JIO का फ़ोन नंबर नही पता है या फिर आप किसी कारण वश इसे भूल गए है तो आप घबराए नही क्योकि मैं आज आपको बताने वाला हूँ Jio Ka Number Kaise Check Kare और साथ मे Jio Ka Number Kaise Pata Kare इसके बारे में भी बताऊँगा इसीलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ते रहे।
RELIANCE INDUSTRY के मालिक मुकेश अम्बानी जी है और JIO Sim इनका ही एक प्रोडक्ट है और यह 27 दिसंबर 2015 को भारत मे Release किया गया था और जब यह भारत मे आया तो इंडिया के टेलिकॉम इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल कर रख दिया क्योकि पहले ये कंपनियां इंटरनेट डेटा और कॉलिंग के लिए हद से ज्यादा पैसे चार्ज किया करती थी।
लेकिन JIO के आने के बाद Real में पूरा भारत Digital हुआ और अब हर इंसान के पास एक स्मार्ट फ़ोन है और उसमे इंटरनेट का कनेक्शन मौजूद है और ये भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री का बहुत ही बड़ा एवोल्यूशन था।
इसके आने से बोहोत सारी कंपनियों का दिवालिया हो चुका है और उंगलियो पर गिनने लायक बचे है जिन्हें आप बखूबी जानते और समझते है।
Jio Ka Number Kaise Check Pata Kare (जिओ का नंबर कैसे चेक पता करे)
जिओ का नंबर चेक करना कोई बड़ा टेक्निकल काम नही है यह बहुत ही आसान है बस आप इस आर्टिकल को पढ़े आप एक नही बल्कि दस तरीको से जिओ का नंबर निकाल सकते है वो भी मिनटों में।
आपके फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन है तो कोई परेशानी ही नही है और मुझे लगता है कि आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो इसका मतलब है कि आपके फ़ोन में इंटरनेट Access है और आप आसानी से जिओ नंबर निकाल सकते है।
यदि आपके फ़ोन में इंटरनेट नही है रिचार्ज खत्म है फिर भी आप एक नही बल्कि पाँच तरीको से जिओ का नंबर पता कर सकते है इतने इंफोर्मेटिव जानकारी को युही न गवाए और आर्टिकल पूरा पढ़े।
इन्हें भी पढ़े-
- Airtel का नंबर कैसे पता करें ?
- Vodafone का नंबर कैसे निकाले ?
- Block नंबर पर Call कैसे करें ?
- Jio का Offer कैसे चेक करे ?
- Jio की Call Details कैसे निकाले ?
1. 1299 Toll Free Number पर Call करके JIO का नंबर कैसे चेक करे ?
अपना जिओ का नंबर खोजने के लिए आप 1299 पर कॉल कर सकते है जब आप इस नंबर को अपने जिओ सिम के द्वारा कॉल लगाएंगे तो एक बार रिंग होने के बाद कॉल Disconnect हो जाएगा और आपके फोन में एक SMS भेजा जाएगा जिसमे आपका फ़ोन Number के साथ-साथ कई सारी जानकारियां मिल जाएगी।
जिसमे वैधता समाप्त होने की तिथि, मोबाइल Data की जानकारी और कालिंग बैलेंस के साथ-साथ रिचार्ज करने का पूरा ऑफर चार्ट देखने को मिल जाएगा।
1299 पर कॉल करके जिओ का नंबर पता करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप का पालन करे–
STEP1– सबसे पहले आप अपने Mobile में Dialer Call App को Open करे।
STEP2– Call App Open करने के बाद डायलर पैड में 1299 डायल करे और उस Jio Sim से कॉल लगाए जिसका नंबर आप जानना चाहते है।
STEP3– 1299 पर Call लगाने के बाद यह Call Automatic Disconnect हो जाएगा और आपको एक SMS प्राप्त होगा जिंसमे आपके Jio Sim का नंबर लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा।
2. Gmail Id में Jio का नंबर देखे
आज के समय मे लगभग हर इंसान Gmail ID का इस्तेमाल करता है यदि आपने भी कभी Gmail Id बनाया होगा तो उसमें एक मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए कहा होगा तो आप Gmail Id की Setting में जाकर अपने Jio Sim का नंबर पता कर सकते है।
आपको लग रहा होगा कि Gmail Id से Jio का नंबर निकालना बहुत कठिन काम है लेकिन दोस्तो बिल्कुल भी कठिन नही है Gmail से Jio का नंबर निकालना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए Step को Follow करे।
Gmail id में jio number कैसे देखे ?
1स्टेप:- सबसे पहले अपना Gmail App Open करें
2स्टेप:- सबसे ऊपर दाहिने फ़ोटो पर क्लिक करे
3स्टेप:- अब Google Account पर क्लिक करे
4स्टेप:- Personal Information पर जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपका Jio Number देखने को मिल जाएगा
3. USSD CODE के द्वारा JIO NO CHECK KAISE KARE ?
Unstructured Supplementary Service Data (USSD) कोड को हम मे से लगभग सभी लोगो ने इसका इस्तेमाल किया होगा और ये * से शुरू होकर # पर खत्म होता है। और सभी कामो के लिए अलग-अलग USSD कोड होता है।
Ussd Code से आप बटन वाला Phone और Smartphone दोनो में इसका इस्तेमाल करके Jio का नंबर निकाल सकते है और इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हमारा Sim Recharge नही भी होता है।
तब भी आप Ussd Code का इस्तेमाल करके Jio का नंबर निकाल सकते है और ज्यादातर लोग USSD से ही जिओ का नंबर चेक करना ज्यादा पसंद करते है तो Jio का नंबर चेक करने के लिए आप *1# या *580# दोनो में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है दोनो ही Working है।
USSD Code से Jio का नंबर पता करने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow करे–
STEP1– Ussd Code से Jio का नंबर चेक करने के लिए सबसे पहले फोन का Dialer App को Open करे।
STEP2– अब *1# या *580# Type करे और Calling बटन पर Click करे।
STEP3– अब एक Pop Up Screen Show होगा जिसमे आपके Jio का नंबर लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा।
Jio के अन्य USSD Codes –
Mobile Number Check | Dial *1# |
Jio balance/Talktime | *333# |
Jio Caller Tune Activation Code | *333*3*1*1# |
Deactivate Jio Caller Tune | *333*3*1*2# |
Postpaid Main Menu | *111# or *222# |
Jio Postpaid Miss Call Alert Service | *111# or *222# |
Know Jio number of JioFi device | SMS JIO to 199 |
Jio 4G Data Usage | MBAL to 55333 |
4. SMS से JIO No. KAISE PATA KARE ?
आप SMS के माध्यम से भी अपना जिओ नंबर पता कर सकते है इसके लिए आपके मोबाइल में sms पैक होना चाहिए तभी आप नंबर पता कर सकते है।
- सबसे पहले आपको Message Box में MYPLAN लिखना होगा और 199 पर सेंड करे
- अब आपके नंबर पर एक sms आएगा जिसमे आपके नंबर का पूरा विवरण मिल जाएगा
- SMS में ही आप अपने जिओ का नंबर देखने को मिल जाएगा।
5. MY JIO APP का उपयोग करके JIO SIM KA NUMBER KAISE PATA KARE ?
दोस्तो यदि आपके फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन मौजूद है। तो आप केवल कुछ सेकंडों में My Jio App की मदद से अपना Number निकाल सकते है। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक से App डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले My Jio app को Play Store, Apple Store से डाउनलोड करे।
- आपको अपने जिओ सिम कार्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
- अब आप अपने Jio Account में लॉगिन करे
- मोबाइल नंबर और वैलिडिटी आप Jio app के home screen पर देख सकते है।
6. Customer Care पर कॉल करके JIO PHONE KA NUMBER KAISE PATA KARE?
यदी ऊपर बताये गए तरीको से आपका Jio Number नही मिलता है तो आप घबराए नही क्योकि आप डायरेक्ट कस्टमर केअर पर कॉल करके अपना नंबर पता कर सकते है और ग्राहक सेवा केंद्र का लाभ उठा सकते है। कस्टमर केअर पर कॉल लगाने के लिए निम्न तरीके देखे:-
- अपने जिओ नंबर की जांच करने के लिए 198 पर कॉल लगाए
- अपनी भाषा का चयन करें
- कस्टमर केयर से बात करने के लिए बताए गए बटन को दबाए
- यदि अभी भी कस्टमर केअर से बात नही हुआ है तो 1319 को टाइप करें
- अब आप कस्टमर केअर से अपना नंबर पूछे
- ग्राहक सेवा आपके Details को Verifie करेंगे
- आपकी पहचान Verify होने के बाद वह आपके Jio Number बता देंगे
7. दूसरे नंबर पर कॉल करके जिओ नंबर कैसे चेक करें?
यह सबसे सरल और आसान उपाय है। नंबर पता करने का पर इसके लिए आपके फ़ोन में कालिंग बैलेंस होना चाहिए यदि आपके फ़ोन में कालिंग बैलेंस उपलब्ध नही है तो आप Jio Talktime Loan ले सकते है। और कालिंग बैलेंस की व्यवस्था कर सकते है।
मोबाइल नंबर पता करने के लिए अपने फोन से घर मे मौजूद किसी दूसरे मोबाइल पर फोन लगाए और उसमे अपना नंबर आप आसानी से देख सकते है। और धयान रखे कि आपने जिओ से लोन लिया है तो नंबर जानने के बाद उस loan को अवस्य चुकाए।
8. Sim Slot से Jio का नंबर देखे?
दोस्तो सिम स्लॉट की मदद से आप अपना नंबर देख सकते है। पर यह ऑप्शन कुछ ही मोबाइल में वर्क करता है तो आप try कर सकते है कि आपके मोबाइल में दिख रहा है या नही
- सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए
- Sim वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे या सर्च बार मे टाइप करें
- आपको सिम स्लॉट1 और स्लॉट2 दिख रहा होगा।
- आपने jio sim जिस स्लॉट में लगा हुआ होगा उसके साथ आपका जिओ नंबर भी देख सकते है।
9. Call करते समय अपना Jio नंबर देखे?
यदि आप अपने मोबाइल में दो Sim Card का इस्तेमाल करते है। तो आपको पता होगा कि जब भी आप किसी व्यक्ति को कॉल करते है। आपके सामने ऑप्शन दिया जाता है। कि आप Sim1 या Sim2 से Call करना चाहते है। तो उसी वक्त आपका मोबाइल नंबर भी show होता है तो आप अपने जिओ का नंबर बड़े ही आसानी से देख सकते है।
किसी कारणवश आप एक सिम कार्ड use करते है तो अपने Family MEMBER में से किसी का सिम अपने मोबाइल में लगाकर इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है।
10. Jio Call App से JIO KA NUMBER KAISE DEKHE ?
जब आप jio का नया सिम कार्ड खरीदते है। तो उसमें Jio Call app को डाउनलोड करना जरूरी होता है जिससे आप Text Messages और Calling जिओ के ही एप्प से करे।
- सबसे पहले jio call को प्लेस्टोर से डाउनलोड करे
- इसे open करने के बाद सभी Permission को Allow करदे
- अपने जिओ सिम से लॉगिन करे
- एप्प ओपन हो जाएगा तो ऊपर दाहिने में ⋮ तीन डॉट्स मिलेगा उसपर क्लिक करना है।
- Menu खुलने के बाद नीचे Setting पर Click करें
- आप आपका jio number सबसे ऊपर में दिख रहा होगा।
11. Alternative Number से JIO KA NUMBER KAISE NIKALE?
यह टिप्स आपको तभी काम आएगा जब आपने अपना jio का नंबर Alternate नंबर से निकाला होगा। जब आप नया सिम निकलवाने गए होंगे तो आपसे डीलर एक नंबर मांगता है जो आपके घर कोई एक्टिव हो
उसी घर के नंबर से मिलता जुलता आपका jio नंबर आपके जो Alternate number दिया होता है उसमें आपका नए जिओ सिम का नंबर भेज दिया जाता है। तो आप इस मैसेज से अपना नंबर खोज सकते है।
12. TAFCOP पोर्टल द्वारा Jio का नंबर निकाले ?
दोस्तो TAFCOP दूरसंचार का आधिकारिक वेबसाइट है जिस से हम यह पता कर सकते है कि हमारे नाम से कितने सिम कार्ड निकाले गए है और उन सभी का नंबर क्या है तो इसीलिए हम TAFCOP का इस्तेमाल करके अपना Jio का नंबर निकालने वाले है
परंतु हमारे नाम का कोई दूसरा फ़ोन नंबर उपलब्ध होना चाहिए क्योकि एक OTP की आवश्यकता होता है तभी हम TAFCOP में अपने नाम का नंबर देख सकते है।
- सबसे पहले इस लिंक पर Click करके TAFCOP की वेबसाइट पर जाए।
- TAFCOP की वेबसाइट पर पहुँचने के बाद अपने नाम का कोई चालू मोबाइल नंबर Enter करे।
- अब आपने जो नंबर डाला होगा उसपर Six Digit का OTP आएगा उसे TAFCOP की वेबसाइट पर Enter करे।
- अब आपके नाम से जितने भी नंबर होंगे वो देखने को मिलेगा और साथ मे आपका Jio का नंबर भी लिखा हुआ मिलेगा।
Note– TAFCOP द्वारा आप अपने Jio नंबर का Staring का 2 अंक और लास्ट का 4 अंक ही देख सकते है नए Update के अनुसार।
13. About Phone में Jio का नंबर देखे ?
दोस्तो यदि आपका Jio sim आपने Phone में लगा हुआ है तो आप अपने मोबाइल के About Phone वाले ऑप्शन में जाकर अपना Jio का नंबर देख सकते है आपका पूरा नम्बई लिखा हुआ देखने को मिलेगा।
STEP1– सबसे पहले Setting App को Open करे।
STEP2– Setting में जाने के बाद About Phone वाले ऑप्शन पर Click करे।
STEP3– About Phone पर Click करते ही आपके Jio का नंबर सबसे पहले लिखा हुआ देखने को मिलेगा।
14. क्या जिओ सिम नंबर फ़ोन नंबर के समान है?
Jio सिम नंबर को ICCID नंबर कहा जाता है। और यह Jio सिम कार्ड पर ही छपा होता है। इसे कोड या ऐप से चेक नहीं किया जा सकता है। नंबर चेक करने के लिए आपको मैन्युअल रूप से सिम कार्ड निकालना होगा। कृपया ध्यान दें कि सिम कार्ड नंबर, Jio मोबाइल नंबर के समान नहीं है।
15. अपने जिओ नंबर की वैधता कैसे जांचे?
यह जानना महत्वपूर्ण है कि आपका jio sim सक्रिय है या नही और आपका नंबर मान्य है।
अपने फोन नंबर की वैधता की जांच करने का सबसे सरल तरीका है। My Jio App का उपयोग करना है। आप Jio कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं और अपनी क्वेरी का जवाब ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े-
- BSNL का नम्बर कैसे निकाले ?
- Idea का नंबर कैसे पता करें ?
- Jio में Caller Tune कैसे लगाए ?
- Jio का Recharge कैसे चेक करे ?
- बिना Otp के Call Details कैसे निकाले ?
Q1. जिओ नंबर चेक करने का कोड?
→ जिओ नंबर चेक करने के लिए *1# या *580# डायल करे
Q2. नाम से मोबाइल नंबर कैसे पता कर?
→ दुनिया मे एक नाम से लाखों व्यक्ति है तो नाम से मोबाइल नंबर निकालना संभव नही है।
Q3. jio का Customer Care Number?
→ Jio Customer Care Number 1800 889 9999 है।
Q4. जिओ वैलिडिटी चेक नंबर?
→ जिओ की वैलिडिटी चेक करने के लिए 1299 पर कॉल करें
LAST WORDS
तो यह था आज का आर्टिकल जिसमे आपने सीखा Jio Ka Number Kaise Check Kare अथवा Jio का Number कैसे निकाले ? मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपने Jio का Number निकाल लिया होगा।
यदि दोस्तो Jio का नंबर पता करने में कोई समस्या आ रही है तो आप मुझे Comment करके बता सकते है मैं आपकी समस्या को खत्म करने की कोशिश करूंगा और यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे।
ऐसे ही Jio और Sim संबंधित जानकारी को पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आते रहे हम आपके लिए ऐसे ही Informatice आर्टिकल आपके लिए लिखते रहेंगे तब तक के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखे।