TOP 5 Resume बनाने वाला APPS Download करे

0

आप सभी का हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज मैं आपको Resume Banane Wala Apps के बारे में जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप एक Perfect रिज्यूम बना सकते है जो आपको नौकरी लेने की दौड़ में एक कदम आगे बढ़ाएगा।

आप सभी जानते होंगे कि जब किसी कंपनी में नौकरी का पद आता है तो उसमें हजारों लोग आवेदन करते हैं। सभी लोग कंपनी की आवश्यकताओं को पूरा करने की कोशिश करते हैं।

हजारों लोग अपना Resume सबमिट करते है लेकिन कंपनी के पास इतना समय नहीं होता कि वे सभी आवेदकों का Interview ले सकें। ऐसी स्थिति में कंपनी केवल उन उम्मीदवारों का Interview लेती है जिनके Resume से उन्हें प्रभावित किया होता है।

इसलिए जिनका Resume सबसे बेहतर होता है और जिससे Interviewer को आवेदक के बारे में पर्याप्त जानकारी मिल जाती है वही उम्मीदवार नौकरी पाने के अधिक अवसर प्राप्त करता है। Resume ऐसा होना चाहिए कि Interviewer बिना इंटरव्यू के ही नौकरी देने का विचार कर ले।

Resume Banane Wala Apps Download (रिज्यूम बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड)

तो चलिए अब समय की अहमियत को समझते हुए आगे बढ़ते है और जानते है Resume Banane Wala Apps के बारे में। यूँ तो आप गूगल पर किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से अपना रिज्यूम बना सकते है।

अगर आपके पास एक कंप्यूटर है। तो आप Microsoft Word से भी Professional Resume तैयार कर सकते है लेकिन Apps की मदद से Resume बनाने के कई फायदे होते है। इनमें सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पहले से बना-बनाया Resume Template मिल जाता है।

आपको केवल अपना नाम और आवश्यक जानकारी भरनी होती है और बाकी Designing के बारे में सोचने की जरूरत नहीं होती क्योंकि Template पहले से ही Resume के लिए डिजाइन किया गया होता है।

अन्य पढ़े-

1. Resume Builder App

resume builder banane wala

यह रिज्यूम बनाने के लिए एक Perfect app है। जिसकी मदद से आप Professional Resume तो बना ही सकते है उसके साथ मे Detailed CV बनाने में यह आपकी मदद करेगा। और अगर आपको सच मे नौकरी लेना है।

तो आपको एक Detailed Resume बनाने की कोशिश करना चाहिए क्योकि Interviewer एक Detailed Resume की तलाश में रहते है जिससे उन्हें Resume पढ़कर ही उम्मीदवार के बारे में सभी जानकारी मिल जाये।

और उनका काम आसान हो जाएगा। इसीलिए आप अपने Resume में सुई से लेकर हवाई जहाज तक जितना भी Experience है वो सभी बता देना है और ऐसा Resume बनाने में यह एप्पलीकेशन आपकी मदद करेगा।

जिसमे समय भी अच्छा खासा लगेगा। पर लाइफ में आपको सिर्फ एक बार ही रिज्यूम बनाना पड़ेगा उसके बाद आप इसी रिज्यूम को हर जगह Use कर सकते है हालाँकि आपको रिज्यूम की आवश्यकता दुबारा नही पड़ेगा क्योकि आपको पहले बार मे ही नौकरी मिल जाएगी।  

Resume Builder App Features– 

  • 100+ Resume Templates
  • Cover Letter
  • Step by Step Help With Example
  • Fast & Easy To Create
  • More Tools For Formatting
App NameResume Builder App
Size8.6 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

2. CV Engineer

cv engineer banane wala app

CV Engineer भी एक कमाल का Cv Banane Wala Apps है जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनट में अपना रिज्यूम बना सकते है और लगभग 30 लाख लोगों ने इसका इस्तेमाल करके अपना रिज्यूम बनाया है।

जिनमे से ज्यादातर लोग नौकरी लेने में सफल हुए है तो यदि आप भी नौकरी तलाश कर रहे है तो CV Engineer आपकी तलाश को खत्म कर सकता है क्योकि यह इतना कमाल का रिज्यूम आपके लिए बनाएगा की कोई भी Interviewer आपको मना नही कर पायेगा।

इसमे आपको कई तरह के डिज़ाइन किए गए Templates मिलेंगे जो Professional भर्तीकर्ताओं द्वारा बनाए गए है। इनमे गलती की कोई गुंजाइश नही है क्योंकि भर्तीकर्ताओं से बेहतर कोई रिज्यूमे की पहचान नही कर सकता। 

उनके पास लाखों लोगों के रिज्यूमे इंटरव्यू के लिए आते हैं इसलिए उन्हें सबसे अच्छे Resume का डिज़ाइन पता होता है जो किसी उम्मीदवार को नौकरी लेने के लिए योग्य बनाता है।

CV Engineer App Features– 

  • Advice On What To Write
  • Examples To Give Your Ideas
  • Easy Editing Options
  • Adjust To Fit Your Needs
  • Professional CV Templates
  • Ai Assistant
App NameCV Engineer
Size7.1 MB
Rating4.4 Star
Download1 Million+

3. Professional Resume Builder

professional resume builder

जैसा कि दोस्तो आपको इसका नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा कि इसकी मदद से एक पेशेवर रिज्यूम बना सकते है क्योकि यह आपको एक डिटेल्ड रिज्यूम बनाने में मदद करता है जिसमे Personal Details, Education, Experience, Skills, Additional Information, Project आदि जानकारी दे सकते है।

जो आपके रिज्यूम को टॉप लेवल बनाएगा उसके साथ मे आप हमेशा इसबात का ध्यान रखे कि अपने रिज्यूम में कोई भी गलत जानकारी ना लिखे जो आपने कभी भी Experience नही किया है क्योकि भर्तिकर्ता बड़े ही चालाक होते है वो आपको रिज्यूम के आधार पर तो पास कर देंगे।

पर आपने गलत Information लिखा होगा तो वो आपको Interview के दौरान पकड़ लेंगे और ऐसी स्तिथि में आपको नौकरी नही मिल पाएगी इसीलिए रिज्यूम बनाते समय बिल्कुल सटीक जानकारी लिखना अनिवार्य है।

इसमे आपको एक जबरदस्त फ़ीचर्स देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप अपने रिज्यूम के किसी खास हिस्से को हाईड कर सकते है। जैसे कि आप Fresher Category में नौकरी लेने जा रहे है तो ऐसे में आप Experience वाले Section को हाईड कर सकते है।

क्योकि आप Fresher होंगे तो आपको Experience थोड़ी होगा। ऐसे ही आप अपनी सुविधा अनुसार रिज्यूम को Customize कर सकते है और आपको जो चीज समझ नही आती है उसे Template से डिलीट कर सकते है।

Professional Resume Builder App Features– 

  • Create A Professional Resume Just In A Few Minutes And Share Pdf
  • Manage Your Sections And Hide Unwanted Sections For Preview
  • 100% Free To Create And Edit Resume Details For Professional CV
  • Add Multiple Sections And Reorder Them As Per Your Convenience
  • You Can Download Or Print Your CV Easily
App NameProfessional Resume Builder
Size11 MB
Rating4.8 Star
Download1 Million+

4. Online AI Resume

आज के समय मे AI का बोलबाला है। आपको लगभग सभी तरह के एप्पलीकेशन में AI का इंटीग्रेशन देखने को मिल जाएगा चाहे वो पढ़ने वाला Apps हो या Math Solve करने वाला। लगभग सभी सेक्टर में AI छा गया है।

ऐसी स्तिथि में AI द्वारा अपना रिज्यूम ना बनाना हमारे लिए सबसे बड़ी बेवकूफी होगी। इसीलिए मैं आपको यह Online Ai Resume App के बारे में बता रहा हूँ। जो की रिज्यूम को और भी बेहतर बनाने के लिए AI का इस्तेमाल करता है।

इसमे आपको एक Resume Update नाम का मीटर देखने को मिलेगा जो आपके रिज्यूम की क्वालिटी को AI की मदद से मापता रहेगा और आपको रिज्यूम अपडेट करने के लिए Suggestion देगा। और आपका रिज्यूम कितना प्रतिशत अच्छा है।

वो आपको मीटर में देखने को मिल जाएगा। इससे आप एक धांसू रिज्यूम तो बना ही पायेंगे। उसके साथ मे आपको जब भी मन हो अपने CV में आसानी से बदलाव कर सकते है।

Online AI Resume App Features– 

  • Update Your Resume From Anywhere, Anytime
  • ATS Compatibility
  • AI-Based Text Suggestions
  • AI Analysis and Scoring
  • Resume Examples
  • Cover Letter Builder
  • Job Search Integration
App NameOnline AI Resume
Size30 MB
Rating4.1 Star
Download1 Million+

5. My Resume

यह एक शानदार रिज्यूम बनाने वाला ऐप है जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसे 50 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है और 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने बेहद Positive रिव्यू लिखा है।

इसमें आपको 130 से भी ज्यादा रिज्यूम टेम्पलेट्स देखने को मिलेगा जो सभी अपने आप में अनोखे डिज़ाइन लिए हुए हैं। साथ ही आप इन्हें अपनी आवश्यकता के अनुसार एडिट भी कर सकते है जिससे आपका रिज्यूम और भी प्रभावी और पेशेवर दिखेगा।

इस ऐप का उपयोग ऑफलाइन भी किया जा सकता है जिससे आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के रिज्यूम बना सकते हैं और सभी टेम्पलेट्स को एक्सेस कर सकते हैं। यहां तक कि आप बिना इंटरनेट के भी रिज्यूम का PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

My Resume App Features– 

  • 100% Completely Free
  • Create Resume Within Few Minutes
  • Multi Profile With Multiple Resume
  • Easy To Share 
  • Easy Input Fields
  • Auto Formatting
App NameMy Resume
Size15 MB
Rating4.4 Star
Download5 Million+

FAQ प्रश्न-

Q1. रिज्यूम बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?

→ रिज्यूम बनाने के लिए CV Engineer App सबसे अच्छा है।

Q2. मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाते हैं ?

→ मोबाइल से रिज्यूम बनाने के लिए आप किसी भी रिज्यूम मेकर ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

Q3. हम किस ऐप पर रिज्यूमे बना सकते हैं ?

→ हम एंड्राइड में Resume Builder App पर अपना रिज्यूम बना सकते है।

अन्य पढ़े

CONCLUSION_____

आशा करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल उपयोगी लगा होगा। जिसमें मैने आपको Resume Banane Wala Apps के बारे में पूरी जानकारी दी है। मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि आपको रिज्यूम के बारे में पूरी जानकारी प्रदान किया जाए।

जिससे आपको इंटरनेट पर इधर उधर भटकने की जरूरत ना पड़े। परंतु अभी भी आपके मन मे किसी भी तरह का सवाल है तो मुझे Comment करके बता सकते है। मैं हमेशा आपके सवालो का जवाब देने का प्रयास करता हूँ।

पिछला लेख5 मौसम देखने वाला ऐप्स | मौसम कैसे देखे ?
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें