5 BEST Cashback देने वाला Apps Download करे।

0

आप सभी का हमारे एक और नए Blog Post में स्वागत है जिसमे आज मैं आपको बताने वाला हूँ Cashback Dene Wala Apps के बारे में जिसकी मदद से आपको Shopping करने पर Exiting Rewards और Cashback मिलता है।

जब भी आप Online Shopping, Bill Payments या Transaction करते है तो आपको इन ऐप्स द्वारा Cashback और Rewards Points मिलते है। इसका मतलब है कि आप अपने खर्चे का कुछ हिस्सा वापस प्राप्त कर सकते है।

आप इनकी मदद से E-commerce, Travel Booking, Food Delivery और यहाँ तक कि Offline खरीदारी पर भी अच्छा खासा Commission प्राप्त कर सकते है जो कि एक तरह का Rewards होता है।

यह Cashback कभी Real Money हो सकता है जो डायरेक्ट आपके Bank Account में Transfer होगा और कभी Coupons या Vouchers के रूप में होता है भविष्य में खरीदारी करने पर Redeem किया जा सकता है।

Cashback Dene Wala Apps Download

भारत मे कुछ Popular कैशबैक देने वाला ऐप जिसमे Paytm, PhonePe, GPay, Cashkaro और Paisa Wapas का नाम शामिल है। ये ना सिर्फ Cashback देते है बल्कि इनका UI भी काफी  शानदार होता है। 

1. Google Pay

Google Pay यानी कि GPay एक Popular Digital Payment Application है जो Google द्वारा Develop किया गया है। इससे आप Simple और Secure तरीके से पैसे का आदान-प्रदान कर सकते है।

Google Pay को पहले Tez के नाम से जाना जाता था पर 2018 में इसका नाम बदलकर Google Pay कर दिया गया है। यह UPI का उपयोग करता है जिससे एक Bank से दूसरे Bank में पैसा काफी जल्दी Transfer होता है।

इसमे आपको Cashback भी तभी मिलता है जब आप UPI द्वारा Payments करते है या किसी भी प्रकार का Recharge करते है तो आपको अच्छा-खासा Cashback मिलता है उसके अलावा यह यूज़र्स को Rewards भी प्रोवाइड करता है।

जब आप अलग-अलग Merchants और Service Provider के साथ Transaction करते है तो आपको Rewards मिलता है जिसे आप Redeem करके Real Cash में Convert कर सकते है।

Google Pay App Features– 

  • Easily Recharge Your Mobile
  • Check Your Bank Account Balance
  • Book Tickets, Shop Online And Order Meals
  • Fast & Secure Payments With Your Debit And Credit Cards
  • Cashback And Brand Rewards
App NameGoogle Pay
Size23 MB
Rating4.4 Star
Download1 Billion+

2. CashKaro

आज-कल CashKaro भी काफी Popular होता जा रहा है इसकी Popularity का अंदाजा अब सिर्फ इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे 1 करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है उसके साथ में 4.3 की धांसू Star Rating मिली है जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।

इसका फंडा बड़ा ही Simple है। आप Online Shopping तो करते ही होंगे जिसमे आपको किसी भी प्रकार का Cashback नही मिलता होगा। वही जब आप CashKaro App के माध्यम से Online Shopping करते है तो कैशबैक मिलता है।

कभी कभी तो Popular Brands का Coupon Code भी देखने को मिलता है जिससे आपको किसी सामान जो Actual Price था उससे 5% छूट के साथ मे वो सामान खरीद सकते है और CashKaro के इस्तेमाल से आपके जेब से एक रुपये भी खर्च नही होने वाले है।

बल्कि पूरी Situation Win-Win का होने वाला है जिसमे आपको Cashback, और CashKaro को Commission और Brands को Sales मिलता है। जो काफी बढ़िया चीज है।

CashKaro App Features

  • All Online Shopping Brands
  • Highest Cashback Guarantee
  • Real Money
  • Up to 75% off Coupon Codes
  • Price Comparison
  • Best Referral
App NameCashKaro
Size20 MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

3. Paytm

यदि आप मुझसे Personally पूछेंगे की सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप कौन-सा है तो मै Paytm का ही नाम लूँगा क्योकि यह हमे कई तरीको से Cashback देता है। यानी कि आप Paytm से एक रुपये का भी Transaction करते है तो आपको कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।

जब आपको अलग-अलग प्रकार के E-commerce वेबसाइट पर Transaction करने पर Cashback Offer करता है और Cash Back भी आपको तभी मिलेगा। जब आप Paytm app में Listed E-commerce Website से Purchase करते है। 

क्योकि ऐसा करने से Paytm को Commission मिलता है और Merchant को Sales उसके अलावा यूज़र्स को Cashback मिलता है जो सभी के लिए फायदे का सौदा होता है।

Paytm का हमेशा से ही Utility Bill पर ज्यादा ध्यान रहा है जैसे कि Electricity, Water, Gas और Mobile Recharge तो इसीलिए इनपर ज्यादा से ज्यादा Cashback Reward मिलता है और कभी-कभी तो Voucher भी मिलता है।

Paytm App Features– 

  • Make Payment To Any UPI User In India
  • Partnership With Multiple Banks For Best UPI Experience
  • Lighting-Fast UPI Payments That Never Fails
  • Win Exciting Cashback, Points & Deals
  • Advanced Triple Layered Security
App NamePaytm
Size30 MB
Rating4.5 Star
Download500 Million+

4. PhonePe

यदि कैशबैक की चर्चा हो रही हो और उसमें PhonePe को शामिल नही किया जाए तो एक बोहोत बड़ी भूल होगी। क्योकि PhonePe भी Cashback देने के मामले में काफी लोकप्रिय है और इसमे तो आपको Explore Reward का Dedicated Section बना हुआ है।

जिसमे जितने भी बड़े-बड़े Brands होते है उनका Vouchers, Cashback, Offers, Sign Up Bonus आदि चीजे चलते रहते है जिसको Grab करने पर आपको 500 से 1000 रुपया तक का फायदा हो सकता है।

उसके साथ मे यह Refer & Earn Program भी चलाता है जिसमे Users को प्रति Refer पर 50 रुपये मिलते है जो Real Cash होते है और Refer करने की कोई Limit नही है आप जितना चाहे उतने व्यक्ति को Refer कर सकते है।

और जब कोई भी आपके Refer करने पर PhonePe पर अपना Account बनाता है उसके बाद जाकर आपको 50 रुपये मिलते है उसके साथ मे आप तो UPI Lite को First Time Use करने पर 50 रुपये तो युही Free मिल रहा है।

PhonePe App Features– 

  • Make Online Payment On Various Shopping Sites
  • Partnered Offers
  • Coupon Codes
  • SuperCash
  • Scratch Cards
  • Referral Programs
App NamePhonePe
Size59 MB
Rating4.4 Star
Download500 Million+

5. PaisaWapas

जैसा कि आपको पता होगा कि Paisa Wapas एक Popular App है जिससे Cashback कमा सकते सकते है। यहाँ आप 3 तरह से Cashback Earn कर सकते है। जिसमे जो सबसे पॉपुलर तरीका है वो Shop का है।

जहाँ आपको Online Shopping करने पर Cashback मिलता है। यह 400 से भी ज्यादा Stores को Support करता है जिसमे कि Amazon और Flipkart जैसे Trending Stores का नाम शामिल है।

इसमे Spin & Win का भी Option देखने को मिलता है जिसमे Exciting Prizes है जैसे कि Cashback, Phone, Redeem Code, Coupon Code आदि चीजे मिल सकती है जो आपके किस्मत में होगी और 200 से भी ज्यादा Stores के Gift Card खरीद सकते है।

PaisaWapas App Features

  • Highest Paying Cashback App
  • Get Real Cashback
  • One-Stop Shopping Destination with Best Deals
  • Huge Category Range for deals and Offers
  • Gift Cards
  • Refer and Earn
App NamePaisaWapas
Size10 MB
Rating4.2 Star
Download1 Million+

CONCLUSION______

आशा करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा जिसमें आपने जाना Cashback Dene Wala Apps के बारे में। जिसकी मदद से आपको Shopping करने पर ज्यादा से ज्यादा पैसे की बचत होगी।

तो अगर आपको सही में यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना बिल्कुल भी ना भूले ताकि उन्हें भी Shopping या Transaction करने पर ज्यादा से ज्यादा Cashback मिल सके। तब तक के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखे।

पिछला लेखLucky Club क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये ?
अगला लेख10 BEST पैसा कमाने वाला App Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें