Mobile Number से Instagram ID कैसे पता करे ?

0

क्या आप मोबाइल नंबर से किसी का Instagram ID पता करना चाहते है क्या आप जानना चाहते है कि Mobile Number Se Instagram Id Kaise Pata Kare? तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

Instagram पर किसी का भी Insta ID खोजने का सबसे सरल और आसान तरीका यह है कि आप उस व्यक्ति नाम Search Bar में लिखे जिसका ID आप खोजना चाहते है और यह तरीका 90% केस में काम करता है।

मैने खुद अपने कई सारे दोस्तो की Instagram ID ऐसे ही ढूंढी है। पर कभी-कभी यह तरीका पूरी तरह से फ्लॉप हो जाता है क्योकि हमारे कई सारे दोस्त अपने असली नाम से Instagram ID नही बनाते है बल्कि वो Nickname का Use करते है। 

ऐसी स्तिथि में हम उनका Instagram ID Search करते रह जाएंगे पर कभी नही मिलने वाला है पर मजे की बात तो यह है कि आपके पास उस व्यक्ति का Phone नंबर उपलब्ध है। ऐसा स्तिथि में किसी का भी Instagram ID पता लगाना आसान हो जाता है।

mobile number se instagram id kaise nikale

1. Mobile Number से किसी का भी Instagram ID कैसे पता करे ?

तो चलिए अब जानते है कि Phone Number की मदद से कैसे हम किसी का भी Instagram ID पता कर सकते है। Instagram हमे खुद यह Option Provide करता है जिससे हम अपने Contact List में जितने भी Phone number Save है उनका Insta ID देख सकते है।

STEP1– सबसे पहले आप उस व्यक्ति का Phone Number अपने Mobile में Save करे जिसका आप Instagram ID पता करना चाहते है।

STEP2– Phone Number Save करने के बाद आप Instagram App को Open करे और उसमे आप Login हो जाये।

STEP3– Login हो जाने के बाद आप Profile वाले Section में जाए और ऊपर में आपको Right Corner पर Menu (☰) का Option देखने को मिलेगा उसपर Click करे।

STEP4– Menu पर Click करने के बाद Settings में जाए और नीचे Scroll करेंगे तो आपको Follow & Invite Friends का Option देखने को मिलेगा तो उसपर क्लिक करे।

STEP5– अब सबसे ऊपर में Follow Contacts का विकल्प देख सकते है तो उसपर Click करे।

STEP6– अब Instagram आपके सभी Contacts का Access मांगेगा ताकि वो Mobile Number से Instagram ID को ढूंढ सके तो उसे Allow करदे।

STEP7– अब आप अपने Profile पर Back आ जाये जहाँ आपको Discover People देखने को मिल जाएगा उसके साथ मे See All पर Click करे।

तो इस तरह से आप आसानी से Mobile Number से किसी का भी Instagram ID पता कर सकते है।

2. Mobile Number से अपना खोया हुआ Instagram ID कैसे पता करे ?

दोस्तो कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपना Instagram ID भूल जाते है क्योकि हमने सालों पहले उस Instagram Account को बनाया होता है और सालों बाद उस इंस्टाग्राम की जरूरत पड़ती है लेकिन वो ID याद नही आता है तो दोस्तो अब आपको ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नही है।

क्योकि आप Phone number की सहायता से अपना सालों पुराना खोया हुआ Instagram Id का पता लगा सकते है उसके साथ मे आपके Phone Number से कितनी सारी Instagram Account बना हुआ है उसकी भी जानकारी मिल जाएगी।

STEP1– सबसे पहले Instagram App को Open करे और उसमें कोई भी ID Login है तो उससे Logout हो जाएगा उसके बाद Forgotten Password के Option पर Click करे।

STEP2– अब अपना Phone डाले और Continue का बटन दबाए।

STEP3– अब आपके Mobile number पर 6 Digit का OTP आया होगा उसे डाले और Continue पर Click करे।

STEP4– अब आपके Phone Number से जितने भी Instagram ID बने होंगे वो देखने को मिल जाएगा जैसे कि मेरे Phone नंबर से 2 Instagram ID बने हुए है। तो आपको जिस भी Instagram ID को Recover करना है उसे Select करने के बाद Continue के Option पर Click करे।

STEP5– अब उस ID के लिये New Password Create करे और Continue को दबाए।

तो दोस्तो आप इस तरह से अपना खोया हुआ Instagram ID Phone Number की मदद से निकाल सकते है।

3. Instagram से अपना Phone Number कैसे हटाये ?

Mobile number से अपना या दूसरे Instagram ID पता करने के लिए Contact Syncing Option को Enable करना पड़ता है तो जब आपने Phone नंबर से अपना या दूसरे का Instagram ID पता कर लिया है तो Contact Syncing को बंद कर सकते है।

  • सबसे पहले Instagram Setting को Open करे।
  • अब Account वाले Option पर Click करे।
  • Account वाले Option पर Click करने के बाद Contact Syncing पर Click करे।
  • अब आप Contact Connect वाले Option को Disable करदे।

CONCLUSION____

तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा जिसमें आपने जाना Mobile Number Se Instagram ID Kaise Pata Kare? अगर आपके मन मे इस लेख से संबंधित किसी भी तरह का प्रश्न है तो बेजीझक Comment करके बता सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा। तब तक के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखे।

पिछला लेखOLD Vidmate App कैसे Download करे ?
अगला लेख5 सबसे अच्छा Anime देखने वाला Apps Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें