Jio की Call Details कैसे निकाले ? (2024 में Call History निकाले)

0

आपका स्वागत है हमारे इस Fresh ब्लॉग पोस्ट में जिसमें हम बात करने वाले हैं Jio Ki Call Details Kaise Nikale यदि आप भी जिओ यूजर्स है और जानना चाहते हैं की Jio Ki Call History Kaise Nikale तो आप इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े।

दोस्तों कभी-कभी हमारे साथ ऐसा Situation आ जाती है कि हमें अपने Family Member पर शक होने लगता है कि वह किसी के साथ Involve तो नहीं है और ऐसी स्थिति में हमें उस पर नजर रखनी पड़ती है यहां तक की कॉल डिटेल्स निकालने की आवश्यकता पड़ जाती है। इसीलिए हम आज जिओ प्रीपेड और पोस्टपेड नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने के बारे जानेंगे।

आज के समय में ज्यादातर लोग जिओ सिम का ही यूज करते हैं और एक रिपोर्ट में माना जा रहा है कि जिओ यूजर्स की संख्या पहले के मुकाबले में 3 गुना अधिक बढ़ चुका है इसीलिए jio

जिनके मालिक मुकेश अंबानी जी हैं वह हमेशा अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हैं और नए-नए सुविधाएं लाते रहते हैं इसी में एक फीचर कॉल डिटेल निकालने का है जिसमें हम 6 Month की Call डिटेल्स निकाल सकते है।

मैंने हाल ही में एक पोस्ट लिखा है जिसमे बताया है Jio का नंबर कैसे निकाले ? यदि आप भी Jio का नंबर निकालने का टिप्स जानना चाहते है तो इस लेख को भी पढ़े।

Table of Contents

Jio Ki Call Details Kaise Nikale ?(जिओ की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले)

JIO SIM की Call Details निकालना कोई Rocket Science नही है आप बहुत ही Easy Way में जिओ कॉल History प्राप्त कर सकते है।

यदि आपके पास Android मोबाइल नही है तो आप Android फोन की व्यवस्था करले क्योकि बिना एंड्राइड फ़ोन के call details में प्राप्त हुए PDF को Open करना संभव नही होगा इसीलिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है।

अन्य पढ़े-

कितने तरीको से Jio की Call Details निकाल सकते है।

ऐसे तो Jio की Call Details निकालने के कई सारे तरीके है पर मैं आपको सबसे अच्छे और कारीगर तरीके के बारे में बताऊँगा जिनसे आप Call History जरूर प्राप्त कर सकेंगे।

  1. MY JIO APP से 
  2. JIO की OFFICIAL वेबसाइट से
  3. Whatsapp का उपयोग करके
  4. JIO Customer से बात करके
  5. Spyic वेबसाइट से
  6. SPY Apps द्वारा
  7. Offline Jio की Office में जाकर

JIO की Call History निकालने के लिए जरूरी चीजें।

  1. Android Mobile या IOS Phone
  2. JIO का Sim (रिचार्ज सहित)
  3. My Jio App
  4. Whatsapp App
  5. इंटरनेट डाटा
  6. कंप्यूटर या लैपटॉप (मोबाइल नही होने पर)

दोस्तो यदि आपके पास इतनी चीजे उपलब्ध है तो आप घर बैठे अगले 15 मिनट के अंदर Jio Call History बिना किसी रुकावट के निकाल सकते है।


1. My Jio App से Call Details Kaise Nikale ?

यदि आप JIO यूज़र्स है तो आपके पास My Jio App पहले से ही उपलब्ध होगा यदि नही भी है तो आप My Jio App के बारे में जरूर जानते होंगे तो आज हम इसी एप्प का Use करके Jio Call Details निकालेंगे।

इस ऐप के जरिये हम अपने और दूसरों का भी Call History निकाल सकते है लेकिन इसके लिए OTP की आवश्यकता पड़ेगी यदि आप कैसे भी OTP को प्राप्त कर लेते है तो किसी का भी Call Details बड़े ही आसानी से निकाल सकते है।

आप My Jio App से रोज की Call डिटेल्स देख सकते है और पिछले 6 महीने के अंदर जितने भी Outgoing Call पर बात हुए उनका Call डिटेल्स निकाल सकते है एवं आप SMS Details भी देख सकते है।

NOTE- आप Jio Sim की सिर्फ Outgoing Call की डिटेल्स निकाल सकते है क्योंकि Incoming Call Details का फ़ीचर्स Jio ने पहले ही हटा दिया है।

  1. Jio number की Call Details निकालने के लिए सबसे पहले My Jio App को Play Store या नीचे Link से डाउनलोड करें।
  1. Jio app को Open करने के बाद आपको मोबाइल नंबर डालना है आप वही मोबाइल नंबर डाले जिसकी Call History निकालना है।
step-1-jio-ki-call-details-kaise-nikale
  1. अब आपने जो जिओ नंबर डाला होगा उसपर 6 Digit का OTP आया होगा वह OTP ड़ालकर Submit करना है।
step-2
  1. अब आप My Jio App के Home Screen पर आ गए होंगे || Call Details निकालने के लिए Mobile लिखा हुआ Option मिलेगा उसपर Click करना है।
step-3
  1. अब आपके सामने दो Section दिख रहा होगा पहले में Current Plan और दूसरे में Data Balance हमे Data Balance Option पर Click करना है।
step-4-jio-ki-call-history-kaise-nikale
  1. अब आपके सामने 4 Option दिखाई देगा जिसमे Data, Calls, SMS, Wifi लिखा हुआ मिलवा || हमे Calls वाले Option पर Click करना है।
step-5
  1. Calls पर Click करने के बाद आपको दो दिनों का Call Details देखने को मिल जाएगा यदि पूरा Six Month का Call Details निकालना है तो नीचे Do You Want To View Detailed Usage Statement लिखा हुआ मिलेगा इस Option पर Click करे।
step-6
  1. अब आपके सामने Date Select करने का Option मिलेगा जिसमे आप कितने दिनों से कितने दिनों के बीच का Call Details निकालना चाहते है। (नोट- आप पूरा Six महीने का Call Details निकाल सकते है लेकिन एक बार में 1 महीने का Call Statement ही निकाले)
step-7
  1. Date सेलेक्ट करने के बाद Email Id डालना है। Email डालने के बाद Submit पर क्लिक करदे।
step-8
  1. Email ड़ालने के बाद View Statement पर Click करे और Submit बटन को दबाये।
step-9
  1. अब आपके सामने कई सारी डिटेल्स दिख जाएगी आपको My Usage Option पर जाना है।
step-10
  1. अब आपको Voice Option चुनना है और Click Here पर Click करना है। अब आपका jio Call Details Successful निकल चुका है।
step-11

2. JIO की वेबसाइट से Jio Ki Call History Kaise Nikale ?

दोस्तो यदि आप My Jio App की मदद से Call डिटेल्स नही निकाल सके है तो आप Jio की आधिकारिक वेबसाइट से कॉल डिटेल्स अवश्य निकाल सकेंगे और आपके पास मोबाइल नही भी है तो कोई बात नही 

आप कंप्यूटर या लैपटॉप को मदद से भी वेबसाइट ब्राउज़िंग कर सकते है लेकिन आपके पास Jio की सिम होना चाहिए जिसकी आप Call डिटेल्स निकालना चाहते है।

  1. Jio की Call History ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले My jio की आधिकारिक Website पर जाए।
  1. सबसे ऊपर दाहिने साइड में Profile का Icon दिख रहा होगा वहाँ Click करें।
jio-number-ki-call-details-kaise-nikale
  1. उसके बाद Mobile का Logo दिख रहा होगा वहां पर जाए।
step-2
  1. अब आपको Jio Number डालना है आप वही नंबर डाले जिसकी Call History निकालना चाहते है।
step-3
  1. अब आपके नंबर पर 6 Digit का Otp मैसेज के माध्यम से आया होगा यह OTP डाले और वेबसाइट के Home Screen पर पहुच जाए।
step-4
  1. अब आपको My Statement Option पर Click करना है।
step-5
  1. आपको Date Select करना है जिस भी समय का Call डिटेल्स निकालना चाहते है वह समय सीमा Set करले
step-6
  1. 1. यहाँ पर Starting Date

2.  यहां पर Ending Date

3. Call Details देखने के लिये View Statement पर Click करे

4. Call Details PDF में Download करने के लिए Download पर click करें या Email पर भी भेज सकते है।


3. Whatsapp से Jio Sim Ki Call Details Kaise Nikale ?

दोस्तो अभी के समय ऐसा कोई व्यक्ति नही है जो व्हाट्सएप्प को नही चलाता होगा यदि उसके पास एक Android Phone है तो उसके पास व्हाट्सएप्प जरूर होगा तो आज हम व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करके जिओ की कॉल डिटेल्स निकालने का प्रयास करेंगे।

यह बहुत ही आसान परिकिर्या होने वाला है आपको बस यह नंबर- 70007 70007 अपने Contact List में Save करना है और Whatsapp App को चालू करके जिओ की व्हाट्सएप्प नंबर पर कुछ Messages Send करनी होती है और वह Call Details व्हाट्सएप्प पर ही भेज देते है।

आपको में बताना चाहूंगा कि व्हाट्सएप्प से Call History निकालने का फ़ीचर्स सिर्फ Jio Telecome सर्विस ही देती है अन्य कोई कंपनियां ऐसी सुविधा नही देती है।

  1. व्हाट्सएप्प द्वारा Call Details निकालने के लिये सबसे इस नंबर-70007 70007 को Contact Save करें
  1. व्हाट्सएप्प Open करे और इस नंबर 70007 70007 पर Hi लिखकर Send।करें।
  1. आपके सामने कई सारे Option दिखाई देगा Jio Mobile Service पहले स्थान पर होगा इसीलिए 1 लिखकत Send करें
  1. अब Account Related तीसरे स्थान पर होगा इसीलिए 3 लिखकर Send करे।
  1. अब My Account Statement पाचवे स्थान पर दिख रहा होगा इसीलिए 5 लिखकर Send करें
  1. अब Prepaid Customer लिखा मिलेगा और उसके सामने एक Link मिलेगा उस लिंक पर Click करेंगे तो आप My Jio App पर चले जायेंगे

और फिर से वही STEPS आपको दोहराना है जो मैंने ऊपर में My Jio App से Call Details निकालते समय बताया था || Date को Set करना है और Call Details को Download या Email पर भेज देना है।

अन्यं पढ़े-


4. Customer Care द्वारा Jio Number Ki Call History Kaise Nikale ?

किसी कारणवश अभी तक आप Jio की Call Details नही निकाल सके है तो आप Direct Jio कस्टमर केयर Service का उपयोग कर सकते है और अपनी Call Details की मांग कर सकते है।

Jio कस्टमर अधिकारी से बात करने के लिए आप 1800-889-9999 या 198,199 Helpline नंबर पर भी Call लगा सकते है और Call History की मांग कर सकते है लेकिन आपके पास एक ठोस कारण होना चाहिए कि आप क्यों Call Details की आवश्यकता है।

यदि आप ठोस कारण को बता देते है तो वह आपकी पहचान Verify करेंगे वो आपसे वही डिटेल्स पूछेंगे जो आपने सिम खुलवाते समय दिया था। पहचान Verify होने के बाद वो आपके Email Id पर Call Details का Statement भेज देंगे।


5. E2PDF APP से Jio Ki Incoming Call Details Kaise Nikale ?

यह एक बहुत ही बेहतरीन Application है जो कभी भी और कितने भी Old समय का Call History मिनटों में निकाल देता है और ऐसा नही है कि इसमे एक-एक महीने का Call History निकालना होता है बल्कि आप 3-4 साल पहले का भी Call History PDF फॉरमेट में प्राप्त कर सकते है।

इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि यह Play Store और IOS Store पर भी उपलब्ध है। जिसे आप बिलकुल Free Of Cost Download कर सकते है इसके लिए एक रुपये भी देने की जरूरत नही है।

बात करे E2PDF Application काम कैसे करता है तो यह आपके कांटेक्ट में जितने भी Incoming और Outgoing Calling हुआ होगा उसका यह PDF Backup बना लेता है और इससे आप कांटेक्ट लिस्ट का Pdf Backup भी निकाल सकते है।

आप चाहे तो इसका use करके Family में किसी भी मोबाइल का Call Details देख सकते है लेकिन उस मोबाइल में यह App डाउनलोड करना होगा और call pdf निकालने के बाद अपने मोबाइल में Send करले जिससे आप पूरी Call हिस्ट्री देख सकेंगे।

  1. सबसे इसे Download करने के बाद Install करें
step-1
  1. App open करने के बाद Terms & Condition का Page मिलेगा आप I Have Read Option पर टिक करे और नीचे Proceed बटन पर Click करें।
step-2
  1. अब आपको General Call Log बटन पर Click करना है।
step-3
  1. अब आपको Date Set करना की कितने समय का Call Details निकालना चाहते है और PDF फ़ाइल का नाम खुद से डाले और Export To PDF ऑप्शन पर Click करें।
step-4
  1. अब आपका काम हो गया आपके Jio Call Details File मैनेजर में देखने को मिल जाएगा।
step-5

6. Spy वेबसाइट से Jio Phone Ki Call Detail Kaise Nikale ?

अभी के समय मे कई सारे Online Website मौजूद है जो गुप्त तरीको का उपयोग करके Call डिटेल्स निकालने है लेकिन यह सभी Premium है आप Free में इसका इस्तेमाल नही कर सकते है यदि आपको बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है तभी आप इन वेबसाइट पर जाए

  1. सबसे पहले Cocospy.com पर जाए।
  2. मोबाइल नंबर और otp द्वारा Login करे।
  3. मनपसंदीदा प्लान सेलेक्ट करे और Call Details निकाले।

7. Offline Jio Office में जाकर Jio Number Ki Call Details Kaise Nikale ? 

ऊपर बताये गए तरीको से अभी Call Details नही निकालना है तो आप Offline Jio के Office में जाकर बात कर सकते है और उनसे Call detail निकाल सकते है लेकिन बहुत ही ज्यादा जरूरी हो तभी आप Jio Office में जाये

अपने नजदीकी Jio Office को ढूंढने के लिए आप 1860-893-3333 कॉल लगाकर उनसे बात कर सकते है और जब भी आप Jio Office में जाये तो आधार कार्ड, Voter कार्ड आदि कागजात को लेकर जाए क्योंकि वो आपकी पहचान Verify करेंगे और Call Details दे देंगे।


My Jio App Me दूसरे की Call History Kaise Dekhe ?

यदि आप अपने Jio App से किसी दूसरे की Call Details निकालना चाहते है तो उस नंबर को अपने jio app से Link करना होगा इसके लिए दूसरे व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालना होता है और उस नंबर पर एक Otp जाता है आपको कैसे भी वो otp मंगवा लेना है। यदि आप OTP लेने में छक्षम है तो Call Details आप किसी का भी निकाल सकते है।

  1. दूसरे jio number की Call History निकालने के लिए My Jio App Open करें।
  1. Link New Account Options पर Click करना है।
jio-app-se-call-details-kaise-dekhe
  1. अब आपको Mobile वाला Option चुनना है।
step-2
  1. अब आपको जिसकी Call डिटेल्स निकालना है वो Mobile Number डालना है। और Get OTP बटन दबाना है।
step-3
  1. Get OTP बटन दबाने के बाद उस नंबर पर एक OTP जाएगा आपको वह otp किसी भी तरह से ले लेना है और otp डालने के सिम्पली Submit बटन पर Click करना है।
step-4

आप वह मोबाइल नंबर my jio app से link हो चुका है। अब आप जब चाहे उस नंबर की Call Details my jio app से निकाल सकते है। और मैंने सबसे ऊपर बताया है कि My jio app से call details कैसे निकाला जाता है।


Pre-paid और Post-paid Sim में क्या अंतर है।

हम में से ज्यादा तर लोग Pre-paid सिम ही इस्तेमाल करते है Post-paid सिम बहुत ही कम लोग Use करते है। तो चलिए जानते इसमे क्या अंतर है।

Prepaid Sim में पहले Recharge करना होता है तभी हम इसका इस्तेमाल करते है और Postpaid Sim को पहले एक महीने पूरा इस्तेमाल किया जाता है और महीने के अंत मे Bill Pay किया जाता है और Postpaid बहुत ही महंगा Service होता है।

अन्य पढ़े-

FAQ प्रश्न

Q1. जिओ सिम की कॉल डिटेल निकालने के लिए कौन सा ऐप है बिना ओटीपी के ?

→ Jio Sim की Call Detail बिना OTP के निकालने के लिए आप E2PDF APP का इस्तेमाल कर सकते है।

Q2. किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले ?

→ किसी भी Mobile Number की Call Detail निकालने के लिए आपको Mubble App का उपयोग करना चाहिए जो Google द्वारा डाउनलोड कर सकते है।

Q3. डिलीट की हुई कॉल डिटेल कैसे निकाले ?

→ दोस्तो Deleted Call Detail को निकालने के लिए आपको Play Store से Recover Deleted Calls App को डाउनलोड करना होगा जो आपके सभी डिलीट हो चुके Call History को Restore कर सकता है।

Q4. बिना ओटीपी के दूसरे जिओ नंबर कॉल हिस्ट्री कैसे चेक करें ?

→ किसी दूसरे के Jio Number की Call Detail बिना OTP के निकालने के लिए आपको अपने Mobile में My Jio App डाउनलोड करना होगा और उस दूसरे Jio नंबर को My Jio App में Login करना होगा तभी जाकर आप बिना OTP के कॉल डिटेल निकाल सकते है।

CONCLUSION____

तो Friends यह था आज का Article जिसमे मैंने बताया Jio Ki Call Details Kaise Nikale मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट Useful लगी होगी 

यदि कोई सवाल हो तो नीचे Comment के माध्यम से पूछे कोई भी परेशानी हो Jio Call Details निकालने के संबंध में तो हमे बेजीझक पूछ सकते है तो मिलते है ऐसे ही मजेदार पोस्ट में।

पिछला लेखTruecaller Se Location Kaise Pata Kare | ट्रूकॉलर से लोकेशन कैसे पता करे (2024 में)
अगला लेखAIRTEL का Recharge कैसे चेक करें ? (देखे 5 तरीको से)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें