Vodafone का नंबर कैसे पता करें ? [ Nikale 5 आसान तरीको से ]

0

Vodafone Ka Number Kaise Pata Kare: हम में से कई सारे लोग वोडाफोन का Sim यूज़ करते है। पर सिम का नंबर नही याद रहता है। इसके कई सारे अलग-अलग कारण हो सकते है। पर यह समस्या उनलोगों को ज्यादा आती है जिन्होंने नई सिम खरीदी हो क्योकि पहली बार तो Recharge बिल्कुल Free में मिलता है।

लेकिन रिचार्ज खत्म हो जाता है तो फिर से Recharge करवाने के लिए फोन नंबर की जरूरत पड़ती है। और ऐसे में नंबर नही पता होता है। यहाँ तक कि दोस्तों के पास भी हमारा नंबर नही होता।

VODAFONE का नंबर निकालना कोई Rocket Science नही है। आप मिनटों में अपना या अपने दोस्त का नंबर पता कर सकते है। Recharge हो या नही इससे कोई फर्क नही पड़ता है। 

इसीलिए आज मैं आपको बताने वाला हूँ। Vodafone Ka Number Kaise Dekhe करें। या फिर Vodafone Ka Number Kaise Nikale इन सभी पश्नो का उत्तर आज हम आपको बताने की कोशिश करेंगे।

अन्य पढ़ेJio का नंबर कैसे पता करें ?

Vodafone Ka Number Kaise Pata Kare – वोडाफोन का नंबर कैसे पता करे?

Vodafone UK की कंपनी है जो साल 2007 में भारत मे आयी थी। और यह भारत मे बहुत ही बढ़िया टेलीकॉम Service दे रही थी। 2016 में यह भारत की सेकंड लार्जेस्ट टेलीकॉम इंडस्ट्री बन गयी थी। 

लेकिन यही साल है जब jio ने अपना Sim Launch किया जो बिल्कुल Free था। तब से Vodafone का Market घटने लगा और यह घटते-घटते लास्ट में आईडिया के साथ Collaborate करना पड़ा जो अभी Vi के नाम से जाना जाता है।

लेकिन अभी भी वोडाफोन का सिम 100% वर्क कर रहा है और जब तक Vi का नाम है तब तक वोडाफोन पूरे भारत मे अपना सर्विस हमे प्रोवाइड करता रहेगा।

अन्य पढ़े-

1. USSD कोड से Vodafone Sim Ka Number Kaise Nikale?

ussd-se-vodafone-ka-number-kaise-nikale

USSD CODE का Full Form― Unstructured Supplementary Service Data होता है।

इसका उपयोग करके आप केवल कुछ सेकंड के भीतर अपना वोडाफोन का नंबर देख सकते है।

यह * से शुरू होता है और # पर खत्म हो जाता है। इसका उपयोग आप सभी तरह के मोबाइल में कर सकते है। Android Phone, IOS हो या बटन वाला मोबाइल सभी फोन मे यह Work करता है और सबसे खास बात आपका फ़ोन रिचार्ज हो या ना हो सभी Situation में USSD कोड काम करता है।

Vodafone का नंबर निकालने के लिए *199# USSD Code का उपयोग करें।

  1. मोबाइल में Calling ऐप Open करे।
  2. वोडाफोन नंबर जांचने के लिए *199# डायल करे।
  3. Calling Button पर Click करें
  4. थोड़ी देर wait करने के बाद आपका वोडाफोन नंबर Popup View में दिखने लगेगा
  5. भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए नंबर पर्चे पर लिखले।

वोडाफोन के अन्य Ussd Code-

*199# Check Mobile Number
*199*1#Best Offer
*199*2#Balance & Data
*199*2*2#Internet Usage
*199*2*2*2#Daily Data Usage
*199*2*2*1#Total Data Usage
*199*2*2*3#Start Data Notifications
*199*2*2*4#Stop Data Notifications
*199*2*5#Latest Recharge details of last 3 days
*199*6*3#Quick help

2. Vodafone(Vi) App से Vodafone Ka Number Kaise Jane ?

vi-app-se-vodafone-ka-number-kaise-jane

यदि ऊपर बताये गए तरीको से आपके वोडाफोन के नंबर की जांच नही हो सका है तो आप वोडाफोन के Official Application जिसका नाम Vi है जो Play Store पर भी उपलब्ध इसके जरिये पता कर सकते है।

  1. गूगल या Play Store से Vi App को Download करें।
  2. VI को installing करने के बाद Open करे।
  3. यदि आपके डिवाइस में आटोमेटिक फेटचिंग का ऑप्शन होगा तो आपका नंबर अपने आप लॉगिन हो जाएगा।
  4. Home Screen के सबसे ऊपर आपका नंबर लिखा होगा।

3. दूसरे मोबाइल पर Call करके वोडाफोन का नंबर पता करें।

यह सबसे सरल और आसान तरीका है अपने वोडाफोन का नंबर निकालने का आप इससे किसी भी टेलीकॉम SIM का नंबर जान सकते है पर इसके लिए Sim Recharge होना जरूरी है। तभी आप इसका उपयोग कर सकते है।

सबसे पहले अपने फ़ोन में टॉकटाइम Loan की व्यवस्था करे। घर मे मौजूद किसी फोन पर कॉल लगाए और उसमें अपना नंबर देखे। मैं मानता हूं कि यह Lengthy Process है पर काम का है।

अन्य पढ़े- Airtel का नंबर कैसे पता करें ?

4. Phone Setting में Vodafone Ka Number Kaise Dekhe ?

आप चाहे तो अपने फोन के Sim Card Status में अपना नंबर देख सकते है। पर यह सभी फोन में Work नही करता है। Sim Card Status सभी मोबाइल में होता है पर नंबर कुछ ही फ़ोन में दिखता है। आप चाहे तो अपने फोन की जांच कर सकते है।

  1. सबसे पहले Phone की Setting में जाये।
  2. About Phone में जाये
  3. Status Information पर Click करे
  4. सबसे ऊपर Sim Card Status पर क्लिक करे और अपने सिम की सभी स्टेटस देखे।

5. Customer Care द्वारा Vodafone Ka Number Kaise Check Kare ?

customer-care-se-vodafone-ka-number-kaise-check-kare

यदि ऊपर बताये गए तरीको का उपयोग करके अभी तक आपके Vodafone का नंबर पता नही चल सका है तो आप डायरेक्ट कस्टमर Care पर बात कर सकते है और उनसे अपने वोडाफोन नंबर की मांग कर सकते है।

वोडाफोन कस्टमर Care से बात करने के लिए 198 या 199 पर Call कर सकते है और यह Toll Free Number है जो बिना Recharge से भी Call लग जाता है। और यह सबसे सटीक तरीका है नंबर जानने के लिए।

  1. कस्टमर Care से बात करने के लिए Calling App Open करें।
  2. 198 या 199 कॉल लगाए
  3. अपनी भाषा का चयन करें।
  4. कस्टमर Care से बात करने के लिए बताये गए बटन को दबाये।
  5. गराहक अधिकारी से Call Connect होने पर अपने वोडाफोन नंबर की मांग करे।
  6. वह कुछ प्रश्न पूछेंगे जिससे आपकी पहचान हो सके
  7. पहचान Verifie होने के बाद वह आपको नंबर बता देंगे।

Customer Care Helpline नंबर state Wise

Delhi9891012345
Rajasthan9887012345
Punjab9814012345
Haryana9812012345   
Himachal Pradesh9882012345
Jammu & Kashmir9086012345
UP (EAST)9889012345
UP (WEST)9837012345   
Kolkata9088012345
Assam9085012345
Orissa9090012345
Bihar9708012345
Andhra Pradesh9848012345
Karnataka9844012345
Tamil Nadu9092012345
Kerala9847012345
Madhya Pradesh9826012345
Mumbai9702012345
Gujarat9824012345
Maharashtra & Goa9822012345

6. Recharge समाप्त होने की SMS में देखे वोडाफोन का नंबर ?

recharge-smapt-sms-me-dekhe-vodafone-number

जब भी हमारा Vodafone का Recharge समाप्त होने वाला होता है तो कंपनी द्वारा एक सूचनात्मक मैसेज भेजा जाता है। जिसमे बताया जाता है कि आपके मोबाइल नंबर XXXXXXXXXX में इस तारीख को वैलिडिटी समाप्त होने वाली है। कृपया रिचार्ज जरूर कराए 

और साथ मे कुछ Offer भी मिलता है तो आप अपने मैसेज Box को एक बार जरूर जांच करे आपके Vodafone के नंबर पर जरूर एक मैसेज आया होगा जिसमें आपका नंबर लिखा हुआ होगा।

7. Alternative Number से वोडाफोन का नंबर कैसे जाने ?

vodafone-ka-number-kaise-pata-kare

Alternative नंबर का मतलब हुआ कि आपके नंबर से मिलता-जुलता नंबर। शायद आपको याद होगा कि जब अपने वोडाफोन का सिम खुलवाने गए होंगे तो आपसे एक मोबाइल नंबर मांगा होगा।

जो आपके नए सिम का Alternative नंबर होगा जिसपर एक Verification SMS गया होगा उसी में आप अपना वोडाफोन का नंबर देख सकते है जैसा कि ऊपर चित्र में दर्शाया गया है।

8. Sim Slot में देखे Vodafone का नंबर

sim-slot-me-dekhe-vodafone-number

यदि आप Double Sim कार्ड का इस्तेमाल करते है तो सिम स्लॉट में भी अपना नंबर देख सकते है। इसके लिए आपको किसी रिचार्ज की जरूरी नही पड़ेगी। यह आपके डिवाइस पर निर्भर करता है।

  1. सबसे पहले मोबाइल Setting में जाये
  2. SIM Card Manager वाला ऑप्शन ढूंढे या सर्च करे।
  3. अब आपका Vodafone का नंबर देखने को मिलेगा

9. Call करते समय देखे वोडाफोन का नंबर ?

call-karte-samay-dekhe-number

यदि आप अपने मोबाइल में दो सिमा कार्ड का इस्तेमाल करते है तो जब भी किसी को Call करते है तो Pop View में दोनों Sim का ऑप्शन मिलता है कि आप किस नंबर से कॉल करना चाहते है उसमें आप वोडाफोन का नंबर देख सकते है।

पर आपके फ़ोन में दो सिम होना चाहिए तभी यह तरीका काम करेगा या फिर घर का कोई सिम लेकर इस तरीके को आजमा सकते है।

FAQ प्रश्न-

Q1. वोडाफोन नंबर चेक कोड 2022

Ans- *199#

Q2. अपना मोबाइल नंबर कैसे देखे ?

Ans- USSD Code द्वारा अपना नंबर देखे ?

Q3. वोडाफोन का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Ans- 198 या 199 है।

अन्य पढ़े- IDEA का नंबर कैसे पता करें ?

CONCLUSION_____

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको Vodafone का नंबर पता चल गया होगा क्योंकि मेरे अनुभव और Research के हिसाब से लगभग मैंने आपको सभी तरीके बता दिए है। 

यदि अभी भी आपका नंबर नही निकल सका है तो हमे Comment करके जरूर बताएं और कोई सवाल हो तो जरूर पूछे। 

पिछला लेखIDEA Ka Number Kaise Pata Kare ( Nikale 8 तरीको से )
अगला लेखBSNL का नंबर कैसे निकाले (जाने 5 असरदार तरीका)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें