Vodafone का Recharge कैसे चेक करें ? (2024 में देखे)

0

आज से समय मे सभी लोग Unlimited Talk Time और Data वाला प्लान Recharge करवाते है और एक साथ मे दो महीने, तीन महीने 

का Recharge एक ही बार मे करवा लेते है तो उन्हे याद नही होता कि हमारा वोडाफोन का recharge कब समाप्त होने वाला है। इसीलिए हमे वोडाफोन का रिचार्ज कब समाप्त होगा यह जानने की आवश्यकता पर जाती है।

इसीलिए आज मै आपको बताने वाला हूँ Vodafone Ka Recharge Kaise Check Kare जिससे आप अपने वोडाफोन sim की Validity, Expiry date, recharge कब समाप्त होगा यह सभी देख सकते है।

दोस्तो अभी के समय मे दिन-प्रतिदिन सभी टेलीकॉम कंपनियों का रिचार्ज बढ़ता जा रहा है। और आगे भी बढ़ने की संभावना है हाल ही में वोडाफोन ने भी 26 नवंबर को अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की है। 

इसीलिए हमें एक साथ मे कई महीनो का रिचार्ज करवाने की जरूर पर जाती है और यह सही भी है क्योंकि इसके कई सारे फायदे है। ज्यादा महीनों के Recharge करवाने में सबसे पहला फायदा यह है कि बहुत ही बढ़िया offer मिलता है और Recharge भी कम पैसों में हो जाता है और Amazon Prime, Hotstar, Zee5 जैसे Premium App बिल्कुल Free में Access करने को मिल जाता है।

Vodafone Ka Recharge Kaise Check Kare ? (वोडाफोन का रिचार्ज कैसे चेक करे)

vodafone ka recharge kaise check kare

वोडाफोन का रिचार्ज चेक करना कोई मुश्किल काम नही है बल्कि आप बहुत सरल और आसानी से वोडाफोन का रिचार्ज देख सकते है मैं आपको एक ussd code बताऊँगा जिससे आप कुछ ही सेकंड में वोडाफोन की वैलिडिटी चेक कर सकते है।

कोड के बिना भी कई सारे तरीके है जिनसे आप बिना किसी झंझट के केवल अपने मोबाइल नंबर की सहायता से आप Vodafone का रिचार्ज कैसे चेक करे जान सकते है।

अन्य पढ़े-


1. USSD Code से Vodafone Ka Recharge Kaise Dekhe ?

वोडाफोन का Recharge चेक करना चाहते है तो USSD CODE का ही प्रयोग करे क्योकि इसमे आपको बहुत ही आसानी से पता कर सकते है कि आपके वोडाफोन नंबर की रिचार्ज कब समाप्त होगा या हो चुका है।

मैं आपको एक ऐसा USSD CODE दूंगा जिससे आप कुछ ही Second के भीतर वोडाफोन की Validity देख सकते है वह Code यह है *199# है। इसमे आप Outgoing और Incoming दोनों की रिचार्ज देख सकते है।

*199# ussd code आप डायल करेंगे तो ussd running होगा और Pop Up में ही आपके Vodafone की Outgoing Validity देखने को मिल जाएगी लेकिन इनकमिंग नही।

Vodafone की Incoming Recharge Check करने के लिए बस कुछ स्टेप और Follow करें सबसे पहले *121# डायल करना है उसके बाद 2 वाला बटन दबाये उसके बाद 1 बटन दबाएंगे तो आप वोडाफोन की इनकमिंग Validity भी देख पाएंगे।

  1. Vodafone का Recharge Check करने के लिए Call App Open करें।
ussd-code-se-vodafone-ka-recharge-kaise-check-kare
  1. अब *199# डायल करे और Outgoing Validity देखे।
step-2
  1. Incoming Validity देखने के लिए  2. नंबर पर Balance & Usage लिखा हुआ मिलेगा 2 बटन दबाये।
step-3
  1. अब 1. पर All Balance लिखा हुआ मिलेगा 1 बटन दबाये और Call करें।
step-4
  1. अब आपके मोबाइल पर SMS प्राप्त होगा जिसमें Outgoing एवं Incoming दोनों का Recharge Validity देखने की मिल जाएगा।
step-5

2. Vi App से Vodafone Ka Recharge Kaise Check Kare ?

दोस्तो कभी-कभी हम अपने मोबाइल में ussd code का इस्तेमाल करते है तो वह Work नही करता है और Invalid MMi Code लिखता है।

यदि हमें बिल्कुल Urgently वोडाफोन का Recharge चेक करना हो तो हम परेशानी में पड़ सकते है।

लेकिन आप ऑनलाइन Vi App की मदद से अपने Vodafone की Validity चेक कर सकते है। बस आपके पास वोडाफोन नंबर होना चाहिए जिसके आप Validity चेक करना चाहते है उस नंबर से my Vi App को Login करना होगा तो आप बड़े ही आसानी से वोडाफोन का रिचार्ज चेक कर सकते है।

  1. Vi APP से Vodafone का Recharge करने के लिए Vi App को Download करें।
  1. App इनस्टॉल होने के बाद अपने मोबाइल नंबर और OTP डालकर Login करले।
vi-app-se-vodafone-ka-recharge-kaise-dekhe
  1. App में Login होने के बाद Open करेंगे तो Home Screen पर ही Outgoing Validity देखने को मिल जाएगा | वोडाफोन Recharge की History देखने के लिए My Account Option पर Click करें।
step-2
  1. अब Recharge History & Prepaid Bills वाले Option पर जाए।
step-3
  1. अब आप देख सकते है कि अपने Vodafone sim में कितने का रिचार्ज किया था और किस तारीख को किया था।
step-4

3. Vodafone की वेबसाइट से Vodafone Ki Validity Kaise Check Kare ?

आपको यह भी जानना चाहिए कि ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से कैसे वोडाफोन की Validity चेक किया जाता है। हम आपको बता रहे है वोडाफोन की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपने वोडाफोन सिम का रिचार्ज चेक करने के बारे में।

बस आपको Google या Chrome में Vi की वेबसाइट पर जाना है। आप नीचे दिए गए Link का भी इस्तेमाल कर सकते है। उसके बाद मोबाइल नंबर और otp द्वारा login करना है उसके बाद आप देख सकेंगे कि आपका वोडाफोन नंबर कब Expire होने वाला है।

  1. Vodafone का Recharge Check करने के लिए Vi की वेबसाइट Open करें।
  1. ऊपर दाहिने तरफ Three Dot वाले Option पर जाए।
website-se-vodafone-ki-validity-kaise-check-kare
  1. Sign In ऑप्शन पर Click करे।
step-2
  1. अब मोबाइल नंबर डाले और Send OTP पर Click करे | और OTP डालकर का Login पूरा करले।
step-3
  1. अब आपके सामने Vodafone का रिचार्ज दिख रहा होगा।
step-4

4. Toll Free Number से Vodafone Ka Plan Kaise Check Kare ?

Vodafone का Recharge देखने के लिए Toll Free Number पर Call लगा कर बहुत ही आसानी से देख सकते है। यह ऊपर बताये गए सभी तरीको में सबसे ज्यादा आसान है।

इसका इस्तेमाल कोई अनपढ़ भी कर सकता है और अपने वोडाफोन कि Validity जान सकता है। इसके अपने मोबाइल में Dialer Pad Open करे 121 डायल करे और Calling बटन पर Click करें कुछ समय बाद उधर से आपके वोडाफोन की Validity Voice में जानने को मिल जाएगा।


5. SMS द्वारा Vodafone Recharge Kaise Check Kare ?

SMS द्वारा अपने Vodafone का नंबर चेक करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही है। क्योंकि बस आपको अपना Message Box को एक बार अच्छे तरीके से चेक करना है।

Telecom Company वाले हमेशा sms के द्वारा अपने गराहक को समय-समय पर Recharge की Validity समाप्त होने का मैसेज भेजते रहते है और आपने जब भी रिचार्ज करवाया होगा उस समय भी आपके पास Recharge समाप्त होने की तिथि लिखा हुआ मिलेगा इसीलिए आप अपने मैसेज बॉक्स में जाकर Vodafone का Recharge Check कर सकते है।

अन्य पढ़े-


CONCLUSION____

आज आपने सीखा Vodafone Ka Recharge Kaise Check Kare मैं उम्मीद करता हूँ। कि आपको मेरा यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा और आपने अपने वोडाफोन सिम का Validity देख लिया होगा।

यदि Vodafone नंबर चेक करने के संबंध में कोई समस्या आ रही है तो नीचे Comment Box में अपनी परेशानी बेजीझक पूछ सकते है।

पिछला लेखAIRTEL का Recharge कैसे चेक करें ? (देखे 5 तरीको से)
अगला लेखJIO का RECHARGE कैसे चेक करें ? (देखे 5 तरीको से)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें