Vi का Recharge कैसे चेक करें ? (2024 में Validity देखे)

0

प्रिय पाठक आज के इस लेख में हम बात करने वाले है की आप Vi Ka Recharge Kaise Check Kare ? और यह भी जानेंगे कि Vi Ki Validity Kaise Check Kare ? यदि आपके पास भी Vi का Sim है और उसका आप Incoming एवं Outgoing Recharge चेक करना चाहते है कि वह कब समाप्त होगा 

उसका Expiry Date क्या है, Validity कितना बचा हुआ है इन सभी सवालो का जवाब पाने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते है क्योंकि आज मैं आपको यही बताने वाला हूँ Vi Ka Recharge Kaise Dekhe जिससे आप खुद से ही अपने Sim की Validity Check कर सकते है।

दोस्तो अभी के समय मे यह जानना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है कि हमारे Vi sim की Validity कब समाप्त होने वाली है चूंकि अभी के समय मे Vi sim में ज्यादा दिनों तक Recharge नही करवाने पर कंपनी Sim को बंद कर देती है और किसी अन्य यूज़र्स को यह नंबर दे दिया जाता है।

हद तो यह है कि Validity समाप्त होने के 7 दिनों के बाद हमारे फोन पर Outgoing एवं Incoming Call दोनों बंद कर दी जाती है। मतलब की हम Call को नही कर सकते है और दूसरा कोई व्यक्ति हमारे नंबर पर Call करता है तो वह Call भी नही आएगा

तो आप समझ ही गए होंगे कि Validity चेक करना कितना ज्यादा जरूरी है। आपको मैं बताना चाहूँगा की Validity और Recharge Expiry Date में बहुत ही ज्यादा अंतर है।

Recharge समाप्त होने की तिथि निश्चित होती है कि यह 28 दिन या 56 दिनों में समाप्त होगी लेकिन Validity हमेशा ज्यादा ही होता है क्योंकि हम Regular Basis पर Recharge करते रहते है तो Validity समाप्त होने की तिथि बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है।

Vi Ka Recharge Kaise Check Kare ? (वीआई का रिचार्ज कैसे चेक करे)

इसीलिए आपकी Validity कब समाप्त होगा यह जरूर देखना चाहिए मैंने नीचे कई सारे तरीके बताये है और एक ऐसा भी तरीका बताया है जिससे केवल कोड डायल करेंगे और आपको वैलिडिटी के बारे में सारी जानकारियां प्राप्त हो जाएगी। तो चलिए फ्रेंड्स समय को न गवाते हुए आते है अपने असल मुद्दे पर आते है।

अन्य पढ़े-

1. USSD Code से Vi Ki Validity Kaise Check Kare ?

Vi नंबर का Recharge Check करने के लिए जो सबसे पहला और सरल तरीका है वह ussd code है इसका उपयोग आप किसी भी तरह के मोबाइल में कर सकते है। चाहे आपके पास Android, IOS या Keypad वाला मोबाइल हो यह सभी मे उयोग लिया जाता है।

चूंकि ussd code को हम Call APP या Dialer Pad में इस्तेमाल करते है और ऐसा कोई भी मोबाइल नही है जिसमे Dialer Pad उपलब्ध ना हो बल्कि दुनिया मे जितने भी मोबाइल है उनमें डायलर पैड देखने को मिल जाएगा क्योंकि मोबाइल का असल मकसद ही है Call लगाना।

तो आप Vi की Validity चेक करने के लिये *199# ussd code का प्रयोग कर सकते है। आप इस कोड को अपने डायलर में जाकर लिखना है और Call बटन पर click करना है थोड़ी देर में यह code run होगा और आपकी vi का recharge कब समाप्त होगा पता चल जाएगा।

  1. Vi का Recharge पता करने के लिये सबसे पहले फोन में डायलर Call चालू करे।
  1. अब *199# डायल करे और Call बटन को दबाये।
ussd-code-se-vi-ki-validity-kaise-check-kare
  1. थोड़ी देर में यह कोड Run होने के बाद आपके vi number का recharge check हो चुका होगा।
step-2

2. Vi™ App से Recharge कब खत्म होगा कैसे पता करें ? 

दोस्तो Vi की Validity Check करने का जो दूसरा सबसे आसान तरीका है वह Vi App की मदद से है। यह आपको Google Play Store पर बड़े ही आसानी से मिल जाएगा जिसे आप Download कर सकते है।

यह खासतौर पर उनलोगों के लिए है जिनके पास स्मार्टफोन है आप vi app की Help से अपने vi number की A2Z Information देख सकते है और यह भी देख सकते है कि आपकी Recharge कब समाप्त होने वाला है।

  1. सबसे पहला काम Vi app को Play Store या नीचे दिए गए बटन पर Click करके डाउनलोड करले।
  1. APP Open करने के बाद Mobile number अथवा OTP द्वारा Login हो जाये।
vi-ka-recharge-kaise-dekhe
  1. Vi में Login होने के बाद आप जैसे ही Vi App को Open करेंगे तो Home Screen पर ही Vi का Recharge देखने को मिल जाएगा कि वह कब समाप्त होने वाला है।
step-2

3. Toll Free नंबर से Vi sim Ka Recharge Kaise Check Kare ?

Vi का Recharge पता करने के लिए तीसरा जो सबसे सरल तरीका है वह Toll Free नंबर पर Call लगाकर है इसमे आपको कुछ भी करने की जरूरत नही होती है बस आपको Vi sim द्वारा 121 नंबर पर कॉल लगाना होता है और कॉल लगने के बाद कंप्यूटर की मदद से आपकी Recharge की Validity एवं Pack की वैद्यता के बारे में सारी जानकारी दे दी जाती है

आपको नाही किसी प्रकार की बटन दबाने की जरूरत है। Only For आपको कंप्यूटर द्वारा बताई गई बातों को सुनना है। उसमे ही आपको सुनने को मिलेगा की आपके vi number की वैद्यता कब खत्म होने वाली है।

  1. Toll Free नंबर द्वारा vi sim की वैद्यता जानने से लिये सबसे पहले Call app open करले।
  2. 121 नंबर डायल करे और कॉल बटन को दबाये
  3. कॉल लगने के बाद कंप्यूटर द्वारा बताई गई बातों को सुने उसमे ही आपके vi नंबर का Recharge खत्म होने के बारे में बताया जाएगा।

4. Vi की Website Vi Ka Recharge Kaise Dekhe

आप चाहे तो ऑनलाइन Vi की वेबसाइट पर जाकर भी अपने Vi sim की Validity देख सकते है। बस आपके पास एक मोबाइल या Pc होना चाहिए जिसमें आप इंटरनेट ब्राउज़िंग कर सके और एक vi का नंबर जिसका आप रिचार्ज चेक करना चाहते है।

  1. Website से Vi का Recharge Check करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र open करें और Vi की अधिकारी वेबसाइट पर जाये।
  1. Vi की वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे ऊपर में दाहिने तरफ 3 Dots दिख रहा होगा उसपर Click करें और Sign in पर Click करें।
vi-website-se-vi-ka-recharge-kaise-check-kare
  1. अब आपको Mobile Number एवं Otp की सहायता से Login करना है।
step-2
  1. Vi में Login होने के बाद Home Page पर ही आपके Vi sim की Recharge समाप्त होने की तिथि देखने को मिल जाएगी।
step-3

5.  Customer Care से Vi Plan Kaise Check Kare ?

दोस्तो यदि अभी तक आपके Vi sim का Recharge Check नही हो सका है कोई बड़ी समस्या आ रही है तो आप Direct Vi के कस्टमर केयर से बात कर सकते है आप उनको अपनी समस्या बता सकते है।

Vi customer care से बात करने के लिए आप 198 नंबर पर Call लगा सकते है। और गराहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए कुछ बटन दबाना होगा तो आप बताये गए बटन को दबाये और कस्टमर केयर से बात करे

कस्टमर केयर से call connect होने के बाद आप अपने Vi prepaid sim की Validity के बारे में पूछ सकते है वह थोड़ी बहुत आपसे कुछ डिटेल्स पूछेंगे उसके बाद वे आपको vi sim की वैद्यता के बारे में सारी बाते बता देंगे कि वह कब खत्म होने वाला है।


6. Message Box में  Vi Ka Recharge Kaise Check Kare ?

आप में से कई सारे पाठक पहले ही अपने Message Box को एक बार चेक कर चुके होंगे लेकिन जिनको नही पता कि sms box में Validity चेक का sms आता है तो वे एक बार अपने मैसेज बॉक्स को जरूर चेक करें।

हम जब भी vi का रिचार्ज करवाते है तो रिचार्ज Complete होने का एक मैसेज आता है उसी में recharge समय होने की तिथि लिखी होती है और रिचार्ज कितने का करवाया था यह भी दिया होता है तो आप एक बार जरूर अपने message box को चेक करें।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION____

मैंने आज आपको बताया Vi ka recharge kaise check kare ? मैं उम्मीद करता हु की आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा यदि कोई सवाल हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये हम आपके सवालो का जवाब अवश्य देने की कोशिश करेंगे।

ऐसे ही Vi या अन्य सभी टेलिकॉम कंपनियों के sim के बारे में सारी जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

पिछला लेखBSNL का Recharge कैसे चेक करें ? (2024 में Validity देखे)
अगला लेख15+ BEST Mobile बेचने और खरीदने वाला Apps Download करें? (2024 में)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें