क्या आप भी अपने दोस्तों और प्रिय परिजनों का Call Details निकालना चाहते है और देखना चाहते है कि वह किन लोगों से बात करते है और कितने Time Duration के लिए बात करते है।
तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Vodafone Ki Call Details Kaise Nikale और साथ ही में Vodafone Ki Call History Kaise Nikale यह भी बताऊँगा।
आप जिस भी Vodafone नंबर की Call History निकालना चाहते है वो नंबर आपके पास होना चाहिये तभी आप Call Details निकाल सकते है।
यदि आप अपने दोस्तों या Family Member में से किसी का Call Details निकालना चाहते है तो वो नंबर या मोबाइल आपके संपर्क में होना चाहिए क्योकि Call History निकालते समय कई सारे OTP Message की आवश्यकता पड़ती है और कई Situation में APP को भी इनस्टॉल करना पड़ सकता है। इसीलिए आप जिस भी वोडाफोन नंबर का Call History देखना चाहते है वह आपके पास होना आवश्यक है।
Vodafone Ki Call Details Kaise Nikale ?(वोडाफोन की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले)
यदि आप अपने खुद के वोडाफोन सिम का Call Details निकालना चाहते है तो आपको किसी भी प्रकार की टेंशन लेने की जरूरत नही है क्योंकि आप मिनटों में बिना किसी झंझट के खुद का कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।
ऐसे तो मैंने पहले भी Airtel की Call Details कैसे निकाले ? यह जानकारी दी हुई है आप चाहे तो यह पोस्ट भी पढ़ सकते है।
अन्य पढ़े-
- BSNL की Call Details कैसे निकाले ?
- JIO का नंबर कैसे निकाले ?
- AIRTEL का नंबर कैसे निकाले ?
- Vodafone का नंबर कैसे निकाले ?
Vodafone की Call Details निकालने के कितने तरीके है।
वोडाफोन की कॉल History प्राप्त करने के कई सारे तरीके है कुछ तो Offline है और कुछ Online एवं आप Smart Phone के साथ-साथ Keypad वाला मोबाइल का भी Calling History प्राप्त कर सकते है।
- SMS द्वारा
- VI के Official वेबसाइट से
- Vi APP से
- USSD Code से
- Customer Care से बात करके
- Spy APP द्वारा
- Vodafone की Office में जाकर
Vodafone की Call Details निकालने के लिए जरूरी चीजें।
ऐसे तो आपको पहले से ही मालूम होगा कि Vodafone Call Details मंगवाने के लिए क्या-क्या चीजे होना चाहिए फिर भी मैं आपके कंफ्यूशन को खत्म करने के लिए बता रहा हूँ।
- Android मोबाइल या IOS फ़ोन
- कंप्यूटर अथवा लैपटॉप
- Vodafone की Sim ( रिचार्ज सहित)
- इंटरनेट कनेक्शन
- Email Id (Call PDF मंगाने के लिए)
- VI APP
यदि आपके पास मोबाइल नही है तो आप कंप्यूटर या Lap Top का इस्तेमाल कर सकते है और Call Detail निकाल सकते है।
1. SMS द्वारा Vodafone Ki Call History Kaise Nikale ?
SMS एक ऐसा सुविधा है जो सभी तरह के मोबाइल में देखने को मिल जाता है चाहे आप Android Phone का इस्तेमाल कर हो या IOS मोबाइल सभी मे मैसेज का ऑप्शन मिल जाता है तो हम SMS के माध्यम से अपने Vodafone की Call details निकालेंगे और यह बहुत आसान प्रकिर्या होने वाला है।
SMS द्वारा Call History निकालने के लिए आपको सबसे “199” या “12345” नंबर पर एक मैसेज भेजने होगा और उसमें EBILL JAN लिखना होगा
आप जिस भी महीने का Call History निकालना चाहते है वहाँ पर EBILL लिखना है और Space छोड़ने के बाद महीने का नाम लिखना है आप महीने का Starting का 3 अक्षर ही लिखना है
EXAMPLE- EBILL FEB (FEB या कोई भी महीना)
महीने का नाम | SMS का Format |
January माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL JAN |
February माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL FEB |
March माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL MAR |
April माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL APR |
May माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL MAY |
June माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL JUN |
July माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL JUL |
August माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL AUG |
September माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL SEP |
October माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL OCT |
November माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL NOV |
December माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL DEC |
उसके बाद आपके Register Email ID पर एक PDF प्राप्त होगा उसी में आपका Vodafone Call Details होगा लेकिन उसमे एक Password लगा होगा। और आपका Password कुछ इस प्रकार होगा- आपके नाम के starting का 2 Letter और मोबाइल नंबर का लास्ट 4 डिजिट
NOTE- आपके नाम का दोनों Letter Small में होना चाहिए
PDF का Password समझिए– मान लीजिये मेरा नाम Anthoni है और फ़ोन नंबर 262882822 तो Finale Password- an2822 होगा
VODAFONE Sim को Email से Link कैसे करें Vi App द्वारा ?
आपको VI App में Email Register करना बहुत ही ज्यादा Important है क्योंकि यहाँ पर बताये गए जितने भी Tips है उनमें Vodafone की Call History Email पर ही प्राप्त होगा चाहे आप SMS द्वारा Call Details निकालिये या Vi App के through ईमेल आपको रजिस्टर जरूर करना होगा।
- सबसे पहले Vi APP को Play Store से Download करें।
- APP को Open करने के बाद Mobile Number और OTP द्वारा Login करें।
- App चालू होने के बाद “My Account” वाले ऑप्शन पर जाइये | अगले Screen पर “Update Profile” लिखा हुआ मिलेगा उस पर Click करें।
- अब आपको Email लिखा हुआ Box मिलेगा उसमे अपना Email डाले और Arrow वाले Icon पर Click करें।
- अब आपके Email पर 4 अंक का OTP आएगा उसे डाल कर Verify करदे।
अब आपका वोडाफोन नंबर Email Id से Link हो चुका है।
2. VI APP से Vodafone Ki Last Call Details Kaise Nikale?
दोस्तो Vi APP के Through Call Details निकालने का फ़ीचर्स बिल्कुल नया है और यह सभी के नंबर में Work नही कर रहा है। लेकिन Vi के Developer का कहना है कि बहुत ही जल्द यह फ़ीचर्स सभी के मोबाइल में वर्क करना शुरू हो जाएगा। इसीलिए आप Vi App के जरिये भी एक बार कॉल डिटेल्स निकालने की कोशिश कर सकते है।
- सबसे पहले Vi को डाउनलोड करने के बाद Install करें
- मोबाइल और OTP द्वारा Login करें।
- App के Home Screen पर आने के बाद My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Transaction History पर जाने के बाद | Call & SMS में जाकर Call History देख सकते है।
3. E2PDF App से Vodafone Call Details Kaise Nikale ?
दोस्तो यदि ऊपर बताये गए तरीको से अभी तक आपका वोडाफोन सिम की Call Details नही निकल पाया है तो आप E2PDF App के जरिये Call Details कुछ ही मिनटों में निकाल सकते है। और सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप Play Store से भी Download कर सकते है।
- सबसे पहले E2PDF APP को Play Store से Download करने के बाद Install करें।
- APP को Open करने के बाद Terms & Condition लिखा हुआ मिलेगा। आप चाहे तो पूरा पढ़े या I Have Read पर टिक करदे
- I Have Read पर टिक करने के बाद PROCEED लिखा हुआ मिलेगा उस पर Click करें।
- अब आपको दो Option दिख रहा होगा पहले में XML Backup और दूसरे में PDF Backup आप PDF Backup Option पर Click करे।
- अब आपको General Call Log पर Click करें।
- General Call Log पर जाने के बाद आप समय सीमा का चयन करें आप जिस भी समय का Call Details निकालना चाहते उसे Set करे जैसे मुझे 1 January 2022 से लेकर 8 February 2022 का Call डिटेल्स निकालना है तो मैं वो सेलेक्ट किया हूँ।
- अब आपको PDF File का नाम कोई Random नाम रखना है मैंने Admin रखा है। और नीचे Export To PDF बटन पर Click करे।
अब आपको पूरा Call डिटेल्स का PDF मिल चुका होगा और उसमे Call details की सारी जानकारी दी गयी होगी कि आपने किन लोगो से बात किया कितने समय के लिए सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी।
4. USSD Code से वोडाफोन की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले ?
USSD Code के जरिये वोडाफोन की Calling Details निकालना बहुत ही ज्यादा आसान है। बस आपको एक Code Dial करना होता है और हमारा काम हो जाता है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि इससे हम Keypad वाला फोन का भी Call detail निकाल सकते है।
- वोडाफोन की Call details निकालने के लिए Call App Open करें।
- *199# डायल करे और Calling बटन पर click करें।
- अपनी भाषा का चयन करे।
- अब आपको कई सारे Option दिख रहा होगा Manage Account वाले पर Click करे।
- अब आपको वोडाफोन की एकाउंट की जानकारी मिल जाएगी।
5. Customer Care से Vodafone Sim Ki Call Details Kaise Nikale?
दोस्तो यदि अभी तक आपके वोडाफोन की कॉल डिटेल्स का Statement नही निकाल पाए है तो डायरेक्ट कस्टमर केअर से बात करके निकाल सकते है। और गराहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए आप 198 नंबर पर कॉल लगा सकते है।
Customer Care से बात करके समय आप जिस भी वोडाफोन नंबर की Call History निकालना चाहते है उसका डिटेल्स पता होना चाहिए क्योंकि कस्टमर केअर आपसे सिम धारक की पहचान सत्यापित करेगा और बहुत ही निजी जानकारी पूछेगा जैसे- आधार कार्ड में नाम क्या है, पिता का नाम क्या है? सभी सभी Details आपसे पूछेगा।
गराहक सेवा अधिकारी से आपको बिल्कुल जेन्युइन बाते करनी है जो सवाल उधर से पूछा जाए उसी का जवाब देना है और आपकी पहचान Verify होने के बाद वह आपके Register Email पर Call Statement का PDF भेज देंगे।
6. Vi की Website से Vodafone Me Call Detail Kaise Nikale ?
आपको पता होगा कि Vi की वेबसाइट पर यूजर Login की Facility नही थी लेकिन हाल ही में वोडाफोन वालो ने यह फ़ीचर्स जोड़ा है तो आप Vi की वेबसाइट पर जाकर अपने वोडाफोन नंबर की Call डिटेल्स निकाल सकते है।
सबसे पहले आपको गूगल से vi की आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना है और Login का ऑप्शन दिख रहा होगा वहाँ पर जाकर अपना मोबाइल और OTP द्वारा Login हो जाना है एवं Call details से संबंधित Option को ढूंढना है यदि Call Details option नही मिल रहा है तो Help & Support वाले ऑप्शन पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
7. Vodafone की Office में जाकर Call History पता करें।
दोस्तो यदि आपको Call Details निकालना बहुत ही ज्यादा जरूरी है तो आप Direct Vi के आफिस में जाकर Call Details की मांग कर सकते है लेकिन आपके पास एक ठोस कारण होना चाहिए कि आप Call Details का क्या करेंगे।
यदि आपकी कोई ठोस करना है तो आप उनके main आफिस में जा सकते है आप नजदीकी वोडाफोन आफिस की खोज करने के लिए 18001234567 इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।
अन्य पढ़े-
CONCLUSION_____
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज का यह Article आपको पसंद आया होगा और आपने Vodafone Ki Call Details Kaise Nikale यह जानकारी आपको मिल गयी होगी यदि कोई सवाल हो तो हमे टिप्पणियां कर सकते है।
कोई जानकारी छूट गयी हो या कोई भूल हो तो हमे बता सकते है हम अपने पोस्ट को बदलने की छमता रखते है।