एप्प का उपयोग कर रहे है और आप भी इसका इस्तेमाल बेझिझक कर सकते है।

App NameHindi Translator Keyboard
Size23 MB
Rating4.2 Star
Download5 Million+

FAQ प्रश्न– 

Q1. इंग्लिश टाइपिंग को हिंदी में कैसे बदलें ?

→ English Typing को हिंदी में बदलने के लिए आप Google Indic Keyboard का Use करे या GBoard का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Q2. क्या मोबाइल से टाइपिंग सीख सकते हैं ?

→ जी हाँ मोबाइल से टाइपिंग सिखना संभव है इसके लिए आपको एक Keyboard खरीदना होगा और उसे मोबाइल से Connect करना होगा।

Q3. लैपटॉप में इंग्लिश से हिंदी कैसे लिख सकते है ?

→ Laptop या PC में English से हिन्दी मे लिखने के लिए आप Google Input Tool का उपयोग कर सकते है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION____

तो दोस्तो यह था आज का ब्लॉग पोस्ट जिसमे आपने जाना Hindi Me Typing Karne Wala Apps के बारे में मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह लेख समझ मे आया होगा 

यदि कोई कठिनाई या समस्या आरही है तो हमे कमेंट के माध्यम से अपने सवालो को पूछ सकते है हम आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे।

पिछला लेखTOP 10 Mobile को COMPUTER बनाने वाला Apps Download करें ?
अगला लेख15+ BEST Train देखने वाला Apps Download करें। (2024 में)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें