क्या आपको पता है कि Vodafone Idea एक साथ आ चुकी है। जिसका पूरा नाम Vi है तो अब आपको वोडाफोन या आईडिया का Offer नही देखने को मिलेगा बल्कि जो Vi द्वारा Offer लाया जाएगा वही Offer आपके Vodafone की sim और Idea की sim पर लागू होगा।
तो चलिए दोस्तो आज के लेख में हम जानेंगे कि Vi Ka Offer Kaise Check Kare ? जिससे आप अपने वोडाफोन और आईडिया दोनों ही नंबर का offer एक ही तरीके से जान सकते है।
यदि आप Vodafone के Users है या Idea के यूज़र्स दोनों ही sim के Offer को चेक करने के लिए एक ही तरीका है मतलब की Offer चेक करने के लिए जो भी ussd code होगा वह Vodafone उपयोगकर्ता भी Use कर सकते है और idea उपयोगकर्ता भी।
मतलब की यह कहना शायद गलत नही होगा कि आपकी sim पहले vodafone या idea की हो अभी के समय मे यह Vi हो चुका है और आपको अब आपके sim को vi कहकर ही पुकारना है।
Vi Ka Offer Kaise Check Kare ? (वीआई का ऑफर कैसे चेक करें)
दोस्तो यह तो हो गया ज्ञान की बाते अब आते है अपने असल Topic पर और जानते है कि Vodafone Idea Ka Offer Kaise Check Kare ? यहाँ पर मैं आपको एक नही बल्कि कई सारे तरीके बताऊँगा जिससे आप 2022 मे बड़े ही आसानी से Vi का Best Offer चेक कर सकेंगे
और अपने मोबाइल रिचार्ज में होने वाले खर्च को काफी हदतक बचा सकेंगे तो चलिए समय को ना गवाते हुए आते है अपने टॉपिक पर।
अन्य पढ़े-
- Airtel का Offer कैसे चेक करें ?
- Airtel का नंबर कैसे निकाले ?
- Vodafone का Recharge कैसे चेक करें ?
- Vi का Recharge कैसे चेक करें ?
- Vodafone का नंबर कैसे निकाले ?
1. Ussd code से Vi sim Ka Offer Kaise Check Kare ?
सबसे पहले हम ussd code का उपयोग करके Vi का Best Offer चेक करेंगे और यह सबसे आसान तरीका है Offer चेक करने का जो सदियों से उपयोग किया जा रहा है।
शायद आपको याद होगा हम आज से 3-4 साल पहले मोबाइल Recharge करवाने जाते है थे तो रिटेलर Ussd code का इस्तेमाल करके ही हमे अपने नंबर की Offer की जानकारी देता था जो आज भी काम करता है।
Vi की Best Offer चेक करने के लिए आप *199*1# ussd code का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपके Data offer, Sms व टॉकटाइम Offer की भी जानकारी मिल जाएगी।
- Vi की Offer देखने के लिए mobile में call app चालू करे।
- अब *199*1# Type करे और Call बटन को press करें।
- अब आपका काम हो गया है। आपके vi नंबर पर जो भी new offer चल रहा होगा वह देखने को मिल जाएगा।
2. Vi app से Idea Ka Offer Kaise Check Kare ?
यदि आप Vi के गराहक है और Vi app का उपयोग नही कर रहे है तो आप कहि ना कहि बहुत सारे बेहतरीन offer को मिस कर रहे है। क्योंकि Vi app में हमे बहुत सारे नए-नए offer देखने को मिलते है।
दोस्तो हाल ही में Vi का एक नया Offer देखने को मिल रहा है Data Week end Rollover मतलब की हफ्ते में हमारा जितना Data शेष बचा हुआ है उसे हम हफ्ते के आखिर में Saturday & Sunday बचे हुए Data को इस्तेमाल कर सकते है यह offer हर Unlimited Recharge वाले Plan में मिल जाता है। तो चलिए जानते है vi ka Offer Kaise Check Kare ?
- सबसे पहले Vi app को Play Store से Download करें।
- vi app को open करने के बाद mobile number एवं otp डालकर Login हो जाये।
- app में login होने के बाद home screen पर सबसे नीचे recharge का option मिलेगा recharge पर click करें।
- अब आपके सामने recharge करने के लिए जितने भी Offer है देखने को मिल जाएगी। यहाँ पर आपको Data offer, Talktime, sms offer के साथ-साथ अन्य कई सारे Offers देखने को मिल जाएगी।
3. Message Box में Vi का Offer Kaise Dekhe ?
यदि आप अपने Vi नंबर पर मौजूद Special Offer को देखना चाहते है। तो आपको खुद का Message Box को चेक करना चाहिए। चूंकि जब भी हमारा Recharge समाप्त होने वाला होता है तो कंपनी द्वारा हमे कई सारे sms प्राप्त होता है।
जिसमे हमे बहुत सारे Recharge करने के लिए Best Offer देखने को मिल जाता है जो केवल हमारे vi number के लिए दिया जाता है। तो आप Message Box को Open करके अवश्य देखे जिसमें आपके vi sim के लिए special offer देखने को मिल जाएगा।
4. Toll Free नंबर पर Call करके Vodafone Ka Offer Kaise Check Kare ?
यह वाकई में सबसे आसान तरीका है। अपने vodafone और idea sim का Best Offer चेक करने के लिए। इसमे हमे केवल अपने Vi sim से 199 नंबर पर Call करना होता है।
Call Connect होने के बाद IVR द्वारा Offer की जानकारी के लिए 2 बटन Type करना होता है। उसके बाद हमारे नंबर की खास Offer जानने के लिये 1 Type करना होता है। उसके बाद हमारे नंबर पर एक sms प्राप्त होता है जिसमे हमारे नंबर पर मौजूद सबसे अच्छे offer देखने को मिलता है।
5. Vi की Website से वोडाफोन का ऑफर कैसे देखे ?
आपको मैंने पहले ही कहा था कि Vodafone Idea का Offer चेक करने के कई सारे तरीके है तो आज मै आपको सभी तरीके के बारे में बताऊँगा जिसमे Vi की आधिकारिक वेबसाइट भी है जिससे हम बिल्कुल नवीनतम Offer के बारे में जान सकते है।
- सबसे पहले आप www.myvi.in वेबसाइट पर जाए।
- वेबसाइट पर जाने के बाद थोड़ा नीचे Scroll करेंगे तो बहुत सारे Best Offer देखने को मिल जाएगा। परंतु अत्यधिक offer के लिए सबसे ऊपर Three Dots (☰) पर Click करें।
- अब Prepaid option पर click करने के बाद आपको कई सारे offer देखने को मिलेगा जिसमे Prepaid Plans, Talktime, Data, Unlimited Etc. Offer देखने को मिल जाएगा
- तो आप इनमें से किसी एक option पर जाकर अपना best offer चेक कर सकते है।
6. Whatsapp का इस्तेमाल करके आईडिया का ऑफर कैसे देखे ?
आज के समय मे शायद ही कोई स्मार्टफोन यूज़र्स होगा जो व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल नही करता होगा लगभग सभी लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते है तो आप व्हाट्सएप्प से भी अपने Vi नंबर की Best Offer जान सकते है।
Vi ने अपने Users के लिए व्हाट्सएप्प सुविधा भी दिया है आपको सबसे पहले मोबाइल में इस नंबर 9654297000 को Vi Care के नाम से Save करना है या फिर आप यहाँ click करके Direct Vi के Whatsapp पर चले जाएंगे।
- सबसे पहले आप whatsapp में Vi care नंबर पर जाए।
- अब आपको Offer Type करके Send करना है।
- अब आपको whatsapp में vi सेवा चालू करने के लिए Yes लिखकर Send करना है।
- अब आपके नंबर पर otp आएगा। उसे लिखकर भेज देना है।
- अब आपका Account Verify हो जाएगा।
- अब vi की तरफ से Reply आएगा जिसमे आपके vi नंबर पर मौजूद Best Offer देखने को मिल जाएगा। तो आपको जो भी Offer अच्छा लगे उसे Reply करके रिचार्ज भी कर सकते है।
अन्य पढ़े-
- Idea का नंबर कैसे निकाले ?
- Vodafone की Call Details कैसे निकाले ?
- Vodafone में Caller Tune कैसे लगाए ?
- Block नंबर पर Call कैसे करे ?
CONCLUSION____
तो दोस्तो यह था आज का Article जिसमे आपने जाना Vi Ka Offer Kaise Check Kare मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह लेख बेहद ही पसंद आया होगा।
मैंने आपको वो सभी तरीके के बारे में बताया जिससे आप Vi का Best Offer देख सकते है। यदि Vi Offer के संबंध में कोई प्रश्न होतो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये। लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद।