Mobile Number से Location कैसे पता करे ? (Step-by-Step Guide 2024)

0

Hello दोस्तो आपका स्वागत है हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट जिसमे आज मैं आपको बताने वाला हूँ Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से किसी भी Number का Location पता कर सकते है।

दोस्तो कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारे Mobile नंबर पर किसी अनजान नंबर से कॉल आते रहते है और वो हमें कॉल करके परेशान करता है और अभद्र बाते करता है इसीलिए हमे उसकी लोकेशन जानने की आवश्यता पड़ती है।

जिससे हम पता लगा सके कि वह व्यक्ति कहाँ का रहने वाला है इससे हमें यह पता चलता है कि वह Call करने वाला व्यक्ति कौन है क्योकि कभी-कभी जान पहचान वाले लोग ही हमे कॉल करके परेशान करने लगते है और यह समस्या ज्यादातर लड़कियों को आती है क्योकि उन्हें कोई व्यक्ति बार-बार कॉल लगाकर परेशान करता है।

ऐसे में उसका लोकेशन पता करना हमारे लिए जरूरी होता है लेकिन उस इंसान की लोकेशन निकालने के लिए हमारे पास कोई साधन नही होता है; होता है तो केवल उस व्यक्ति का Mobile Number जिससे वह Call करता है।

तो दोस्तो आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नही है क्योकि आज के समय मे Technology इतनी Advance हो गयी है कि आप Mobile Number का इस्तेमाल करके किसी का भी लोकेशन पता कर सकते है और इसीलिए मैने यह लेख लिखा है जिससे आपको Phone Number Se Location Kaise Pata Kare इसके संबंध में सही जानकारी मिल सके।

number se location kaise pata kare 1

क्योकि बहुत सारे लोग Mobile Number Se Location Kaise Jane इसके बारे मे सही जानकारी आपको नही बता रहे है जिससे आपका समय बर्बाद हो रहा है और आप इंटरनेट पर इधर-उधर भटक रहे है।

लेकिन आज मै आपको बिल्कुल सही जानकारी देने वाला हूँ जिसको पढ़कर आप 100% मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते है।

Table of Contents

Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare (मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे)

तो चलिये दोस्तो बिना समय को गवाते हुए आगे बढ़ते है और जानते है Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare Online और मोबाइल नंबर से लोकेशन जानने के लिए कई सारे तरीके है लेकिन इसमे जो सबसे कारगर तरीका है वो मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाला ऐप का इस्तेमाल करना 

जिसमे हम इन एप्पलीकेशन के अंदर Mobile Number डालते है तो यह उस नंबर के मालिक का नाम, उसका लोकेशन, स्थान, टेलीकॉम प्रोवाइडर आदि सभी जानकारी दे देता है।

जिससे लोकेशन चुटकियों में पता चल जाता है साथ ने ऐसी कई सारी वेबसाइट भी है जिनमे मोबाइल नंबर Enter करने से उसकी लोकेशन पता चल जाता है।

अन्य पढ़े-

Mobile Number से Location क्यो पता करे ?

दोस्तो अब सवाल आता है कि मोबाइल नंबर से लोकेशन क्यो पता करना चाहिए ? क्या जरूरत है नंबर से लोकेशन पता करने की तो इसका सबसे बड़ा कारण है कि अनजान व्यक्ति द्वारा हमारे फोन पर Call आना और हमे परेशान करना।

इसके अलावा दूसरा जो सबसे बड़ा कारण है वो मोबाइल का गुम (Missing) हो जाना क्योकि हमारा मोबाइल कही गुम या चोरी हो जाता है तो हम अपने खुद के नंबर का लोकेशन पता करना चाहते है जिससे हमारा खोया हुआ मोबाइल मिल सके।

मैने Real लाइफ में ऐसे कई सारे Case देखे है जिंसमे मोबाइल चोरी हो गया था लेकिन मोबाइल का लोकेशन पता करने से वह चोरी हुआ मोबाइल मिल गया था और वह मोबाइल चोर के घर मे ही मौजूद था।

यदि आपके साथ मे कभी ऐसा हो जाये तो आप आसानी से अपना चोरी हुआ मोबाइल का पता लगा सकते है इसीलिए आपको यह आज नही तो कल जरूर काम मे आने वाला है इसीलिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

बिना Truecaller के मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करें ?

दोस्तो Truecaller एक बहुत ही लाजवाब एप्पलीकेशन है जिससे आप किसी भी व्यक्ति का लोकेशन और डिटेल्स जान सकते है और Truecaller से Location कैसे पता करे  इसके बारे में मैंने पहले से ही एक आर्टिकल लिखा हुआ है।

लेकिन इस आर्टिकल में मै आपको बताऊँगा की आप बिना Truecaller से मोबाइल नंबर का लोकेशन कैसे पता कर सकते है इसके लिए आप नीचे बताये गए Step को Follow करे।

STEP1– सबसे पहले अपने मोबाइल में Google या Chrome Browser को Open करे।

STEP2– अब Search Bar में trace.bharatiyamobile.com लिखकर Search करे और इस वेबसाइट को Open करे।

mobile-number-se-location-kaise-pata-kare

STEP3– वेबसाइट Open करने के बाद Yellow Color का एक Box देखने को मिलेगा जिंसमे आपको वह Mobile Number डाले जिसका Location पता करना चाहते है और Trace बटन पर Click करे।

step-2

STEP4– Trace पर Click करते ही आपको उस मोबाइल Number का Location देखने को मिल जाएगा।

step-3

तो इस प्रकार से बिना Truecaller के मोबाइल नंबर की Location पता कर सकते है साथ मे उस नंबर की Whatsapp Details और Sim Provider भी जान सकते है।

Google Find My Devices App से Number की Location कैसे निकाले ?

दोस्तो Find My Device एक बहुत ही बढ़िया एप्पलीकेशन है जो Google का एक System है जिससे हम अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल को ढूंढ सकते है और यह बिल्कुल सटीक लोकेशन बताता है जिसका इस्तेमाल मैने खुद लोकेशन को चेक करने के लिए किया है।

इससे आप अपने चोरी हुए मोबाइल पर Emergency Alert भेज सकते है और Mobile को Format मार सकते है और मोबाइल का Lock भी खोल सकते है एवं बहुत अन्य Facility भी इसमे देखने को मिलता है।

  1. सबसे पहले आप अपने Mobile में Play Store को Open करे और वहाँ पर Find My Device लिखकर Search करे।
  1. अब आपको Google Find My डिवाइस का App देखने को मिलेगा इसको आप Download करे और इसे Open करे।
phone-number-se-location-kaise-pata-kare
  1. App Open करने के बाद आपको वह Email id डालना है जो आपके खोए हुए मोबाइल में Login है।
step-2
  1. Email id डालने के बाद उसका Password डाले।
step-3
  1. अब आप अपने खोए हुए Mobile की Location को देख सकते है और वहाँ जाकर आप अपना मोबाइल भी प्राप्त कर सकते है।
step-4

Find My Device App Features– 

  • Helps You Easily Locate A Lost Android Device
  • Play A Sound
  • Lock, Erase Or Show A Message
  • Locate Your Phone, Tablet Or Watch
  • See The Network And Battery Status
App NameGoogle Find My Devices
Size3.2 MB
Rating4.3 Star
Download100 Million+

Website की मदद से मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करें ?

यदि आप चाहे तो Website की मदद से भी मोबाइल नंबर की लोकेशन पता कर सकते है क्योकि आज के समय मे बहुत सारी वेबसाइट गूगल पर मौजूद है जो खास कर लोकेशन पता करने के लिए बनाया गया है तो वेबसाइट से लोकेशन पता करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप का पालन करे।

  • वेबसाइट से लोकेशन पता करने के लिए सबसे पहले किसी डिवाइस में Chrome या Google को Open करे।
  • अब आप Android Device Manager सर्च करे और सबसे First Result में Android Device Manager की Official वेबसाइट देखने को मिल जाएगा तो इसको Open करे।
  • अब यह आपसे Gmail मांगेगा तो आप चोरी हुए मोबाइल की जीमेल Id इसमे Login करदे।
  • Gmail Login करने के बाद यह वेबसाइट आपके खोए हुए मोबाइल की Location को Track कर लेगा और Screen पर उनकी Live Location देखने को मिल जाएगा।

तो इस प्रकार आप Android Device Manager वेबसाइट की मदद से मोबाइल नंबर से लोकेशन निकाल सकते है और आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि यह वेबसाइट भी गूगल का Official वेबसाइट है इसीलिए आपको बिल्कुल सही लोकेशन मिल जाएगा।

इन Popular वेबसाइट से आप मोबाइल नंबर की सही लोकेशन पता कर सकते है

  • bestcaller.com
  • mobilenumbertracker.com
  • mobilenumbertracker.com
  • trace.bharatiyamobile.com
  • bestmobilenumbertracker.com
  • findandtrace.com
  • numberlocation.com

Mobile Number Tracker App से किसी नंबर की लोकेशन कैसे देखे ?

Mobile Number Tracker App का नाम सुनकर ही आपको समझ आ गया होगा कि यह हमारे किस काम मे आने वाला है इससे आप अपने Mobile में मौजूद जितने भी नंबर है उन सभी नंबर की लोकेशन को Track कर सकते है और इन एप्प की सबसे बढ़िया बात यह है कि यह सभी बिल्कुल Free है।

जिसके लिए आपको एक रुपये भी खर्च करने की जरूरत नही है और आपको Play Store पर  यह सभी App डाउनलोड करने के लिये मिल जाएगा और आपको जो भी ऐप अच्छा लगता है उसका इस्तेमाल आप कर सकते है और इसका थोड़ा Over View आपको दे देता हूं।

  • सबसे पहले आप Play Store पर जाए और वहाँ से Mobile Number Tracker App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में Install करले।
  • Install करने के बाद आप इस ऐप को Open करे और वहाँ पर Start का बटन देखने को मिलेगा तो उपकर Click करे।
  • अब आपको एक Box देखने को मिलेगा उस Box में आपको वह नंबर डालने के लिये कहाँ जाएगा जिसका आप Location पता करना चाहते है।
  • Box में नंबर डालने के बाद आपको एक Map Show होगा जिंसमे Mobile Number का Location देखने को मिल जाएगा।

Phone Locator App से Kisi Ki Location Kaise Track Kare ?

दोस्तो Phone Locator App का इस्तेमाल आपके Phone की Location पता करने के लिए किया जाता है क्योकि कभी-कभी फ़ोन कही गुम हो जाता है तो ऐसे में यह App आपके फोन की लोकेशन को जानने के लिए काफी मदद करता सकता है।

इससे आप लोकेशन को अलग-अलग View में देख सकते है और इसमे आपको 3 सबसे ज्यादा लोकप्रिय View देखने को मिलता है जिंसमे Hybrid View, Satellite View और Standard View का नाम शामिल है इन तीनो View द्वारा आप नंबर की लोकेशन को अच्छे से देख सकते है।

Trace Mobile Number इंडिया Current Location ऑनलाइन वैबसाइट

Mobile Number की Current Location देखने के लिए आपको बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिल जाएगी जो Indian Number की Current लोकेशन देख सकता है लेकिन यहाँ पर मैं आपको सबसे ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट के बारे में बताना चाहूंगा।

जहाँ से आप Mobile Number की Current Location देख सकते है और यह वेबसाइट आपके नंबर की Live लोकेशन को Search करता है और और हमेशा Updated लोकेशन बताता है।

  • Etrace
  • Bmobile
  • Find And Trace
  • Trace Bhartiya Mobile
  • GizBot
  • Mobile Number Tracker

Google Map से Mobile No Se Location Kaise Dekhe ?

दोस्तो Google Map का इस्तेमाल आज के समय मे सभी लोग करते है और लोकेशन देखने की शुरुआत गूगल Map से ही हुई थी इसीलिए गूगल Map को Online Location देखने का जनक कहा जाए तो शायद गलत नही होगा।

आप गूगल Map का इस्तेमाल एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए सही रास्ते का लोकेशन देखते होंगे और लगभग ज्यादातर लोग ऐसा ही करते है लेकिन क्या आप जानते है कि Google Map से आप Phone नंबर की लोकेशन को पता करने के लिए भी कर सकते है।

बिल्कुल आप नही जानते होंगे तो इसीलिये मैने सोचा कि क्यो ना आपको यह जानकारी दे दी जाए जिससे आप आसानी से गूगल Map द्वारा मोबाइल नंबर की सही स्तिथि को जान सके।

  • सबसे पहले आप इस वेबसाइट https://www.google.com/android/find को Visit करे।
  • उसके बाद आप गूगल Map में पहुच जायेगे और उसके बाद Email Id डालना होगा तो आप वहाँ पर उस मोबाइल की Gmail id डाले जिंसमे आपका नंबर है।
  • अब आपको Login हो जाएंगे उसके बाद अपना Smart Phone को Select करे जिसकी लोकेशन देखना चाहते है।
  • उसके बाद यह आपको Google की सहायता से आपको मोबाइल नंबर की live लोकेशन को दिखा देगा।

बंद Mobile की Location कैसे पता करें ?

अगर आपका मोबाइल खोने के बाद बंद हो चुका है और आप बंद मोबाइल का लोकेशन पता करना चाहते है तो यह कोई आसान काम नही है क्योकि बंद मोबाइल का लोकेशन पता करने के लिए सिर्फ एक ही तरीका है और वो मोबाइल की IMEI नंबर द्वारा।

IMEI नंबर से आप Switch Off Mobile की Location भी पता कर सकते है और आप चाहे तो Google Find My Device App और Website द्वारा भी बंद मोबाइल का पता लगा सकते है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप को Follow करे।

  • सबसे पहले आप Find My Device की Official वेबसाइट या App को Open करे।
  • अब यह Current Location को On करने के लिए कहेगा तो Location On करे।
  • उसके बाद आपके बंद मोबाइल में जो Gmail Login है वही Gmail को अपने मोबाइल में Login करे।
  • Login करने के बाद आपको Screen पर बंद Mobile का Location देखने को मिल जाएगा।

IMEI नंबर से Mobile Ki Location Kaise Check Kare ?

दोस्तो अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है या कही खो जाता है तो आप पुलिस कंप्लेंट करते है तो वहाँ पर आपके फोन का IMEI नंबर मांगा जाता है तभी जाकर पुलिस आपके मोबाइल को खोज सकती है और आपके मोबाइल का IMEI नंबर मोबाइल के Bill और Box पर लिखा होता है।

तो सबसे पहले आप पुलिस स्टेशन में जाकर अपने फ़ोन की शिकायत दर्ज करदे और उसके बाद हमारे द्वारा बताए गए स्टेप का पालन करे।

  • सबसे पहले आप CEIR की वेबसाइट पर चले जाए और यह Government की Official वेबसाइट है।
  • अब आपको Block Stolen/Lost Mobile का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपर आप Click करे।
  • अब आपको एक Form Fill करना है जिंसमे आप अपने मोबाइल से संबंधित सभी जानकारी, IMEI Number, Mobile नंबर सभी को डाल दे।
  • Form भरने के बाद आपका मोबाइल ब्लॉक हो जाएगा जिससे चोर आपका मोबाइल बेच नही पायेगा और पुलिस बहुत जल्दी आपके मोबाइल का location पता लगा लेगी।

Mobile Number से Location पता करने वाले वेबसाइट के नाम –

यदि आप Pc या Computer में Mobile नंबर का लोकेशन पता करना चाहते है तो आपको Website का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि Apps कंप्यूटर में नही चल सकता है तो आपके लिए सबसे अच्छा यही है कि आप वेबसाइट का इस्तेमाल करे।

यहाँ पर मैं आपको Google का सबसे बेहतरीन वेबसाइट जो Top Search Result में शामिल है उनका लिस्ट नीचे दे रहा हूँ आप इन वेबसाइट द्वारा भी नंबर का लोकेशन पता कर सकते है।

  • Trace Phone Number
  • GadgetCouncil
  • Bhartiya Mobile
  • Mobile Number Tracker
  • Find And Trace
  • India Trace
  • Best Caller
  • Bmobile

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाली ऐप के नाम –

ऐसे तो अभी के टाइम में Phone नंबर Track करने वाले कई सारे ऐप Play Store पर Available है जिनका उपयोग आप Phone नंबर से लोकेशन पता करने के लिए कर सकते है लेकिन आपको Play Store से उन्ही App को डाउनलोड करना चाहिए।

जिनका Downloading दस लाख से अधिक हो और कम से कम Star Rating 4.0 हो क्योकि इन ऐप को कई सारे लोग पहले ही इस्तेमाल कर चुके होते है और उन्ही Experience के आधार पर Star Rating देते है।

इसीलिए आपको जाँच पड़ताल करके ही लोकेशन चेक करने के लिए ऐप को डाउनलोड करना है और आपके काम को आसान बनाने के लिए मैं आपको कुछ बेस्ट लोकेशन पता करने वाला ऐप की लिस्ट दी है।

  • Truecaller 
  • Google Find My Device
  • Gps Phone Tracker
  • Find My Friend
  • Glympse – Share Gps Location
  • India Tracker
  • Number Locator & Caller Locator
  • Family Locator & Gps Location
  • Caller ID & Location Tracker

ऑनलाइन मोबाइल ट्रैकिंग के फायदे

Online Mobile Tracking के बहुत सारे फायदे है जो निम्न इस प्रकार है:-

  • Online Mobile Tracking आपके Lost और Stolen Phone की लोकेशन को पता करने में मदद करता है।
  • अगर आप अपने बच्चों के फोन को Monitor करना और उनकी गतिविधियो Location पर नज़र रख सकते है।
  • अगर आप एक Business Owner है तो Online Tracking आपके Employee की लोकेशन को ट्रैक करने में मदद करता है।
  • अगर आपका खुद का Mobile खो गया है या कही चोरी हो गया है तो ऑनलाइन ट्रैकिंग आपके फोन की लोकेशन को पता करने में मदद करता है।
  • किसी क्रिमिनल को ढूंढने के लिए पुलिस ऑनलाइन ट्रैकिंग का इस्तेमाल करते है।

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने के टॉप ऐप & वेबसाइट

मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करने के लिए Android App हमारे लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है इसीलिए मैं आपको Play Store का सबसे अच्छा ऐप के बारे में बताना चाहुँगा जिससे आप मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते है।

1. Truecaller

mobile-number-se-location-pata-karne-wala-apps

दोस्तो हमारे लिस्ट का जो सबसे पहला App है जिसका नाम Truecaller है इससे आप आसानी से मोबाइल नंबर की लोकेशन पता कर सकते है और यह Play Store का No1. App है जिससे Mobile Number से Sim Owner का नाम भी पता चल जाता है।

यह Spam Call को Automatic Detect कर लेता है और Automatic Block कर देता है इसके अलावा आप आप किसी Unknown Call को पहले से ही समझ जाएंगे कि यह नंबर किस व्यक्ति है क्योकि उसका नाम Show करता है।

App NameTruecaller
Size44 MB
Rating4.3 Star
Download1 Billion+

2. Number Locator – Gps Location

number-locator-gps-location

यह एक Best Number Locator App है जो बिल्कुल Free है और यह Gps Caller द्वारा Call Location को Map में Show करता है और इससे आप किसी भी नंबर पर Call लगाकर उसकी Live Location की स्तिथि देख सकते है।

इसमे आपको एक Search का Option देखने को मिल जाता है जिंसमे आप उस Mobile का Number डालते है जिसका लोकेशन देखना है तो यह उसकी Location को दिखा देता है।

App NameNumber Locator – Gps Location
Size15 MB
Rating4.2 Star
Download50 Million+

3. Caller ID: Live Location App

दोस्तो आज कल Caller ID बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है इसका अंदाज़ा आप इसीबात से लगा सकते है कि अभी तक इसको एक करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और वो लोग इससे अपने नंबर की लोकेशन का पता लगा रहे है।

इसमे एक बढ़िया फ़ीचर्स देखने को मिलता है Call Flash का जिससे आपको जब भी Call आएगा तो Flash Light जलने लगेगा और यह उस जगह पर काम आता है जहाँ पर शोरगुल होती है जहाँ कॉल रिंगटोन सुनाई नही देता है उस समय Flash Light से पता चल जाएगा कि कॉल आया हुआ है।

App NameCaller ID: Live Location App
Size15 MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

4. Caller Number Locator

number-ki-location-kaise-nikale

यह Mobile की लोकेशन पता करने वाला Apps सभी तरह के Call आने पर उसकी Location बता देता है जैसे- Outgoing और Incoming दोनो समय कॉल करते वक्त यह सामने वाले व्यक्ति का लोकेशन बता देता है।

इससे आप सभी City के Mobile का STD Codes को ढूंढ सकते है और यह Without Wifi और Internet का काम करता है जो एक बहुत बड़ी बात है।

App NameCaller Number Locator
Size13 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

5. Phone Tracker: Family Locator

phone-tracker-family-locator

4.5 स्टार की धांसू Rating के साथ यह App गूगल Play पर मौजूद है जिससे आप अपने Family का लोकेशन पता लगाने के लिए कर सकते है और यह भी मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने में सक्षम है।

इससे आप अपने बच्चों को ढूंढ सकते है कि यह कहाँ पर है और आप इससे मोबाइल नंबर के Location की Previous History चेक कर सकते है जिससे आपको Past Time का भी लोकेशन देख सकेंगे।

यह जो लोकेशन आपको बताता है वो डायरेक्ट Satellite के माध्यम से बताता है जिससे आपको Screen पर उस जगह का Map Open हो जाता है और आपका मोबाइल जहाँ पर मौजूद होगा वहाँ पर Red Dot का निशान बना जाएगा।  

App NamePhone Tracker: Family Locator
Size20 MB
Rating4.5 Star
Download5 Million+

6. Indiatrace

यह एक ऐसी वेबसाइट है जिससे आप Mobile Number की Location तो पता कर ही सकते है उसके साथ मे आप इससे किसी भी नंबर की IP Address, Pin Code, Land Line और अन्य कई सारी चीजें ट्रेस कर सकते है

FAQ प्रश्न- 

Q1. क्या हम मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं ?

→ जी हाँ हम Mobile Number से Location Trace कर सकते है।

Q2. फ़ोन नंबर से नाम कैसे पता करे ?

→ Phone Number से नाम पता करने के लिए आप Truecaller App का इस्तेमाल करे।

Q3. क्या Airplane मोड पर लोकेशन पता कर सकते है।

→ नही, Airplane Mode पर Location नही पता कर सकते है क्योकि उस समय हमारा Mobile Number Off हो जाता है।

Q4. क्या पुलिस मोबाइल की लोकेशन पता करने में हमारी मदद करेगी ?

→ जी हाँ, अगर आपका मोबाइल कही खो गया है तो पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करने से पुलिस आपके मोबाइल की लोकेशन पता लगाकर मोबाइल आपको दे देगी।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION______ 

आज आपने जाना Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare मै उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह Article जरूर पसंद आया होगा और आपने मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर लिया होगा।

यदि दोस्तो मोबाइल नंबर से लोकेशन निकालने में कोई समस्या आ रही है तो हमे Comment  करके बता सकते है हम आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे और आपको आज का यह लेख कैसा लगा वो भी Comment करके बता सकते है।

जिससे हम अपने लेखन शैली में और सुधार कर सके और दोस्तो आप चाहे तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट में भी Share कर सकते है जिससे हमें थोड़ा Support मिल सके।

पिछला लेखVidmate कैसे Download करे ? (Step-by-Step Guide 2024)
अगला लेख10 BEST Rubik’s Cube Solve करने वाला Apps Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें