Photo Khichne Wala Apps: दोस्तो एक आकर्षक फ़ोटो खिंचना कोई आसान काम नही होता है हमे कई सारे बातों को ध्यान में रखकर एक बढ़िया फ़ोटो खिंचना पड़ता है इसके लिए हमारे पास बढ़िया स्मार्ट फ़ोन, ब्यूटी फूल बैकग्राउंड, और अच्छा सा पोज देना पड़ता है तब कहि जाकर एक बढ़िया फ़ोटो खींच पाते है।
पर आज के इस टेक्नोलॉजी से भरे दुनिया मे कुछ भी करना नामुमकिन नही है। अगर आपके पास बैकग्राउंड, बढ़िया कैमरा नही हो फिर भी आप एक शानदार फ़ोटो को खींच सकते है इसके लिए आपको Android Application की सहायता लेनी होगी।
क्योंकि आपके पास कितना भी अधिक मेगा पिक्सल का कैमरा क्यूँ न हो पर IPhone के 12 मेगा पिक्सल का मुकाबला नही कर सकता क्योंकि मेगा पिक्सल मायने नही रखना अच्छा फ़ोटो खींचने के लिए उसके अंदर सॉफ्टवेयर का कमाल होता है फ़ोटो को क्लैरिटी देने में
Photo Khichne Wala Apps Download (फ़ोटो खिंचने वाला एप्प्स डाउनलोड)
इसीलिए मैं आज बताने वाला हूँ फ़ोटो खींचने वाला एप्स के बारे में जिससे आप अपने मन मर्जी के मुताबिक फ़ोटो को खींच कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर कर ढेर सारे लाइक्स पा सकते है।
अगर आपका शौक है DSLR Camera जैसा फोटो को खींचने का तो आप इन एप्प की मदद से ऐसा कर सकते है और भी कई सारे फ़ोटो को खिंचने वाला एप्प डाउनलोड करने के बारे में बताऊंगा।
अन्य पढ़े-
- Team बनाने वाला Apps
- राशन कार्ड चेक करने वाला Apps
- Mb देखने वाला Apps
- Photo Download करने वाला Apps
- Mobile बेचने और खरीदने वाला Apps
1. Snapchat
आप सभी ने स्नैपचैट का नाम तो जरूर सुना होगा ये एक बोहोत ही पॉपुलर सोशल मीडिया एप्प है जो विचित्र से फ़ोटो खीचने में काफी फेमस है इसके पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है जितने भी टॉप सेलेब्रिटीज है। और स्पोर्ट्स अथेलिस्ट है वो इसे इस्तेमाल करते है।
अगर आप उन सेलेब्रिटीज़ का इंस्टाग्राम पर बायो चेक करेंगे तो वो हमेशा एक चीज लिख कर रखते है Follow me snapchat तो आप समझ ही सकते है कि ये कितना पॉपुलर app है।
Snapchat अपने फोटो खिंचने के कारण ही सबसे ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि इसमे आपको कई सारे विचित्र से फिल्टर्स देखने को मिल जाते है जिनमे आप अपने फोटो को रियल टाइम ओल्ड, यंग, चाइल्ड और अपने आंखों को बड़ा बना सकते है। एन्ड इसमे आपको जो फीचर्स देखने को मिलते है शायद ही किसी अप्प में होगा।
इसमे आप अपने फोटो को क्लिक कर इसी स्नैपचैट के सोशल मीडिया में शेयर भी कर सकते है और बोहोत सारे likes पा सकते है इसे अभी तक 1 Billion यूज़र्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है जो करीब 100 करोड़ होता है।
इसमे आप अपने Photo को Emoji बना सकते है और उसे Design भी कर सकते है यह Bitmoji Design करने के लिए बोहोत सारे Option Provide करता है आप अपना Skin Color बदल सकते है उसके साथ मे कपड़ा, जुटा, कैप और बॉडी में पहनने वाले सभी चीजें देखने को मिल जाएगा।
Snapchat App का इस्तेमाल कैसे करे ?
STEP1– सबसे पहले Snapchat App को Play Store से Download करे।
STEP2– App को Open करने के बाद Sign up बटन पर Click करे।
STEP3– अब अपना First Name और Last Name भरे और Accept बटन को Press करे।
STEP4– अब अपना Date Of Birth Submit करे और Continue बटन को Press करे।
STEP5– अब अपना Password डाले।
STEP6– पासवर्ड डालने के बाद Mobile Number Submit करे और Continue बटन को Press करे।
STEP7– अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा जो Automatic सबमिट हो जाएगा।
इतना सब करने के बाद आप Snapchat App में Login हो जाएंगे और Camera का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप इससे फ़ोटो खिंच सकते है।
Snapchat App Features-
- Snap
- Stories
- Spotlight
- Map
- Memories
- Friendship Profile
- Happy Snapping
- Lenses
- Calling
- Games
App Name | Snapchat |
Size | 62 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 1 Billion+ |
2. YouCam Perfect
YouCam Perfect एक सेल्फी कैमरा app है जो सेल्फी लेते वक्त फ़ोटो को इफ़ेक्ट के माध्यम से सुंदर और आकर्षक बनाता है इसमे जब भी अपना सेल्फी, फ़ोटो खीचते है तो ब्यूटी सेल्फी और Facetune इन अभी को आटोमेटिक मैनेज करता है और आपके फ़ोटो को बढ़िया से बढ़िया बनाकर दर्शाता है।
इसमे आप अच्छा फ़ोटो तो खिंच ही सकते है और साथ ही में यह बेहतरीन फ़ोटो एडिटिंग एप्प है मतलब की एक ही एप्प में आपका दोनों काम हो जाएगा इसीलिए इसका साइज आपको 74 Mb का देखने को मिल जाएगा
इसमे सबसे बढ़िया Features रियल टाइम ब्यूटी इफ़ेक्ट है जिसकी मदद से जब भी आप अपने फोटो क्लिक करेंगे तो कई सारे इफ़ेक्ट आपके सामने दिखने लगेंगे आपका फ़ोटो जिस भी इफ़ेक्ट में ज्यादा सुंदर लगता है उसे क्लिक करले
Youcam भी एक पॉपुलर एप्लीकेशन है जो 100 मिलियन यूज़र्स की पसंद है और 20 लाख लोगों ने रिव्यु लिखा है कि ये कैसा app है अगर आप चाहे तो इसे नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
यह खिचे गए Photo को Decorate करने के लिए 300 से भी ज्यादा Unique Sticker देता है और Stickers भी बिल्कुल Stylish और सभी Category में देखने को मिल जाता है और जब आप इससे फ़ोटो पर स्टीकर लगाएंगे तो देखने मे बिल्कुल Original Image का ही एक पार्ट लगेगा।
YouCam Perfect App Features-
- Skin Beautifying Effects
- Beauty Camera
- Real-time Selfie
- Photo Full Editing Tool Kit
- Cutout & Object Remover
- Luminous Face In Every Picture
- Stylize Pich Share With Friends
App Name | YouCam Perfect |
Size | 75 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 100 Million+ |
3. Fabby – ( photo khinchne wala apps)
दोस्तो यदि आप सेल्फी खीचने के शौकीन है तो Fabby App को जरूर इनस्टॉल करना चाहिए क्योंकि आप नार्मल कैमरा से जो सेल्फी लेंगे उससे काफी बढ़िया सेल्फी इसमे आप को देखने को मिलेगा और ये सेल्फी कैमरा वाला अप्प है पर आप इससे बैक कैमरा से भी फ़ोटो क्लिक कर सकते है।
इसमे आपको सबसे बढ़िया फीचर्स Blur Background का मिल जाता है जो आपके सेल्फी को काफी यूनिक बनाता है और पहले के मुकाबले में काफी अत्तराक्टिव बनाता है और लाइव फिल्टर्स देखने को मिल जाएगी जो आप अपने शौक के आधार पर इस्तेमाल कर सकते है।
इसमे आपको सिर्फ इतना ही फीचर्स नही मिलता बल्कि और भी है जिसका पूरा बुलेट पॉइंट मैंने नीचे दिया हुआ है। Fabby App को 28 Feb 2017 को Research At Google द्वारा प्लेस्टोर पर पब्लिश किया गया था और अभी तक इसे 50 लाख लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
यह आपको Color Edit करने के लिए Pro Tools देता है जिससे आप Photo में Detailing पैदा कर सकते है और जब तक Photo में Color Correction नही होता है तब तक Photo देखने मे उतना लाजवाब नही लगता है इसीलिए आपको Color Editing जरूर करना चाहिए।
अगर आप इसके द्वारा किसी साँवले आदमी का Color Edit करते है तो उसका चेहरा Glowing करता हुआ नजर आता है और आपने Hollywood में देखा होगा कि काले लोग कितना ज्यादा सुंदर लगते है तो वो लोग Color Editing की सहायता से उनको Glowing बना देते है।
Gabby App Features-
- Hair Colour
- Makeup
- Digital Beautification
- Ai Powered
- Limitless Design Content
- Blur Effects
- Much More.
App Name | Fabby |
Size | 81 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 5 Million+ |
4. B612 – Free Selfie Camera
यदि आप सुंदर फ़ोटो खीचने वाला एप्प्स की तलाश में है और अभी तक आपने B612 App को डाउनलोड नही किया है तो आज ही इसे डाउनलोड करे क्योकि इसमे आपको ढेर सारे फीचर्स मिल जाएंगे फ़ोटो खींचने के
इसे भारत के लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया है इसीलिए 500 Million से ज्यादा बार लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और 7 मिलियन रिव्यु भी लिखा जा चुका है इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि ये कितना पॉपुलर और अमेजिंग अप्प है।
यदि आप इस एप्प के माध्यम से अपने फोटो को सुंदर खीचना चाहते है तो Filters का इस्तेमाल कर सकते है आपको कई सारे फिल्टर्स मिल जाएंगे और ट्रेंडिंग फ़िल्टर का भी ऑप्शन है जो बताता है कि अभी कौन सा फ़िल्टर सबसे ज्यादा लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है
ऐसे तो इसमे सभी फीचर्स ला जवाब है जिसका पूरा लिस्ट दे दूंगा पर Smart Camera बोहोत ही बढ़िया क्योकि इसमे आप बिलकुल रियल टाइम फ़ोटो को कैप्चर कर अपने दिन के शानदार पलो को याद रख सकते है।
यह आपको Custom Filters बनाने का भी सुविधा देता है जिससे आप अपने Images के लिए Special Filters Create कर सकते है और खुद का Filter List बना सकते है हालाँकि फ़िल्टर बनाने के लिए आपको थोड़ा टाइम भी देना पड़ सकता है लेकिन यह One Time Efforts होगा।
B612 – Free Selfie Camera Features
- Beauty & Makeup Effects
- Free Trending Stickers, Templates, Layouts
- Smarter CAMERA
- trendy filters
- AR Makeup
- Smart Beauty
- Gif Create
- video shooting
- Advanced Color Edit
- natural portrait edit
- Anyone can edit videos easily
- And Etc.
App Name | B612 |
Size | 113 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 500 Million+ |
5. Candy Camera
Candy Camera जो फ़ोटो को आटोमेटिक सुंदर बना देता है और आपको बिना मेकअप किये फ़ोटो को साफ और सुथरा बना देता है इसमे आप ग्रुप सेल्फी भी लेंगे तो सभी का फोटो का लुक बोहोत ही शानदार मिलने वाला है।
इसमे आपके लुक और भी बेहतरीन बनाने के लिए Natural Selfie Filter मिल जाएगा जो बिल्कुल रियल टाइम आप अपने कैमरा में देख पाएंगे यही नही बॉडी एडिटिंग मोड भी एक बढ़िया फीचर्स है जो आपके बॉडी शेप को आटोमेटिक स्लिम बनाएगा।
Beauty Functions, Filters for Selfie, Stickers, Silent Camera, Collage जैसे कई सारे फंक्शन मिल जाएंगी जो ये बताता है कि ये केवल फ़ोटो क्लिक करने वाला एप्प नही बल्कि एडिटिंग करने वाला भी है।
अब तो नए Update में AI Camera देखने को मिलता है जिससे आपका Photo AI द्वारा Modify किया जाता है जिससे आपको Manual कोई भी Filters लगाने की आवश्यकता नही पड़ेगी बल्कि सभी चीजें AI Automatic कर देगा और AI द्वारा बनाया गया Photo में Emotions होगा।
Candy Camera App Features-
- Filter Camera
- Slimming
- whitenin
- lipstick
- blush
- eyeliner
- mascara
App Name | Candy Camera |
Size | 37 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 100 Million+ |
6. Sweet Snap – Beauty Selfie Camera
दोस्तो आपको नाम से लग रहा होगा कि ये कितना अमेजिंग app है इसके नाम के जैसा ही इसका काम है इसमे आप जब भी अपना सेल्फी निकालेंगे तो बिल्कुल अलग ही तरह का फोटो देखने को मिलेगा यह आपको खास बनाता है इसका यूनिक प्रकार का स्टिकर्स जो कमाल का है।
Sweet Snap खास कर उनलोगों के लिए ज्यादा पॉपुलर है जो अपने फोटो को कुछ अलग लुक देना चाहते है मतलब उनके चेहरे पर कुछ स्टीकर हो , इमोजी का इस्तेमाल जो उनके काफी अलग बनाता है अगर आप भी चाहते है कुछ अलग अनुभव पाना तो आज ही इसे डाउनलोड करें।
Sweet Snap को पूरी दुनियाभर में 10 करोड़ से अधिक लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और यह पूरी तरह से मुफ्त है जिसे कोई भी Play Store बहुत आसानी से ले सकता है और अपने उपयोग में ला सकता है।
इसमे आपको Live Stickers देखने को मिल जाता है जिसका उपयोग आप GIF और Videos में कर सकते है क्योकि Live Stickers किसी भी Image में काम नही करता है हालाँकि जब आप इन Live स्टीकर को Image में लगाएंगे तो वो 2D की तरह अच्छे से काम करेगा।
अगर आपको Meme बनाने का शौक है तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि यह Meme बनाने के लिए Dedicated Section देता है जिसमे Trending Meme Audio, Video, Image, Sticker आदि देखने को मिलेगा जो खास Memes बनाने के लिए दिया गया है।
Sweet Snap App Feature-length
- Snaplive Face Filters
- Animal Stickers
- Emoji
- Effects
- Makeup Camera
- Realtime Beauty Effect
- Gif And Etc
App Name | Sweet Snap |
Size | 43 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 100 Million+ |
7. Panorama 360 (Photo Khichne Wala Camera)
यदि आपका स्मार्ट फ़ोन samsung का है तो आप Panorama फीचर्स से जरूर वाकिफ होंगे जिन लोगो को नही पता कि पैनोरमा 360 कैसे काम करता है तो मैं उनलोगों को बताना चाहूंगा कि आप इस कैमरा एप्प से 360° का फोटो कैप्चर कर सकते है।
और मैं बताना चाहूंगा कि ईस app में आप जितना Accuracy के साथ बिल्कुल परफेक्ट 360° खिंच पाएंगे उतना samsung के किसी फ़ोन में नही खिंच सकते ये एक बोहोत ही बढ़िया app है जो चारो दिशाओं का दृश्य एक ही फ़ोटो में दर्शाता है और आप अपने दोस्तों को जरूर चौका सकते है इसके फ़ोटो को दिखाकर।
इसमे आप कुछ ही Second के भीतर 360° Photo Capture कर सकते है और कैप्चर किये गए फ़ोटो को Upgrade करने के बाद 4K Resolution में देख सकते है इसके अलावा आप 360° Seamless कैमरा को इस एप्प के साथ Connect कर सकते है।
इससे आप अपने 3D Camera को WiFi की मदद से Connect कर सकते है और यह सभी प्रकार के External Camera को Support करता है और यहाँ तक कि CCTV Camera को भी आप Panorama 360° से जोड़ सकते है।
Panorama 360 App Features-
- 3D viewer or as flat images
- Non-compass capture
- Automatic storage in SD card
- Photosphere integration
- directly into Teliportme
- Direct upload to Instagram
- Automatic geo-tagging
App Name | Panorama 360 |
Size | 13 MB |
Rating | 3.9 Star |
Download | 10 Million+ |
8. HD Camera For Android
दोस्तो यदि आप भी DSLR जैसा फ़ोटो खिंचना चाहते है तो आप इस Photo Khichne Wala Camera से मुमकिन है जी हाँ दोस्तो यह app बोहोत ही बढ़िया और पॉपुलर app है इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि इसे अभी तक 50 Million यूज़र्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है
इसमे आप बिलकुल क्लियर HD फ़ोटो खींच सकते है इसमे आपको कोई फिल्टर्स या एडिटिंग के ऑप्शन नही मिलने वाले है पर आपको बिल्कुल रियल फ़ोटो खींचने का अनुभव मिलेगा एवं 3 प्रकार के मोड्स है जिनका नाम Panorama, Camera & Video Recorder है
इसमे आपको 3D में Photo Capture करने का Option देखने को मिल जाता है जिसको आप VR Set की सहायता से देख सकते है उसके अलावा आपके पास 3D Glasses उपलब्ध होगा तो भी आप 3D Photo का पूरा मज़ा उठा सकते है।
यह आपको Pinch Zoom भी देता है जिससे आप फ़ोटो के किसी खास पार्ट को Zoom कर सकते है और उसमें थोड़ी बहुत सुधार कर सकते है एवं Countdown Timer भी मिलता है जिससे Group Selfie लेना आसान हो जाता है।
HD Camera For Android Features-
- Hd Professional Camera
- Hd Panorama
- Hd Video Recording
- Amazing Filters
- Power Full Photo Editor
- Pinch To Zoom
- Countdown Timer
- Dynamic User Interface
App Name | HD Camera For Android |
Size | MB |
Rating | 4.4Star |
Download | 50 Million+ |
9. Cymera – Photo Editor Collage
Cymera एक Beauty Camera app है इससे फोटो खींचने पर बहुत सुंदरता वाला Pic देखने को मिलता है क्योंकि इसमें AI Baser फीचर देखने को मिलता है जिससे फ़ोटो खीचने पर बहुत ही आकर्षक और Beauty फ़ोटो देखने को मिलता है।
Cymera Photo Editor बिल्कुल Free Camera App है Android & Ios Users के लिए और Free होने के बावजूद इसमे कितने सारे Premium Feature देखने को मिलता है जो किसी Paid एप्प में मिलना संभव नही है।
हालांकि इसमें कुछ ऐसे भी Feature है जिसको इस्तेमाल करने के लिए आपको Premium शुल्क देने पड़ते है लेकिन इसमें हमारे काम की सभी फीचर बिल्कुल Free में Available है इसीलिए हमे कोई भी प्रीमियम शुल्क देने की आवश्यकत नही है।
इसमे आपको Lenses Choose करने का फ़ीचर्स मिलता है वो भी Phone Model के साथ मे यानी की आपका Mobile Vivo V29 है तो इसमे Vivo V29 का Lense देखने को मिलेगा उसे Select करने के बाद आपके Phone से खींचा गया Photo और भी ज्यादा आकर्षक हो जाएगा।
Cymera App Features-
- Real-time Selfie Filters
- Crop tool for YouTube Thumbnail
- DSLR Blur Effecs
- Lights and Fireworks effects
- Text tool for photo-cards
- Selfie filter & beauty makeup tool
- Collage Maker & Poster tool
- Add Beautiful Smile
App Name | Cymera |
Size | 96 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 100 Million+ |
10. Beauty Sweet Plus – Beauty Cam
Beauty Sweet Camera सबसे अच्छा सेल्फी फ़ोटो खिंचता है और बहुत ही बढ़िया सेल्फी एडिटर का भी काम करता है इसमे आपको कितने सारे Professonal Editing Tool देखने को मिलते है और साथ मे Various इफेक्ट्स भी मिलते है।
यह Real Time फिल्टर्स और Face Stickers के साथ मीठी सेल्फी लेने का नया तरीका है इसमे आपको दैनिक सेल्फी के लिए अद्भुत और रंग बिरंगी फिल्टर्स देखने को मिलते है यह कही भी कभी फ़ोटो खीचने के लिए शक्तिशाली सेटिंग देता है।
इसमे एक सबसे अच्छा फीचर देखने को मिलता है जिसका नाम है One Tap Beauty Editing जिसमे आप केवल इस सेटिंग को On करना होता है और आपका चित्र एकदम ब्यूटी लुक देने वाला बन जाता है।
इससे आप Photo में Trending Hair Color लगा सकते है जिस तरह BTS Team Members के बालों में होता है और Male Hair Color तो Change कर ही सकते है उसके अलावा Female के लिए Special Hair Color देखने को मिल जाता है।
इससे आप Simple Hair Color बदलने के साथ मे Gradients Color भी लगा सकते है और आपको Manually बाल का रंग बदलने की जरूरत नही है बल्कि One Tap में बालों का रंग बदल जाएगा और आपको पता भी नही चलेगा।
Beauty Sweet Plus Features-
- photo stickers
- Beauty Camera
- Makeup camera
- Selfie Sweet easy
- Face Tune
- Selfie Photo Editor
- Sweet Selfie, Smooth skin
- Teeth whitener
App Name | Beauty Sweet Plus |
Size | 39 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 50 Million+ |
11. Open Camera
दोस्तो यदि आप ऐसे एप्पलीकेशन की तलाश कर रहे है जिससे केवल Photo को खिंचा जाए जैसे हमारे स्मार्टफोन में होता है तो आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है इसमें आप सिर्फ फ़ोटो खिंच सकते है और फ़ोटो को Gallery में Save कर सकते है।
ऐसे एप्प की आवश्यकता हमे तभी आती है जब हमारे फोन का Camera चालू नही हो रहा हो या मोबाइल के Camera app में कोई गरबारी आगयी हो नही तो मोबाइल के कैमरा ऐप से फ़ोटो खीचने में कोई भी परेशानी नही आती है।
आपको इस app में वो सभी फीचर्स देखने को मिल जाएगी जो एक मोबाइल फोन के Camera में होता है जैसे Zoom, Flash, Videography, Photo Mode, Selfi Camera Change ये सभी फ़ीचर देखने को मिलेगी।
अगर सच बोलू तो यह आपके Phone के Camera को एक DSLR Camera में बदलने की क्षमता रखता है क्योकि आपके Phone में Limited Option होता है जिससे केवल एक साधारण Photo खिंचा जाए परंतु एक DSLR में Advance Option और सभी Lenses का Support भी मिलता है।
Open Camera App Features-
- Open Camera is a free app
- auto-level so your pictures
- support for scene modes
- color effects
- white balance
- screen flash
- HD video and more
App Name | Open Camera |
Size | 2.5 MB |
Rating | 4.0 Star |
Download | 50 Million+ |
12. Bloom Camera
Bloom Camera उपयोगकर्ताओ को मजेदार Stickers, Gifs और Filters के साथ सही Selfie और फ़ोटो Capture करने में मदद करने के लिए Facial Recognisation का उपयोग करता है जिससे आपको फ़ोटो खीचने में कोई भी परेशानी ना आये और आपके द्वारा खिंचा गया फ़ोटो एक अद्भुत फ़ोटो हो।
आप अपने व्यक्तिगत फ़ोटो को संपादित करने के लिए वॉटरमार्क सुविधाओ का उपयोग कर सकते है और Social Sharing के लिए Gifs बना सकते है जो आपको चमक देगा और इंस्टाग्राम पर Popularity देगा चाहे आप परिजनों या दोस्तो के लिए फ़ोटो खिंच रहे हो।
इसमे हमे बहुत सारे Real Time Sticker Camera देखने को मिलता है जब हम स्टीकर Effect लगाकर फ़ोटो खीचते है तो कोई भी चेहरा या पशु का स्टीकर लगा सकते है।
यह आपको Situation के अनुसार Filters प्रदान करता है जैसे आप एक Jungle में है तो यह आपको Forest Filter देगा जिससे आपका Photo जंगली वातावरण की तरह लगेगा और सच बोलू तो यह कमाल का अनुभव प्रदान करता है और यह Photo में जो मेकअप करता है वो नेचुरल करता है।
Bloom Camera App Features-
- Snappy Photo Stickers
- Share Your Personal Meme GIFs
- Charming Makeup Looks
- Perfectly Retouch Makeup
- Record Moment with Time and Location Watermark
- Intuitive Photo Editor for Quick yet Professional Edits
App Name | Bloom Camera |
Size | 59 MB |
Rating | 3.9 Star |
Download | 10 Million+ |
13. PhotoDirector ( photo khichne wala apps)
Photo Director भी अपने आप मे एक गजब का फोटो खींचने का काम करता है आप चाहे तो इससे Cartoonist फ़ोटो को खींच सकते है और वैसे भी आज के समय मे अपने फ़ोटो को Cartoonist बनाना एक Trend सा बन चुका है।
इसमे हमे Power Full AI & Creative Tools देखने को मिल जाता है जिससे कोई भी फ़ोटो गजब का Animate Picture बन जाता है और आपभी जरूर चाहेंगे कि आपका फ़ोटो भी Cartoon Animate की तरह लगे।
दोस्तो आपके मन मे यह सवाल जरूर आरहा होगा कि क्या यह सही में अच्छा फ़ोटो खीचने का Work करता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह कोई ऐसा वैसा एप्प नही है बल्कि Authority एप्प है जिसके चर्चे आज-कल लोग करते नजर आरहे है।
यह Real-Time AI Avatar Maker देता जिससे आपका Photo अद्भुत लगेगा और मैने बहुत सारे Avatar Maker देखा है परंतु Real-Time नही देखा है लेकिन आप Photo Director की मदद से इतिहास का सबसे अच्छा Real-Time AI Avatar का अनुभव उठा सकते है।
PowerDirector App Features-
- Incredible Photo Animation Tools
- Object Removal tools
- Style Effects
- Creative Editing Tools
- Face Shaper
- Pic Collage Maker
- Blur Photo Editor
- Highlights and shadows
App Name | PhotoDirector |
Size | 117 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 50 Million+ |
14. Beauty Camera X
आपको इसका नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा कि इससे आप Beautiful Photo खींच सकते है और इसका इस्तेमाल ज्यादातर लड़किया करती है क्योकि इससे लड़कियों का Skin Smooth & Whiten होती है जिससे वे अत्यधिक सुंदर लगती है।
इसमें हमें Funny Sticker और Stamp देखने को मिलता है जो Selfie लेते समय नजर आता है और अगर आपके पास Samsung का मोबाइल होगा तो आपके Phone में पहले से ही यह Option Available होगा नही तो Vivo या Oppo में यह नही होता है तो ऐसे में इस ऐप से Funny Stamp का मज़ा उठा सकते है।
यह आपको Different-Different Variety का Lipstick देते है जो देखने मे बिल्कुल Realistic लगता है और जो भी Photo में होंठ को देखेगा उसे बिल्कुल भी पता नही चलेगा कि आपने Lipstick Filter का इस्तेमाल किया है।
इनमें आपको 50 से भी ज्यादा Real-time Filter देखने को मिलता है जिसको आप इस्तेमाल करने से पहले Preview भी कर सकते है मै अपने Experience के अनुसार कह सकता हूँ कि Filters का Live Preview और किसी दूसरे ऐप में देखने को नही मिलने वाला है।
Beauty Camera X App Features–
- Available For All Android
- 200+ Funny Stickers To Selfie
- Face Detection Support
- Silence Capture Mode
- Fast Burst Shot
- Touch To Focus Camera
- Camera Flash On/off Option
App Name | Beauty Camera X |
Size | 34 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 5 Million+ |
15. Fast Snap With Filter
दोस्तो Fast Snap With Filter को इस तरह से Design किया गया है जिससे हम HD Photos और Videos को खींच सकते है और यह 100% Professional Beauty Selfie Create करने में सक्षम है जो Free होने के बावजूद भी इस्तेमाल करने में Easy & Fast है।
यह आपको Vintage Filters भी देता है जिसके लिए लोग हज़ारो रुपये खर्च करते है क्योंकि DSLR Camera में Vintage Photoshoot करने के लिए एक Lense का उपयोग करना पड़ता है तभी जाकर हम उससे Vintage Image ले सकते है परंतु इसमे Highlited Vintage फ़िल्टर देखने के लिए मिलता है।
इससे आप Photo, Selfie, Video चाहे कुछ भी ले सभी की Quality High Definition 4K देखने को मिलता है उसके अलावा अगर आप चाहे तो अपनी मर्ज़ी अनुसार फ़ोटो का Definition भी कम कर सकते है क्योंकि 4K Image का Size काफी ज्यादा देखने को मिलेगा।
वही पर अगर आप Webp Image Format को Select करते है तो Photo की Quality बिल्कुल High बनी रहेगी लेकिन Image का Size बहुत कम हो जाएगा इसीलिये आपको Webp Image Format का इस्तेमाल करना चाहिए और मजे की बात तो यह है की इसमे Webp का भी Support मिलता है।
Fast Snap With Filter App Features–
- Various Filters Of Modern And Artistic Style
- Beauty Filters For Portraits, Scenery, Food, And Objects
- Adjust The Ratio Of Photos And Set Countdown Timer For Shooting
- Professional Setting For A Scene, White Balance, ISO, And Automatic Focus
- Set Picture Size And Video Quality For The Front And The Rear Camera
App Name | Fast Snap With Filter |
Size | 15 MB |
Rating | 4.0 Star |
Download | 5 Million+ |
FAQ प्रश्न-
Q1. कौन सा ऐप में अच्छा फोटो आता है?
→ B612 और Snapchat app से फ़ोटो खीचने पर सबसे अच्छा फ़ोटो आता है।
Q2. ब्यूटी कैमरा डाउनलोड कैसे किया जाता है?
→ Beauty Camera को आप Play Store से Download कर सकते है।
Q3. कैमरे को हिंदी में क्या कहते हैं?
→ Camera को हिंदी में चित्र जनक यंत्र कहते है।
अन्य पढ़े-
- Train देखने वाला Apps
- Photo जोड़ने वाला Apps
- Photo का Background Change करने वाला Apps
- Shayari वाला Apps
CONCLUSION___
तो दोस्तो आज मैंने आपको कुछ सबसे अच्छे Photo khichne ka apps के बारे में जानकारी दी यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे और कोई सवाल होतो तो बे झिझक कमेंट कर बताए हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे तब तक के लिए टेक केयर