BSNL का BEST Offer कैसे चेक करें ? (देखे 5 तरीको से)

0

आज की आधुनिक दुनिया के अंदर बहुत-सी Sim आ चुकी है, जिनमें से एक बहुत लोकप्रिय Sim है, BSNL यदि आप भी BSNL का इस्तेमाल करते हैं, तो आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको BSNL Ka Offer Kaise Check Kare ? यह बताने वाले है।

हर कंपनी समय-समय पर बहुत से ऑफर निकालती रहती है, परंतु बहुत से लोगों को उन ऑफर का फायदा लेना नहीं आता या फिर हम यह कह सकते हैं कि, उन लोगों को ऑफर की जानकारी लेना भी नहीं आता, यदि आपको भी किसी भी ऑफर के बारे में पता नहीं चलता

यदि आप भी य़ह जानना चाहते हैं कि, BSNL Ka Offer Kaise Dekhe ? तो आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, ताकि आपको यह पता चल पाए कि BSNL आपको क्या-क्या ऑफर देती है, आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको BSNL के ऑफर के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं और यह भी बताएंगे कि आप इन ऑफर का कैसे फायदा उठा सकते हैं।

BSNL Ka Offer Kaise Check Kare ? (बीएसएनएल का आफर कैसे चेक करें)

यदि आपके पास BSNL का नंबर है और आप BSNL के ऑफर को चेक करना चाहते हैं, तो आज हम आपको ऐसे बहुत से तरीके बताएंगे, जिससे आप बीएसएनल के ऑफर को चेक कर सकते हैं, पर इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा, हमने इस आर्टिकल में बहुत से आसान तरीके बताए हैं, जिनसे आप बीएसएनल के ऑफर का फायदा उठा सकते हैं, यह तरीके निम्नलिखित है।

अन्य पढ़े-

1. USSD Code से BSNL Ka Offer Kaise Dekhe ?

bsnl-ka-offer-kaise-check-kare

यह तरीका सबसे आसान है इसकी मदद से एक अनपढ़ आदमी भी बीएसएनएल के ऑफर को चेक कर सकता है इसमें आपको ज्यादा कुछ भी नहीं करना होता यदि आप बीएसएनल के रिचार्ज ऑफर को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित Steps का पालन करना होता है जो कि हमने नीचे बताए हैं:-

  • सबसे पहले अपने फोन में Dialer को ओपन करें,  डायलर वह जगह होती है, जहां पर आप कोई नंबर को डायल करते हैं.
  • उसके बाद उस Dialer के अंदर USSD कोड को डायल करें जो की यह है *124#
  • जब आप इस कोड को टाइप करके मिला देंगे, तो आपके सामने आपका रिचार्ज ऑफर खुल जाएगा.

हमने आपको कुछ नीचे अन्य नंबर भी बताए हैं, जिसकी मदद से आप अपने रिचार्ज ऑफर को चेक कर सकते हैं

*124*5#

 *121#

2. Toll Free Number पर Call करके ?

यदि आप Code का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो हम आपको एक दूसरा तरीका बताते हैं, जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने BSNL के ऑफर को चेक कर सकते हैं, इस ऑफर में आपको कोई भी Code नहीं डायल करना होता, इसके विपरीत हम आपको एक नंबर बताएंगे, जिसको आप डायल करके और बड़े ही कम समय के अंदर अपने BSNL के ऑफर को चेक कर सकते हैं, 

जो हमने पहले तरीका बताया था, जिसमें आपको एक कोड डायल करना होता था, उस तरीके में थोड़ा समय लगता है, क्योंकि पहले आप डायल करते हैं, उसके बाद आपके पास Reply आता है।

परंतु इस तरीके के अंदर आपको बहुत ही थोड़ा समय लगेगा और आप बड़ी ही आसानी से BSNL के ऑफर को चेक कर पाएंगे, इसमें आपको सिर्फ एक फोन नंबर डायल करना है, जो कि यह “1503” है, इसको डायल करने के बाद आपके एक मैसेज आएगा  जिसमें आपके BSNL के सारे offer लिखे होंगे, तो यह तरीका आपको सबसे आसान लगा होगा, हम आपको आगे और भी आसान तरीके बताएंगे, तो आप यह आर्टिकल पढ़ते रहें।

3. BSNL Customer Care Se Offer Jane ?

हर कंपनी का अपना एक office होता है, जिसमें कि हर एक Customer की हेल्प की जाती है, उस ऑफिस के अंदर बहुत से व्यक्ति होते हैं, जो कि Customer की हर परिस्थिति के अंदर मदद करते हैं

यदि आप अपने BSNL के ऑफर को चेक करवाना चाहते हैं, तो आप BSNL Customer Care के अंदर कॉल कर सकते हैं, वह आपकी मदद जरूर करेंगे, उनका एक नंबर है जो कि इस प्रकार है “1800-345-1500“, आपको सिर्फ डायलर में जाकर यह नंबर डायल करना है।

उसके बाद आप सीधा Customer Care के साथ कनेक्ट हो जाएंगे, उसके बाद आपको उनसे अपने ऑफिस के बारे में पूछना है, वह आपका ऑफर आपको जरूर बताएंगे, यदि किसी परिस्थिति में आपका नंबर नहीं लग पाता, तो आप थोड़े समय के बाद प्रयास करें, 

क्योंकि कई बार Customer Care की लाइनें बहुत ज्यादा व्यस्त होती है, तो इस कारण नंबर नहीं लग पाता, पर आपको दो से तीन बार प्रयास जरूर करना है और हमें यकीन है कि, इतनी देर में आपका नंबर जरूर मिल जाएगा और आपको अपना ऑफर पता चल जाएगा।

4. SMS करके BSNL का Offer देखे ?

sms-karke-bsnl-ka-offer-kaise-dekhe

यदि आप अपने BSNL ऑफर को एसएमएस के जरिए जानना चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना पड़ेगा, जो कि हमने नीचे बताए हैं, पर आपको यह ध्यान जरूर रखना है कि, आप इन स्टेप्स का अच्छी तरह से पालन करें, वरना आप अपने Offer को नहीं जान पाएंगे, तो चलिए शुरुआत करते हैं:-

  1. सबसे पहले आपको अपने जो Text Message की एप्लीकेशन होती है, उसे ओपन कर लेना है.
  1. अब वहां पर आपको एक मैसेज को टाइप करना है, जिसमें मैसेज के रूप में OFFER शब्द लिखना है.
  1. इसके बाद इसे एक नंबर पर भेज देना है, जो कि यह है”53733“.
  1. इसके बाद आपके नंबर पर जो भी ऑफर मौजूद होगा, वह आपके सामने एक मैसेज के रूप में आ जाएगा।

5. BSNL APP से ?

bsnl-app-se

यदि आप एक Smartphone यूजर है और आप कॉल करके BSNL ऑफर को चेक नहीं करना चाहते, तो आप एक App की मदद से भी अपने BSNL ऑफर को चेक कर सकते हैं, इस ऐप के और भी बहुत सारे फायदे होते हैं,  परंतु उन शब्दों में से एक सबसे प्रमुख यह है कि, आप अपने BSNL ऑफर को डायरेक्ट उसमें जाकर भी चेक कर सकते हैं, पर यह सिर्फ Smartphone यूजर के लिए ही है।

यदि आप कोई keypad मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, तो हमने जो तरीके आपको ऊपर बताए हैं, आप उनका इस्तेमाल ही करें, यह तरीका तो सिर्फ ही स्मार्टफोन यूजर के लिए बना है, इसमें आपको एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है, इसे डाउनलोड करने के निम्नलिखित Steps है, जो कि हमने नीचे बताए हैं:-

  • सबसे पहले आपको Play-store में जाना है. 
  • उसमें अब BSNL Selfe Care App को सर्च करना है.
  • सबसे ऊपर आपको यही App मिलेगी.
  • आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • थोड़ी देर के बाद यह ओपन हो जाएगी.
  • अब आप इस में जाकर अपने BSNL ऑफर को चेक कर सकते हैं.

हम आपको दोबारा बता दे कि, हमने जो यह तरीका बताया है, यह सिर्फ Smartphone यूजर के लिए है, कोई भी keypad यूजर इसका इस्तेमाल नहीं कर पाता, जिसका कारण आप सभी को पता है कि, इन सब के अंदर इंटरनेट की सुविधा नहीं होती, बिना इंटरनेट की सुविधा आप किसी भी ऐप को इंस्टॉल नहीं कर सकते।

BSNL Net Balance ka offer का कैसे पता करे ?

कुछ लोग अपने offer से ज्यादा अपने Balance को चेक करना चाहते हैं, इसके लिए भी एक बहुत आसान तरीका होता है, जोकि कॉलिंग मेथड है, अब आप समझ ही गए होंगे कि, इसमें भी आपको एक कॉल करनी होती है, उसके बाद आपको एक Message रिसीव होता है, जिसमें कि आपके नेट बैलेंस को दिखाया जाता है, जब आप यह कॉल करते हैं, तो जो Customer Care में व्यक्ति बैठा होता है,  वह आपके बैलेंस को चेक करके, आपको रिप्लाई में मैसेज कर देता है। तो कॉल करने के भी निम्नलिखित तरीके हैं, जो हमने आपको नीचे बताए हैं:-

  • सबसे पहले आपको अपने फोन के Dialer को ओपन कर लेना है.
  • अब आपको उसके अंदर एक नंबर डायल करना है, जो कि यह है”*124#1*”.
  • अब आप को एक मैसेज रिसीव होगा, जिसके अंदर आपके Net Balance की सारी डिटेल्स होगी.
  • आप इसे से पढ़ कर अपने नेट बैलेंस का पता लगा सकते हैं.

यह Method दोनों Smartphone और keypad यूजर के लिए है, तो इस मेथड का इस्तेमाल दोनों यूजर बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION___

आज के इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको BSNL Ka Offer Kaise Check Kare ? बहुत से तरीके बताएं और कुछ तरीकों को स्टेप्स के अंदर भी बताया, तो आप यह ध्यान रखें कि, आपको उन Steps को बड़ी ही ध्यान पूर्वक फॉलो करना है, वरना आप अपने BSNL ऑफर को पता नहीं लगा पाएंगे, 

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करें, कोई भी समस्या होने पर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।

पिछला लेखTop 10+ Wifi का लॉक तोड़ने वाला Apps (True या False)
अगला लेखJIO का NEW Offer कैसे चेक करें ? (देखे 5 आसान तरीको से)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें