5 मौसम देखने वाला ऐप्स | मौसम कैसे देखे ?

0

यदि आप भी बारिश में भींग जाते है और इससे परेशान हो चुके है तो अब आप कभी भी बारिश में नही भीगने वाले है क्योकि अब आप मौसम देखने वाला ऐप्स का उपयोग करने वाले है जो आपको मौसम की बिल्कुल सटीक जानकारी प्रदान करेगी।

दोस्तो अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि हम जब अपने काम पर जा रहे होते है तो मौसम पूरा साफ होता है पर जैसे ही 10 मिनट का समय गुजरता है वैसे ही मूसलाधार बारिश होने लगती है।

जिससे हम भींग जाते है और यदि हम रास्ते मे कही छुप जाते है तो समय की बर्बादी होती है और हम काम पर नही पहुँच पाते है। यह समस्या खासकर बारिश के समय में ज्यादा होता है।

क्योकि इस मौसम में बारिश की कोई गारंटी नही होती है कभी भी बारिश शुरू हो जाता है और रुकता भी नही है पर अब आप इन बारिश देखने वाला ऐप की मदद से बारिश होने का सटीक समय देख सकते है।

यदि आप ऐप में देखते है कि बारिश होने वाली है तो आप घर से निकलते समय बरसाती या छाता लेकर निकल सकते है जिससे आप बारिश में भीगने से बच जायेंगे और काम पर भी समय से पहुचेंगे।

अपने यहाँ का मौसम कैसे देखे?

Mausam kaise dekhe

दोस्तो सच तो ये है कि आप बिना ऐप के भी अपने यहाँ का मौसम देख सकते है उसके लिए आप अपने फ़ोन में Google या किसी भी ब्राउज़र को open करे और सर्च बार मे “mausam” लिखे।

उसके बाद आपको Front page पर ही मौसम की पूरी जानकारी मिल जाएगी। सबसे पहले में आपको अभी का मौसम जैसा होगा वो लिखा होगा उसके बाद एक-एक घंटे का मौसम अपडेट लिखा हुआ होगा और Maximum आप अगले 10 दिन का मौसम देख सकते है।

तो आपने अपने जगह का मौसम देख लिया होगा और जब आप कहि दूसरे जगह जायेंगे तो गूगल उस जगह का लोकेशन के अनुसार वहाँ का मौसम बताएगा।

मौसम देखने वाला ऐप डाउनलोड

तो हमने आपको ऊपर में मौसम देखने का सबसे आसान तरीका बता दिया है उसके बावजूद आप चाहते है ऐप के माध्यम से मौसम देखना तो इस लेख को पढ़ते रहे।

दोस्तो ऐप के द्वारा मौसम देखने के कई सारे फायदे होते है क्योकि उसमे आपको एक्स्ट्रा फ़ीचर्स प्रोवाइड किया जाता है जैसे की आप ऐप में सेट कर सकते है कि जब भी बारिश की संभावना बने तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

जिससे जब भी बारिश होने वाली होती है तो उससे पहले आपको नोटिफिकेशन मिल जाता है वही आपको गूगल से मौसम देखने के लिए खुद ही सर्च करना पड़ता तो यदि आप सच मे बारिश से बचना चाहते है तो आपको Weather app का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

1. Weather & Radar

weather & radar

जैसा कि आपको इसका नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा कि आप इससे मौसम के साथ-साथ आंधी-तूफान की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। इसमे आपको बहुत सारे अलग-अलग तरह के रडार देखने को मिलता है।

जैसे की मौसम के लिए अलग रडार है वही बारिश, तापमान, हवा, बिजली चमकना आदि के लिए अलग रडार देखने को मिलेगा जो आपको प्रतिघंटा और प्रतिदिन का फोरकास्ट बताता है।

यह आपको 90 मिनट का मौसम वीडियो प्रदान करता है जिससे आपको मौसम की पूरी जानकारी मिल जाएगी की कब बारिश होगी और कितना बारिश होगा क्योकि यह आपको बारिश होने की संभावना को प्रतिशत में अंकित करता है।

यानी कि 30 प्रतिशत बारिश लिखा होगा तो आप समझ जाना कि सिर्फ बूंदा-बंदी होगी वही 80 या 90 प्रतिशत होगा तो आप समझ जाना कि मूसलाधार बारिश होगी उसी के अनुसार आप अपनी योजना बना सकते है।

App NameWeather & Radar
Size28 MB
Rating4.2 Star
Download100 Million+

2. Live Weather

live weather

यदि आप अपने Local Area का मौसम देखना चाहते है तो Live Weather आपके लिए ही लाया गया है। जो आपको प्रति घंटे के अनुसार मौसम देखने मे मदद करता है और आपके मौजूदा मौसम के बारे में सही अपडेट देता है।

इसकी एक खास बात यह है कि यह लाइव टाइम में मौसम के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी देता है जैसे कि अगर कहि तेज हवा, भारी बारिश, बर्फबारी या तूफान आने वाली होती है तो आपको पहले से ही सूचित कर देता है।

ताकि आप उस जगह जाने से बचे और स्तिथि कितनी गंभीर है उसका अंदाजा आप अलग-अलग रंगों के अनुसार लगा सकते है। जिससे आप या आपके परिवार वाले उस स्थान पर मौजूद है तो अलर्ट हो जाए।

उसके अलावा यह आपके लोकल एरिया में ऐसी स्तिथि पाता है तो आपको आटोमेटिक अलर्ट कर देता है। जिससे आपको अत्यधिक समय मिलता है ऐसी परिस्तिथियों से बचने के लिए।

यह आपको न केवल आज का मौसम प्रदान करता है बल्कि अगले 24 घंटे, 72 घंटे और यहाँ तक कि अगले 25 दिनों तक के मौसम का हाल बताता है जिसमे तापमान, नमी, युवी किरणे, हवा की रफ्तार और बारिश या बर्फबारी की संभावना लिखी होती है।

App NameLive Weather
Size9.8 MB
Rating4.6 Star
Download5 Million+

3. Daily Forecast

daily forecast

यह आपको प्ले स्टोर पर देखने को मिलेगा जो मौसम का हाल बताने का काम करता है। और इससे बताया गया मौसम की जानकारी पूरी सटीक होती है इसीलिए लोग बिना झिझक के इसका उपयोग करते है।

यह आपको मौसम का हाल गहरी विवरण में देता है जिसका अंदाजा इसीबात से लगाया जा सकता है यह एकही जगह पर बारिश होने की संभावना प्रतिशत में बताता है वही हवा की क्वालिटी, UV इंडेक्स, दृश्यता नमी और धूप कितने घंटे रहेगा वो दिखाता है।

इससे आप 24×7 यानी कि हफ्ते के सातों दिन क्या पूरे सालों-साल मौसम देख सकते है और मौसम भी बिल्कुल सटीक होता है क्योकि यह आपके लोकेशन को अच्छे से पिन पॉइंट कर देता है जिससे मौसम वही दिखाता है जो आपके जगह का होता है।

क्योकि आप सभी जानते होंगे कि मौसम हर जगह अलग होता है यहाँ की आप अपने घर से 1 किलोमीटर दूर जायेंगे तो वहाँ का मौसम कुछ अलग ही देकबने को मिलेगा इसीलिये सटीक लोकेशन का पिन पॉइंट होना काफी ज्यादा जरूरी होता है जो यह ऐप करता है। 

App NameDaily Forecast
Size25 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

4. Weather Radar

weather radar

यह भी एक कमाल का मौसम ऐप है जिसमे आपको मौसम का न्यूज़ तो देखने को मिलता ही है उसके साथ मे चक्रवाती तूफान जो समुद्र से होकर इंडिया में आता है उन सभी को लाइव देख सकते है। 

इसमे आपको एक न्यूज़ का विकल्प देखने को मिलेगा जिसमे सिर्फ मौसम संबंधित न्यूज़ उपलब्ध होगी और यह आपको लोकेशन के अनुसार आपके यहाँ का जो मौसम होगा उसका हाल बताएगा।

इसमे आप चाहे तो अपनी पसंदीदा लोकेशन को चुन सकते है जिससे आपको उस चुने गए लोकेशन का मौसम बताए। और आप चाहते है कि केवल आपके यहाँ का मौसम मिले तो उसे पिन पॉइंट करना पड़ेगा।

App NameWeather Radar
Size14 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

5. Windy.com – Weather  Forecast

windy.com

दोस्तो आप सभी Windy.com के बारे में तो जरूर जानते होंगे जोकि मौसम देखने की लोकप्रिय वेबसाइट है पर आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की इनका एक एप्पलीकेशन भी है जो Windy.com के नाम से ही प्ले स्टोर पर पब्लिश है। 

इसमे आपको 50 से भी ज्यादा मैप्स देखने को मिलता है जिससे आप मौसम का हाल देख सकते है जिसमे रियल-टाइम रडार व्यू और सेटल लाइट व्यू काफी पॉपुलर है जो अक्सर लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

यह मौसम को जल्दी एक्सेस करने के लिए एक स्मार्ट विजेट देता है जिससे आप इसका छोटा सा हिस्सा अपने होम अथवा लॉक स्क्रीन पर दिखा सकते है जिससे आप हमेशा मौसम के साथ जुड़े रहेंगे।

App NameWindy.com – Weather  Forecast
Size36 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

CONCLUSION_____

तो आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट काफी उपयोगी लगा होगा जिसमें हमने मौसम देखने वाला ऐप्स की जानकारी आपके साथ साझा किया है ताकि आप कभी भी बारिश में नही भिंगे।

तो यदि आपकी जानकारी पूरी हुई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी मौसम की सटीक जानकारी मिले और इससे संबंधित किसी भी तरह का सवाल बाकी है तो कमेंट कर सकते है।

पिछला लेख5 सबसे अच्छा Anime देखने वाला Apps Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें