10 BEST VIDEO जोड़ने वाला App Download करे।

0

Hello दोस्तो आपका स्वागत है हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में जिसमे आज मैं आपको बताने वाला हूँ Video Jodne Wala App के बारे में जिसकी मदद से आप आसानी से वीडियो को जोड़ सकते है।

दोस्तों जब हम कोई वीडियो शूट करते हैं तो हम उस वीडियो को छोटे-छोटे हिस्सों में शूट करते हैं क्योंकि एक हिस्से में पूरे वीडियो को शूट करना अच्छा तरीका नहीं है।

इसलिए जहां भी वीडियो शूट करना होता है, हम उस हिस्से को शूट कर लेते हैं और वीडियो एडिटिंग की मदद से सभी छोटे-छोटे वीडियो Clip को जोड़कर पूरा वीडियो बना लेते हैं।

और यह वीडियो बनाने का सबसे अच्छा तरीका होता है लेकिन बहुत लोगो की समस्या होती है कि वह छोटे-छोटे Part में वीडियो को शूट कर लेते है लेकिन उनके पास ऐसा कोई App नही होता है जिसकी मदद से वह सभी छोटे वीडियो को जोड़कर एक वीडियो बना सके।

लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नही है क्योकि मै आपको इस लेख के माध्यम से सबसे अच्छा Video Jodne ka Apps की जानकारी दूँगा जिसकी मदद से आप आसानी से कई सारे वीडियो को जोड़कर एक लंबा वीडियो बना सकते है।

Video Jodne Wala App Download ( वीडियो जोड़ने वाला ऐप डाउनलोड)

तो दोस्तों बिना आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाए आगे बढ़ते है और जानते है do video ko jodne wala app के बारे में और इन सभी Apps का डाउनलोड लिंक भी दिया जाएगा जिस पर Click करके आप इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

साथ मे इन App द्वारा वीडियो जोड़ने का Process भी बताऊँगा जिससे आपको Video जोड़ने में कोई भी परेशानी का सामना नही करना पड़े, तो चलिए लेख को शुरू करते है।

अन्य पढ़े-

1. Easy Video Merge

यदि आप सही में अपना वीडियो जोड़ना चाहते है तो आपको Easy Video Merge एप्पलीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए जो Personally मेरा सबसे पसंदीदा एप्प है वीडियो जोड़ने के मामले में क्योकि इसमे वीडियो जोड़ने के लिए कई सारे Type देखने को मिल जाते है।

इससे आप Side By Side, Up And Down और Sequence में वीडियो जोड़ सकते है जो एकही Screen पर दोनो वीडियो देखने को मिलेगा और आप Videos की छोटे-छोटे क्लिप को भी जोड़ सकते है।

जो ज्यादातर Youtube Video बनाने के लिए उपयोग किया जाता है और यह वीडियो के Size को भी Compress कर देता है और वीडियो की Quality भी खराब नही होती है बल्कि वीडियो की Quality को और भी बढ़ा देता है।

और जहाँ तक मैने अपने Research में पाया है कि Video Merge करने के मामले में इससे अच्छा एप्प आपको पूरे Play Store पर देखने को नही मिलने वाला है शायद यही कारण है कि इसको 4.7 का धांसू Star Rating मिला हुआ है।

यह मेरा पसंदीदा इसीलिए भी है क्योंकि इसका User Interface बहुत ही Simple देखने को मिलता है जिसमे आपको Extra चीजे नही देखने को मिलती है बल्कि सिर्फ वही चीजे देखने को मिलता है जिससे आप वीडियो को वीडियो के साथ जोड़ सके।

Easy Video Merge App Features– 

  • Supports MP4 And Major Format In Videos
  • High Quality Video Generated
  • Merge Two Videos Into One File
  • Join Videos In One Place
  • Join Different Frame Rate
  • Background Process Feature
  • Delete or View Merged Video Directly From App
  • No Watermark On Video

Easy Video Merge से वीडियो कैसे जोड़े ?

STEP1– वीडियो जोड़ने के लिए सबसे पहले Easy Video Merge App को Play Store या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे।

STEP2– इसे Download करने के बाद इसको Open करे।

STEP3– App Open करने के बाद Merge Video का Option देखने को मिलेगा उसपर क्लिक करे।

STEP4– Merge Video पर Click करने के बाद आप अपनी Gallery में पहुच जाएंगे वहाँ से आप उन दोनों Video को Select करे जिन्हें आपको जोड़ना है। उसके बाद नीचे में Right Arrow का आइकॉन देखने को मिलेगा उसपर क्लिक करे।

STEP5– उसके बाद आपको यह चुनना है कि आप वीडियो को किस Angle में जोड़ना चाहते है और उसका Frame Rate आदि को Select करने के बाद सबसे ऊपर Right Side में एक Save का आइकॉन देखने को मिलेगा उसपर Click करे।

STEP6–  Save पर Click करने के बाद Video की Quality को चुने जिंसमे आप वीडियो Save करना चाहते है।

इतना सब कुछ करते ही आपक वीडियो जुड़ जाएगा और यह वीडियो आपके Gallery में भी Save हो जाएगा।

App NameEasy Video Merge
Size16 MB
Rating4.7 Star
Download5 Million+

2. Video Merger, Joiner, Cutter

अगर आप मुझसे Personally पूछेंगे की सबसे अच्छा वीडियो जोड़ने वाला एप्स कौन सा है तो मैं आपको इसी App का इस्तेमाल करने का सलाह दूँगा क्योकि इससे Video को Joint करना सबसे ज्यादा आसान है।

क्योकि इसमे आपको Video Join करने के लिए Template देखने को मिल जाता है जिंसमे आपको केवल अपना वह Video Clips को अपलोड करना होता है जिसको आप आपस मे जोड़ना चाहते है और वह वीडियो आटोमेटिक जॉइन हो जाएगा।

साथ मे आप वीडियो जोड़ने से पहले उस Template का Preview देख सकते है जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि हमारा वीडियो Clip जुड़ने के बाद देखने मे कैसा लगने वाला है जो एक बढ़िया फ़ीचर्स है।

हालाँकि आपको इसमे Manually भी वीडियो जोड़ने का ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप अपने चॉइस अनुसार जैसा वीडियो जोड़ना चाहे वैसा जोड़ सकते है और चाहे तो वीडियो Trim भी कर सकते है।

इससे आप जोड़े गए Videos को अलग-अलग Quality में Export कर सकते है। यह आपको Multiple Resolutions देता है जिसमे SD, HD और Full HD देखने को मिल जाता है और आप चाहे तो One Click में इन सभी Video Quality को Download कर सकते है।

Video Merger, Joiner, Cutter App Features– 

  • Merge/Join/Combine Any Number Of Videos Together
  • Default Compresses The Video Maintaining High Quality
  • Converts The Merged Videos To MP4, 3GP, MKV,MOV, AVI Formats
  • Change Scaling To Different Aspect Ratios For All Input Videos
  • Change Original Video Resolution To Different Resolutions
App NameVideo Merger, Joiner, Cutter
Size25 MB
Rating4.5 Star
Download500 K+

3. Node – Pro Video Merger 

यदि आप थोड़ा Advance Level का वीडियो जोड़ना चाहते है और उस वीडियो को High Quality का बनाना चाहते है तो आपको इस App का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि इसमे आपको वीडियो जोड़ने के लिए ज्यादा Option देखने को मिल जाता है।

इससे आप वीडियो को जोड़ने के साथ-साथ Video के Background में Music भी लगा सकते है और उस Music को Trim भी कर सकते है और Audio Reactor Option की मदद से Audio की Frequency को चेंज कर सकते है।

यह आपको 3D Renderers का Option देता है जिसकी मदद से आप Videos को 3D में Mapping कर सकते है और आपका वीडियो में ऐसा लगेगा कि कोई Book का Page Change हो रहा हो वह भी 3D में।

Over All अगर बात की जाए तो Node Merger आपको वो सभी फीचर देता है जो एक वीडियो एडिटिंग टूल में होना चाहिए इसीलिए मैने इसको अपने लिस्ट के तीसरे नंबर पर रखा है।

जिसको अगर आप Use करना सिख जाते है तो इससे आप Full Video Editing कर सकते है क्योकि यह आपको वो सभी Tool और Feature देता है जो एक PC Editing Tool में होता है जिसका अंदाज़ा आप ऊपर दिए गए Image को देखके कर सकते है।

Node Pro Video Merger App Features– 

  • Revolutionary Audio Reactor
  • Extremely Powerful And Flexible
  • Pen Tool & Color Correction
  • AI Powered Features
  • Professional Effects And Presets
  • Blend Mode
  • Motion Blur
  • Luma Fade
App NameNode – Pro Video Merger 
Size111 MB
Rating4.2 Star
Download1 Million+

4. Video Merge – Side By Side

दोस्तो आज-कल वीडियो जोड़ने के लिए यह App भी लोगो द्वारा बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है इसका अंदाज़ा आप इसीबात से लगा सकते है कि 50 लाख लोगों द्वारा यह Download किया जा चुका है।

इसका सबसे बड़ा कारण है कि इससे वीडियो बहुत Simple Way में जोड़ा जाता है क्योकि यह केवल Side By Side वीडियो को जोड़ सकता है यानी आप जिस 2 वीडियो को आपस मे जोड़ेंगे वह एक ही Screen पर देखने को मिलेगा।

इसमे आपको कोई भी Advance Video जोड़ने वाला Option नही मिलता है बल्कि साधारण Side By Side वीडियो जोड़ सकते है लेकिन इसमे शक की बात नही है कि इससे अच्छा Side By Side वीडियो कोई भी नही जोड़ सकता है।

जिसका अंदाजा आप इसकी Star Rating को देखकर लगा सकते है जो 4.6 की है जो लगभग 64 हज़ार लोगो ने Review लिखकर दिया है और पचास लाख लोगों द्वारा Downloaded भी है इसीलिए आपको वीडियो जोड़ने में कोई दिक्कत नही आने वाली है।

Video Merge Side By Side App Features– 

  • Video Preview
  • Video Format Support
  • Customization Options
  • Easy Sharing
  • High-Quality Output
  • Multiple Language Support
  • Compatibility With Different Devices
App NameVideo Merge – Side By Side
Size18 MB
Rating4.6 Star
Download5 Million+

5. Video Collage Maker

दोस्तो Video Collage Maker आपकी मदद करता है Multiple Video को एक जगह जोड़ने में और यह Video में Mp3 Audio, Text और Emoji को भी Add करता है जिससे वीडियो Next Level तक Enhance हो जाता है।

इसमे आपको कई सारे Video Collage Template की Veriety देखने को मिल जाता है जो सभी अपने आप मे Unique और खास है और वीडियो जोड़ने में थोड़ा Upgradation चाहते है तो Definately आपको इन Video Collage Template का उपयोग करना चाहिए।

आप इन Template से जो भी वीडियो जोड़ेंगे उनकी Background को Blur भी कर सकते है और Background का Color Change कर सकते है और वीडियो को Borderis करने की भी सुविधा मिलती है।

अब तो इसमें आपको 100 से भी ज्यादा Layouts देखने को मिलता है जिससे आप कई सारी वीडियोस को 1 Frame में देख सकते है जैसा कि आपने किसी Movie के End Recap में देखा होगा बिल्कुल वैसा ही कर सकते है।

आप इससे चाहे तो एक वीडियो के ऊपर दूसरी वीडियो चढा सकेंगे और जो पहली वाली Videos चल रही होगी वो खत्म हो जाएगी यानी कि दोस्तो आप जिस तरह का वीडियो जोड़ना चाहते है वैसा जोड़ सकते है बस आपके पास Creativity होनी चाहिए क्योंकि इसमे फ़ीचर्स की कमी नही है।

Video Collage Maker App Features– 

  • Mix And Merge Multiple Videos Together
  • Mix And Merge Audios From Videos
  • Create Acapella Video
  • Preview The Individual Video
  • Adjust The Border Width Of Template Layouts
  • Add Text Or Stickers To The Video
App NameVideo Collage Maker
SizeMB
RatingStar
DownloadMillion+

6. Vmer Video Merger Joiner

यदि आपके पास बहुत सारे Video File है और उन्हें आप जोड़ना चाहते है और एक File में Merge करना चाहते है तो इस काम को करने के लिए निश्चित रूप से आपको इस Video Joint Karne Wala App की आवश्यकता है जो कुशलता से आपकी वीडियो को जोड़ता है।

यह Different Type का Video Format और Frame Rate को Support करता है इसके अलावा Same Frame Size और Same Audio Rate का भी समर्थन करता है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि Unlimited Video इससे जोड़ सकते है।

इससे आप Real Time किसी भी वीडियो को Record करके डायरेक्ट भी उससे जोड़ सकते है यहाँ तक कि Real Time Selfie Camera और Front Camera का एक साथ यूज़ करके वीडियो Create कर सकते है।

यह वीडियो में आये गए खराब पार्ट को काटने का कार्य भी करता है उसके जगह पर कोई भी Photo या GIF को लगा सकते है जिससे Video देखने मे ऐसा प्रतीत नही हो कि आपने Videos के कुछ हिस्से को काटकर निकाला है और यह बहुत बारीकी से करना होता है।

Vmer Video Merger Joiner App Features- 

  • Merge Multiple Videos Into One Video File
  • Join Videos Of Different Formats And Resolutions
  • Cut And Trim Unwanted Sections Of A Video
  • Add Audio To The Video File
  • Extract Audio From The Video File
  • Add Watermarks Or Logos To The Video
  • Customization Of Output Video Settings
App NameVmer Video Merger Joiner
Size15 MB
Rating4.1 Star
Download1 Million+

आपको YouCut एप्पलीकेशन का नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा कि इससे कुछ काट-पिट होने वाली है तो दोस्तो आप बिल्कुल सही सोच रहे है क्योकि इससे आप Photo, Videos, Audios, GIF आदि चीजो को Cut कर सकते है।

साथ मे आप जिन चीजों को काट सकते है उन्हें आपस मे जोड़ भी सकते है यानी कि YouCut एक Video Editing App है जो आपको एडिटिंग की सभी चीजें प्रोवाइड करता है वो भी बिल्कुल Free Of Coast जिसके लिए पैसा लगाने की आवश्यकता नही है।

इसमे आपको बहुत सारे Colorful Effect देखने को मिल जाएगा जो आपके Videos में आकर्षण पैदा कर सकता है जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना है आपको ऐसे भी Effects देखने को मिलेगा जिससे कोई Videos को देखेगा तो उसे 2 Minute तक सोचना पड़ेगा।

यह आपके Video को Boost देने के लिए AI का भी Use करता है जिसमे AI द्वारा Video में Auto Captions Generate करता है और Videos की Background को Instantly Remove कर सकता है बिल्कुल Accurately तरीके से। 

YouCut App Features– 

  • No Watermark
  • Video Merger
  • Video Speed Control
  • Photo Slideshow Maker
  • No Ads When Editing Videos
  • Add Music To Video
App NameYouCut
Size30 MB
Rating4.6 Star
Download100 Million+

शायद कोई Beginner ही होगा जो Filmora का नाम नही जानता होगा बल्कि सभी लोगो को Filmora का नाम पता है जो लोग थोड़ा सा भी Video Editing में रुचि रखते है वो इसका नाम जानते होंगे क्योकि यह Android, PC, Mac, Ios यानी कि सभी प्लेटफॉर्म के लिए Available है।

अगर हम बात करे Filmora से Video जोड़ने की तो इससे वीडियो जोड़ना चुटकी का खेल है जो एक बच्चा भी आसानी से कर सकता है और यह सभी डिवाइस के लिए Available तो इसे आप एक दूसरे डिवाइस से लिंक भी कर सकते है और अधूरे काम को अन्य डिवाइस में कर सकते है।

यानी कि आप एक ही वीडियो को अलग-अलग डिवाइस में एडिट कर सकते है क्योकि जब आप Filmora में अपनी वीडियो को एडिट करने के लिए अपलोड करते है तो वो इनके Cloud Storage में Save हो जाता है जिसके बाद वो हमेशा के लिए इनके Database में रहता है।

जिससे यदि आपका वीडियो आपके मोबाइल या कंप्यूटर से डिलीट हो जाता है उसके बावजूद भी आप कभी भी यहाँ से वीडियो को डाउनलोड कर सकते है इसीलिए Filmora काफी ज्यादा Systematic app हो जाता है।

Filmora App Features– 

  • Whimsical Color Palettes
  • Elevate Your Footage With A Touch Of Cinematic Flair
  • Pro Video Trimmer & Cutter And Video Crop
  • Apply Different Color Filters To Make Your Video Stand Out
  • Crop Video And Export It In HD Quality
  • Keyframe Animation Tool
App NameFilmora
Size89 MB
Rating4.6 Star
Download50 Million+

यह नए दौर का 2 video ko jodne wala app है जिसको मार्किट में आये हुए कुछ ही समय हुआ है और लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। शायद इसीलिए 4.7 की बेहतरीन Star Rating मिली हुई है जो वीडियो Editors की पहली पसंद बन गयी है।

अगर आप Play Store पर इसका Trailer video देखेंगे तो आपको अंदाजा हो जाएगा कि Vidma किस चिड़िया का नाम है क्योंकि इतना शानदार वीडियो Editing किया गया है कि उसके सामने कोई Sci-fy Movie भी Fail है।

इसकी सबसे बढ़िया बात तो यह है की इसमे सभी चीजें एडिटर्स के लिए Automate किया गया है यानी कि आपको इससे Video जोड़ना है तो उसके लिए Automatic Tool मिलते है जिससे आपको सिर्फ Command देना है।

और Video को Upload करना है उसके बाद सभी चीजें अपने आप हो जाएगी और इससे आप Video में फिल्टर्स का यूज़ करते है और फिल्टर भी Makeup वाला देखने को मिल जाएगा जिससे लोग देखने मे सुंदर लगेंगे।

Vidma App Features– 

  • Strong Standalone Video Trimmer
  • Easy-to-use Video Cutter
  • Video Merger With Transition Effects
  • Photo Slideshow Maker With Music
  • Video Maker With Music, Including Over 1000 High-quality Songs
  • Extract Audio From Videos, Edit And Trim Your Audio Clips
App NameVidma
Size65 MB
Rating4.7 Star
Download10 Million+

दोस्तो Vedit App की सहायता से आप वीडियो को काट भी सकते है और Video Clips को जोड़ भी सकते है उसके साथ मे आप Video में Music भी लगा सकते है और किसी वीडियो से म्यूजिक को निकालना चाहते है तो उसे Extract कर सकते है।

इससे आप जो भी वीडियो काटेंगे उसकी पूरी लिस्ट देखने को मिलेगा जो पूरी तरह से Well Organized होगा और रिकॉर्ड किया गया वीडियो अलग Section में होगा यानी कि सभी वीडियो फाइल्स अच्छे से अलग-अलग फोल्डर में देखने को मिलेगा जो Automatic Create हो जाएगा।

इसमे आपको Video Editor Dashboard भी देखने को मिल जाएगा जिसमे आपको Limited Option देखने को मिलेगा जो Video को जोड़ने और काटने के लिए Important है सिर्फ वही और Video Trim करने के लिए 2 Option देखने को मिलेगा।

सबसे पहले में Quick Trim (Without Encoding) और दूसरे में Re-encode मिलता है और मेरे हिसाब से तो Second Option से ज्यादा बढ़िया Trim होता है क्योंकि यह ज्यादा Accurately Video को Trim करता है।

VEdit Video Cutter And Merger App Features– 

  • Trim Or Cut Video Clips Right On Your Device
  • Merge Or Join An Unlimited Number Of Video Files Into One File
  • Converts Any Video To Mp3 Audio File
  • Change Audio Or Mute The Sound Of Any Video File
  • Supports Most Popular Video Formats
  • Playback Video Clips
  • No Watermark Or Logo On The Output Video
App NameVEdit Video Cutter And Merger
Size15 MB
Rating4.2 Star
Download5 Million+

अन्य पढ़े-

CONCLUSION____

तो दोस्तो आशा करते है कि यह जानकारी Video Jodne Wala App आपको जरूर पसंद आई होगी और हमने वीडियो जोड़ने से संबंधित जितने भी Useful App है उन सभी के बारे में आपको बताया है।

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो हमे नीचे Comment के माध्यम से अपनी समस्या बता सकते है हम आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे और ऐसे भी Useful Apps के बारे में जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग को Follow कर सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version