TOP 10 Mobile को COMPUTER बनाने वाला Apps Download करें ?

0

अगर आपको मोबाइल में कंप्यूटर चलाना है और आपको समझ नही आरहा है कि मोबाइल में कंप्यूटर चलाने के लिए कौन-सा app इस्तेमाल करे तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। 

क्योकि आज मैं आपको Mobile Ko Computer Banane Wala Apps बताने वाला हूँ जिससे आप बड़े ही आसानी से मोबाइल में कंप्यूटर चला पायेंगे और अपने कंप्यूटर चलाने के शौक को पूरा कर पाएंगे। 

जैसा कि हम जानते है आज के समय मे सभी के पास स्मार्टफोन उपलब्ध है जिसमे हम अलग-अलग प्रकार के एप्पलीकेशन का उपयोग करते है। और इन एप्प्स का उपयोग करके कितने सारे काम को अंजाम देते है।

लेकिन कई बार हम इसका उपयोग अपने मनोरंजन के लिए भी करते है। तो आज हम कुछ ऐसे एप्पलीकेशन की जानकारी देने वाले है जिससे आप अपने मोबाइल को एक Realistic कंप्यूटर की तरह बना पाएंगे। 

Mobile Ko Computer Banane Wala Apps ( मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाला एप्प्स)

आप इन apps से अपने मोबाइल को कंप्यूटर की तरह देख पायेंगे और यह आपके मनोरंजन के लिए होगा ना कि आप बिलकुल असली कंप्यूटर चला पाएंगे।

चूंकि रियल कंप्यूटर में बहुत सारे Hardware & Software होते है जो एक असली कंप्यूटर चलाने में मदद करता है। लेकिन एक एंड्राइड या ios फ़ोन में इतनी क्षमता नही होती कि वो एक फ़ोन को Real कंप्यूटर में परिवर्तन कर सके।

हाँ आप कंप्यूटर की Theme को अपने मोबाइल में install कर सकते है जिससे आपका एंड्राइड मोबाइल किसी डेस्कटॉप कंप्यूटर की तरह देखने मे मालूम होगा और सबसे अच्छी बात तो यह है कि इन थीम app को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है। जिसकी जानकारी मैंने नीचे पूरा विस्तार से बताया है। इसीलिए मैं अनुरोध करता हु। की आप यह लेख पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

अन्य पढ़े-


1. Computer Launcher

दोस्तो मोबाइल को कंप्यूटर बनाने के मामले में सबसे अच्छा और फेमस एप्प है Computer Launcher जिसे आप Play Store से बिल्कुल Free में डाउनलोड कर सकते है और इसका उपयोग करके अपने किसी भी android फोन को PC अथवा Laptop में परिवर्तन कर सकते है।

इसका उपयोग करके आप कंप्यूटर का मज़ा अपने स्मार्टफोन में ले सकते है। इसका उपयोग से आपको जो सबसे बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा वो आपके मोबाइल का Home Screen होगा जो देखने मे बिल्कुल कंप्यूटर की तरह लगेगा और अभी तो यह Window 11 की तरह दिखता है।

कंप्यूटर लॉन्चर को अभी तक 10 मिलियन यानी एक करोड़ लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा चुका है जिन्होंने 4.6 का Star Rating दिया हुआ है जो एक प्रभावशाली रिव्यु है। तो आप भी इसे नीचे से डाउनलोड कर सकते है।


2. Winner Computer Launcher

Winner Computer Launcher भी आज-कल बहूत ही सुर्खियों में है। इसका सबसे बड़ा कारण है यह है कि इसको इस्तेमाल करने से मालूम होता है कि यह windows 10 की तरह देखने मे प्रतीत होता है।

इसमे कंप्यूटर के कई सारे अलग-अलग Theme देखने को मिल जाता है जिसे हम कहि भी-कभी भी बदल सकते है और अपने Choice के मुताबिक नई जमाने की कंप्यूटर Theme डालकर अपने दोस्तो को चकित कर सकते है।

इसमे उपलब्ध सभी लॉन्चर Windows Style पर आधारित है जिसमे बहूत उपयोगी फ़ीचर्स और अनेक Cool Themes देखने को मिल जाता है। जिसका उपयोग करके हम अपने मोबाइल को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते है।


3. Microsoft Launcher

यह एक बहूत ही पॉपुलर Mobile Me Computer Chalane Wala Apps है। जिसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि इसे अभी तक 50 million यानी पाँच करोड़ लोगों डाउनलोड किया जा चुका है।

यह app अधिकारी तौरपर Microsoft corporation द्वारा डिज़ाइन किया गया है। और शायद की कोई कंप्यूटर को इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति होगा जो माइक्रोसॉफ्ट का नाम नही जानता होगा। लगभग सभी लोग माइक्रोसॉफ्ट को जानते है। जिससे आपको पता चल गया होगा कि यह कितना भरोसेमंद एप्पलीकेशन है।

दोस्तो यह आपके android मोबाइल को आज के समय मे मौजूद आधुनिक माइक्रोसॉफ्ट Device में परिवर्तित करता है जो देखने मे बेहद ही अनोखा और Featurestic लगता है। इसे भी आप play store से Download कर सकते है।


4. Win 7 Simu

जब जरूरत हो Mobile Ko LapTop Banane wala Apps की और उसमें Win 7 Simu app का नाम न आये क्या भला ऐसा हो सकता है। हरगीज ऐसा नही हो सकता इसीलिये मैं आपको Win 7 Simu app के बारे मे भी बताऊँगा।

दोस्तो चाहे आज के समय मे Windows का कोई भी Version क्यों ना हो परंतु window 7 का बात ही अलग है और आपने भी जरूर window 7 का नाम सुना और इस्तेमाल भी किया होगा।

तो अब आप मोबाइल में भी Window 7 का मज़ा ले सकते है और यह बहुत ही आसान है बस आपकी Win 7 Simu app को अपना डिवाइस में इनस्टॉल करना होगा और कुछ सेटिंग को कंपलीट करने के बाद आप फोन में भी इस ऑपरेटिंग सिस्टमM को इस्तेमाल कर सकते है।


5. Win 10 Theme For Launcher

अगर आप भी मेरी तरह मोबाइल में windows 10 operating system का मजा अपने मोबाइल में लेना चाहते है तो यह app आपके लिए ही लाया गया है। यह app आपकी विंडोज 10 को मोबाइल में चलाने का मौका देता है।

यह संभव होता है Win 10 Theme Launcher के जरिये जिसे हम किसी भी Store से डाउनलोड कर सकते है। जो आपके फ़ोन को एक अद्भुत Look देने का कार्य करता है जिससे आपको बिल्कुल अलग प्रकार का Experience देखने को मिलता है।

इस एप्लीकेशन की Icons animation बहुत Smooth देखने को मिलता है और साथ मे सुंदर-सुंदर HD Wallpaper भी मिलते है जिससे हम अपने फोन की होम स्क्रीन को डेकोरेट कर सकते है।

यह सिर्फ 21 Mega Bites का है और 10 लाख World wide डाउनलोड किया गया है जिसमे आप भी शामिल हो सकते है और मोबाइल को लैपटॉप बना सकते है।


6. Win 7 Theme 2 For Launcher

मोबाइल को PC बनाने के लिए यह एक One Of The Best app है। यह absolutaly free है जिसे हम Play Store या नीचे दिए गए Link से डाउनलोड कर सकते है। जो हमारे हमारे फोन को एक अनोखा लुक देने में मदद करता है।

जब आप इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद इसका उपयोग करेंगे तो यह एक Real कंप्यूटर की तरह देखने मे लगेगा जो Window 7 O/S जैसा देखने को लगेगा। हालाकि की यह एक Launcher है।

इसमे हमे एक Advance Feature देखने को मिल जाता है जो मदद करता है हमारे Notification को Quick access करने में जिससे हमें इस एप्प को इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नही करना पड़ता है।

यह एक नई app है जो 22 Sep 2020 को Marwa Themes Studio द्वारा Develope किया गया है। और अभी तक पाँच लाख लोगों द्वारा अपने फ़ोन में इनस्टॉल किया जा चुका है।


7. Launcher 10

दोस्तो यदि आपको एक Fast और Windows 10 operating system पर बेस्ड Highly customisable एप्लीकेशन चाहिए जिससे आपका फोन मक्खन की तरह Fast कंप्यूटर में काम करे तो आपको Launcher 10 को एक बार जरूर उपयोग करना चाहिए।

Launcher 10 ऊपर बताये गए सभी app से ज्यादा Fast app है जिसमे आपका फोन कंप्यूटर बनने के साथ-साथ एक बेहतर Speed में चलेगा जो आपके कंप्यूटर चलाने की experience को और भी ज्यादा अच्छा बनाएगा।

ऐसे तो यह app बिल्कुल Free है लेकिन इसमे कुछ प्रीमियम फ़ीचर्स भी दिए गए है जिसका उपयोग करने के लिए app के अंदर की कुछ Purchase करना होगा 

मैं तो यही Recommend करूँगा की आप इसमे किसी भी Features को Buy नाही करे तो अच्छा है बल्कि आप ऊपर बताये गए दूसरे app का भी इस्तेमाल कर सकते है जो प्रीमियम फ़ीचर्स बिल्कुल मुफ्त में देते है।


8. Computer Launcher 2

Computer Launcher 2 भी एक प्रचलित Phone Ko Computer Banane Wala App है। आप इसका उपयोग करके अपने मोबाइल को Desctop Computer में देख सकते है और यह कंप्यूटर से ज्यादा Lap Top देखने मे लगता है।

इसमे हमे कई सारे Features देखने को मिलता है। जैसे- Ram Cleaner, action centre, quick setting, Winget, Themes & Wallpaper मतलब की यह मोबाइल को pc में परिवर्तन करने के लिए सभी फ़ीचर्स देता है।

अभी इसको 4.6 का धांसू Rating मिला हुआ है और 24 हज़ार पॉजिटिव Review लिखा हुआ है जिन्होंने इस एप्प की तारीफ ही किया है तो आप भी इस एप्प को इस्तेमाल कर सकते है और यह Highly Recommended है 


9. Computer Launched 2021

यह आपके एंड्रॉइड के लिए एक डेस्कटॉप कंप्यूटर लॉन्चर है। नए Desktop PC लॉन्चर के साथ अपने दोस्तों को आश्चर्यचकित करें। यह विंडोज 10 Style कंप्यूटर है जिसमे unlimited colour theme उपलब्ध है।

माना जाता है कि यह Play Store का सबसे Fastest कंप्यूटर Launcher है। पर यह इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलेगा कि इसबात में कितनी सत्यता है। तो आप चाहे तो इसको भी इस्तेमाल करके Try कर सकते है।


10. Win 10 Dark Theme

जैसे कि दोस्तो आपको पता है जब कंप्यूटर में Dark Theme हो तो कंप्यूटर चलाने का मज़ा भी एक अलग प्रकार का ही होता है इसीलिए मैंने आपके लिए एक ऐसा एप्पलीकेशन बताया है जिससे आप अपने मोबाइल को Dark कंप्यूटर बना सकते है।

जैसा कि Windows 10 और 11 में होता है बिल्कुल इसी प्रकार का Realistic कंप्यूटर का आनंद आप अपने मोबाइल में उठा सकते है। इस एप्प को कभी तक एक लाख World wide डाउनलोड किया जा चुका है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION____

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको सबसे अच्छा Mobile Ko Computer Banane Wala Apps की जानकारी प्राप्त हो गयी होगी और आपने जरूर अपने फोन को कंप्यूटर बना दिया होगा।

दोस्तो यदि आपको अपने मोबाइल में कंप्यूटर चलाने में कोई भी परेशानी आरही है तो हमे Comment के माध्यम से अपनी समस्या बता सकते है हम आपके सवालो का जवाब अवश्य देने की कोशिश करेंगे तब तक के लिए अपना ख्याल रखिये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version