10+ BEST PHOTO जोड़ने वाला Apps Download करें।

0

क्या आप अपने फ़ोटो को जोड़ना चाहते है यदि हाँ तो आपके लिये यह पोस्ट काफी लाभदायक होगा मैं आज आपको बताने वाला हुँ। photo jodne wala apps के बारे में और साथ ही में यह भी जानकारी शेयर करने वाला हुँ की 

आप कैसे दो फ़ोटो को एक साथ इन बताए गए Apps के माध्यम से जोड़ सकते है। वो भी पूरा स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा अगर आप इंटरेस्टेड है इसे जानना तो हमारे साथ अंत तक बने रहे।

ऐसे तो आप किसी भी सिंपल फ़ोटो एडिटर एप्प से अपने फोटो को बड़े ही आसानी से जोड़ सकते है और उसे अपने मर्ज़ी के मुताबिक निखार सकते है ।

Photo Jodne Wala Apps Download

पर मैं आपको कुछ खास Apps के बारे में बताऊंगा जो केवल फ़ोटो को जोड़ने के लिये ही पॉपुलर है। इसमे आप do फ़ोटो को एक साथ जोड़ सकते है और अत्यधिक फ़ोटो को भी add कर सकते है फ़ोटो के Background को Remove कर जोड़ सकते है।

अन्य पढ़े-

1. PicsArt

picsart

PicsArt का नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा जिसकी मदद से आप दो अलग-अलग फ़ोटो को एक साथ चुटकियों में जोड़ सकते है क्योकि PicsArt में फ़ोटो का Background Remover करने का शानदार Option देखने को मिलता है।

जिससे आप One Click में किसी भी तरह के Photo का Background Automatic Remove कर सकते है और चूँकि हम 2 फ़ोटो जोड़ना चाहते है तो उसके लिए फ़ोटो का Background Remove करना अतिआवश्यक हो जाता है।

इसमे आपको Add Photo को विकल्प देखने को मिलता है जिससे हम Unlimited Photo जोड़ सकते है उसके अलावा Photo बनाने के लिए भी एक से बढ़कर एक विकल्प मिल जाएगा जो फ़ोटो को हद से ज्यादा आकर्षक बनाता है।

इससे फ़ोटो जोड़ने के लिए आपको बैकग्राउंड हटाये गए फ़ोटो को PicsArt में डालने की जरूरत नही है बल्कि जब आप उन फ़ोटो को इस ऐप में जोड़ने के लिए डालेंगे तो उसी वक्त Background रिमूव कर सकते है।

PicsArt से दो फ़ोटो को कैसे जोड़े –

STEP 1– सबसे पहले आप PicsArt App को Play Store से Download करे उसके बाद Open करे।

STEP 2– Open करने के बाद Edit a Photo वाले Option पर Click करे उसके बाद आपके Phone में जितने भी Photo उपलब्ध होंगे वो सभी देखने को मिलेगा तो उस फ़ोटो को सेलेक्ट करे जिसे जोड़ना चाहते है।

step-2

STEP 3– पहला फ़ोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे में Add Photo का Option देखने को मिलेगा। इससे आप Second Photo Add करे जिसे जोड़ना है।

step-3

STEP 4– अब आप Gallery से Photo को Select करे और सबसे ऊपर में ADD पर क्लिक करे।

STEP 5– जब आप फ़ोटो Add कर देंगे उसके बाद Add किये गए Photo को Selected रखे और Remove Background वाले Option पर क्लिक करे।

STEP 6– जैसे ही आप Remove Background पर क्लिक करेंगे उसके बाद फ़ोटो का Background Remove हो जाएगा उसके बाद उस स्टीकर को अच्छे से सेट कर दे।

step-6

तो इस तरह से आप आसानी से PicsArt की मदद से फ़ोटो को आपस मे जोड़ सकते है।

PicsArt App Features– 

  • AI Filters With One Tap
  • Fix Blurry Photos
  • Turn Your Photo Into A Cartoon
  • Create Collages
  • Edit And Design Videos
  • Get Better Selfies
  • Swap Backgrounds
App NamePicsArt
Size47 MB
Rating4.2 Star
Download1 Billion+

2. Collage Maker

अगर आप अपने दोस्तों के साथ Photo जोड़ना चाहते है तो आप इस एप्पलीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है जो आपको Collage Photo बनाने का Option देता है जिससे आप एक से अधिक फ़ोटो को साथ मे जोड़ सकते है वो भी बिना एडिटिंग किये।

आपको बस अपनी पसंद का लेआउट चुनना है। अगर आपको 2 फोटो जोड़नी है तो 2 फोटो वाला Collage Layout चुनें। यह App आपको 20 फोटो तक एक फ्रेम में जोड़ने का मौका देता है। एक बार जब आप लेआउट चुन लेते है तो आगे का काम शुरू कर सकते हैं।

उसके बाद अपनी गैलरी से फ़ोटो को चुनें और सही जगह पर Set करें। इतना करने के बाद आप फ़ोटो को Collage की मदद से जोड़ सकते हैं। लेकिन दोस्तो इसमें सिर्फ इतना ही नहीं है बल्कि यह AI Remove टूल भी देता है जिससे आप किसी भी फ़ोटो का बैकग्राउंड AI की मदद से हटा सकते हैं।

जिससे आप 2 अलग-अलग व्यक्ति को एक ही फ़ोटो में जोड़ सकते है क्योकि यह आपको कमाल का Editing Tools भी देता है उसके साथ में Photo की Quality को बढ़ाने के लिए Filters का विशालकाय कलेक्शन देखने को मिल जाता है।

Collage Maker App Features– 

  • Combine Up To 100 Photos To Create Pic Collage
  • Remove Unwanted Objects With AI Remove Tool
  • Large Number Of Background, Sticker, Font
  • Change Ratio Of Collage And Edit Border Of Collage
  • Save Photo In High Resolution
App NameCollage Maker
Size13 MB
Rating4.8 Star
Download100 Million+

3. PicCollage 

PicCollage के ज़रिए आप Magical Images जोड़ सकते है। मै ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि जब कोई आपकी बनाई हुई तस्वीर देखेगा तो उसे बिल्कुल भी यह महसूस नहीं होगा कि वह इमेज एडिट की गई है। बल्कि देखने वालों को ऐसा लगेगा जैसे वह तस्वीर एकदम Original है।

इसीलिए आपको Real Image जोड़ने का मज़ा उठाना है तो आप बेजीझक PicCollage का इस्तेमाल कर सकते है और यह आपको शानदार Frames, Grids और Templates देता है जिससे फ़ोटो 1 मिनट से भी कम समय मे जुड़ जाता है।

उसके अलावा इससे आप सिर्फ फ़ोटो ही नही बल्कि वीडियो भी जोड़ सकते है यानी कि फ़ोटो और वीडियो का Collage बना सकते है जो ज्यादातर बर्थडे, पार्टी और इवेंट्स टाइप्स के वीडियो में देखने को मिलता है।

यह आपको कई तरह के छोटे-मोटे फ़ीचर्स देता है जिसे आप नजरअंदाज कर देते है पर इन्ही फ़ीचर्स को सही से उपयोग किया जाए तो फ़ोटो में चार चाँद लग जाता है जैसे कि 100+ Fonts और 50 हज़ार से भी अधिक स्टिकर मिलता है। 

PicCollage App Features– 

  • Magic Cutout Templates
  • Layouts For All Occasions
  • Personalize With Doodles
  • Create AI Art In Magic Styles
  • Add Personalized Text
  • Apply Filters In One Tap
App NamePicCollage
Size24 MB
Rating4.7 Star
Download10 Million+

4. AI Photo Background Changer

जैसा कि आप सभी जानते है फोटो को जोड़ने के लिए उसका बैकग्राउंड हटाना कितना जरूरी होता है। इस काम को और भी आसान बनाने के लिए यह ऐप लाया गया है जो फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए AI तकनीक का उपयोग करता है।

जिससे घंटो का काम मिनटों में हो जाता है और अगर आप मैन्युअली फ़ोटो जोड़-जोड़ कर परेशान हो चुके है तो आपको यह एप्पलीकेशन इस्तेमाल करना चाहिए जो दो अलग अलग फ़ोटो को AI की मदद से जोड़ सकता है।

इससे फ़ोटो जोड़ने के लिए आपको Gallery से उन Photos को Import कर लेना है जिसे जोड़ना चाहते है उसके बाद AI को अपना Prompt लिखना है की आप फ़ोटो को किस तरह जोड़ना है Simple जोड़ना है या गाड़ी के ऊपर।

जो भी आपके मन मे चल रहा होगा वह लिख देना है और Generate बटन पर क्लिक करना है उसके बाद AI एक मिनट से भी कम समय मे आपके फ़ोटो को जोड़ देगा और यदि आपको AI द्वारा जोड़ा गया फ़ोटो पसंद नही आता है तो उसे Regenerate करने के लिए भी भेज सकते है।

App NameAI Photo Background Changer
SizeMB
RatingStar
DownloadMillion+

5. Photo Blender

photo-jodne-wala-apps

दोस्तो Photo Blender एक बोहोत ही बढ़िया 2 photo joint करने वाला Apps और इसमे आप केवल फ़ोटो को जोड़ने से संबंधित सभी कामो को कर सकते है और आप अपने फोटो को कई सारे Style में जोड़ सकते है दो या दो से अधिक फ़ोटो को जोड़ना , फ़ोटो को ब्लेंड करना 

बात करे इसके फीचर्स की तो Blender, Square, Splash, Freestyle, Collage, Mirror इतने सारे Option के साथ आप अपने फोटो को जोड़ सकते है 

Photo Blender से दो फ़ोटो को कैसे जोड़े –

Step 1- सबसे पहले आप Photo Blender को प्लेस्टोर या फिर नीचे दिए गए Link से डाउनलोड करें

Step 2- उसके बाद आप App को Open करेंगे तो फ़ोटो जोड़ने के कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे हम आपको दो फ़ोटो को एक साथ जोड़ना को बता रहे है।

Step 3- अब आपको Blender को सेलेक्ट कर लेना है।

step-1.

Step 4- Blender सेलेक्ट करने के बाद आपको Frame को सेलेक्ट करना है आप picture में देख सकते है।

Step 5- अब आपको उन दोनों फ़ोटो को सेलेक्ट करना है जिसे आप जोड़ना चाहते हैं।

अब आप देख सकते है कि हम ने कितने आसानी से फ़ोटो को जोड़ पा रहे है और ये तो सिर्फ एक डेमो था आपको हज़ारो की तादाद में फ्रेम्स मिल जाएंगे आप जिसे चाहे जोड़ सकते है।

step-3

6. Dual Photo Mixter

यदि आप चाहते है अपने फोटो को किसी प्राकृतिक बैकग्राउंड के साथ फोटो को जोड़ना तो आपके लिए यह एप्पलीकेशन बोहोत ही यूजफुल होगा इसमे आपको कई सारे नेचुरल बैकग्राउंड देखने को मिल जाएगी जिसमें आप जिसके साथ चाहें अपने फोटो को मर्ज कर उसे शानदार लुक दे सकते है।

Step 1- सबसे पहले आप Dual Photo Mixter को download करें

Step 2- इसे Open करने बाद Dual Photo Blender लिखा मिलेगा उसपर क्लिक करना है 

step-1

Step 3- अब आपके सामने फ़ोटो को Add करने का ऑप्शन मिलेगा पहले ऑप्शन में पहले फ़ोटो को और दूसरे ओप्शन में दूसरे फ़ोटो को सेलेक्ट करले

step-2

Step 4- अब आप अपनी मर्ज़ी से फ़ोटो को जहां चाहे वहा लगाए और जो बैकग्राउंड अच्छा लगे उसे सेलेक्ट कर Next करदे अब आपका फ़ोटो Save हो जाएगा

step-3

7. Photo Collage Maker

photo-collage-maker

ये App भी बोहोत ही पॉपुलर है फ़ोटो को जोड़ने के लिए इसके पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है की इसे अभी तक 100 मिलियन+ यूज़र्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और 1 मिलियन रिव्यु भी लिखा जा चुका है। 

इसमे आप अपने फोटो को Group में जोड़ सकते है मतलब की आप अपने सभी दोस्तों के अलग-अलग फ़ोटो को एक ही फ़ोटो में जोड़ सकते है और अगर आप चाहते है 2, 3, 4, 5 जितने भी फ़ोटो को जोड़ना वो आप इस एप्प से कर सकते है।

और बात करे इसके फीचर्स की तो आप इसमे केवल फ़ोटो को जोड़ना ही नही बल्कि कई सारे काम कर सकते है जैसे Selfie Camera फ़ोटो को एडिट करना और ड्राइंग करना ये सभी काम आप सिर्फ एक ही एप्प में कर सकते है।

8. Photo Mix + Photo Collage

दोस्तो फ़ोटो मिक्स भी एक शानदार फ़ोटो को जोड़ने वाला एप्प्स है आप जो ऊपर में फ़ोटो देख रहे है मैंने इसी App से बनाया है आप देख ही सकते है कितना बढ़िया फ़ोटो बना आप इसी प्रकार फ़ोटो बना सकते है।

इसमे आप फ़ोटो जिस प्रकार चाहे जोड़ सकते है Verticle Horizental और भी कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते है फ़ोटो को जोड़ने के लिए यदि आप इसी प्रकार फ़ोटो को जोड़ना चाहते है तो इसे जरूर डाउनलोड करे।

9. Family Dual Photo Frame

family-dual-photo-frame

जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि ये कैसा एप्प है। इसमे आप अपने फोटो को Frame में लगाकर जोड़ सकते है मानो की किसी रियल फ्रेम में आपका फ़ोटो लगा हो और ऐसा करना आपके लिए बोहोत ही मज़ेदार होगा।

इसमे आपको बोहोत ही बढ़िया Frames देखने को मिल जाएगी और एक Frame मिलेगा जो काफी ज़बरदस्त है इसमे टेबल पर रख एक फ्रेम मिलेगा जिसमे आप अपने फोटो को Add कर सकते है।

दोस्तो फैमिली फ़ोटो फ्रेम को लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया है तभी आप देख सकते है इसे अभी तक पचास लाख लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और 6 हज़ार रिव्यु भी लिखा जा चुका है।

10. Ultimate Photo Blender / Mixter

ultimate-photo-blender-mixter

अप्प आपके लिए बोहोत ही मजेदार होगाक्योकि आप इसमे अपने फोटो को बोहोत ही बढ़िया और आसानी से जोड़ सकते है आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते है कि किस प्रकार फ़ोटो को आप जोड़ सकते है 

Mixer/Blender, Editor, Enhancer, Effects, Overlays, Crop, Orientation, Border, Frames, Sticker, Text and many, Save & Share जैसे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे

 

11. Blend Collage Free

blend-collage-free

दोस्तो Blend Collage Free भी बिल्कुल आपको वैसा ही Features प्रोवाइड करेगा जैसा ऊपर बताए गए Apps में है पर इसमे खास बात ये है कि केवल ये एप्प 6.9 mb का है पूरा लाइट वेट है 

इसे KDN Soft द्वारा बनाया गया है और  25 August 2013 को प्लेस्टोर पर रिलीज किया था और अभी तक इसे एक करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है वो भी 4.4 स्टार के साथ।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION____

तो दोस्तो आज मैंने आपको do Photo Jodne वाला Apps के बारे में बताया मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी यदि सही में यह आर्टिकल आपको पसंद आई हो तो हमे Comment कर जरूर बताएं 

यदि आपका कोई सवाल हो तो हमे Comment कर बेझिझक पूछ सकते है हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे और ऐसे ही Useful जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते है।

पिछला लेख10+ BEST MB देखने वाला Apps Download करें।
अगला लेख10+ BEST PHOTO डाउनलोड करने वाला Apps Download करे ?
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें