Freecash क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये ?

0

आप सभी का हमारे एक और नये Blog Post में स्वागत है जिसमे आज मै आपको बताने वाला हूँ की Freecash क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? यदि आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो इस लेख को जरुर पढ़े। 

Freecash क्या है ?

Freecash एक International Earning प्लेटफॉर्म है जहाँ हम Task Complete करके पैसे कमा सकते है चुकी यह International प्लेटफॉर्म है तो इसमे कमाई Dollar में होती है और बढ़िया Earning हो जाती है।

ऐसा नही की Indian Apps की तरह चिल्लर से काम चलाया जाता है बल्कि Proper Dollar में Earning होती है। आप लगभग 1 Task से 7 Dollar तक कमा सकते है उसके अलावा यह Income के लिए Multiple Option Provide करता है।

Freecash पर Account कैसे बनायें ?

यदि आपने Freecash से पैसा कमाने का मन बना ही लिया है तो उसके लिए आपको सबसे पहले Freecash की Official Website पर जाना पड़ेगा उसके अलावा आप Play Store से Freecash App को Download कर सकते है।

उसके बाद आपको Sign Up For Free का Option देखने को मिलेगा तो उसपर Click करने के बाद Email Id और Password डालकर Sign Up पर Click करे। इतना करते से ही आपका Account बन जायेगा।

Freecash से पैसे कैसे कमाये ?

जैसा कि हमने आपको ऊपर में बताया कि इससे आप डॉलर में कमा सकते है तो आपकी सबसे पहली कमाई $250 होगी जो Sign Up करने पर आपको मिलेगा उसके अलावा Multiple तरीके मिल जायेंगे जिससे आप पैसा कमा सकते है।

Ads देखकर पैसे कमाये ?

इससे पैसे कमाने का जो सबसे आसान तरीका है वो Ads देखकर है जिसमे आपको हर एक Ads देखने पर 1 Dollar तक मिलता है जिसे हम Indian Rupees में Convert करे तो 85 रूपीस के Something में होता है।

Survey द्वारा पैसा कमाये ?

Freecash द्वारा आपको Survey Complete करने पर भी कमाई होती है जो शायद आपके लिए उतना Important ना रखता हो लेकिन इनके लिए हर एक Survey मांयने रखता है इसीलिए ये आपको पैसे देते है।

Daily Login से कमाये?

यह तरीका बहुत सारे लोगो को काफी पसंद आता है क्योकि इसमे आपको थोड़ा भी मेहनत या दिमाग नही लगाना पड़ता है बल्कि Daily एक बार App या Website को Open करके चेक करना होता है।

Task 

अगर आपके पास Internet की कमी नही है तो यह तरीका आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है और आपको बताना चाहेंगे कि लोग Tast को Complete करके ही सबसे ज्यादा पैसे कमाते है जिसमे आपको सिर्फ Apps और Games को Download करना पड़ता है जिसके बाद आपको डॉलर मिलता है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाये?

Affiliate Marketing सबसे Legit तरीका है Freecash से पैसे कमाने का जिसमे आपको Product Sell करना होता है जिसके बाद आपको Commission मिलता है।

Game खेलकर कमाये ?

दोस्तो Game खेलना तो मेरा शौक है और आप मे से ज्यादा लोग Game खेलने के शौकीन है तो अपने शौक के साथ पैसा कमाने के लिए Freecash का इस्तेमाल कर सकते है वो भी मोटा पैसा।

Freecash से पैसे कैसे निकाले ?

इसमे आपको पैसे निकालने के लिए बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे जिसमे जो सबसे Popular Platform है वो Paypal है जिससे आप Minimum $5 निकाल सकते है उसके अलावा भी बहुत सारे तरीके मौजूद है।

क्या Freecash वैध और सुरक्षित है ?

जी हाँ Freecash 100% Legal और Safe है जिसका अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि यह Play Store पर Available है क्योकि Play Store Safe Apps को ही अपने Platform पर रखता है।

क्या Freecash VPN के साथ काम करता है?

इसका सीधा जवाब है कि Freecash VPN के साथ काम नही करता है क्योकि इसमे आपको अपना Real Identity Verify करना होता है और वैसे भी Freecash India में काम करता है तो आपको Vpn की आवश्यकता नही पड़ने वाली है।

क्या फ्री कैश तुरंत भुगतान करता है?

यह आपको 24 घंटे के अंदर में पैसा Paypal Account पर Transfer करता है कभी-कभी 48 घंटे का भी समय लग सकता है।

फ्रीकैश पर एक दिन में कितना कमा सकते है?

Freecash पर आप एक दिन में 100 डॉलर भी कमा सकते है वो आपके मेहनत पर Depend करता है आप ज्यादा समय देंगे तो 200 डॉलर भी कमा सकते है।

CONCLUSION____

तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें आपने जाना की Freecash क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये? अगर आपके मन मे Freecash से संबंधित प्रश्न है तो बेजीझक पूछ सकते है।

मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा उसके साथ मे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे।

पिछला लेख55 Club क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये ?
अगला लेखBody Banane Wala Apps | बॉडी बनाने वाला ऐप्स
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps, Finance, Loan, Games, Paise Kaise Kamaye से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें