AIRTEL का NUMBER कैसे पता करें ? जाने 7 असरदार तरीके।

0

आपका स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग पोस्ट में। आज मैं आपको बताने वाला हूँ Airtel Ka Number Kaise Pata Kare और साथ ही में Airtel Ka Number Kaise Jaane यह सभी प्रश्नों का हल आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानने को मिलेगा। 

दोस्तो जब से Jio भारत मे आया है उसके बाद लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों का दिवालिया हो चुका है यहाँ तक कि Vodafone और Idea जैसी बड़ी कंपनियों को अपना अस्तित्व बचाने के लिए एक दूसरे के साथ Collaborate करना पड़ा तब कहि जाकर VI अभी तक Survive कर रही है।

लेकिन Airtel एक लौता ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो सिर्फ किसी पर निर्भर नही है बल्कि Jio को भरपूर टक्कर दे रहि है अभी तो हाल ही में Airtel ने अपनी 5G का सर्विस बड़े-बड़े शहरों में देना शुरू कर दिया है।

पर दोस्तो Jio भी साथ-साथ चल रहा है मैंने हाल ही में Jio यूज़र्स के लिए एक पोस्ट लिखा है जिसमे बताया है कि Jio का Number कैसे पता करे यदि आप भी अपने जिओ का नंबर भूल गए या याद नही रहता तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

Airtel Ka Number Kaise pata kare- एयरटेल का नंबर कैसे पता करे ?

दोस्तो Airtel का नंबर आप भूल गए या रिचार्ज करवाना है तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही है आप मिनटों में अपना नंबर निकाल सकते है इसके लिए बस आपको एक कोड मोबाइल में डायल करना है और आप केवल सेकंडों में अपना एयरटेल नंबर जान सकते है। 

साथ ही में कुछ Secret Strategy आपके साथ Share करने वाला हूँ जिसकी मदद से आप एक नही बल्कि कई तरीकों से अपना एयरटेल का नंबर जान सकते है इसके लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े।

अन्य पढ़े-

USSD CODE के द्वारा एयरटेल का नंबर कैसे जाने ?

दोस्तो आज के समय मे भी बोहोत सारे लोग ऐसे भी है जिनके पास स्मार्टफ़ोन नही है और वे Keypad वाला फोन Use कर रहे है। ऐसे में USSD CODE के जरिए आप अपना Mobile Number, Internet Data आदि चीजे Ussd कोड से देख सकते है यहाँ तक कि आप अपना Bank का Statement भी USSD Code के जरिये जान सकते है।

यह * से शुरू होता है और # पर खत्म हो जाता है एवं सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए अलग-अलग Ussd Code दिए जाते है। यदि आप Ussd Code की मदद से अपना Airtel मोबाइल नंबर जानना चाहते है तो अपने मोबाइल में *282# डायल करें और थोड़ी देर Wait करे अब आप देख सकते है कि आपका मोबाइल नंबर आपके सामने दिखने लगेगा

Airtel Number Check Code

Airtel का नंबर चेक करने के लिए आप *282# USSD Code का इस्तेमाल कर सकते है या इसके अलावा आप *121*2# या *121*9# इन दोनों से भी Airtel का नंबर निकाल सकते है यह दोनों ही Working Code है।

STEP1– Ussd Code से Airtel का Number पता करने के लिए सबसे पहले अपने Phone का Dialer Call App को Open करे।

open-call-app

STEP2– Call App Open करने के बाद Dialer Pad में *282# Dial करे और Calling बटन पर Click करे।

dial-ussd-code-and-tap-calling-button

STEP3– Calling बटन पर Click करने के बाद एक बाद USSD Code Running होगा और थोड़े समय बाद आपके Airtel का Number Screen पर लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा।

step-3

तो इस तरह से आप USSD Code द्वारा अपने Airtel का नंबर निकाल सकते है और भविष्य में ऐसी गलती ना हो उसके लिए आप इस नंबर को किसी पर्चे पर लिख सकते है। 

Airtel के अन्य USSD Code-

Airtel Number Check*282# 
Airtel Balance Check*123#
Check Unlimited Packs*121*1#
Airtel Offer & Number Check*121#
Data Balance Check*121*2#
Airtel Plan Validity Check*121#
Airtel Talktime Loan *141# or *141*10#
Airtel Puk Code*121*51#
Airtel Hello tune Code*678#
Airtel Last 5 Call Details*121*7#

SMS के द्वारा AIRTEL SIM KA NO KAISE PATA KARE ?

sms-airtel-ka-number-kaise-jaane

यदि ऊपर बताए गए तरीको आपका नंबर नही पता चल सका है। तो आप घबराए नही। आप SMS के द्वारा अपना Airtel number बहुत ही आसानी से जान सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताये गए तरीको को Follow करना है।

ऐसे तो आप SMS के जरिये अपना नंबर जान ही सकते है। उसके साथ-साथ Mobile Balance, Data का Balance और Pack समाप्त होने की तिथि भी देख सकते है।

  1. सबसे पहले 123 पर Call करे।
  2. मोबाइल Balance और Validity के लिए 1 दबाए
  3. अब आपको SMS के द्वारा Mobile Number अथवा Validity की जानकारी के लिए एक दबाना है।
  4. अब आपको एक SMS प्राप्त होगा और उस sms के सबसे ऊपर आपका नंबर बिल्कुल साफ अक्षरों में दिखाई देगा
  5. भविष्य में ऐसी गलती न हो इसके लिए नम्बर को परचे अथवा Contact List में Save करले।

Customer Care पर कॉल करके AIRTEL SIM KA NUMBER KAISE JANE ?

costumber-care-call-karke-number-jaane

सभी Telecom कंपनिया अपने USERS के लिए एक TOLL FREE NUMBER की सुविधा देती है जिससे उनके ग्राहक इमरजेंसी स्थिति में अपनी समस्या का निदान कर सके। और जो भी समस्या हो डायरेक्ट ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर सके।

आप ग्राहक सेवा केंद से भी अपना Airtel का नंबर निकाल सकते है। और साथ ही में NET की Speed अच्छी नही मिल रही हो तो उनसे डायरेक्ट शिकायत कर सकते है। और यह एक Effective और कारगर तरीका जो फ्यूचर में भी रहने वाला है।

  1. अपने Airtel की नम्बर जांच करने के लिए 121 या 198 पर कॉल लवाये
  2. अपनी भाषा का चयन करें
  3. Customer Care से बात करने के लिए बताये गए बटन को दबाए
  4. अब आप कस्टमर केअर से अपना नंबर पूछे
  5. ग्राहक सेवा अधिकारी आपकी Details को Verifie करेंगे
  6. आपकी पहचान Verifie होने के बाद वह आपका एयरटेल नंबर बता देंगे

AIRTEL THANKS APP से AIRTEL KA NUMBER KAISE CHECK KARE ?

यदि आपके Mobile में पहले से ही Airtel Thanks App उपलब्ध है तो आप आसानी से Airtel का नंबर पता कर सकते है क्योकि अगर आप इसको Download करके Login करना चाहेंगे तो उसके लिए भी Mobile Number की आवश्यकता पड़ेगी और आपको मोबाइल नंबर पता होता तो आप Google पर Airtel का नंबर पता करने के बारे में सर्च ही नही करते।

तो इसीलिए मैने आपको पहले ही कहा कि अगर आपके फोन में Airtel Thanks App है तो तुरंत जाकर अपना एयरटेल नंबर देख सकते है तो चलिए इसके बारे में जानते है।

स्टेप1– सबसे पहले अपने Mobile का Data On करले।

स्टेप2– अब Airtel Thanks App को Open करे।

open-airtel-thanks-app

स्टेप3– Thanks App Open करने के बाद सबसे ऊपर Left Side में प्रोफाइल का आइकॉन देखने को मिलेगा उसपर Click करे।

click-profile-icon

स्टेप4– प्रोफाइल पर Click करने के बाद सबसे ऊपर में ही आपका नाम और आपके Airtel Sim का Number साफ-साफ अक्षरों में लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा।

step-5
App NameAirtel Thanks 
Size34 MB
Rating4.3 Star
Download100 Million+

दूसरे नम्बर पर Call करके Airtel Ka Number kaise nikale ?

दोस्तो यह सबसे सरल और आसान तरीका है। Airtel का नम्बर देखने का पर इसके लिए आपके फ़ोन में Recharge होना आवश्यक है। यदि आपके फ़ोन में Calling Balance नही तो आप Airtel Talktime Loan ले सकते है। और Calling Balance की व्यवस्था कर सकते है।

मोबाइल नंबर की जांच करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन से घर मे मौजूद किसी अन्य फ़ोन पर call लगाए और अपना Number आसानी से देखे और धयान रखे कि आपने Airtel Talktime loan लिया है तो उसे अवश्य चुकाए।

Whatsapp से AIRTEL NUMBER KAISE DEKHE ?

यदि आप व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है। तो आप अपने Whatsapp में भी अपना एयरटेल का नंबर देख सकते है। और आपके फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन नही भी हो फिर भी यह टिप्स वर्किंग है।

  1. सबसे पहले Whatsapp Open करें
  1. सबसे ऊपर दाहिने SIDE में THREE DOT ⁝ दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें
whatsapp se numbet pata kare
  1. सबसे ऊपर में नाम लिखा होगा उसपर क्लिक करें
  1. सबसे नीचे आपका Number दिख रहा होगा। उसे कही पर लिख ले।

पुराने Recharge के Message में देखे अपना नंबर

old-message-me-number-dekhe

आपने पहले कभी AIRTEL के NUMBER पर Recharge किया होगा तो आपके पास एक Message आया होगा। जिसमे Recharge Successfully लिखा होता है। और उसके Just नीचे Credited Your Airtel Number 7867XXXXXX लिखा हुआ होता तो आप पुराने रिचार्ज के Messages को एक बार जरूर देखें। उसमे आप एयरटेल नम्बर लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा।

FAQ प्रश्न-

Q1. एयरटेल नंबर चेक करने का कोड क्या है ?

→ *282# या *121#

Q2. नाम से मोबाइल नम्बर कैसे पता करें ?

→ नाम से मोबाइल नंबर जानना मुमकिन नही है क्योंकि एक नाम से हज़ारों लोग मौजूद है।

Q3. एयरटेल कंपनी से बात करने के लिए कौन सा नंबर है ?

→ 121, 123 या 198 है।

Q4. 121 नंबर किसका है ?

→ 121 नंबर Airtel का Customer Care नंबर है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION___

तो दोस्तो यह था आज का आर्टिकल जिसमे आपने सिखा Airtel Ka Number Kaise Pata Kare मैं उम्मीद करता हूं। कि आपको हमारी बातें शरल और आसान शब्दो मे समझ आ गयी होगी। यदि आपको यह पोस्ट Informative लगा होतो तो अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूले। हम मिलते है फिर ऐसे ही अगले पोस्ट में तब तक के लिए अपना ख्याल रखना।

पिछला लेखJIO का NUMBER कैसे चेक पता करें। जाने 11 तरीके
अगला लेखIDEA Ka Number Kaise Pata Kare ( Nikale 8 तरीको से )
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें