आपका स्वागत है आज के इस नए पोस्ट में आज मैं आपको बताऊंगा Jio Ka Offer Kaise Check Kare अगर आपके पास जियो का सिम है और आप जानना चाहते है Jio Ka Best Offer Kaise Dekhe ? तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है।
दोस्तो हमें किसी भी sim का recharge करने से पहले उस sim की बेस्ट ऑफर की जानकारी अवश्य प्राप्त करनी चाहिए क्योंकि जितने भी Telecom company है। एयरटेल, आइडिया, बीएसएनएल, जियो इत्यादि यह सभी कंपनियां अपने उपयोगकर्ताओं के लिए अलग-अलग offer लाती रहती है इसीलिए हम सब को रिचार्ज करने से पहले ऑफर की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
इस पोस्ट में मैं आपको जियो का ऑफर चेक करने के कई सारे Working तरीके बताऊंगा वो भी बिलकुल आसान और सरल भाषा में जिससे आपको अपने जियो सिम का ऑफर देखने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप आसानी से जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपने जियो नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा मैं आपको जियो का रिचार्ज करने का तरीका भी बताऊंगा। इसलिए इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें।
Jio ka offer kaise check kare ? (जियो का ऑफर कैसे चेक करें)
जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आसान है और आपलोग जियो ऑफर की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे तो जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त करने के कई सारे तरीके है लेकिन मैं आपको बहुत ही simple तरीका बताऊंगा जिससे आपका समय बरबाद भी नही होगा और आप जियो ऑफर की जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे।
अन्य पढ़े-
- Airtel का Offer कैसे चेक करे ?
- Vi का Offer कैसे चेक करे ?
- BSNL का Offer कैसे चेक करे ?
- Airtel का Recharge कैसे चेक करे ?
- Jio का recharge कैसे चेक करे ?
1. My Jio App द्वारा Jio Me Offer Kaise Check Kare ?
सबसे पहले मैं आपको My Jio App द्वारा जियो का ऑफर चेक करने का तरीका बताऊंगा। My Jio App जियो कंपनी का एक official app है जिसकी सहायता से आप अपने जियो नंबर की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है इस एप्प के द्वारा आप अपने जियो नंबर का ऑफर देख सकते है इसके अलावा इस एप्प से आप अपने जियो नंबर का रिचार्ज भी कर सकते हैं।
My Jio App के द्वारा आपलोग अपने जियो नंबर का नेट बैलेंस, कॉल वैलिडिटी की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके अलावा इस एप्प में और भी कई सारी सुविधाएं उपलब्ध है। इस एप्प के द्वारा अपने जियो नंबर का ऑफर पता करने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को आखिरी तक जरूर पढ़ें।
- सबसे पहले आपको play store या किसी अन्य ब्राउजर के द्वारा My Jio एप्प को डाउनलोड करना होगा।
- My Jio एप्प को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने जियो नंबर को डायल करके ओटीपी के द्वारा My Jio एप्प में लॉगिन करना होगा।
- अब आपको नीचे की तरफ recharge का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको रिचार्ज वाले ऑप्शन कर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने पॉपुलर प्लान्स, अनलिमिटेड का ऑप्शन दिखेगा आप नीचे स्क्रॉल करके जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। My Jio एप्प द्वारा रिचार्ज भी कर सकते हैं।
ऊपर बताए गए तरीकों को फॉलो करके आपलोग अपने जियो नंबर का ऑफर देख सकते है। My Jio App द्वारा आपलोग आसानी से जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही में अपने जियो नंबर का रिचार्ज भी कर सकते हैं।
2. Customer Care Service द्वारा Jio Ka Offer Kaise Dekhe ?
अब आपलोग जानने वाले है Customer Care Service द्वारा जियो ऑफर की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं। कस्टमर केयर द्वारा जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त करने के लिए जियो कस्टमर केयर नंबर 199 पर कॉल करना होगा। इसके द्वारा आपलोग बहुत ही आसानी से अपने जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जियो कस्टमर केयर सर्विस नंबर कॉल करके आपलोग जियो का ऑफर, जियो रिचार्ज डिटेल्स, जियो नंबर का कॉल डिटेल्स इत्यादि। इसके अलावा आपलोग जियो कस्टमर केयर सर्विस द्वारा आपलोग और भी बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। कस्टमर केयर सर्विस द्वारा जियो का ऑफर चेक करने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को पूरा जरूर पढ़ें।
- सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में कॉल एप्प को ओपन करना है उसके बाद 199 डायल करके इस नंबर पर कॉल करना होगा। यह नंबर जियो कस्टमर केयर सर्विस नंबर है।
- उसके बाद आपके सिम की रिचार्ज की जानकारी दी जाएगी। आपका रिचार्ज कब तक है आपका डाटा बैलेंस कितना है और कब तक है इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी इसके अलावा आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमे इससे रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
उपरोक्त दी गई जानकारी के द्वारा आपलोग अपने जियो नंबर का ऑफर देख सकते है। इसके लिए लिए आपको कस्टमर केयर पर कॉल करना होता है यह बहुत ही आसान तरीका है मुझे उम्मीद है आपलोगों के लिए यह जानकारी उपयोगी साबित हुआ होगा।
3. Google Pay द्वारा Jio Ka Offer Kaise Check Kiya Jata Hai ?
अब मैं आपको Google Pay द्वारा जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त करने का तरीका बताऊंगा। गूगल पे गूगल कंपनी का एक ऑनलाइन पेमेंट करने वाला एप्प है जिसकी सहायता किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसा भेज सकते है इसके अलावा किसी भी टेलीकॉम कंपनी के सिम का रिचार्ज भी कर सकते है और किसी भी बिल को बहुत ही कम समय से ऑनलाइन पे कर सकते है और साथ ही में इस एप्प द्वारा रिवार्ड भी जीत सकते हैं।
इस तरीके में मैं आपको Google Pay द्वारा जियो का ऑफर चेक करने का तरीका बताऊंगा। इस एप्प द्वारा आपलोग बहुत ही आसानी से जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस एप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा। गूगल पे द्वारा जियो ऑफर जानने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को पूरा जरूर पढ़ें।
- सबसे पहले आपको अपने डिवाइस एंड्रॉयड या आईओएस में Google Pay को डाऊनलोड करना है। प्लेस्टर या एप्प स्टोर से Google Pay को डाउनलोड कर सकते हैं।
- डाउनलोड होने के बाद इसको open करे। अगर आपके पास पहले से कोई अकाउंट नही है तो एक अकाउंट क्रिएट करे।
- अकाउंट क्रिएट करने के लिए किसी एक नंबर को डायल करे उसके बाद ओटीपी के द्वारा अकाउंट क्रिएट करें।
- अब आपके सामने Google Pay का होम स्क्रीन खुल कर आजाएगा। अब आपको रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लीन करना होगा।
- अब आपको Jio Prepaid वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आप रिकूमेंडेशन, स्मार्टफोन, क्रिकेट पैक्स, जियो फोन इस्त्यादि पर क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रॉल करके जियो ऑफर को देख सकते हैं।
4. Google द्वारा Jio Me Offer Kaise Dekhe ?
अब मैं जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त करने का सबसे सिंपल और आसान तरीका बताने वाला हूं। इसमें आपको गूगल या किसी ब्राउजर की जरूरत पड़ेगी। Google द्वारा जियो का ऑफर पता लगाना बहुत ही आसान है। यह एक ऑनलाइन मैथड है इसलिए आपके पास इंटरनेट की सुविधा होने चाहिए।
इसमें आपको गूगल पर जियो प्रीपेड ऑफर को सर्च करके जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। गूगल द्वार जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को पूरा पढ़ें।
- सबसे पहले अपने डिवाइस में Google एप्प को Open करें अगर आपके पास आईओएस डिवाइस है तो सफारी या किसी अन्य ब्राउजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब सर्च बार पर क्लिक करके Today Jio Prepaid Recharge Plan सर्च करें। उसके बाद पहले वाले वेबसाइट पर क्लिक करे। यह जियो का ऑफिशियल वेबसाइट है।
- अब आप जियो के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जायेंगे आपके सामने Filter का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके किसी को सेलेक्ट करके show plans पर क्लिक करें।
- या आप नीचे स्क्रॉल करके All Prepaid Plans पर जाकर पॉपुलर प्लान्स, टॉप अप, एनुअल प्लान्स इत्यादि सभी को देख सकते हैं।
इस तरह आपलोग गूगल या अन्य किसी ब्राउजर की सहायता से जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त कर सकते है। वो भी बहुत ही आसानी से, मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा।
5. Paytm द्वारा Jio Recharge Offer Kaise Dekhe ?
अब आपको मैं Paytm एप्प द्वारा जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त करने का बहुत ही सिंपल और आसान तरीका बताने वाला हूं। साथ ही paytm द्वारा आप अपने जियो नंबर का रिचार्ज करने का तरीका भी बताऊंगा। पेटीएम एक ऑनलाइन पेमेंट एप्प है जिसके 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है। यह एक सिक्यॉर और सेफ ऑनलाइन पेमेंट एप्प है।
इस एप्प के द्वारा मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल पे, ऑनलाइन पेमेंट, टिकेट बुकिंग इत्यादि ऑनलाइन कर सकते है। इस एप्प का इस्तेमाल करके आप बहुत सारा रिवॉर्ड भी जीत सकते है। अब जानते है पेटीएम द्वारा जियो ऑफर की जानकारी कैसे प्राप्त करें।
- सबसे पहले आपको Paytm एप्प को ओपन करना है।
- अब आप पेटीएम के होम स्क्रीन पर आ जायेंगे अब आपको Mobile Recharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद इंटर नंबर या मोबाइल नंबर पर क्लिक करके अपने जियो नंबर को डायल करें।
- उसके बाद जियो ऑफर को देख सकते हैं। पॉपुलर प्लान्स, जियो फोन, टॉकटाइम, इंटरनेशनल रोमिंग इत्यादि। अब आप नीचे स्क्रॉल करके जियो के सभी ऑफर्स को देख सकते हैं। साथ ही में रिचार्ज भी कर सकते हैं।
6. PhonePe द्वारा Jio Offer Kaise Check Kare ?
अब आपलोग PhonePe के द्वारा जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त करने का सिंपल और आसान तरीका जानने वाले हैं। यह तरीका भी ऊपर दिए गए पेटीएम जैसा ही है। इसमें भी आपको उसी तरीकों को फॉलो करना होगा।
PhonePe एक ऑनलाइन पैसा भेजने वाला एप्प है। यह एक बहुत ही परसिद्ध एप्प है जिसके 100 मिलियन से भी ज्यादा उपयोगकर्ता है यह एक सेफ और सिक्यॉर मनी ट्रांसफर एप्प है। इस एप्प के द्वारा मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच, इलेक्ट्रिसिटी, इत्यादि सभी काम कर सकते हैं। अब बात करते हैं इस एप्प के द्वारा जियो का ऑफर कैसे चेक करें।
- सबसे पहले अपने डिवाइस में प्लेस्टार या एप्सटोर को ओपन करे। उसके बाद बाद PhonePe को सर्च करके डाउनलोड करे।
- फोनपे एप्प डाऊनलोड होने के बाद इस एप्प को Open करे उसके बाद अपने मोबाइल नंबर को डायल करे डायल करने के बाद ओटीपी डालें। अब आपका फोनपे अकाउंट क्रिएट हो जायेगा।
- अब आपके सामने फोनपे का होम स्क्रीन खुल कर आजाएगा। नीचे स्क्रॉल करके Mobile Recharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपने जियो नंबर को डायल करें। डायल करने के बाद आप जियो ऑफर को देख सकते हैं। पॉपुलर प्लान्स, एनुअल पैक्स, टॉप अप, ऑल प्लान्स इत्यादि सभी को नीचे स्क्रॉल करके देख सकते है। और रिचार्ज भी कर सकते हैं।
उपरोक्त दी हुई जानकारी द्वारा आपलोग बहुत ही आसानी से फ़ोन पे द्वारा जियो ऑफर की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अन्य पढ़े–
- Vodafone का Recharge कैसे चेक करे ?
- BSNL का Recharge कैसे चेक करे ?
- Vi का Recharge कैसे चेक करे ?
- Block नंबर पर Call कैसे करे ?
- Truecaller से लोकेशन कैसे पता करे ?
CONCLUSION____
तो दोस्तो यह था आज का लेख जिसमे आपने सीखा Jio Ka Offer Kaise Check Kare ? मैं उम्मीद करता हूँ। कि आपको आज का यह लेख बेहद ही पसंद आया होगा।
यदि कोई सवाल या परेशानी हो तो हमे कमेंट के माध्यम से अपनी राय बता सकते है। हम आपके सवालो का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।