15+ BEST Logo बनाने वाला App Download करे।

0

क्या आप भी बनाना चाहते है अपने Blog, Website, Youtube Channel और Business के लिए Professional Logo लेकिन आपको नही पता कि एक Professional Logo कैसे बनाये? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।

क्योकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Logo Banane Wala App के बारे में जिसकी मदद से आप Professional Logo आसानी से बना सकते है वो भी बिना किसी Skill के। जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना है आप बिना Editing Skill के भी एक पेशेवर Logo बना सकते है वो भी Free में।

दोस्तो अगर आप मार्केट में जाएंगे और Designer को Hire करेंगे Logo बनाने के लिए तो वो आपसे बहुत सारे पैसे Charge करेगा उसके बाद वो आपके Business के लिए Logo बनाएगा और आपके पास Logo के ज्यादा Option भी नही रहेंगे।

वही आप लोगो मेकर ऐप का उपयोग करके Logo बनाते है तो आपको एक रुपये भी जेब से खर्च करने की आवश्यकता नही है बल्कि उल्टा आप Logo बनाकर लोगो के जेब से पैसे निकलवा सकते है।

यानी कि आप Logo Designing का सर्विस देकर पैसे कमा सकते है और दोस्तो Logo Designing भी आज के समय मे काफी बड़ा मार्केट है जिसका अंदाजा आप इसीबात से लगा सकते है कि Fiverr पर एक Logo बनाने का लोग 100$ से 200$ ले रहे है।

तो अगर आप Minimum Amount भी लेंगे तो आप Logo बनाकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते है और Logo बनाना भी एक Art है जिसपर आप जितना ज्यादा ध्यान देंगे उतना ही अच्छा आपका Logo बनेगा।

Logo Banane Wala App Download (लोगो बनाने वाला ऐप डाउनलोड)

logo-banane-wala-app

तो चलिए दोस्तो बिना आपकी भावनाओं को ठेस पहुचाये आगे बढ़ते है और जानते है Apne Naam Ka Logo Banane Wala App के बारे में और आपको जानकर आश्चय होगा कि मैने भी अपने ब्लॉग के लिए जो Logo बनाया है वो इन्ही Apps द्वारा ही बनाया है।

तो मै आपको वो ही App के बारे में बताऊँगा जिनका इस्तेमाल मैने खुद किया है क्योकि मै आपको फालतू की जानकारी नही देना चाहता हु जिससे आपके समय की बर्बादी हो। तो चलिए लेख को शुरू करते है।

अन्य पढ़े-

1. Logo Maker – Logo Design App

अपने Youtube Channel के लिए Logo बनाना चाहते है तो यह ऐप आपके लिए ही लाया गया है जिसकी सहायता से आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए आकर्षक Logo Create कर सकते है उसके साथ मे यूट्यूब बैनर भी बना सकते है।

इससे Logo बनाना बहुत ज्यादा आसान है क्योकि आप बिना Graphic Designing Skill के और कम मेहनत में Logo Create कर सकते है उसके लिए यह आपको 2000 से ज्यादा Logo Template देता है जिसमे आपको सिर्फ अपने Channel या Brand का नाम लिखना होता है उसके बाद वो Logo आपका हो जाता है।

यह आपको 500 से भी अधिक Fonts Style देता है जिसमें दुनिया के ज्यादातर Fonts का नाम शामिल हो जाता है और वैसे भी आज के समय मे बड़े-बड़े Brands का Logo सिर्फ Stylish Text में होता है जैसे कि आप हमारे ब्लॉग का Logo देख सकते है।

इसमे Logo बनाने के लिए आपको 40 से भी ज्यादा Category मिल जाता है जैसे Business, Water Color, Fashion, Makeup इत्यादि और इतने सारे Category होने की वजह से आपको अपनी पसंद का Logo ढूढने में बहुत आसानी होगी।

क्योकि मैं भी जब Manually Logo बनाने के लिए बैठता हूँ तो काफी ज्यादा Confuse हो जाता हूँ लेकिन इस ऐप में इतने सारे Logo Category और Template मौजूद है कि आराम से दिमाग में आईडिया आ जाता है।

Logo Maker – Logo Design App Features– 

  • High-Resolution Logo
  • Work With Layers Easily
  • Beautiful Fonts
  • Create Your Own Shapes
  • Fast & Easy Editor
  • Your Logo Can Be Customized With Text
  • Multiple Backgrounds And Overlays Available
  • Text And Logos Are Resizable
App NameLogo Maker – Logo Design App
Size12 MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

2. Logo Creator

Logo Creator भी एक Popular लोगों बनाने वाला ऐप है जिसका अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि अभी तक इसको एक करोड़ लोगों द्वारा Download किया जा चुका है और 3.5 लाख लोगों ने Positive Review भी लिखा है।

इसमें आपके Logo Create करने के लिए Unlimited Shapes, Vectors और Icons देखने को मिल जाता है जिसका उपयोग करके आप Unique Type का Logo बना सकते है जो आपके Business की पहचान बन सकती है।

आपके Business की जो Category है उसी Category का Shapes और Icons मिलेगा जो आपके वयापार को Represent करेगा क्योकि Logo देखकर ही लोग आपके Presense का अंदाज़ा लगाते है इसीलिए आप जो भी Logo बनाये उसमे अपने Category का Icons Use करना बिल्कुल भी ना भूले।

हालाँकि की आज के समय मे बड़े-बड़े Brands भी अपने Business के लिए Only Fonts का Logo बनाते है जैसे कि Google, Netflix, Canon आदि कंपनियां Example में मिल जाएंगे जो अपने Brand का Logo सिर्फ Text में रखते है।

इसीलिए आपके मन मे भी Simple Text का Logo आ रहा है तो आपको वही बनाना चाहिए और ज्यादा नही सोचना है क्योकि Logo से आपको सफलता प्राप्त नही होगी बल्कि उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

Logo Creator App Features– 

  • 5000+ Original Logo Designs & Unlimited Logo Icons
  • Huge Collection Of Graphic Designing Elements
  • Add Your Own Logo, Images And Signs
  • Category Wise Logo Designs And Filter By Logo Colors
  • Download Logo In HD
  • The Created Logo Is Saved In The Gallery
  • Save As Draft
App NameLogo Creator
Size21 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

3. LogoFly

यदि आप Small Size Business के लिए Logo बनाना चाहते है तो LogoFly आपके लिए ही लाया गया है जिससे आप Beautiful Logo Create कर सकते है जो देखने में आकर्षक लगता है और Professional भी।

इससे आप Logo के Background Color को Different-Different Combination में लगा सकते है जिसकी कोई लिमिट नही है क्योकि यह Logo में चमक लाने के लिए HDR का ऑप्शन देता है जिससे आपका Logo 4K Quality का लगता है।

आप चाहे तो इससे Transparent Logo भी Create कर सकते है जो आपके वेबसाइट में इस्तेमाल किया जाता है और हमने भी अपने Blog का Logo Transparent किया है जिससे Logo का साइज Lightweight रहता है। ताकि हमारी वेबसाइट की Speed Fast बनी रहे।

आप चाहे तो Logo के पीछे अपना Background Image भी Add कर सकते है जिससे आप देख सकते है कि आपका Logo किस तरह का लग रहा है उसके अलावा यह आपको Logo चेक करने के लिए Demo Preview भी देता है।

जिसकी मदद से आप यह देख सकते है कि आपके Logo को Poster, Bags, Website, Clothes में लगाया जाए तो देखने मे कैसा लगेगा उसका Preview पहले से ही देख सकते है जो मेरे हिसाब से काफी Amazing फ़ीचर्स है।

LogoFly App Features– 

  • 25000+ Shapes With Customization
  • Feature Reach Ultimate Logo Editor
  • Text Editor With Colors, Overlay & More
  • Create A Perfect Logo With 25000+ Elements
  • High Quality And Free Logo Ideas And Brand Solutions
  • Using Your Creativity And Dozens Of Design Elements
App NameLogoFly
Size28 MB
Rating4.3 Star
Download500 K+

4. Esports Gaming Logo Maker

यदि आप एक Gamer है या Gaming Industries से जुड़े हुए है तो आपको भी एक Logo बनाना पड़ सकता है तो Gaming Related Logo बनाने के लिए आपको कहि और जाने की जरूरत नही है क्योकि इस ऐप की मदद से शानदार Logo बना पाएंगे।

इसमे आपको High Density का Color Use करने के लिए मिलता है जिससे Logo देखने मे Dark Color का रहे जिसकी Visiblity अधिक होती है और जितने भी Gaming Company है उनका Logo देखेंगे तो आपको मालूम होगा की उनकी Quality अच्छी होती है जो Gamers के आँखों को भाती है। 

यह Logo बनाने तो देता है उसके साथ मे Background भी Gaming का होता है जो इसमे Inbuilt मिल जाता है जिसकी कोई कमी नही है और अलग-अलग Design का Logo BG है जो सभी अपने आप मे आकर्षक लगते है।

उसके साथ मे बहुत सारे Mascots और Avatar मिल जाते है जो एक Gaming Logo में होना अतिआवश्यक है क्योकि आप बड़े-बड़े Gaming YouTuber को देखेंगे जैसे कि Total Gaming और Techno Gamerz को तो उनके Logo में भी Avatar है।

Esports Gaming Logo Maker App Features– 

  • The Easiest Custom Logo Design
  • So Many Beautiful Backgrounds Specially Designed For Gaming Logos
  • Easy And Fast Text Editing Tools Like Text Size
  • Text Spacing & Colors
  • Text Curve With 3D Effect
App NameEsports Gaming Logo Maker
Size39 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

5. Desygner

दोस्तो Desygner भी एक अच्छा चैनल का लोगो बनाने वाला ऐप है जिससे कोई Beginner भी Pro Level का Logo बना सकते है क्योकि यह Easy To Use Editor देता है जो Simple होता है जिसकी वजह से अपना काम Fast हो जाता है।

इसका Android app के साथ मे PC Software भी मिल जाता है जिसको आप एक दूसरे के साथ मे Connect कर सकते है ताकि कोई भी Project को Phone अथवा PC में पूरा किया जा सके और ऐसे में आपको Logo बनाने में भी मज़ा आएगा।

यह हज़ारो की संख्या में Free Templates देता है जो Fully Customizable होते है यानी की आप उन Templates को अपनी मर्जी अनुसार जैसा चाहे वैसा बना सकते है जिसमे सिर्फ Logo ही नहि बल्कि Business Cards, Videos Animation, Post Later बहुत सी चीजें है।

इसमे आपको Royalty Free Images, Stickers और Fonts मिलते है। इसीलिए मैने शुरुआत में कहा था कि इसे All In One App भी कहते है क्योकि Graphics Desiging से Related A2Z काम सिर्फ इसी एक ऐप से कर सकते है।

यह Free में Logo Design को Auto Resize करता है वो भी कुछ Second के अंदर में और Resize करने दौरान उसकी Quality में थोड़ा भी फर्क नही पड़ता है बल्कि आप अलग-अलग Social Media के लिए भी Dedicated size चुन सकते है।

Desygner App Features– 

  • Unlimited Access To Millions Of Professional And ROYALTY-FREE Images
  • Dive Into 1000s Of Professionally Made Templates With Endless Customization Possibilities
  • Our App Converges The Strongest AI Features
  • Leverage The Power Of AI
  • Automated Collections
  • Experience PDF Editor, Background Remover and Advanced Animations
App NameDesygner
Size46 MB
Rating4.6 Star
Download5 Million+

6. DesignEvo

DesignEvo में आपको Powerful Customization Tool मिल जाता है जिससे आप PC Level का Logo अपने Smartphone से बना सकते है जिससे आपको बिल्कुल भी Believe नही होगा कि यह Logo एक App द्वारा बनाया गया है।

क्योकि Professional Logo देखने को मिलेगा जिस तरह आप Nike और Apple का देखते है जो दुनिया का सबसे अच्छा Logo Brand के नाम से भी जाना जाता है और यह सभी एक PC से बनाया जाता है।

लेकिन DesignEvo App की मदद से Advance Level का Logo बनाना संभव हो चुका है क्योकि यह Logo बनाने में AI का इस्तेमाल करता है जो आपके Brand Name के हिसाब से Logo Icon बनाता है जो सबसे ज्यादा Unique होता है।

इसीलिए आपको ज्यादा दिमाग लगाने की भी जरूरत नही पड़ती है क्योकि आपको सिर्फ नाम डालना होता है उसके बाद यह Different-Duifferent Veriety में Logo Automatic Create कर देता है।

इसमे आपको Lots Of Graphics मिल जाता है जो आपके Logo के Level को बढ़ा देता है जैसे कि Badge, Decoration, Line, Solid Shape बहुत सी चीजें Graphics के अंदर आ जाती है।

DesignEvo App Features– 

  • Freely Customize Your Logo With Powerful Editing Tools
  • Edit Text To Suit Your Style 
  • Adjust Colors Flexibility
  • Save Your Logo As JPG, PNG Or Transparent PNG Images
  • Duplicate Or Delete Any Objects At Will
  • Freely Move, Resize And Rotate Any Objects With Your Fingers
  • Customize Background With A Preset Solid Color Or Add Custom Color To Use
App NameDesignEvo
Size27 MB
Rating4.0 Star
Download1 Million+

7. Luxury Logo Maker Royal Design

जैसा कि आप इस App का नाम सुनकर ही समझ गए होंगे कि इससे Royal Logo बना सकते है जिसमे Gold Color का उपयोग किया जाता है जो शाही Feeling देता है और इस तरह का Logo शादी अथवा पार्टी में ज्यादा उपयोग किया जाता है।

इस तरह का Logo आप Brand Slogan के लिए Use कर सकते है जो उपयोगकर्ताओ के बीच मे Trust Buildup करता है क्योकि Slogan का Logo Luxury होता है इसीलिए उपयोगकर्ता को Brand का नाम हमेशा के लिए याद हो जाता है।

इसमे आपको बहुत सारे Luxury Design देखने को मिल जाता है जिसमे आपको सिर्फ अपना नाम और आइकॉन लगाना पड़ता है उसके बाद आप Customization की सहायता से उस Logo को अपना बना सकते है।

इससे आप सिर्फ अपने Business के लिए ही नही बल्कि Gaming के लिए भी Royal Logo बना सकते है जो खास BGMI और Online Multiplayer Game में देखने को मिल जाता है जो Name और Game Icon दोनो बनाता है।

Luxury Logo Maker Royal Design App Features– 

  • No Watermark & Easy To Use
  • Multiple Layer Management No Need For Graphic Design Skills
  • Multiple Colorful Backgrounds Insert Your Own Logo
  • Logo Download & Share On Social Networks
  • Rich Library Of Design Elements
App NameLuxury Logo Maker Royal Design
Size25 MB
Rating4.0 Star
Download500 K+

8. 3D Logo Designer

दोस्तो यदि आप 2D Logo बना-बनाकर थक चुके है और अब 3D बनाना चाहते है तो यह ऐप खास आपके लिए ही लाया गया है जिससे आप चाहे तो अपने 2D Logo जो आपके पास Already है उसे 3D में Convert कर सकते है।

उसके लिए आपके पास जो Existing Logo है उसे इस ऐप में Upload करना होता है उसके बाद आपका वह Logo 3D में Convert हो जाएगा वो भी बहुत सारी Veriety में और आपको जो भी Logo अच्छा लगता है उसे डाउनलोड कर सकते है।

इसकी सबसे बढ़िया बात तो यह है कि आपको 3D Design नही करना पड़ता है बल्कि Automatic सभी चीजें हो जाएंगी हालाँकि आपको अपना डिज़ाइन किस तरह का चाहिए उसे सिर्फ Select करना है।

इससे जब आप Gradient Background और White Text का Logo बनाते है तो वो देखने मे बहुत ही आकर्षक लगता है उसके अलावा Opacity और Blank की सहायता से Logo और भी अच्छा बन जाता है।

3D Logo Designer App Features– 

  • Logo Design Templates
  • Search For Your Logo From Template Collection
  • Backgrounds & Stickers OR Add Your Own Fonts
  • Crop Images In Various Shapes
  • Text Arts
  • Multiple Layers
  • Undo/Redo
App Name3D Logo Designer
Size56 MB
Rating4.2 Star
Download500 K+

9. Make Logo

यदि आप सिर्फ 120 Second के अंदर में Logo बनाना चाहते है तो Make Logo App आपके लिए ही लाया गया है जिसमे आपको बहुत सारे Ready-made Logo मिल जाते है जिसे आपको कस्टमाइज करने की आवश्यकता नही है।

क्योकि जब आप इसमे से कोई भी एक Logo को अपने लिए चुन लेते है तो उस Logo को अपने Platform से Remove कर देता है ताकि कोई भी दूसरा यूज़र्स उस Same Logo को नही इस्तेमाल कर सके।

इसीलिए यह जो भी Logo देता है वो अपने-आप मे Unique होता है इसीलिए Fast Logo चाहिए तो इससे बढ़िया ऐप मेरे नजर में कोई दूसरा नही है और Unlimited Logo Template मिल जाएगा जिसे आप जैसा चाहे वैसा बना सकते है।

ऐसा नही है कि यह Free में सभी Logo Provide करता है तो इसकी Quality खराब होगी बल्कि जितने भी है वो सभी High Quality है जिसका अंदाज़ा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि जो Gaming के लिए Logo है वो Play Store से मिलता जुलता है।

जो Gaming Industries का Trust बनाता है इसीलिए मुझे यह काफी ज्यादा अच्छा लगता है और यह आपको बाहर से Fonts Add करने का Option देता है जो यह दर्शाता है कि यह Users के बारे में सोचता है।

Make Logo App Features– 

  • Customize, Fonts, Colors, Backgrounds
  • Combine Art Create Your Catching Logos
  • Easy To Use Everyone Can Design
  • Versatile Templates
  • Customization Freedom
  • Rich Typography
  • Graphic Design Elements Galore
App NameMake Logo
Size11 MB
Rating4.5 Star
Download5 Million+

10. Logo Maker Plus Graphic Design

अगर आप मेरा Favorite App के बारे में पूछेंगे तो मैं इसी ऐप का नाम लूँगा क्योकि इससे मैने कई सारे Classy Logos को कुछ ही Second में बनाया है और अपने Pgri.org के लिए भी जो logo बनाया गया है वो इसी ऐप से है।

इसमे आपको अलग से Fonts जोड़ने का तरीका मिलता है इसीलिए मैने Avengers का Fonts जोड़ा हुआ है उसके अलावा थोड़ी बहुत Elements का उपयोग किया है उसके बाद आप मेरा logo तो आप देख ही सकते है।

इसकी सबसे बढ़िया बात मुझे यह लगता है कि आप Logo को सभी Format में Save कर सकते है जैसे कि मैने Webp में किया है जिससे Logo का Size बहुत कम हो जाता है और Quality में कोई फर्क नही पड़ता है।

उसके अलावा आप Colors को जितना Light रखेंगे उतना ही Logo का Size कम होएगा और Black & White में तो 5KB के अंदर में आपका Logo बनकर तैयार हो जाएगा चाहे आप कितना भी Heavy Shape का यूज़ क्यो ना करले।

Logo Maker Plus Graphic Design App Features– 

  • Create Classy Logos In Seconds
  • Add 3D Depth To Simple Objects
  • Add & Edit Text Like A Pro
  • Draw Freely & Use Your Own Drawings
  • Thousand Of Free And Premium Content
  • Save And Reuse Your Project
App NameLogo Maker Plus Graphic Design
Size19 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

11. Logo Maker Shop : Generator

यह भी एक शानदार Logo Banane Ka App है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर Shop Owner करते है जो आपको नाम देखकर ही समझ आ गया होगा क्योकि आज के समय मे सभी Shop Owner के पास अपनी-अपनी Online Website होती है।

तो वो अपने Shop के लिए Professonal Logo बनाना चाहते है जो उनकी Website और Shop दोनो में Same-Same देखने को मिल जाये तो उसके लिए लोग इस ऐप का उपयोग करते है क्योकि यह एक तरह के Logo को अलग-अलग Purpose के लिए Create करता है।

जैसे कि Website, Poster, Cards, Ads, Banner आदि के लिए ताकि बार-बार Same Logo को नही बनाना पड़े इसीलिए आपके वयापार की Growth के लिए यह Logo Maker App आपके काम मे आ सकता है।

इससे आप सिर्फ Shop के लिए ही नही बल्कि अपने Youtube Channel के लिए भी Logo बना सकते है क्योकि यह अलग से Creators का Option देता है ताकि Content Creator भी इसकी मदद से Logo बना सके।

Logo Maker Shop Generator App Features– 

  • 2000+ Logo Templates
  • Vintage Water Color Texture
  • Stylish Font Collection
  • Poster Flyers Business Cards Design Your Brand Story
  • 6000+ Graphics & Symbols
  • Save PNG Transparently
  • Stunning Background
App NameLogo Maker Shop : Generator
Size89 MB
Rating3.9 Star
Download100 K+

12. Dream Logo

जी हाँ अगर आप Dream Logo बनाना चाहते है तो वह आज के समय मे संभव है क्योकि यह आपके सपनो का Logo बनाने में सहायत करता है और इससे आप बेहतरीन लोगो डिज़ाइन कर सकते है वो भी मुफ्त में।

इससे आप हर साल का Logo एक ही बार मे Plan कर सकते है क्योकि यह एक बार मे 5 साल का Logo Design करता है जिसे आप हर New Yaer पर Change कर सकते है जो आपके Business के लिए फायदेमंद होगा।

इससे आप Audio Logo भी बना सकते है। अब आपके मन मे सवाल उठ रहा होगा कि Audio Logo किस काम का होता है तो आपने देखा होगा कि आप किसी Gaming Website पर जाते है तो वहाँ पर Logo Animation करता है।

तो उसका Sound सुनने को मिलेगा उसके अलावा आप कोई Game खेलते है तो उसका Play करने के लिए जाते है तो Company का Logo आता है और वहाँ Audio भी सुनने को मिलता है तो उन तरह का Audio Logo इससे बना सकते है।

Dream Logo App Features– 

  • Craft Logos Effortlessly With Our Intuitive Interface
  • Unlimited Access To Millions Of Professional And Royalty-free Templates
  • Choose From A Wide Variety Of Professionally Designed Logo Templates
  • Download And Share For Free With No Watermarks
  • Save Logos In Various Formats For Use On Websites
  • Multi-Profile Support
App NameDream Logo
Size33 MB
Rating4.1 Star
Download1 Million+

13. 3D Logo Maker

यह ऐप खास उन भाइयो के लिए लाया गया है जो अपने Website और Business के लिए 3D Logo बनाना चाहते है जो देखने मे अनोखा लगता है और इस तरह के logo के ऊपर लोग ज्यादा आकर्षित होते है।

क्योकि यह Realistic लगता है मानो की आपके सामने मौजूद हो और Videos में भी यह उपयोग किया जाता है जो 360° Rotate करता है और आपने Zee News का नाम तो जरूर सुना होगा तो उनका Logo आप ध्यान से देखेंगे तो वह Spin करता रहता है।

तो बिल्कुल इसी तरत का Rotation वाला Logo इससे बनाया जाता है और इसे बनाना भी आसान है क्योकि आपको Manually नही बनाना है बल्कि आपके जो Simple Logo होता है उसे 3D में Convert करना पड़ता है।

जो Automatic हो जाता है क्योकि यह एक Tools देता है जिसमे अपना Simple Logo 3D में बदल जाता है और आप Elements को Screen के साथ मे Move करते ही है।

उसके अलावा यह आपको Buttons भी देता है जिससे कि आप Manually Logo को आगे, पीछे, ऊपर, नीचे कर सकते है बिल्कुल PC में जो बटन होता है वैसा ही मोबाइल में देखने को मिलेगा।

3D Logo Maker App Features– 

  • Text Effects
  • Graphics Library
  • Color Customization
  • Font Selection
  • Layering
  • Export Options
App Name3D Logo Maker
Size33 MB
Rating4.2 Star
Download500 K+

14. Dimensional Logo Studio

Dimensional Logo Studio भी एक Popular app है इसकी Popularity का अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है की अभी तक इसे 10 Million Users द्वारा Worldwide Download किया जा चुका है।

जिसमे USA के लोगो का भी नाम शामिल है और आप जानते ही होंगे कि वो लोग जो भी Business Start करते है वो बहुत सोच-समझकर करते है तो उनके द्वारा चुना गया यह ऐप भी बहुत Research किया गया है।

इससे जब आप कोई Logo बना देते है तो वह Logo इनके Cloud Server पर Upload हो जाता है जिससे कि आप कभी भी अपने Logo को Access और Download कर सकते है उसके लिए आपको अपना Account इसमे बनाना पड़ता है।

सिर्फ Logo को Access ही नही कर सकते है बल्कि उसे Edit और Fully Customize कर सकते है और आपको भी ऐसा करना पड़ सकता है क्योकि कभी-कभी Logo का Color, Size आदि Change करना पड़ता रहा है।

Dimensional Logo Studio App Features– 

  • Save Your Logo In High Resolution
  • Your Logo & Social Assets All In One Place
  • Full Editing Control & Effects Over Logo Editing
  • Create Beautiful Logos In A Snap
  • Easy To Design Logo Just Edit Text & Logo Color
  • Creative Logo Background & Mock-up
App NameDimensional Logo Studio
Size25 MB
Rating4.6 Star
Download10 Million+

15. AI Logo Generator

यह एक AI द्वारा Logo Banane Ke Liye App है जिसकी सहायता से आप Infinite Logo Create कर सकते है क्योकि AI द्वारा आप जिस तरह का Command देंगे और जितना Command देंगे उतना Logo बनाकर दे देगा।

यहाँ तक कि आप एक साथ मे एक लाख Logo बनाने का Command देंगे तो यह आपके लिए Exact एक लाख Logo बनाकर दे देगा उसके अलावा आपके पास कोई Logo Sample में मौजूद है और आप चाहते है उससे मिलता जुलता Logo बनाना।

तो उसके लिए आप Sample Logo को इसमे अपलोड करेंगे तो उससे मिलता जुलता बहुत सारे Logo आपको बनाकर दे देगा और साथ मे यह App पहले से जो Logo Ai द्वारा बनाया गया होता है उसका List दे देगा।

जिसमे आपको सिर्फ वो Logo Select करना होगा और जो नाम लिखवाना चाहते है और Text Style, Colors आदि चीजे AI को समझ देंगे तो आपके लिए सबसे Unique Logo बनाकर देगा।

AI Logo Generator App Features– 

  • Turn Words Into Logo Using Ai Like A Magic 
  • 1000+ Ai Logo Generator & Unlimited Logomaker Icons
  • Design Any Type Of Logo Design Maker Such As Vector Illustration
  • Pick The Perfect Logo Type
  • Customize The AI Generated Logo
  • Download In Any File Format
App NameAI Logo Generator
Size110 MB
Rating4.4 Star
Download50 K+

16. FF Logo Maker – Gaming Esports

यदि आप Free Fire और BGMI जैसे Games के लिए Logo बनाना चाहते है तो आपको FF Logo Maker App का इस्तेमाल करना चाहिए जो खास इसीलिये लाया गया है जिससे कोई भी Free में Gaming Logo बना सके।

इसमे आपको Free Fire के सभी Character का PNG मिल जाएगा वो भी Customizable जिसको आप अपने Logo में Use कर सकते है और Background Image भी शानदार मिल जाएगा।

बिल्कुल Shadow Type का जिसमे आप Logo को लगाएंगे तो सभी का Focus आपके Logo के ऊपर जाएगा और आपको इस तरह का Logo बनाने का थोड़ा भी Idea नही है तो उसके लिए यह Demo Logo भी देता है।

जिससे आप आसानी से शानदार Gaming Logo बनाना सीख सकते है और Gradient Background आपके Text को और भी Unique बनाता है।

FF Logo Maker App Features– 

  • Every Logo Design Element Is Fully Adjustable
  • Easy And Fast Text Editing Tools Like Size, Spacing, And Colors
  • So Many Beautiful Backgrounds Specially Designed For Gaming Logos
  • Nice And Cool Collection Of Logo Esport Images
  • Huge Collection Of Templates
App NameFF Logo Maker – Gaming Esports
Size32 MB
Rating4.0 Star
Download100 K+

FAQ प्रश्न-

Q1. लोगो बनाने वाला कौन सा ऐप है ?

→ LogoFly एक अच्छा ऐप है जिससे आप लोगो बना सकते है।

Q2. अपने नाम का लोगो कैसे बनाया जाता है ?

→ अपने नाम का लोगो बनाने के लिए आप AI Logo Generator App का उपयोग कर सकते है।

Q3. फ्री में लोगो बनाने के लिए मैं किस ऐप का उपयोग कर सकता हूं ?

→ फ्री में लोगो बनाने के लिए आप Canva का उपयोग कर सकते है।

Q4. डिजिटल लोगो कैसे बनाएं ?

→ आप किसी भी वेबसाइट या ऐप से Digital Logo बना सकते है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION_____

आशा करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमे मैने आपको बताया Logo Banane Wala Apps के बारे में बताया है जिससे आप आसानी से Professional Logo बना सकते है।

मैने आपको लगभग 15 से भी ज्यादा Apps के बारे में बताया है जिनसे आप Logo बना सकते है तो इनमे से मेरा सबसे पसंदीदा ऐप Logo Creator है जिनसे मैं हमेशा अपने Blog के लिए Logo बनाता हूँ।

उसके अलावा सभी Apps को Try किया हुआ है सभी अपने आप मे Unique है आपको जो भी अच्छा लगे उससे Logo बनाने की Journey को आगे बढ़ा सकते है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version