मोबाइल से Email Id कैसे हटाये – जाने 2 आसान तरीका

0

क्या आप अपने मोबाइल से Email ID को हटाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Mobile Se Email Id Kaise Hataye? जिससे आप बहुत ही आसानी से Email id को अपने मोबाइल से हटा सकेंगे।

चुँकि मैं एक Content Creator हूँ इसीलिए मुझे हमेशा Email Id Login और Logout करते रहना पड़ता है इसीलिए मैं आपको वो सभी तरीके बताऊंगा जिससे आप मोबाइल से Email Id को Remove कर सकते है। मेरे ख्याल से 2 या 3 तरीके है।

Email Id का महत्व कितना ज्यादा है यह बात आपको बताने की आवश्यकता नही है क्योकि Email id को मोबाइल की आत्मा कहा जाए तो शायद गलत नही होगा। क्योंकि ईमेल के बिना आप मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नही कर सकते है।

न आपका Google चलेगा और नाही आपका YouTube इसीलिए Email id बहुत जरूरी हो जाता है उसके साथ मे Digital भारत के संदर्भ में भी ईमेल हमारे लिए काफी ज्यादा महत्व रखता है क्योंकि यह हमारे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि चीजो से जुड़ा रहता है। यानी कि यह हमारे लिए एक संवेदनशील चीज है जिसका बचाव हमे करना चाहिए।

अब आपके मन मे सवाल उठ रहा होगा कि ईमेल हमारे लिए इतना ज्यादा महत्वपूर्ण है तो इसे मोबाइल से नही हटाना चाहिये लेकिन ऐसा नही है बल्कि जरूरी ईमेल को फ़ोन में रखना चाहिए जो हमारे सभी डाक्यूमेंट्स के साथ मे कनेक्ट होता है उसके अलावा जितने भी फालतू के ईमेल आईडी है उन्हें मोबाइल से हटा देना चाहिए।

Mobile Se Email Id Kaise Hataye ?

मोबाइल से ईमेल आईडी हटाने के 2 आसान तरीके है। सबसे पहले में आप Gmail app की सहायता से और दूसरे तरीके में आप मोबाइल की Setting से। तो यहाँ पर हम आपको दोनो तरीके बताएंगे। इसीलिए आप लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

अन्य पढ़े-

आपको पता होगा कि जब हम अपने मोबाइल में कोई भी नया ईमेल आईडी बनाते है या Login करते है तो वो Gmail App द्वारा करते है तो उसी प्रकार मोबाइल से ईमेल आईडी हटाने के लिए भी Gmail App की सहायता लेनी पड़ेगी।

इसीलिए हम अपने पहले तरीके में Gmail app द्वारा मोबाइल से ईमेल आईडी हटाने के बारे में सीखने वाले है। 

STEP1– मोबाइल से Email ID हटाने के लिए आप सबसे पहले अपने Gmail app को Open करे।

STEP2Gmail app Open करने के बाद आपको सबसे ऊपर में दाहिने तरह Logo का आइकॉन देखने को मिलेगा तो उसपर क्लिक करे।

STEP3– logo पर Click करने के बाद आपके मोबाइल में जितने भी Email id login होगा उसका लिस्ट देखने को मिलेगा लेकिन आपको सबसे नीचे में Manage Accounts On This Device का Option देखने को मिल रहा होगा तो उस पर Click करे।

STEP4– अब आपको Google लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा तो उसपर Click करे।

STEP5– Google पर Click करने के बाद आपके Mobile में जितने भी Email Id Login होगा उसका List देखने को मिल रहा होगा तो आपको जो भी Email Id मोबाइल से हटाना है उस Email ID पर Click करे।

STEP6– Email ID पर Click करने के बाद आपको 3 Dots (⁝) पर Click करना है।

STEP7– 3 डॉट्स पर Click करने के बाद आपको उसी स्थान पर Remove Account पर Click कर देना है।

इतना करते ही दोस्तो आपके मोबाइल से Email Id हट जाएगा यानी कि Remove हो जाएगा।

यदि आपके फोन में किसी दूसरे का ईमेल आईडी लॉगिन है और उसे हटाना चाहते है तो आपको यह दूसरा तरीका आज माना चाहिए जिसमे हम Setting app की मदद से आसानी से किसी भी दूसरे का ईमेल आईडी अपने मोबाइल से हटा सकते है। उसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप का पालन करे।

स्टेप-1 सबसे पहले अपने फ़ोन के Settings App को Open करे।

स्टेप2 Settings को Open करने के बाद नीचे में Scroll करेंगे तो आपको Users & Accounts का Option देखने को मिलेगा तो इसपर Click करे।

स्टेप-3 Users & Accounts पर Click करने के बाद आपको Google के Option पर क्लिक करना है।

स्टेप-4 Google पर Click करने के बाद आपको बहुत सारे Email id की list देखने को मिलेगी जो आपके फ़ोन में मौजूद है तो आपको उस Email id पर Click करना है जिसे आप फ़ोन से हटाना चाहते है।

स्टेप-5 Gmail ID पर Click करने के बाद आपको बहुत सारे Option देखने को मिलेगा लेकिन आपको Three Dots (⁝) पर Click करना है उसके बाद Remove Account का Option नजर आएगा तो उसपर भी Tap करना है।

इतना करते ही दोस्तो आपके मोबाइल से दूसरे का Email id हट जाएगा।

अन्य पढ़े-

आशा करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें मैने आपको बताया Mobile Se Email Id Kaise Hataye जिसमे हमने आपको 2 सरल और आसान प्रोसेस बताया है।

जिसका पालन आप करते है तो 101% मोबाइल से ईमेल आईडी को रिमूव कर सकते है तो दोस्तो अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है उसके अलावा आर्टिकल पसंद आया तो हमे Comment करके जरूर बताएं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version