Screen Recording करने वाला Apps Download करे।

0

क्या आप भी अपने मोबाइल का Screen Record करना चाहते है पर आपके मोबाइल में पहले से Screen Record करने का ऑप्शन नही है तो आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नही है क्योकि आज मैं आपको Screen Recording Karne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ।

जिसका उपयोग करके आप Full HD में स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है साथ ही इसमें आपको लाइव एडिटर भी देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप स्क्रीन रिकॉर्ड करते-करते ही किसी को समझा सकते है।

Screen Recording Karne Wala Apps Download

हम आपको बताना चाहेंगे कि इन स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप्स की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा है क्योंकि इनके जरिए आप अपनी स्क्रीन पर होने वाली सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर सकते है चाहे वह एक गेमिंग वीडियो हो या ट्यूटोरियल वीडियो। ये ऐप्स हर तरह के स्क्रीन वीडियो को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े-

1. XRecorder 

दोस्तो Screen रिकॉर्ड करने के मामले में XRecorder का नाम सबसे पहले स्थान पर आता है क्योकि इससे स्क्रीन रिकॉर्ड करने पर फ़ोन बिल्कुल भी Lag नही करता है बल्कि आपको पता भी नही चलेगा कि फोन का स्क्रीन रिकॉर्ड हो रहा है।

ऐसा मैं इसीलिए बोल रहा हूँ क्योकि स्क्रीन रिकॉर्ड तो आप बहुत सारे दूसरे ऐप द्वारा भी कर सकते है पर उनका उपयोग करने से मोबाइल Hang होने लगता है और कभी कभी तो मोबाइल बंद भी हो जाता है पर XRecorder में ये समस्या नही है। 

उसके अलावा Sound की Quality भी लाजवाब देखने को मिलता है। बिल्कुल ओरिजिनल आवाज़ आपको मिलेगा जो आपके डिवाइस से बाहर आएगा चाहे आप Game ही क्यों ना खेल रहे हो।

XRecorder App Features

  • Capture Screen To Take A Clear Screenshot
  • Record Gameplay On Your Phone
  • Internal Audio Recording Without Noise
  • YouTube & RTMP Live Stream
  • Export Full HD Video With Custom Settings
  • No Watermark
App NameXRecorder
Size14 MB
Rating4.7 Star
Download100 Million+

2. AZ Recorder 

screen-recording-karne-wala-apps

अगर आप सिर्फ One Click में Screen Record करना चाहते है तो AZ Recorder App आपके लिए ही लाया गया है जो आपको सिर्फ One Tap में सब कुछ रिकॉर्ड करने की सुविधा प्रदान करता है। 

जब आप इसे Open करते है उसके बाद आपके Home Screen पर Floating बटन देखने को मिलता है जिसके अंदर में Record, Settings, Tools और Livestream लिखा होता है तो आप इन बटन द्वारा अलग-अलग कार्य कर सकते है।

इससे आप Video Quality, Resolution, FPS इन सभी को Manage कर सकते है जिससे Screen Recording पहले के मुकाबले में और भी ज्यादा स्मूथ हो जाएगा और आप वीडियो की क्वालिटी जितना ज्यादा बढ़ाएंगे उतना ही वीडियो का साइज भी बढ़ेगा।

AZ Recorder App Features– 

  • Record Your Gameplay Videos
  • High Quality Video & Clear Sound
  • Powerful Video And Image Editing Tools
  • Easily Start/stop With Control Buttons
  • Show Your Face In A Floating Window With Facecam
  • Record Screen Video To GIF
App NameAZ Recorder
Size23 MB
Rating4.7 Star
Download100 Million+

3. Screen Recorder

इसका नाम सुनने में आपको बड़ा ही साधारण लग रहा होगा पर सच तो यह है कि मोबाइल का स्क्रीन रिकॉर्ड करने में यह सबका बाप नजर आता है क्योकि इसमे आपको फालतू के Option देखने को नही मिलता है बल्कि सभी काम की चीजें उपलब्ध है।

शायद यही कारण है कि पांच लाख से भी ज्यादा लोगो ने रिव्यु लिखा है जिन्होंने 4.7 की स्टार रेटिंग दिया है जो यह दर्शाता है कि Screen Recorder लोगो को काफी पसंद आया है क्योकि आमतौर पर इतना पॉजिटिव रेटिंग देखने को नही मिलता है।

इससे रिकॉर्डिंग के दौरान आप स्क्रीन पर Editing भी कर सकते है इसमे आपको पेंसिल के साथ-साथ कई तरह के Colorful Shape देखने को मिल जाएगा जिससे आप स्क्रीन के ऊपर कुछ लिख सकते है।

Screen Recorder App Features– 

  • One Touch Recording
  • Share With Friends
  • Add Overlay Facecam
  • Unlimited Recording
  • Screenshot Easy
  • Record With Audio
App NameScreen Recorder
Size9.9 MB
Rating4.7 Star
Download10 Million+

इन्हें भी पढ़ें

CONCLUSION____

उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा जिसमें मैने आपको बताया Screen Recording Karne Wala Apps के बारे में। अगर आपको आज का यह कार्तिक पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

पिछला लेख10 BEST POSTER & BANNER बनाने वाला Apps Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें