IDEA Ka Number Kaise Pata Kare ( Nikale 8 तरीको से )

0

आपका स्वागत है हमारे इस नये आर्टिकल में। आज मैं आपको बताने वाला हूँ। Idea Ka Number Kaise Pata करे और साथ ही में यह जानकारी भी Share करने वाला हूँ। Idea Ka Number Kaise Nikale वह भी बिल्कुल आसान और सरल शब्दों में तो आप इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े।

मैंने आपके लिए और भी इंफोर्मेटिव पोस्ट लिखे है जिसमे बताया है। Jio का Number कैसे पता करें? और Airtel यूज़र्स के लिए भी एक पोस्ट लिखा है जिसमे बताया है Airtel का number kaise पता करे ? यदि आपको या Friend को नम्बर नही याद रहता तो इन पोस्ट को जरूर पढ़ें।

Idea Sim का मालिक Kumar Mangalam Birla है। और इस कंपनी की शुरुआत 1995 में बिरला कम्युनिकेशन लिमिटेड द्वारा की गई थी। और यह 2G, 3G और 4G नेटवर्क प्रदान करती है। और इसका नेटवर्क पूरा भारत मे फैला हुआ है। और यह एक बेहतरीन नेटवर्क प्रदान करती है।

इस कंपनी के सीईओ रविन्द्र टक्कर है। और यह हमेशा प्रयास में लगे हुए है कि कैसे इस कंपनी को फ्यूचर में बरकरार रखा जाए। क्योकि आपको पता ही होगा कि अभी इस कंपनी ने वोडाफोन के साथ Collaborate कर लिया है। क्योकि यह Future में भी हमे अपनी सेवा दे सके।

Idea Ka Number Kaise Pata Kare – आईडिया का नंबर कैसे पता करें? 

idea ka number kaise pata kare

दोस्तों आपको पता ही होगा आज के समय में लगभग हर एक काम ऑनलाइन ही हो रहा है। और ऐसे में हर एक जगह मोबाइल नंबर की आवश्यकता पढ़ती है चाहे आपको किसी ऐप को इंस्टॉल करने के बाद चालू करना हो या फिर ऑनलाइन UPI Paytm जैसे सुविधाओं का लाभ उठाना है तो मोबाइल नंबर को जानना और याद रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

और इसी समस्या को खत्म करने के लिए आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने आइडिया का नंबर किस तरह बड़े ही आसानी से पता कर सकते हैं और मिनटों में अपने नंबर की जांच कर सकते है। 

आपको यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन मौजूद है। तो आप एक नही बल्कि कई तरीकों से अपना नम्बर जान सकते है। पर समस्या तो तब आती है। जब हमारे Sim Card की रिचार्ज खत्म हो जाता है। तो आपको मैं बताना चाहूंगा कि आप बिना रिचार्ज के भीआप अपना नंबर निकाल सकते है।

मुझे लगता है कि आप इस पोस्ट को पढ़ पा रहे है। तो आपके पास इंटरनेट का Access मौजूद है तो आप इंटरनेट की मदद से अपने Idea Sim Card Ka Number Kaise Dekhe यह भी बताऊंगा। 

अन्य पढ़े-

1. USSD CODE SE IDEA KA NUMBER KAISE PATA KARE ?

idea-ka-number-kaise-pata-kare

Idea का नम्बर निकालने का सबसे सरल और आसान उपाय यह है कि आप ussd code का उपयोग करें। यदि आपको नही पता कि ussd code क्या होता है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह * से शुरू होता है। और # पर खत्म हो जाता है। और यह सभी कंपनियों और कार्यो के लिए अलग-अलग होता है।

हमारे साथ यह घटना कई बार हो जाता है। कि जब हमें Urgent Situation में अपना नंबर किसी को देना होता है। तो हम नही दे पाते है। जिससे हमें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। पर आप USSD CODE की मदद से अपने एंड्राइड फ़ोन का नम्बर तो जान ही सकते है। और साथ ही में keypad वाला फ़ोन यूज़ करते है उसमें भी आईडिया का नम्बर जान सकते है।

Ussd code के द्वारा आईडिया का SIM CARD नम्बर जानना है तो अपने फ़ोन में *199# Dial करे। आपका आईडिया नम्बर बिल्कुल पांच सेकंड के भीतर आपके सामने दिखने लगेगा इसे आप चाहे तो पर्चे पर भी लिख सकते है।

  1. अपना आईडिया की नम्बर जाँच करने के लिए सबसे पहले Dialer Call Open करे
  2. *199# टाइप करें
  3. Calling Button पर Click करें
  4. अब आपका नम्बर आपको दिख रहा होगा।
  5. भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए नम्बर को कागज पर लिख ले।

2. दूसरे फोन पर Call करके IDEA KA NUMBER KAISE NIKALE

यह तरीका आपमे से बोहोत सारे लोगो को पता होगा और यह किसी भी सिम का नम्बर पता करने का सबसे सरल तरीका है। और जिन लोगो को नही पता तो उनके लिए है।

सबसे पहले आपको अपने Phone से घर में मौजूद किसी मोबाइल पर call लगाना है और call लगने के बाद उसमे आप अपना नम्बर देख सकते है। पर इसका एक Disadvantage यह है। कि आपके फ़ोन में रिचार्ज होना चाहिए। 

यदि आपके फोन में रिचार्ज नही है तो आईडिया Talktime Loan ले कर call कर सकते है। और नंबर पता होने के बाद Loan को जरूर चुकाए।

3.VI App से IDEA SIM KA NO KAISE NIKALE

दोस्तो यदि आपके पास आईडिया का Official एप्पलीकेशन है। जो VI APP है। तो इसमे भी आप अपना नंबर देख सकते है। पर इसके लिये आपके मोबाइल में इंटरनेट डाटा का होना आवश्यक तभी आप इस एप्प को चालू कर पाएंगे।

मुझे लगता है कि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है। तो आपके पास इंटरनेट Access मौजूद है। तो अभी जाए इस एप्प में और अपना नम्बर देखे। और इससे आप मोबाइल Recharge, Data, वैलिडिटी समाप्ति की तारीख यानी कि अपनी सिम को vi एप्प के जरिये पूरा कंट्रोल कर सकते है।

  1. सबसे पहले VI APP को Play Store से डाउनलोड करके इनस्टॉल करे।
  2. इसे रजिस्टर करने के बाद Open करे।
  3. APP Open होने के बाद Home screen पर आपका नंबर दिखने लगेगा।

4. Customer Care से Idea Sim Card ka Number Kaise Check kare

customer-care-se-idea-ka-number-kaise-nikale

Customer Care से नम्बर पता करने का तरीका सबसे सटीक और असरदार है। यदि अभी तक आपका आईडिया का नंबर नही जान सके है। तो ज्यादा सोचने की जरूरत नही है। अपना फोन उठाये और 199 पर call लगाए

यह नम्बर एक Toll Free Number है। जिसका मतलब हुआ कि आपका फोन Recharge नही भी है। तब भी आप पर Call करके अपना नंबर गराहक सेवा अधिकारी से पूछ सकते है।

  1. अपने Idea नंबर पता करने के लिए 198 पर Call लगाए
  2. अपनी भाषा को चुने
  3. गराहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए बताये गए बटन को दबाए
  4. अब आप गराहक सेवा अधिकारी से अपना नम्बर पूछे?
  5. वह आपकी पहचान Verifi करेंगे
  6. आपकी पहचान Verifie होने के बाद वे आपको आईडिया का नंबर बता देंगे।

5. Recharge खत्म होने की सूचना में देखे अपना नम्बर

sms-se-jaane-idea-ka-number

हम में से ज्यादातर लोग अपने SIM को paytm के द्वारा Recharge करते है। जिससे हमें अच्छी खासी Cashback भी मिल जाता है। यदि आपने भी अपना फोन paytm के द्वारा रिचार्ज किया है। तो जब भी आपका Recharge समाप्त होता है। तो paytm के द्वारा एक SMS भेजा जाता है। जिसमे आपके Number के साथ-साथ Recharge की सारी Details देखने को मिल जाती।

6. Idea Ke 4 Number se Idea Ka  Number Kaise Nikalta hai Jane

यह एक बहुत बढ़िया तरीका है। अपने नम्बर को जानने का पर इसके लिए आपको अपने Sim का Starting 4 Digit याद होना चाहिए तभी यह ट्रिक आपको काम आएगा। यदि आपको अपने फोन का 4 नंबर याद है तो आप कुछ इस प्रकार अपना नंबर पता कर सकते है।

  1. अपने मोबाइल में Message Box Open करें।
  2. Search Bar में अपने नंबर का 4 Digit Type करें।
  3. अब आपके message inbox में आपका पूरा दिखने लगेगा।

ऐसा करने से आपका नंबर मैसेज के जरिये मिल जाएगा क्योकि हमे पता नही होता है कि हमारे मैसेज बॉक्स में कितना मैसेज है और कौन सा पर कई बार हमारा नंबर मैसेज द्वारा आजाता है।

7. SIM Slot में देखे आईडिया का नंबर देखे

यदि आप अपने मोबाइल में दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते है। तभी यह ट्रिक आपको काम मे आएगा और यह सभी फोन में work नही करता मतलब की आप कई सारे फोन में इसका इस्तेमाल नही कर सकते हो।

  1. सबसे पहले फोन setting open करे
  2. Sim Card Manager वाले Option में जाये या Search Bar में टाइप करें
  3. अब आपका सिम का नाम और उसके नीचे आईडिया नंबर देखने को मिल रहा होगा।

8. Call करते समय अपना Idea नम्बर देखे।

आपको शायद याद होगा की जब भी आप Double SIM CARD का USE करते है। तो Call करते समय एक Pop Up हमारे सामने खुलता है। और उसमे हमारे दोनों Sim Card को दिखाया जाता है कि आप किस नंबर से कॉल करना चाहते है। तो आप उसी में अपना नंबर देखकर पता कर सकते है। 

लेकिन आपके फ़ोन में सिम होना चाहिए या फिर अपने घर Member में से किसी का सिम लगाकर आपना नंबर जांच कर सकते है। और यह Without रिचार्ज के भी वर्किंग है। लेकिन यह भी कई कंपनियों की डिवाइस में नही दिखता है।

अन्य पढ़े-

Conclusion____

तो दोस्तो आज आपने सीखा idea Ka number kaise pata Kare और साथ ही में कुछ नई टिप्स के बारे में बताया और मैंने आपको बिल्कुल आसान और शरल शब्दों में अपनी बात आपके साथ शेयर करने की कोशिश की यदि कोई सवाल हो कमेंट करके पूछे। ऐसे ही मजेदार पोस्ट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

पिछला लेखAIRTEL का NUMBER कैसे पता करें ? जाने 7 असरदार तरीके।
अगला लेखVodafone का नंबर कैसे पता करें ? [ Nikale 5 आसान तरीको से ]
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें