10 BEST Rubik’s Cube Solve करने वाला Apps Download करे।

0

क्या आप मोबाइल की सहायता से Rubik’s Cube सॉल्व करना चाहते है, यदि हाँ तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Rubik’s Cube Solve Karne Wala Apps के बारे में जिसकी मदद से आप Rubik’s Cube को आसानी से सॉल्व कर सकते है।

दोस्तो Rubik’s Cube एक बहुत ही मजेदार Puzzle Game है जिसको बच्चे, बूढ़े, जवान सभी लोग खेलना पसंद करते है क्योकि यह Puzzle Type का गेम है जिसे सॉल्व करने में बहुत मज़ा आता है और यह आसानी से सॉल्व भी नही होता है इसीलिए लोग Timepass करने के लिए Rubik’s Cube को खेलते है।

यह आपको ज्यादातर उस जगह पर खरीदने के लिए मिल जाएगा जिस जगह पर लोगो का Timepass नही होता है और वो Boring महसूस करते है और इसका सबसे बड़ा Example है Railway Station जहाँ पर लोग सबसे ज्यादा Boaring Feel करते है और उस समय Rubik’s Cube Timepass करने के लिए सबसे बढ़िया साधन है।

Rubik’s Cube को Timepass करने के लिए केवल एक खेल कहना शायद गलत होगा क्योकि एक Research में पाया गया है कि Rubik’s Cube को Solve करने से दिमाग की सोचने की क्षमता बढ़ जाती है जिससे आपको Real Life में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप उसको बहुत जल्दी सॉल्व कर सकते है।

Rubik’s Cube घन आकार का होता है और यह Cube के छोटे-छोटे टुकड़ों से मिलकर बना होता है जिसमे 6 प्रकार के अलग-अलग रंग होते है हालाँकि आज के समय मे Cube कई प्रकार के आ चुके है लेकिन जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है उसका साइज 3×3 का है।

Rubik’s Cube Solve Karne Wala Apps (रुबिक्स क्यूब सॉल्व करने वाला एप्प्स)

जैसा की हमने आपको ऊपर में पहले ही बता दिया था कि रुबिक्स क्यूब को सॉल्व करना कोई आसान काम नही है क्योकि आज तक मैने भी कभी Rubik’s Cube को पूरी तरह से Solve नही किया है।

हालाँकि मैने Rubik’s Cube के एक भाग को सॉल्व कर दिया था लेकिन अभी भी Cube के पाँच भाग को Solve करना बाकी था इसीलिए मैने Play Store से Cube Solve Karne Wala App को डाउनलोड किया और इन एप्प्स की सहायता से मैने Rubik’s Cube के सभी Six Colors को Solve कर दिया।

यदि आप भी Rubik’s Cube के एक भाग को Solve कर लेते है लेकिन पाँच भाग Solve नही हो पाता है तो आपको हमारे द्वारा बताए गए क्यूब सॉल्व एप्प का इस्तेमाल करना चाहिए जिसका इस्तेमाल मैने खुद क्यूब को सॉल्व करने के लिए किया था तो चलिए लेख को शुरू करते है।

अन्य पढ़े- 

1. Cube Solver 

दोस्तो Cube Solver हमारे लिस्ट का सबसे पहला एप्पलीकेशन है जिसका उपयोग करके आप Rubik’s Cube को बड़े ही आसानी से सॉल्व कर सकते है और इसका इस्तेमाल मैने खुद अपने Rubik’s Cube को Solve करने के लिए किया है।

इसीलिए मुझे यह App सबसे अच्छा और Genuine लगा है जिससे आपलोग अपने Rubik’s Cube को सॉल्व कर सके और आपको किसी फालतू के एप्पलीकेशन को डाउनलोड करने की अवश्यकया नही पड़े और मुझे जो सबसे बढ़िया बात इस App में देखने को मिला है वो ये कि।

यह बहुत जल्दी Cube को सॉल्व कर सकता है क्योकि मैने जब अपना Rubik’s Cube इस App को Solve करने के लिए दिया था तो यह 2 मिनट के अंदर ही Rubik’s Cube को सॉल्व कर दिया था तो इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि यह कितना Fast Cube Solve कर सकता है।

इससे आप 8 अलग-अलग प्रकार के Cube को सॉल्व कर सकते है जिंसमे Pocket Cube, Mirror Cube 2×2, Pyraminx, Ivy Cube आदि का नाम शामिल है और इसमे एक Timer का ऑप्शन देखने को मिलता है जिससे आप Cube को सॉल्व करने की प्रैक्टिस कर सकते है।

App NameCube Solver
Size5 Mb
Rating4.7 Star
DeveloperJeffProd
Total Download10 Million+

2. CubeX – Solver

rubiks-cube-solve-karne-wala-apps

यह एक कमाल का Rubik’s Cube Solve Karne Wala App है क्योकि इससे आप तकरीबन 3 अलग-अलग तरीको से Cube Solve कर सकते है जिसमें जो सबसे पहला तरीका है वो Camera Input द्वारा।

Camera Input में आपको Basically अपने Unsolved Cube का फोटो खीचना होता है उसके बाद आपके Rubik’s Cube का Virtual Copy इस ऐप में अपलोड हो जाता है उसके बाद यह ऐप आपके Rubik’s Cube को सॉल्व करने लगता है।

जो आपको Mobile Screen पर देखने को मिल जाएगा और उसी को देखकर आपको अपना Rubik’s Cube सॉल्व करना होता है और ऐसा करने से आपके Rubik’s Cube को सॉल्व करने की क्षमता भी बढ़ जाती है क्योकि आपको वो तरीका पता चल जाता है जिससे आप Rubik’s Cube को Easily Solve कर सकते है।

इसमे Manual Input का भी Option मिल जाता है जिसका अर्थ है कि आपको Manually अपने Cube के सभी Colors को इसमे One-by-One Input करना होता है हालाँकि यह थोड़ा Lenthy Process है लेकिन इससे भी Cube Solve हो जाता है।

इसके अलावा इसमे एक Virtual Cube देखने को मिल जाता है जो बिल्कुल Original Rubik’s Cube की तरह लगता है और उसको भी आप सॉल्व कर सकते है जिस तरह आप Original Rubik’s Cube को सॉल्व करते है।

App NameCubeX – Solver
Size18 Mb
Rating4.5 Star
DeveloperDivins Mathew 
Total Download10 Million+

3. Cube Cipher 

cube-cipher

यदि आप Timer लगाकर Rubik’s Cube Solve करना चाहते है तो आपको Cube Cipher App का इस्तेमाल करना चाहिए है क्योकि इसमे आपको Cube Timer का Option देखने को मिल जाता है जिससे आप यह जान सकते है की आपका Cube कितने समय मे सॉल्व हुआ है।

इसका इस्तेमाल आप Time Tracking Competition के लिए भी कर सकते है जिससे 2 Players में Rubik’s Cube को जल्दी Solve करने का कम्पटीशन के तौर पर किया जा सकता है।

इसमे आपको Ready Cube Pattern देखने को मिलता है जिससे आप Rubik’s Cube के  बारे में सिख सकते है और उसको Implement कर सकते है और यह कहना शायद गलत नही होगा कि ऐसा करने से आप Rubik’s Cube का Master बन सकते है।

Cube Cipher में विभिन्न प्रकार के Cube Puzzles सॉल्व करने के लिए मिल जाता है और इसमे 2D के साथ-साथ 3D Cube भी देखने को मिलता है जिससे आप Rubik’s Cube को और भी बारीकी से सॉल्व कर सकते है।

App NameCube Cipher
Size21 Mb
Rating4.4 Star
DeveloperDosa Apps
Total Download5 Million+

4. Rubik’s Cube Solver

आपको इस एप्प के नाम से ही समझ आ गया होगा कि यह केवल Rubik’s Cube को सॉल्व कर सकता है और इससे आप दूसरे किसी भी Cube के प्रकार को सॉल्व नही कर सकते है हालाँकी इससे अच्छा शायद ही कोई दूसरा App होगा जो Rubik’s Cube को सॉल्व कर सके।

क्योकि इसमे Rubik’s Cube को Camera का उपयोग करके Recreate किया जाता है और उसकी Virtual Copy तैयार की जाती है जिससे यह App जल्द से जल्द उस रुबिक्स क्यूब को सॉल्व कर सके।

हालाँकि आप Manually तौर पर Cube Colors को इनपुट करते है तो आपको ज्यादा Accuracy देखने को मिलता है जिससे कोई भी Cube Color में गड़बड़ी देखने को नही मिलता है क्योकि Camera कभी-कभी Cube Colors को सही से Read नही कर पाता है।

इसमे आप कुछ Instruction को खुद से ही Set कर सकते है जैसे Cube Solve करने की Speed को अपने सुविधा अनुसार सेट कर सकते है और Cube का Size और उसका View 2D या 3D रखना है इन सभी चीजो को आप Manually Set कर सकते है।

App NameRubik’s Cube Solver
Size5.9 Mb
Rating4.5 Star
DeveloperBattery Stats 
Total Download1 Million+

5. ASolver – Show Me The Puzzle

a-solver-puzzle

आज कल ASolver भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय होता जा रहा है इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इसीबात से लगा सकते है कि अभी तक इसको दस मिलियन लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है जिनमे से 1 Million लोगो ने तो सकारात्मक Review लिखा हुआ है।

यह एप्पलीकेशन Cube Solve करने के लिए Camera Recognize फ़ीचर्स का उपयोग करता है और इससे आप 3x3x3 Rubik’s Cube, 5x5x5 Professor Cube, Megaminx आदि जितने भी प्रकार के क्यूब पाये जाते है उन सभी को सॉल्व कर सकते है।

आपको बताना चाहूंगा कि यह Pocket Cube और Skewb Cube को बहुत ही Minimal Number Of Moves में सॉल्व कर सकता है और 4x4x4 Cube को तकरीबन 50 Moves में सॉल्व कर देता है।

इसके अलावा आप Cube Solving Speed को Manage कर सकते है उसको आप Faster या Slower कर सकते है और यह पूरा आपभर निर्भर करता है कि आप किस Speed से क्यूब सॉल्व करना चाहते है।

App NameASolver – Show Me The Puzzle
Size15 Mb
Rating4.2 Star
DeveloperLLC JamSoft
Total Download10 Million+

6. 3×3 Cube Solver 

cube-solve-karne-wala-app

यदि आप मुझसे Personally पूछेंगे की कौन सा Cube Solve Karne Ka Apps Download करना चाहिए तो मै आपको 3×3 Cube Solver App Download करने का ही सलाह दूँगा क्योकि 3×3 Cube Solver आज के समय मे सबसे ज्यादा खेला जाता है।

मेरे ख्याल से आप जिस Cube को सॉल्व करना चाहते होंगे वो भी 3×3 Cube होगा और 3×3 Cube को सॉल्व करने के लिए यह App सबसे बढ़िया है क्योकि इसमे जितने भी फ़ीचर्स दिए गए है वो 3×3 Cube को ध्यान में रखकर दिया गया है। 

इसमें आपको Redo और Undo का भी Option मिलता है जिससे आप Moves को आगे या पीछे कर सकते है और Cubes के Move को बारीकी से Analyze कर सकते है।

इसमे आपको Edit Mode देखने को मिलता है जो उस वक्त काम मे आता है। जब आप Cube को Capture करते है तो Capture सही से नही होता है तो आप उस Cube के Capture को सुधारने के लिए Edit Mode का इस्तेमाल कर सकते है।

App Name3×3 Cube Solver
Size4.2 Mb
Rating4.3 Star
DeveloperKeuwlsoft
Total Download5 Million+

7. Magic Cube Puzzle 3D

magic-cube-puzzle-3d

यदि आप Rubik’s Cube को सॉल्व करने के साथ-साथ Magic Cube वाला गेम खेलना चाहते है तो आपको इस ऐप का उपयोग करना चाहिए जिसमे आपको Realistic 3D Graphics और Animation देखने को मिलता है।

आप इससे Magic Cube को Simply और Handly Control कर सकते है क्योकि आप Cube को सभी दिशाओं में Rotate कर सकते है जो देखने मे 3D Cube की तरह लगेगा और यह आपको बिल्कुल Real Cube वाला Feeling देने वाला है।

इसमे Rubik’s Cube का Championship भी खेलने को मिल जाएगा जिंसमे Achievement और Leaderboards को आप दुनिया के साथ शेयर कर सकते है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह App पूरी तरह से Free है।

App NameMagic Cube Puzzle 3D
Size24 Mb
Rating4.4 Star
DeveloperQurai Software FZCO
Total Download10 Million+

8. Cubik’s (Cube Solve Karne Wala App)

cube-solve-karne-ka-app

दोस्तो Cubik’s एक Web Based Tool है जो आपको Allow करता है Rubik’s Cube Puzzle को सॉल्व करने में और यह बहुत बढ़िया तरीका है Rubik’s Cube Skill को सीखने और नई Solving Method को जानने में।

इसका इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा Easy है उसके लिए आपको यह App Download करना होगा उसके बाद आपका जो Scrambled Rubik’s Cube का जो State है उसको इस ऐप में Input करना होगा।

उसके बाद यह App आपको Step-by-Step Rubik’s Cube Solution प्रोवाइड करेगा और इसमे आपको Built-In Timer भी देखने को मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल आप Cube Solving Challenges में कर सकते है।

App NameCubik’s – Solver, Simulator
Size18 Mb
Rating4.3 Star
DeveloperManoj Bhatt
Total Download1 Million+

9. RubikOn Cube Solver

यदि आप Rubik’s Cubes Solve करने के लिए Tutorial Video देखना चाहते है तो आपको इस एप्प का उपयोग करना चाहिए क्योकि इससे आप क्यूब को तो सोल्व कर ही सकते है उसके साथ में Tutorials भी एक ही Palace में देखने को मिल जाता है।

जिससे आप Rubik’s Cube के बारे में गहरी Knowledge ले सकते है और उसके बाद एक समय ऐसा भी आएगा जब आपको Cube Solve करने के लिए किसी भी Rubik’s Cube Solve करने वाला Apps की आवश्यकता नही पड़ेगी और आप बिना किसी App के Rubik’s Cube को सोल्व कर सकते है।

मैंने क्यूब सोल्व करने के लिए कई सारे App का इस्तेमाल किया है लेकिन मुझे इससे अच्छा यूजर इंटरफ़ेस किसी अन्य App में देखने को नही मिला है और यदि आप एक बार RubikOn Cube Solver App का इस्तेमाल कर लेते है तो मै यकीन के साथ कह सकता हूँ की आप इस App के दीवाने हो जायेंगे।

App NameRubikOn Cube Solver
Size34 Mb
Rating4.2 Star
DeveloperuGames
Total Download1 Million+

10. AZ Rubik’s Cube Solver

az-cube-solver

यदि आप Quick Cube Solve करने की सोच रहे है तो यह App आपके लिए ही लाया गया है क्योकि इसमें CFOP और अन्य Advance Methods दिए गये है जिससे बहुत Fast Cube को Solve किया जा सकता है और इसमें Cube Solving Moves Automatic काम करता है जिससे यूजर्स को Manually ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही पड़ती है।

अगर आप खास तौर से इस एप्प द्वारा Rubik’s Cube Solve करते है तो आपके Brain की Training होती है और आपकी Thinking Ability बढ़ती है जिससे आप Cube की Difficulty को और भी जल्दी Scramble कर सकते है।

इसमें भी आपको Cube Timer का Option देखने को मिल जाता है जिससे आप Algorithm को Generates कर सकते है और चाहे तो उसे Track भी कर सकते है और इसका सबसे बड़ी बात यह है कि Step-by-Step Instructions मिलता है जिसको Follow करके Cube सॉल्व कर सकते है।      

App NameAZ Rubik’s Cube Solver
Size35 Mb
Rating4.0 Star
DeveloperDotFinger Games
Total Download1 Million+

FAQ प्रश्न- 

Q1. रूबिक्स क्यूब सॉल्व करने के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है ?

→ Rubik’s Cube Solve करने के लिये सबसे अच्छा App Cube Solver है।

Q2. क्या रूबिक क्यूब को हल करना आसान है ?

→ जी नही, रूबिक क्यूब को सॉल्व करना बिल्कुल भी आसान नही है बल्कि बहुत कठिन है।

Q3. क्या रूबिक क्यूब दिमाग के लिए अच्छा है ?

→ जी हाँ Rubik’s Cube दिमाग के लिए बहुत अच्छा है इससे सोचने की क्षमता बढ़ती है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION____

तो दोस्तो आज आपने जाना Rubik’s Cube Solve Karne Wala Apps के बारे मे। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा और आपने अपने Rubik’s Cube को सॉल्व कर लिया होगा।

हमने आपको वो सभी Best App के बारे में बताया है जिससे आप Cube को सॉल्व कर सकते है लेकिन इनमे से मेरा जो सबसे पसंदीदा App है वो Cube Solver है जिसको लोगो द्वारा 4.7 का Star Rating दिया है।

हालाँकि सभी Apps अपने आप मे अनोखा है आपको जो भी Suitable लगे उसको Download करके Rubik’s Cube को Solve करने का मज़ा उठा सकते है।

पिछला लेखMobile Number से Location कैसे पता करे ? (Step-by-Step Guide 2024)
अगला लेख10+ BEST Free Fire में Diamond लेने वाला Apps Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें