Vidmate कैसे Download करे ? (Step-by-Step Guide 2024)

0

क्या आप Vidmate App डाउनलोड करना चाहते है यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मै आपको बताने वाला हूँ Vidmate Kaise Download Kare जिसकी मदद से आप बहुत जल्दी Vidmate को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

दोस्तो आज के समय मे शायद ही कोई होगा जो Vidmate का नाम नही जानता होगा लगभग सभी लोग Vidmate के बारे में जानते है लेकिन बहुत सारे लोगो को Vidmate App डाउनलोड करने नही आता है।

इसका सबसे बड़ा कारण है की Vidmate आपको Play Store पर Download करने के लिए नही मिलता है बल्कि Vidmate जैसे दिखने वाले बहुत सारे Duplicate App Play Store पर Available है जो हमारे किसी काम के नही है।

अब आपके मन मे ये सवाल आ रहा होगा कि Vidmate Play Store पर क्यू नही है तो इसका सबसे बड़ा कारण है कि Vidmate Play Store की Policy के विरुद्ध काम करता है और इसका सबसे बड़ा Example है कि यह Youtube Video को डाउनलोड कर सकता है।

Movie देखना और Download करना यह सभी काम इससे किया जा सकता है इसीलिए Play Store पर Available नही है लेकिन आपको Original Vidmate Download करने के लिए चिंता करने की जरूरत नही है।

vidmate app kaise download kare

क्योकि आप गूगल से Vidmate को काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते है क्योकि मैने भी Vidmate को Download किया है और यह अभी भी मेरे Phone में मौजूद है।

तो मैं आपको बिल्कुल वही तरीका बताने वाला हूँ जिससे मै खुद Vidmate को Download करता हूँ और यह 100% Real मेथड है क्योकि मै Vidmate को आज से नही इस्तेमाल कर रहा हूँ।

बल्कि कई सालों पहले से Vidmate का यूज़ कर रहा हूँ और हज़ारो बार मैने Vidmate Download किया है इसीलिए मुझसे अच्छा शायद ही कोई होगा जो आपको Vidmate App डाउनलोड करने के बारे में बता सकता है।

Vidmate Kaise Download Kare ? (विडमेट कैसे डाउनलोड करे)

तो चलिए दोस्तो बिना आपकी भावनाओं को ठेस पहुचाये आगे बढ़ते है और जानते है Vidmate App Kaise Download Kare और दोस्तो आपके लिए सबसे खुसी की बात यह है कि मै Vidmate App डाउनलोड करने के लिए आपको Download Link भी देने वाला हूँ।

जिससे आप डायरेक्ट हमारे ब्लॉग के माध्यम से Original Vidmate को डाउनलोड कर सकते है और यह वाकई में Vidmate Download करने का सबसे आसान तरीका है।

अन्य पढ़े-

Vidmate App के Features क्या है?

Vidmate एक Android एप्पलीकेशन है जो Video, Music, Games और Movies डाउनलोड करने की सुविधा देता है और इसका इस्तेमाल हम Online Video Streaming करने के लिए भी कर सकते है।

इसमे एक In-Built Video Player है जिससे Downloaded Videos को देख सकते है बिना बाहरी Video Player का इस्तेमाल किये हुए और यह Whatsapp, Facebook, Instagram का Status भी डाउनलोड कर सकता है।

Vidmate में Audio और Video Converter का भी फ़ीचर्स देखने को मिलता है और इससे हम Youtube के Song को Mp3 में Download कर सकते है और Media Files को अलग-अलग Formate में कन्वर्ट कर सकते है।

ऐसे तो Vidmate में कई सारे अलग-अलग प्रकार के फ़ीचर्स देखने को मिल जाता है लेकिन इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल Youtube Video डाउनलोड करने के लिए किया जाता है और मुझे लगता है कि आप भी इसी कारण से Vidmate कैसे डाउनलोड होगा जानना चाहते है।

  • यह Multiple Language Support करता है।
  • Vidmate से Content बहुत Fast Download होता है क्योकि यह High-Speed Server का इस्तेमाल करता है।
  • इससे Content Background में भी Download किया जाता है
  • यह पूरी तरह से Free है।
  • इसमे Smart Search का ऑप्शन मिलता है।
  • यह बहुत सारे पॉपुलर वेबसाइट को Support करता है।
  • Vidmate में Regular Update आते रहते है।
App NameVidmate
DeveloperVidmate Studio
App Size21 MB
Total Downloads500 Million+
CategoryVideo And Music Downloader
In-App PurchaseNo
Languages30+ Languages Supported
Rating 4.5 Star
Supported PlatformsAndroid

Vidmate App कैसे Download करे ?

जैसा की हम सभी जानते है विडमेट ऐप Play Store पर उपलब्ध नही है इसीलिए हम इसको Google से डाउनलोड करने वाले है इसीलिए आप अपने Mobile में Google या Chrome ब्राउज़र को Open करले और बताये गए Step को Follow करे।

STEP1 सबसे पहले आपको ऊपर में Blue Color का Button देखने को मिल रहा होगा इसपर Click करके आप Direct Vidmate Download कर सकते है या आप Chrome Browser को Open करे।

STEP2– Chrome Browser Open करने के बाद Search Bar में Vidmate App Download लिखकर Search करे और जो सबसे पहला वाला Website Search Result में दिखाई देगा उसको Open करे।

vidmate-kaise-download-kare

STEP3Website Open होने के बाद सबसे नीचे में एक Red Color का Download बटन दिख रहा होगा उसपर Click करे।

step-2

STEP4– Download पर क्लिक करने के बाद पुनः Download Anyway का लिंक Show होगा इसपर Click करते ही Vidmate App Download हो जाएगा।

step-3

दोस्तो इतना करते ही Vidmate App आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा और अब  इसको Install करना होगा इसके लिए आप नीचे बताये गए Step को Follow करे।

Vidmate App कैसे Install करे ?

Vidmate को Install करना सबसे ज्यादा आसान है क्योकि Vidmate Download होने के बाद उसका Notification आपको सबसे ऊपर में देखने को मिल जाता है साथ मे फोन के Chrome Browser के Download सेक्शन में Vidmate App देखने को मिल जाएगा अथवा आपके File Manager में भी विडमेट देखने को मिल जाएगा उसपर Click करके आप विडमेट को Install कर सकते है।

  1. Vidmate Download होने के बाद Notification Bar में Vidmate App देखने को मिलेगा तो उसपर आप Click करे।
vidmate-app-download-kaise-kare
  1. उसपर Click करने के बाद अब आपको Vidmate का आइकॉन और उसके साथ मे Install लिखा हुआ देखने को मिल रहा होगा तो आप Install पर Click करे।
step-2
  1. Install पर Click करने के बाद Vidmate App आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाएगा और अब आप Vidmate App को Open करके इस्तेमाल कर सकते है।
step-3

तो दोस्तो इस तरह से आप आसानी से Vidmate App को Install कर सकते है इसके अलावा भी आप File Manager और Browser के Download सेक्शन में जाकर भी Vidmate इनस्टॉल कर सकते है।

Vidmate App Update कैसे करे ?

जिस तरह हम अपने मोबाइल के सभी App को Update करते है उसी तरह Vidmate App को भी Update करना जरूरी होता है जिससे हम Vidmate के नये फ़ीचर्स का लाभ उठा सके।

हालाँकि Vidmate को आप तभी Update कर सकते है जब Vidmate का कोई नया Update आया हो और जब भी Vidmate का कोई नया अपडेट आयेगा तो उसका Notification Vidmate में देखने को मिल जाएगा।

या आप Google से Vidmate का Latest Version को Download करके उसको Install करले और पहले वाले Vidmate को डिलीट कर देंगे तो भी आपका विडमेट App Update हो जाएगा।

  • सबसे पहले Vidmate App Open करे।
  • अब सबसे नीचे में दाहिने साइड में Me लिखा हुआ देखने को मिलेगा उसपर Click करे।
  • अब आपको सबसे नीचे में Update का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा इसपर Click करके आप Vidmate Update कर सकते है।

Vidmate App का Old Version Kaise Load Karen ?

ऊपर में मैने Latest Version Vidmate Kaise Download Kiya Jata Hai इसके बारे में बताया अथवा Download बटन भी दिया लेकिन बहुत सारे लोगो को Vidmate का Old Version डाउनलोड करना है।

क्योकि पुराना वाला Vidmate App का User Interface बहुत ही बेहतरीन था और यहाँ तक कि मुझे भी Vidmate का Old वर्शन ही इस्तेमाल करने में मज़ा आता है इसीलिए अब आपको मैं Vidmate का Old Version डाउनलोड करने के बारे में बताने जा रहा हूँ।

  • सबसे पहले अपने Phone में कोई सा भी Browser Open करे।
  • उसके बाद Search Bar में (Old Vidmate 9apps) लिखकर Search करे।
  • अब Search Result में आपको सबसे पहले वाला वेबसाइट 9apps का दिख रहा होगा इसको Open करे।
  • इसको Open करने के बाद आपको Vidmate app के सभी Old version का लिस्ट देखने को मिल जाएगा।
  • इनमे से आपको जिस भी Previous Version का Vidmate App Download करना है उसके Right Side में Download Icon देखने को मिल रहा होगा इसपर Click करते ही आपका Old Vidmate Download हो जाएगा।

तो इस प्रकार आपने Vidmate का Old Version Download कर लिया है और इसको भी इनस्टॉल करने की प्रकिर्या बिल्कुल Same वही है जैसा मैने आपको ऊपर में Latest Vidmate इनस्टॉल करने के बारे में बताया है।

Vidmate App का इस्तेमाल कैसे करे ?

Vidmate का इस्तेमाल आप कई सारे मनोरंजन भरे काम को करने के लिए कर सकते है और इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल Youtube की Video Download करने के लिए किया जाता है और कोई भी नया Movie Download करना हो; तो भी आप Vidmate का इस्तेमाल कर सकते है।

इसमे आपको लाखो की संख्या में Android Games देखने को मिल जाता है जिन्हें आप Download करके खेल सकते है इसके अलावा आप Vidmate से Trending Short Videos देख सकते है और Music सुन सकते है।

इसमे आपको एक Watch Videos & Earn Money का Option देखने को मिलता है जिससे आप Videos देखकर पैसे भी कमा सकते है और उसको अपने Bank Account में मंगवा सकते है।

यह Night Mode को भी Support करता है जिससे रात को Vidmate चलाने में आंखों को बहुत सुरक्षा मिलती है और आप Night Mode की Brightness को आप घटा और बढ़ा भी सकते है।

इसमे आपको कई सारे Popular साइट्स का लिंक देखने को मिलता है जैसे- Facebook, Instagram, Twitter, 9apps और Daily Motion और आप इससे Status को भी डाउनलोड कर सकते है।

Vidmate से Youtube Video कैसे Download करे ?

आप मे से ज्यादातर लोग Vidmate को इसीलिए डाउनलोड किये है कि जिससे Youtube Video को Download कर सके तो अब मैं आपको Vidmate से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हूँ।

  • सबसे पहले आप Youtube में वह Video चलाये जिसको आप डाउनलोड करना चाहते है।
  • वीडियो चलाने के बाद नीचे में Share का बटन दिख रहा होगा तो Share पर Click करे।
  • Share पर Click करने के बाद आपके फोन में मौजूद सभी App दिख रहे होंगे लेकिन आप Vidmate App पर Click करे।
  • Vidmate पर Click करने के बाद आपका वह Youtube Video Vidmate में भी देखने को मिल रहा होगा जिसको डाउनलोड करना है साथ मे उस Video को Download करने के लिए सभी Option दिख रहा होगा आप जिस Quality में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है उसपर Click करे।

इतना करते ही Youtube की Video आपके फोन में Download होना शुरू हो जाएगी जिसकी स्तिथि नोटिफिकेशन Bar में देखने को मिल जाएगा।

क्या Vidmate App का इस्तेमाल करना सुरक्षित है ?

जब भी हम Play Store के अलावा किसी भी App को बाहर से Download करते है तो गूगल उस App को सुरक्षित नही मानता है लेकिन यह बात हमेशा सत्य नही है क्योकि Vidmate इसीलिए Play Store पर नही है क्योकि यह Google के Policy के खिलाफ काम करता है।

जैसे हम इससे Youtube की video और Movies Download कर सकते है और ऐसा करना Play Store के Policy के खिलाफ है इसीलिए Vidmate Play Store पर नही है लेकिन इससे यह साबित नही होता कि Vidmate असुरक्षित ऐप है।

मैने Vidmate App को Virustotal.com की वेबसाइट पर भी Scan किया है और वहाँ पर यह बिल्कुल Safe बताया गया है और अगर हम बात करे Vidmate क्या-क्या Permission लेता है तो यह केवल File & Storage का Permission लेता है जिससे यह Video को हमारे Phone Storage में Download कर सके।

यहाँ तक कि तीन Famous Security कंपनियां जिसका नाम McAfee, Lookout और CM Security है इन्होंने Vidmate App के बारे में Verified किया है कि इसमे किसी भी तरह की Malicious Activity नही पाई गयी है इससे यह साबित होता है कि Vidmate एक सुरक्षित App है और इसका इस्तेमाल हम कर सकते है।

Desktop/Laptop में Original Vidmate App कैसे डाउनलोड करें ?

आप Direct PC या Laptop में Vidmate Download नही कर सकते है बल्कि उसके लिए PC में एक Software Download करना होगा जिसका नाम Bluestacks है और यह एक ऐसा Software है जिसकी मदद से आप किसी भी Android एप्पलीकेशन को PC में Use कर सकते है।

तो आप अपने PC में Bluestacks Software को Install करले जिससे आपके पिसी में एक Virtual Android Device शामिल हो जाएगा और अब जाकर आप Vidmate App को Download करके PC या Laptop में इस्तेमाल कर सकते है।

विडमेट डाउनलोड वेबसाइट लिस्ट

ऐसे तो हमने ऊपर में आपको विडमेट डाउनलोड करने का तरीका बता दिया है और साथ मे विडमेट डाउनलोड लिंक भी दिया है लेकिन इसके अलावा भी कई सारी वेबसाइट उपलब्ध है जिससे आप विडमेट डाउनलोड कर सकते है।

  • 9apps.com
  • vidmate.tools
  • vidmateapp.com
  • vidmate.en.uptodown.com
  • vidmate-official.com
  • m.apkpure.com
  • vidmateapp.ltd

इन सभी से आप Vidmate का Latest Version और Old Version दोनो डाउनलोड कर सकते है।

FAQ प्रश्न-

Q1. VidMate Play Store पर क्यों नहीं है ?

→ Vidmate पहले Google Play Store पर उपलब्ध हुआ करता था लेकिन इसने सामग्री नीतियों का उल्लंघन किया इसीलिए यह अभी Play Store पर उपलब्ध नही है।

Q2. विडमेट जैसा सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?

→ Vidmate जैसा दूसरा सबसे अच्छा App Videobuddy है।

Q3. मैं बिना विडमेट के यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकता हूं ?

→ बिना Vidmate के यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप Snaptube Website और App का इस्तेमाल कर सकते है।

Q4. क्या विडमेट फ्री है ?

→ हाँ, Vidmate Free है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION______

तो दोस्तो आज मैने आपको बताया Vidmate Kaise Download Kare मै उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आपने Vidmate App को डाउनलोड कर लिया होगा।

यदि दोस्तो विडमेट डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो हमे Comment करके पूछ सकते है हम आपकी सहायता जरूर करेंगे और मुझे Comment करके यह भी बताए कि आपको आर्टिकल कैसा लगा है।

जिससे हम अपने इस आर्टिकल को और भी Improve कर सके और लोगो को बिल्कुल सही जानकारी प्रदान कर सके क्योकि हमारा यही मकसद है की Readers को Vidmate डाउनलोड करने के विषय मे पूरी जानकारी दी जाए जिससे उन्हें Internet में इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नही पड़े।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए मै आपको शुक्रिया कहना चाहुँगा और आप चाहे तो इसे अपने खास मित्रो के साथ जरूर साझा करें जिससे वे भी विडमेट डाउनलोड कर सके तो अब हम लेख को समाप्त करते है और अपना और अपनो का ख्याल रखे।

पिछला लेख10+ BEST VIDEO पर गाना लगाने वाला Apps Download करे।
अगला लेखMobile Number से Location कैसे पता करे ? (Step-by-Step Guide 2024)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें