JIO का RECHARGE कैसे चेक करें ? (देखे 5 तरीको से)

0

आपका स्वागत है हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में जिसमे मैं आपको बताने वाला हूँ। Jio Ka Recharge Kaise Check Kare? और यह भी बताने वाला हूँ की Jio Ka Recharge Kaise Dekhe जिससे आप जान सके कि आपके जिओ सिम की Validity कब समाप्त होगी।

दोस्तो हमारे साथ ऐसा कई बात होता है कि हम अपने Jio Sim का Recharge कब करवाया था भूल जाते है और कितने का करवाया था और कब हमारे फोन का रिचार्ज समाप्त होने वाला है यह नही पता होता है।

क्योंकि हम एक ही बार मे कई-कई महीनों के रिचार्ज करवा लेते है इसका सबसे बड़ा कारण है जिओ के द्वारा दी गयी सस्ती रिचार्ज प्लान चूंकि हम एक बार मे कई महीनों का रिचार्ज करवाते है तो हमें ज्यादा बेनिफिट होता है। 

शायद यही कारण है कि ज्यादातर लोगो को याद नही रहता कि हमारा रिचार्ज कब समाप्त होगा इसीलिए हम Jio Ka Recharge Kaise Check Karte Hai ? यह जानना चाहते है। 

Jio Ka Recharge Kaise Check Kare ? (जिओ का रिचार्ज कैसे चेक करें)

यदि आपके जिओ सिम का बैलेंस खत्म भी हो चुका है फिर भी बिना किसी टेंशन के जिओ की Expiry Date जान सकते है यह बहुत ही सरल और आसान Process होने वाला है इसीलिए आप जिओ का रिचार्ज चेक करने के बारे में अच्छी तरह से जान कर ही जाए। 

तो चलिए फ्रेंड्स समय की बचत करते हुए जानते है अपने जिओ सिम की Outgoing और Incoming Plan देखने के बारे में जानते है इसीलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

अन्य पढ़े-


1. Toll Free Number पर Call करके Jio Ka Recharge Kaise Dekhe ?

Toll Free Number पर Call करके आप बड़े ही आसानी से केवल एक ही Click में अपने Jio की Validity चेक कर सकते है और सबसे अच्छी बात यह है कि आपके सिम का रिचार्ज नही भी है फिर भी यह नंबर काम करता है।

जिओ का रिचार्ज देखने के लिए आप “1299” नंबर पर Call लगा सकते है। Call लगाने के बाद Call 2 सेकंड के भीतर आटोमेटिक Disconnect हो जाएगा और आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा इसमे आपके Jio नंबर की Validity के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी कि आपने कब रिचार्ज करवाया था और Expiry Date क्या है।

  1. सबसे पहले मोबाइल में डायलर Pad Open करें।
  2. 1299 नंबर Type करे और Calling बटन पर Click करें।
  3. Call Connect होने के बाद 3 सेकंड के भीतर Call आटोमेटिक Disconnect हो जाएगा।
  4. थोड़ी देर Wait करने के बाद आपके फ़ोन पर एक sms प्राप्त होगा उसमे और आपके jio sim की recharge की Expiry date की जानकारी मिल जाएगी।

2. My Jio App से jio Me Recharge Kaise Check Kare ?

My Jio App का नाम तो आपने जरूर सुना होगा शायद आपके मोबाइल में Install भी हो तो आज हम my jio app की मदद से ही jio का recharge चेक कर सकते है।

यदि आपके मोबाइल में my jio app install नही भी है फिर भी कोई बात नही हम ने नीचे jio app download करने का लिंक दिया हुआ है जिससे आप एक ही click में जिओ एप्प डाउनलोड कर सकते है।

  1. Jio का Recharge Check करने के लिए My Jio App Download करले।
  1. ऐप को Open करने के बाद Mobile Number और OTP द्वारा Login करें।
jio-ka-recharge-kaise-check-kare
  1. My Jio ऐप में Login हो जाने के बाद app को Open करेंगे तो Home Screen पर ही Expires On लिखा हुआ मिलेगा और Just उसके सामने Jio का रिचार्ज समाप्त होने की तिथि लिखा हुआ मिल जाएगा।
jio-ka-recharge-kaise-dekhe

तो आपने देखा कितनी आसानी से आपने खुद से ही jio का रिचार्ज चेक कर लिया। यदि अभी भी आपको jio का recharge check करने में कोई दिक्कत आ रही है तो नीचे अन्य तरीकों के बारे में भी जाने।


3. Jio की वेबसाइट से Jio Ki Validity Kaise Check Kare

दोस्तो आप चाहे तो Jio की आधिकारिक Website पर जाकर भी jio की Validity देख सकते है। बस आपको jio की Official वेबसाइट Visit करना और Phone number एवं Otp द्वारा Login करना है।

आप Jio की वेबसाइट पर Login हो जाएंगे तो Home Screen पर ही My Plan लिखा हुआ मिलेगा जिसमे आपने कितने रुपये का रिचार्ज कराया था यह लिखा हुआ होगा और Just उसके नीचे Jio की Validity Expire होने की तिथि लिखा हुआ मिलेगा।

  1. सबसे पहले Jio को Official Website पर जाए। 
  1. मोबाइल नंबर और otp से login करें।
jio-ki-validity-kaise-check-kare
  1. Login होने के बाद आप Home Screen पर ही Jio को Validity देख सकते है।
jio-ka-plan-kaise-check-kare

4. Message भेजकर Jio Ka Plan Kaise Check Kare ?

यदि ऊपर बताये गए Method का उपयोग करके अभी तक आपके jio number की वैलिडिटी चेक नही हो सका है तो आप एक sms भेज कर अपने jio sim की validity check कर सकते है और रिचार्ज की Expiry Date पता कर सकते है।

आपको सबसे पहले Message Box में एक नया message भेजना है इस-199 नंबर पर और BAL लिखकर Send कर देना है। थोड़ी देर बाद आपके jio फ़ोन पर Message प्राप्त होगा जिसमें Jio की Validity समाप्त होने का Date लिखा हुआ मिल जाएगा।

  1. sms द्वारा Jio का रिचार्ज चेक करने के लिए सबसे पहले Message Box Open करें।
  2. New Message Create करें।
  3. अब Text में BAL बड़े अक्षरों में लिखना है और 199 नंबर पर Send करना है।
  4. अब थोड़े समय बाद एक message प्राप्त होगा और इसमे आप jio number की रिचार्ज देख सकते है।

5. Customer Care पर Call करके Jio Ka Recharge Kaise Check Kare ?

यदि Jio की Validity Check करने के लिए कोई सवाल हो तो आप Jio Customer Care पर लगा के पूछ सकते है आपको सारी जानकारी बताई जाएगी। Jio गराहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए आप “198” या “199” नंबर पर Call लगाकर अपनी jio की Validity पता कर सकते है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION_____

फ्रेंड्स आज आपने जाना Jio Ka Recharge Kaise Check Kare मैं आशा करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपकी समय का निदान मिल गया होगा।

यदि कोई समस्या या सवाल हो नीचे Comment Box में अपनी राय रख सकते है तब तक के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखना।

पिछला लेखVodafone का Recharge कैसे चेक करें ? (2024 में देखे)
अगला लेखBSNL का Recharge कैसे चेक करें ? (2024 में Validity देखे)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें