Block Number Par Call Kaise Kare | ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे (2024 मे)

0

Block Number पर Call Kaise Kare : दोस्तो हमारे लाइफ में ऐसा कोई व्यक्ति जरूर होता है जो हमारे लिए बोहोत ही इम्पोर्टेन्ट होता है और हम ज्यादा तर समय उसी से बात करना पसंद करते है लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि किसी कारण से हमे उसके साथ कहा सुनी हो जाती है और वो हमारे फ़ोन को Block कर देते है

चाहे वो कोई Friend हो Family member या फिर Business पार्टनर ऐसे में हम काफी ज्यादा परेशान हो जाते है और दूसरे तीसरे नंबर से भी कॉल करते है पर वो सभी नंबर भी ब्लॉक लिस्ट में आता हैं तो ऐसे में हम काफी टेंशन में आ जाते है

पर दोस्तो आप घबराए नही मैं आपको बताने वाला हु की block number par call kaise kare ये बिल्कुल 100% Working होने वाला है और number block hone par call kaise kare यह भी बताऊंगा 

अन्य पढ़े-

Mobile Number Block कैसे होता है

किसी ने हमे Block कर दिया है हमे कैसे पता चलता है जब हम उस व्यक्ति को कॉल करते है तो जिसने हमे ब्लैक लिस्ट में डाला है वो Anytime Busy बताता है

पर क्या आपको पता है कि जिसने भी आपके नंबर को ब्लॉक किया है उसने अपने फ़ोन से किया है ना कि किसी Service Provider से यदि वह व्यक्ति अपने हैंडसेट को बदलता है तो आपका Number आटोमेटिक Unblock हो जाता है 

मैंने आपको सिर्फ ये बात इसीलिए बताई है कि आपको इसके बारे में थोड़ा नॉलेज हो जाये पर हम आपको डायरेक्ट अपने ब्लॉक नंबर से कॉल कैसे करे बताएगे 100% वर्किंग है

Block number par call kaise kare ( ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे )

तो चलिए दोस्तो समय को बिना गवाते हुए आगे बढ़ते है और जानते है Block Number Par Call Kaise Kare App के बारे में। जी हाँ Friends आपने बिल्कुल सही सुना है यहाँ पर मै आपको ऐसे बेहतरीन और कारगर एप्प के बारे में बताने वाला हूँ।

जिसकी मदद से आप Direct उस ब्लॉक किये हुए नंबर पर कॉल कर सकते है क्योकि यह App आपको एक वर्चुअल मोबाइल नंबर देते है जिससे आप किसी को भी बिना आपके नंबर को दिखाए हुए भी कॉल कर सकते है।

1. Any Call App ( block number पर call करने वाला apps ) 

Block-number-par-call-kaise-kare

दोस्तो आप सोच रहे होंगे कि ये क्या बात है मैंने तो बोहोत सारे एप्लीकेशन try कर लिए सब fake है बकवास है कोई काम का app नही है पर नही फ्रेंड्स आप ने कई सारे apps जरूर ट्राय किये होंगे पर Any Call को नही किया हॉगा 

Any Call को अभी तक Playstore पर 1 मिलियन+ डाउनलोड किया जा चुका है और इसका स्टार रेटिंग 4.2 का है और 9 हज़ार Review भी इस app पर लिखा जा चुका है तो आप समझ सकते है कि ये कितना बढ़िया एप्प है

Any Call App का इस्तेमाल मैने खुद ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए किया था क्योकि मेरे दोस्त ने अपने फोन से मेरे नंबर को ब्लॉक कर दिया था और ऐसा उसने इसीलिए किया था कि हमलोग जब एक School Party में जा रहे है।

तो मैने मज़ाक करने के लिए Sir के सामने लगातार उसको कॉल कर रहा था और Last में परेशान होकर उसने मेरे नंबर को ब्लॉक कर दिया फिर भी मैं रुकने वाला कहाँ था। तो मैंने Any Call App को Install करके फिर से उसको कॉल करने लगा और यह वाकई में बहुत अनोखा Moment था।

Any Call App Features– 

  • Clear & Stable High Quality Voice Call
  • $0 Global Calls To Any Number In The World
  • Calls 200+ Countries To Mobile Or Landline Number
  • Get Free Credit For Calling Rates Every Day
  • No Phone Bills
App NameAny Call App
Size12 Mb
Rating4.2 Star
Download5 Million+

Any Call App से ब्लॉक नंबर कॉल कैसे लगाए ?

चरण1– सबसे पहले आप Any Call को Playstore या नीचे दिए गए Link से download करे

चरण2– उसके बाद इसे Open करे तो आपको Terms & Condition का पेज मिलेगा आप चाहे तो पढले या फिर नीचे Accept कर आगे पढ़ें

चरण3– उसके बाद Apps के कुछ फोटोज मिलेंगे आप ऊपर Skip कर आगे पढ़ें

Step 1
Skip kare

चरण4– अब आपको उस Mobile Number को डालना जिसे आप उस व्यक्ति को दिखाना चाहते है जिसने आपको Block किया है इससे उस व्यक्ति को पता ही नही चलेगा कि आप ने अपने Block हुए नंबर से कॉल किया है आप उस व्यक्ति के किसी रिश्तेदार का भी नंबर डाल सकते है

Step2
Caller ID या Fake Number भरे।

चरण5– अब आपको ऊपर अपना Country सेलेक्ट करना है आप जैसे ही भारत सेलेक्ट करेंगे वह Automatic +91 हो  जाएगा

Step3
Country Code सेलेक्ट करे।

चरण6– अब आपको जिसे फ़ोन करना है उसका मोबाइल नंबर डाले और नीचे कॉल करे

Step 4
Block Number डायल करके Call लगाए।

अब आप उस व्यक्ति से 4-5 मिनट आराम से बात कर सकते है क्योंकि इस app में आपको Credits नाम का बैलेंस मिलता है आप 360 Credit में 1 मिनट बात कर सकते है है अगर आप Credit को पाना चाहते है तो Spin करके और adds देखकर इकठ्ठा कर सकते है 

Note- Mobile Data को on करके Call करे

2. Text Me Up 

Text-me-up

Text me Up बोहोत ही शानदार एप्लीकेशन है यदि किसी ने भी आपके नंबर को ब्लॉक क्यों न किया हो आप उससे बात कर सकते है वो भी नंबर बदल के जी हाँ दोस्तो इसमे आप जब उस व्यक्ति को कॉल करेंगे तो किसी दूसरे Country का नंबर show करेगा आप चाहे तो अपने देश के Code को भी सेलेक्ट कर सकते है

ये बोहोत ही कमाल का एप्लीकेशन है इसमे 1 Minute बात करने के आपको 2 क्रेडिट्स लगता है और ये app free में आपको 10 Credit देगी अगर और भी Credit चाहिए तो Friends को Refer करना होगा एक शेयर Refer का आपको 10 Credit मिलता है। 

अगर आप Ads देख सकते है तो Ads देखने के भी Credits देते है अगर आप चाहते तो इनका Weekly सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है 85 रुपये अनलिमिटेड call पर आप Free में तो बात कर ही सकते है 

आप इससे कॉल करने के साथ-साथ ब्लॉक नंबर पर Text Message भेज सकते है और ज्यादा Emergency है तो App के माध्यम से Voice SMS Send कर सकते है जिससे आपका Message उस सामने वाले व्यक्ति को मिल जाएगा।

ऐसा नही है कि मै ये सभी बातें यूँही हवा-हवाई में कर रहा हूँ क्योकि मैने खुद Text Me Up को इस्तेमाल किया है और इसको अच्छे से Verify भी किया है कि यह ब्लॉक नंबर पर Call करता है या नही और जब यह Verify में Pass हो गया है तब जाकर आपको बता रहा हूँ।

Text Me Up App Features– 

  • Unlimited Texts & Calls
  • Your Own Real Phone Number
  • Share Photos, Videos, Stickers & More.
  • Low Cost International Calls
  • Multiple Numbers, Voicemail & More
  • Make HD Voice & Video Calls
App NameText Me Up
Size45 Mb
Rating4.0 Star
Download10 Million+

Text Me Up से कॉल कैसे करें

चरण1– सबसे पहले आप इसे Play Store या नीचे दिये गए लिंक से डाउनलोड करे

चरण2– उसके बाद आपको Google से Sign up करना है

चरण3– जैसे ही आप sign up होंगे आप आटोमेटिक App के Homepage पर आजायेंगे 

चरण4– अब आपको ऊपर Dialer pad वाले Logo पर Click करना है

चरण5– उसके बाद ऊपर की तरफ अपना Country code सेलेक्ट करना है

चरण6– अब आप Number डाल कर कॉल कर सकते है 

तो बिल्कुल आसानी से ब्लॉक हुए नंबर पर कॉल कर लिए होंगे यदि आपका क्रेडिट खत्म हो जाता है तो नये gmail एकाउंट से भी Sign Up Credit पा सकते है और फ्री में कॉल कर सकते है

3. Ab Talk Call

Number-block-hone-par-call-kaise-kare

यह एक बहुत ही शानदार एप्पलीकेशन है। आप इसका यूज़ करके भारत मे कहि भी किसी भी जगह ब्लॉक नंबर पर Call लगा सकते है। और सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप बिलकुल फ्री में Google Play Store और Apple Store से डाउनलोड कर सकते है।

इसको डाउनलोड करने के बाद आप किसी को भी Call कर सकते है। बस आपके पास Mobile Data होना चाहिए आप किसी को भी कॉल कर पाएंगे और सबसे अच्छी बात यह आप Wifi Network का उपयोग करके भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।

यदि आपके Friend All Over World के है तो आपके लिए खुश खबरी है क्योंकि Ab Talk Call से आप दुनिया मे किसी के पास भी Call लगा सकते है। और वह भी बिल्कुल फ्री में ऐसे तो आपको पता ही होगा इंटरनेशनल कॉल कितने महंगे होते है पर आप इसका इस्तेमाल करके फ्री में इंटरनाशन काल कर सकेंगे।

ऐसे तो International Call किसी भी App से किया जा सकता है लेकिन जो Stability और High Quality Call Ab Talk Call ऐप देता है वो शायद ही कोई दूसरा App देता हो क्योकि इससे आप बिलकुल Clear Call पर बाते कर सकते है।

बिना किसी रुकावट और झिक-झिकहट के और इससे आप 200 से भी अधिक Country में कॉल लगा सकते है और वो भी Country के किसी भी Area में बस आपके Phone में Internet Data का Access होना चाहिए।

Ab Talk Call App Features– 

  • Make Calls At No Charge 
  • Stable Phone Calls Special Tech Ensure High-Quality Calls
  • Worldwide Calls Dial To 200+ Countries And Areas
  • Import Contacts To Make Calls
  • Keep Online Conversation Private
  • Get Rewards And Make More Calls
App NameAb Talk Call
Size19 Mb
Rating4.1 Star
Download10 Million+

4. Global Voice Call – NUMBER BLOCK होने पर Call कैसे करें ?

Global-voice-call-app

Global Voice Call का नाम सुनकर आप घबराये नही इससे आप इंडिया में भी Call कर सकते है क्योंकि यह एक Block नंबर पर कॉल कैसे करे इसका एक कारगर अप्प है जो आपके लिए लाया गया है।

इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। और इसका उपयोग करके आप High Quality Voice किसी से भी बात कर सकते है। वह भी पूरा World Wide Calling कर सकते है। बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट।

Global Voice app से भारत के साथ-साथ कई सारी International Country पाकिस्तान, नाइजीरिया, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट, मेक्सिको आदि देशों में Call लगा सकते है वह भी ब्लॉक Call।

इसका इस्तेमाल से आप अपनी Call Id यानी मोबाइल नंबर हाईड कर सकते है और दूसरा मोबाइल नंबर Show करा सकते है। और ब्लॉक नंबर पर भी Call कर सकते है। उनके पास आपका Call पहुचेगा।

साथ मे आप इससे जो भी कॉल लगाते है वो बहुत ही Fast Call लग जाता है और इससे आप हमेशा कभी भी Unlimited Time कॉल कर सकते है और इससे कॉल लगाने के लिए आपको 1000 Points Free में मिलते है।

Global Voice Call App Features– 

  •  WiFi Calls To Any Mobile Or Landline Numbers
  • Clear & Stable Calling
  • Hide Your Caller ID
  • 100% Free & Global Phone Call Free
  • Get A Free Phone Number When You Sign Up
App NameGlobal Voice Call
Size18 Mb
Rating4.3 Star
Download1 Million+

5. Indy Call – Blacklist Number पर Call कैसे करे ?

Block-kiye-huye-number-par-call-kaise-kare

ऐसे तो ऊपर बताये गए सभी एप्प बिल्कुल Perfect है जो Black List नंबर पर कॉल करते है। पर इसका एक बेनिफिट यह है कि इसमें Calling Voice बिल्कुल high Quality की आती है जो आपको बिल्कुल महसूस नही होगा कि यह एक Free App है।

Indy Call एक Free Calling App है। चूंकि यह Free है जो इसमे Ads देखने को मिलेगा लेकिन आप जिससे भी Call पर बात करना चाहते है इसके जरिये कर सकते है। 

ऐसे तो यह कहने को फ्री है लेकिन इसमें आप कुछ ही मिनटो तक फ्री में ब्लॉक call पर बात कर सकते है। लेकिन बाद में बात करने के लिए Indy Minutes आपको खरीदना होगा। हालांकि आप कुछ टास्क को कम्पलीट करके Indy कॉल जमा कर सकते है।

इससे आप Mobile Call करने साथ-साथ Landline द्वारा ब्लॉक किए हुए नंबर पर भी Call लगा सकते है जो यह दर्शाता है कि Indy Call कितना ज्यादा Powerful App है और इसकी Voice Quality HD में है।

Indy Call App Features– 

  • Free Call Allows You To Make Unlimited Calls
  • Clear & Stable Calling
  • Easy Login
  • One Mobile Number For Your Entire Team
  • Parallel Ringing
App NameIndy Call
Size29 Mb
Rating4.1 Star
Download1 Million+

6. 2nd Phone Number

2nd-phone-number

यदि ऊपर बताये गए अप्प के द्वारा अभी तक आप Block नंबर पर Call नही लगा पाए है तो घबराये नही क्योकि 2nd फ़ोन नंबर आपके बहुत ही काम का है इसका उपयोग करके आप किसी भी Blacklist नम्बर पर Call लगा सकेंगे

जैसा कि इस एप्प का है 2nd Number तो आप जिस किसी को भी फोन करेंगे तो आपका Original नंबर नही दिखेगा बल्कि कोई नही नंबर सामने वाले को दिखेगा। और उस इंसान को जिसे आप Call किये है आपका ब्लॉक नंबर नही समझ पायेगा। ऐसी परिस्थिति में वह आपका Call जरूर Receive करेगा।

इसमे आप Call के साथ-साथ Text Message भी Send कर सकते है। और कनाडा Country में अनलिमिटेड Text और Pictures शेयर कर सकते है। तो यह All In One आपके लिए कारगर होगा।

उसके साथ मे यह सभी Country में कॉल करने के लिए अलग-अलग नंबर देगा वो भी Country Code के साथ जैसे आप US में कॉल लगाना चाहते है तो उसके लिए +1 Code का नंबर देगा जिससे आप USA के नंबर से बात कर सकते है।

यानी कि आपको एक E Sim मिलेगा जो Virtually आपके Mobile में लगा हुआ नही होगा परंतु इस App में वो Electronic Sim मिलेगा जो आपको सभी देश के लिए अलग-अलग Phone नंबर प्रोवाइड करेगा।

2nd Phone Number App Features– 

  • International Phone Number
  • Social Media Registration
  • Cheap Calls & SMS
  • Share Photos And More
  • Custom Voicemail
  • Spam Call Blocking
App Name2nd Phone Number
Size37 Mb
Rating4.0 Star
Download5 Million+

7. WePhone – Block Number Par Message Kaise Kare ?

block-number-par-message-kaise-kare

यदि आपको कोई ऐसा Calling System चाहिए जो पैसे तो लेते है पर Service एक Professional देता है तो We Phone आपही के लिए गया है। ऐसा नही है कि यह पूरी तरह से Paid बल्की इसमे बाद आप कुछ मिनट फ्री में कॉल कर सकते है 

अनलिमिटेड Block Number पर Voice Call की Service लेने के लिए इनका Paid Plan का इस्तेमाल करना होगा। मैं तो यही कहना चाहूंगा की आप ऊपर बताये गए और App को भी जरूर Try करे।

We Phone को अभी तक 10 Million यानी एक करोड़ लोगों ने Download किया हुआ है। और 3.9 का Star Rating मिला हुआ है। जो खराब नही है बल्कि मध्यम में है।

इसमे भी आपको Multiple Private Phone नंबर मिलता है जिससे आप ब्लॉक किये हुए नंबर पर Unlimited Time Call कर सकते है क्योकि यह आपको कई सारे Phone Number देता है जिससे सामने वाला ना चाहते हुए भी आपसे बात करने के लिए मजबूर हो जाएगा।

जैसा कि हमने पहले ही बताया था कि यह Free में Limited Time के लिए कॉल करने देता है लेकिन इससे कॉल करने के लिए Credit की आवश्यकता पड़ती है तो आपको Free में कुछ Credit मिलेगा और ज्यादा क्रेडिट के लिए आपको इनका Subscription Plan लेना होगा।

WePhone App Features– 

  • Start Connecting With WePhone
  • Get Multiple Private Phone Numbers
  • Get Credits To Make Calls
  • Call Internationally In 200+ Countries
  • Send Texts From Multiple Numbers 
  • Add Contacts From Phone & Email
App NameWePhone
Size4.2 Mb
Rating35 Star
Download10 Million+

8. Call India- Block Number Se Call Kaise Lagaye

Call इंडिया एक भारत मे निर्मित एप्प है और यह एक Stability Call प्रदान करता है। बिल्कुल Clear Voice के साथ एवं आपके पास Voice Data नही है तो Wifi Call कि भी सुविधा मिल जाती है। 

Call इंडिया आपकी मदद करता है भारत के लोगो के साथ बात करने में किसी भी मोबाइल और लैंडलाइन नेटवर्क के लिए है। और यह भी एक पॉपुलर सॉफ्टवेयर है जिसे 5 मिलियन यूज़र्स द्वारा Install किया जा चुका है।

Call India APP के जरिये Block Number पर Call करने के लिए Credits की आवश्यकता पड़ेगी तो आप पहली बार इस APP को Download करने के बाद Install करते है तो 2000 Credits मिलते है एवं दोस्तो को Refer करके 5000 Credits इकट्ठा कर सकते है।

Credit लेने के लिए इसमे और भी तरीके है जैसे Tap To Get Credits का ऑप्शन देखने को मिलता है जो Gift Box की तरह देखने मे लगता है इससे आपको दिन में कई बार Gift Credit मिलेगा उसके बाद में Watch Video का भी Option मिलता है।

जिससे Ads देखकर Credit मिलता है और मेरा जो सबसे पसंदीदा तरीका है Credit लेने का वो Daily Check In का जिंसमे रोज 500 से 1500 तक Call Credit मिल जाता है तो आपको Call India से Block नंबर पर Call करने में कोई भी परेशानी नही आएगी।

Call India App Features– 

  • Free Call To India
  • Get Free Credits Everyday
  • Invite Friends Get Rewards 
  • Enjoy Free Call
  • No Phone Bills
App NameCall India
Size10 Mb
Rating4.0 Star
Download5 Million+

9. Free Call

Blacklist-number-par-call-kaise-kare

Free Call का नाम सुनते ही हमारे मन मे एक सवाल उठता है क्या सही में यह एक Free Call APP है जो Block नंबर पर Call लगाता है। मैं कहना चाहूंगा कि यह Free तो नही है पर कुछ Extra Benefits यह हमें देती है जिससे हमें लगता है कि यह फ्री है।

इसकी खासबात यह है कि इसमें Daily Credits मिलते है ऐसा कोई एप्प नही है जो Daily Credit का Benefits हमे देता है। एवं दोस्तो को Refer करके, Video Ads देख करके और अन्य कई सारे Task को कम्पलीट करके क्रेडिट इकट्ठा कर सकते है।

यह एक Trustable है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि पचास लाख Installation के साथ-साथ 4.1 का Star Rating इसे मिला हुआ है जो एक बेहतरीन बात है।

अगर दोस्तो मैं आपको Reality कहूँ तो यह App ऊपर बताये गए Call India App की तरह ही है और Features भी बिल्कुल Same ही देता है लेकिन इसमे कोई शक की बात नही है कि दोनों ही App बहुत ही कमाल के है।

Free Call App Features– 

  • No Sim Required
  • Call Recording
  • Connect Your Whatsapp
  • Welcome Greetings
  • Trusted & Secure
App NameFree Call
Size14 Mb
Rating4.4 Star
Download10 Million+

10. XCall

xcall

यदि आप चाहते है कि Block नंबर पर International Number से कॉल किया जाए तो यह App आपके लिए लाया गया है क्योकि अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि हम अपने नंबर को Unblock भी कर देते है।

परंतु सामने वाला व्यक्ति हमारे नंबर को देखकर ही हमारा Call Receive नही करता है ऐसी परिस्तिथि में हमारे लिए जरूरी होता है कि हम किसी ऐसे नंबर से कॉल करे जिससे सामने वाले इंसान को पता ही नही चल पाए कि हमने कॉल किया है।

तो इसीलिए मैने आपके लिए XCall App की जानकारी दी जिससे कि आपको ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए किसी भी तरह की समस्या का सामना नही करना पड़े और वैसे भी यह पूरी तरह से Free है।

यह तो आपको सबसे ज्यादा देशों में Call करने की सुविधा देता जिससे आप 230 से भी ज्यादा देशों में कॉल कर सकते वो भी वहाँ के Local नंबर से जो एक बहुत ही बड़ी बात है।

XCall App Features– 

  • Call Anonymously And Protect Privacy
  • Make High Quality Phone Calls With Clarity And Stability
  • No Need For A Caller ID
  • UK & US Phone Numbers In A Click Of Button
  • Keep Each Part Of Your Life Private
App NameXCall
Size22 Mb
Rating4.2 Star
Download10 Million+

क्या इन सब App का use करना सुरक्षित होता है?

आपको पता ही है यदि किसी चीज को उपयोग में लाना है तो उसके कुछ फायदे होते है और कुछ नुकसान। मान लीजिए बिजली है तो Ball जल रहा है तो अच्छा है आदमी को करंट लगा खराब होगा बिल्कुल इसी प्रकार इन Apps का उपयोग करके BLOCK Number पर Call कर रहे है तो अच्छी चीज है। मोबाइल Data लीक हुआ तो खराब।

आप जानते है यह सभी एप्प्स एक Third Party App है जो इनस्टॉल करने के बाद आपसे Media एवं Contact का परमिशन मांगता है इसका मतलब हुआ कि यह एप्प्स आपके Gallery Contact List को पढ़ सकते है देख सकते है और चाहे तो Call Record भी कर सकते है।

इससे यह साबित हुआ कि यह Apps लोगो के लिए बिल्कुल सुरक्षित नही है प्राइवेसी खत्म हो जाता है तो आपकी मर्ज़ी है इसका इस्तेमाल करना चाहे तो कर सकते है।

अन्य पढ़े-

FAQ प्रश्न-

Q1. Block Number Call APP से Unlimited बात कैसे करे ?

Ans- Unlimited बात करने के लिए आप सभी APP को एक-एक करके इस्तेमाल करें

Q2. किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो Unblock कैसे करे ?

Ans- किसी ने नंबर Block कर दिया है तो Unblock नही करे बल्की Text Me Up App से Call लगाए

Q3. Block number par message kaise Kare

Ans- 2nd Phone Number APP का उपयोग करके Block नंबर पर Message करें।

Conclusion____

मैंने आज आपको बताया कि ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे और मुझे उम्मीद है आपको ये जानकारी पूरे अच्छे से समझ मे आयी होगी यदि सही में मेरा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा तो हमे Comment कर जरूर बताएं

कोई सवाल हो इस आर्टिकल से related तो हमे बेझिझक पूछ सकते है हम जरूर आपको रिप्लाई करेंगे और इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना न भूले 

पिछला लेखBSNL का नंबर कैसे निकाले (जाने 5 असरदार तरीका)
अगला लेखAIRTEL की Call Details कैसे निकाले? (2024 में कॉल History निकाले)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें