10+ BEST मोबाइल ठंडा करने वाला Apps Download करे।

0

यदि आपका Smartphone जल्दी जर्म हो जाता है जिससे आपका Mobile Hang करने लगता है तो अब आपको Mobile Off करने की आवश्यकता नही है क्योकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Mobile Thanda Karne Wala Apps के बारे में।

दोस्तो चाहे आपका मोबाइल कितना भी ज्यादा महँगा क्यों ना हो। अगर वो गर्म हो जाता है तो मैं 100% Guarantee के साथ कह सकता हूँ कि आपका Mobile Hang करने लगेगा क्योकि मोबाइल गर्म हो जाता है तो उसका असर डायरेक्ट मोबाइल के CPU पर पड़ता है।

जिससे मोबाइल की Performance पूरी तरह से Down हो जाती है और हमारा मोबाइल गर्मी के मौसम में बहुत ज्यादा गर्म होता है क्योकि गर्मी में Temperature High रहता है जिससे हमारा फोन By Default गर्म रहता है।

उसके अलावा हम मोबाइल में थोड़ा सा भी Game खेलते है तो मोबाइल गर्म होने के साथ-साथ Hang भी होना शुरू हो जाता है और कभी-कभी तो मोबाइल बंद भी हो जाता है जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

लेकिन दोस्तो अब आपको ज्यादा टेंशन लेने की आवश्यकता नही है क्योकि आज मै आपको बताऊंगा की मोबाइल ठंडा कैसे करे जिससे आपका फोन बिना Switch Off किये ठंडा हो जाएगा।

  • जब आपके Phone में Heavy Usage होता है तो Phone गर्म हो जाता है जैसे आप Gaming और Multi Tasking करते है तो Processor ज्यादा Heat Generate करता है जो Phone गर्म होने का मुख्य कारण है।
  • आप जब Charging के समय Phone का इस्तेमाल करते है तो वो ज्यादा Heat उत्पन्न करता और खासतौर पर जब Charging Cable और Adapter गड़बड़ रहता है।
  • कुछ Apps लगातार Background में चलते रहते है जो Resource Consuming करते है जो फ़ोन गर्म होने का कारण होते है।
  • कभी-कभी Software और Apps में Bug और Glitches की वजह से भी Phone Heat हो सकता है।
  • Poor Ventilation की वजह से भी मोबाइल गर्म होता है क्योंकि हवाए नही आती है।
  • खराब, पुराना और खराब Battery की वजह से भी Phone का Temperature बढ़ता है।

Mobile Thanda Karne Wala Apps Download

अगर आप थोड़ा जानने की कोशिश करेंगे कि Phone गर्म क्यों हो जाता है तो आपको पता चलेगा कि Phone में जितना बर्दाश करने की क्षमता है उससे ज्यादा भार डालते है तो Phone Obviously गर्म हो जाता है।

जैसे की आपका मोबाइल 4 GB RAM वाला है और Processor भी कमजोर है उसके बावजूद आप उसमें High Graphics वाला गेम खेलेंगे तो वो लाज़मी गर्म होगा वही आपका मोबाइल Heavy है तो फ़ोन कभी गर्म नही होगा।

उसके अलावा आपके Phone में फालतू के Function Enable होते है और बेकार के Apps भरे पड़े होते है जो Background में Run होते रहते है जिस कारण भी फ़ोन गर्म होता है।

अन्य पढ़े-

दोस्तो मोबाइल ठंडा करने के लिए हमारे लिस्ट का जो सबसे पहला एप्पलीकेशन है उसका नाम Phone Master है और यह सबसे ज्यादा पॉपुलर भी है जिसका अंदाज़ा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि अभी तक इसे 50 करोड़ से भी ज्यादा बार लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

यह आपके Phone के सभी Junk File को Remove करता है मानो की आपके फ़ोन में एक तूफान आ चुका हो जी हाँ मैं कोई मज़ाक नही कर रहा हूँ जब आप इससे अपने Phone के सभी फालतू Files को Clean करते है बिल्कुल तूफानी Scene देखने को मिलता है।

जब आपके Phone का Space Free होता है तो Automatic Mobile ठंडा हो जाता है हालाँकि मोबाइल गर्म होने के एक कारण नही है बल्कि कई सारे कारण है परंतु उनमे से एक कारण Phone में Space का नही भी होना है।

उसके अलावा जब Phone में Unused Apps होते है तो उसे भी आपको Delete कर देना चाहिए क्योंकि वो सभी Background में Run करते रहते है जिससे फ़ोन के सभी Function चालू रहता है जो मोबाइल को गर्म करता है उसके अलावा Battery की भी खपत करता है।

इसीलिए जो भी फालतू के एप्पलीकेशन आपके फोन में है उसे Remove कर दे 100% Chance है कि आपका मोबाइल गर्म नही होगा और Developer Option में जाकर Background Running Process को Off कर सकते है जिससे Background Process ही बंद हो जाएगा। 

Phone Master App Features– 

  • Clean Up Unneeded Files And Free Up Space
  • Manage App Files To Optimize Phone Storage
  • Analyze Memory Usage For Easy Management
  • Lock Private Apps To Protect Privacy
  • Reduce Image Size Without Changing Image Quality
  • Optimize Phone To Stay In Good Shape
  • Manage Memory-Consuming Videos & Image To Save Space
App NamePhone Master
Size17 MB
Rating4.4 Star
Download500 Million+

यह भी एक अच्छा App है जिसको Cooling Master के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि जब आप इस एप्लीकेशन को अपने Mobile में Install करते हैं तो आपका Mobile Automatic ठंडा होना शुरू हो जाता है और इसकी सबसे बढ़िया बात तो यह है कि आप Games खेलते हैं तो भी आपका फोन गर्म नहीं होता है।

क्योंकि यह Background में Cooler की तरह काम करता रहता है जैसे की PC में Fan होता है बिल्कुल उसी तरह का काम करता है। यह आपको Quick Clean नाम का एक Option देता है जो आपके Home Screen पर ही देखने को मिल जाएगा।

यह Option आपको तभी देखने को मिलेगा जब आपका फ़ोन गर्म होगा। आप जैसे ही इस बटन को दबा देंगे तो आपका फ़ोन ठंडा हो जाएगा और यह बटन गायब हो जाएगा उसके बाद आपका जब गर्म होगा तभी यह बटन Show होगा। यानी कि आपको थोड़ा भी दिमाग लगाने की जरूरत नही है

Avast Cleanup आपके Phone के सभी जानकारी को अपने App में दिखाता है जिसमे Used Space को प्रतिशत में देख सकते है और फ़ोन में कितना GB Space बचा हुआ है वो भी देखने को मिलेगा और Apps कितने GB का है सभी चीज देख सकते है आप इन Stats को देखकर ही पता लगा सकते है कि आपका फ़ोन क्यों गर्म होता है।

आपको शायद पता ना हो लेकिन आपके फोन में Hidden Cache File भी होते है जो आपको दिखाई नही देते है यहाँ तक की आपके System को भी पता नही चलता है लेकिन इस ऐप की मदद से आपके सभी छुपे हुए Cache File का पता लगाया जाता है जिसे Clean करने के बाद आपके Phone को राहत मिलती है।

Avast Cleanup App Features– 

  • Analyze Phone’s Storage Space And Clear Unnecessary Data
  • Clean Your Photo Library
  • Identify And Delete Apps You No Longer Use
  • Identify Largest Files, Media, Apps, And Junk On Your Device
  • Easily Control Phone Memory Usage
  • Secure Your Privacy By Locking Any Desired App
  • Reduce The Size Of Image Files To Help You Save Storage Space
App NameAvast Cleanup
Size20 MB
Rating4.3 Star
Download50 Million+

यदि आपको सच में फोन ठंडा करना है तो CPU Monitor App आपके मोबाइल में होना ही चाहिए क्योंकि यह Real Time Phone Temperature को Monitor करता है जिससे आपको पता चलता है कि आपका मोबाइल कितना डिग्री सेल्सियस गर्म हो चुका है।

जिससे आप जल्द से जल्द Phone को ठंडा करने के लिए कार्यवाई कर सकते है और आपको बताना चाहेंगे कि Real Time Tempreture का फ़ीचर्स आपको बड़े से बड़ा ऐप में देखने को नही मिलता है लेकिन इसमे है। 

यह आपको Phone का Tempreture बढ़ने का कारण भी बताता है जैसे कि आपका CPU Usage बढ़ गया है या Battery की वजह से फोन गर्म हुआ है यह सभी Information आपको Screen पर देखने को मिल जाता है और सिर्फ Information ही नही बताता है बल्कि सुझाव भी बताया जाता है कि Phone को ठंडा कैसे किया जाए।

उसके लिए यह आपको कई सारे Tools देता है और Manual Guide भी बताता है जिसको पढ़कर आप Manually भी फोन को ठंडा कर सकते है जो शायद आपके लिए Time Consuming हो सकता है लेकिन फोन गर्म होने की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।

CPU Monitor App Features– 

  • Real-Time CPU Usage
  • Temperature Tracking
  • App-Specific Usage Breakdown
  • Historical Performance Graphs
  • High CPU Usage Notifications
  • Battery Optimization Suggestions
  • Customizable Settings
App NameCPU Monitor
Size10 MB
Rating4.0 Star
Download1 Million+

आज-कल मोबाइल ठंडा करने के लिए AVG Cleaner का भी उपयोग काफी ज्यादा किया जा रहा है जो सम्पूर्ण Phone को Clean करता है और जो Hidden Cache Files होते है जो मोबाइल गर्म करने के लिए मुख्य जिम्मेवार होते है उन्हें हटाता है।

यह Advertisement Cache को भी हटाता है जो आपके Phone में Save रहता है अब आप सोच रहे होंगे कि यह Advertisement Cache आपके मोबाइल में आता कहाँ से है तो आपको बताना चाहेंगे कि जब आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो जो Ads आता है उनके Cache बना लिए जाते है। 

उसके अलावा आप जिस भी Platform पर Ads देखते है उनके Cache आपके File में Save रहता है जो आपको दिखाई भी नही देता है लेकिन AVG Cleaner आपके Phone को Deeply Scan करता है और Unnecessary Files को Remove करता है।

AVG Cleaner को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने की आवश्यकता नही है क्योकि यह पूरी तरह से मुफ्त है जो आपको Play Store के साथ-साथ IOS Store में भी देखने को मिल जाता है।

AVG Cleaner App Features– 

  • Schedule Automatic Cleaning
  • Clean Your Photo Library
  • Manage Your Largest Files
  • Pause Resource-draining Apps
  • Free Up More Storage Space
  • Everything You Need To Know About Your Phone On One Screen
App NameAVG Cleaner
Size20 MB
Rating4.3 Star
Download50 Million+

यदि आपका फोन गर्म होने के साथ-साथ Lag भी करता है तो आपको Phone Cleaner App का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके फोन से Largest Files को Clean करता है जिस कारण से आपका फोन Lag होना बंद हो जाता है।

ऐसा नहीं है कि यह आपके काम का Largest Files Clear कर देता है बल्कि जो फालतू के चीज होती है उन्हें हटाता है जैसे कि आपने कभी इंटरनेट से कोई चीज डाउनलोड किया होगा और वह पूरा डाउनलोड ना होकर बीच से ही Disconnect हो जाता है।

जिससे आप जो चीज डाउनलोड कर रहे थे वह भी पूरा नही होता है और फालतू में Space भर जाता है जिन्हे आप नजर अंदाज कर देते है तो उन्हें बड़ी फाइल्स को यह हटा देता है जिसमे Audios, Videos के साथ-साथ सभी तरह के Files होते है।

यह आपको Photos Hide करने का भी Option देता है जिससे आप Private Photos को छुपा सकते है उसके साथ में आप शेड्यूल Cooling का ऑप्शन भी सेट कर सकते हैं जिससे आपका मोबाइल जब भी गर्म होगा तो वह ऑटोमेटिक आपके फोन को ठंडा कर देगा।

इससे आप Regular Cleaning Set कर सकते है जो आप Time Set करना चाहे क्योकि यह आपको Manually Set करना पड़ता है लेकिन आप प्रतिदिन एक बार भी फ़ोन Clean कर देते है तो मोबाइल हीट होने का कोई Chance नही है।

Phone Cleaner App Features– 

  • Junk File Cleaner
  • RAM Booster
  • App Manager
  • Battery Saver
  • CPU Cooler
  • Duplicate File Finder
  • Notification Cleaner
App NamePhone Cleaner
Size17 MB
Rating4.5 Star
Download1 Million+

यह एक Advance App है जो मोबाइल को काफी लंबे समय तक Scan करता है जिसके बाद Deeply Cool करता है जिससे आपका फोन हर क्षेत्र में ठंडा हो जाता है जैसे CPU और Processor 

उसके साथ में Battery Consumption को भी रोकता है जिससे Battery पर भी कम दबाव पड़ता है जिससे फोन हर क्षेत्र में ठंडा होता है इसीलिए जब ऊपर बताए ऐप द्वारा आपका काम नही होता है तो लास्ट में CCleaner के पास आता है।

यह Duplicate Files और Photos को डिलीट करता है जिससे Phone में Space कि मात्रा बढ़ती है और जब तक फोन में अच्छा खासा Space रहेगा तब तक आपका फोन पर कोई भी दबाव नही पड़ेगा जिससे फोन गर्म होने का कोई Chance नही है।

इससे आप चाहे तो Historical Deletes Files को भी Clear कर सकते है जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना इससे जब आप Clean कर देते है उसके बाद कोई फोटो रिकवरी एप से भी आपका फाइल्स वापस नही होगा बल्कि फ़ोन Historical Data को भी खो देगा जिससे Actually में Phone का Space Clean होगा।

CCleaner App Features– 

  • Remove Unnecessary Files And Clean Junk Safely
  • Clean Download Folders, Browser History, Clipboard Content, Leftover Data And More
  • Analyze Valuable Storage Space
  • Quickly And Easily Uninstall Multiple Unwanted Applications
  • Determine The Impact Of Individual Apps On Your Device
  • Check Which Apps Consume Your Data
App NameCCleaner
Size20 MB
Rating4.3 Star
Download100 Million+

शायद आपको इस एप्पलीकेशन का नाम सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन Phone Cool करने के मामले में यह किसी से कम नही है क्योकि यह File Backup नाम का एक Features Provide करता है जिसकी मदद से यह कोई भी Files को Clean करने से पहले उसका Backup ले लेता है।

जिससे अगर By Mistake कोई Important File Clean हो जाता है तो उसे Recover कर सकते है उसके लिए यह आपसे Email ID भी लेता है जो Backup आपके Google Drive में Store हो जाता है।

हालाँकि यह कुछ भी Clean करने से पहले उसे Preview करने का मौका देता है और जो भी चीज काम की है उसे Untick कर सकते है उसके बाद भी Accidently Files को Backup के माध्यम से रिकवर कर सकते है।

इससे Phone Cool करने के लिए इसको बार-बार खोलने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि Notification Panel में Cooling Fan का आइकॉन देखने को मिल जाता है जिसपर Click करते ही फोन चुटकी में कूल हो जाता है।

यह आपको Antivirus Firewall देता है जो Viruses को समय-समय पर Detect करता है और जब भी कोई Virus Phone घुसने की कोशिश करता है तो उसे Remove कर दिया जाता है जो 24×7 काम करता रहता है।

Cooler Antivirus VPN Cleaner App Features– 

  • Find Apps Draining Your Battery
  • Discover Unused Apps With App Manager
  • Find And Remove Similar, Old, And Poor Quality Photos
  • Delete Photos From Private Chats
  • Check The Usage Of Your CPU
  • Analyze Your RAM And Internal Storage Space
  • Check Out Your Battery Levels And Temperature
App NameCooler Antivirus VPN Cleaner
Size20 MB
Rating4.3 Star
Download100 Million+

दोस्तो इससे आप CPU Temperature और Frequency Level को Real Time में Monitor कर सकते है। चुँकि जब CPU की Usage बढ़ जाती है तो उसका Temperature Automatic बढ़ जाता है।

जिस कारण से पूरा Phone Heat हो जाता है और इससे आप CPU Summary को पूरा Detail में देख सकते है जैसे- CPU Hardware, Cores, Frequency आदि और जो Usage है उसे परसेंटेज में देखने को मिलेगा।

यह छोटी से छोटी चीज को बारीकी से नजर रखता है इसीलिए Dark Mode का भी Option देता है और यह Universal Truth है कि जब आप Dark Mode का इस्तेमाल करते है तो आपका Phone कभी गर्म नही होता है।

क्योकि Battery की बचत होती है और CPU Usage भी Reduce होता है उसके साथ मे Eye Protection का भी काम करता है इसीलिए Simple Step में Phone Cool करने के लिए यह अच्छा ऐप है।

CPU Temperature Monitor App Features– 

  • Floating Window
  • Device Information
  • Check The Usage Of Your CPU
  • Analyze Your RAM And Internal Storage Space
  • Check Out Your Battery Levels And Temperature
  • Choose The Color Theme You Like Most
App NameCPU Temperature Monitor
Size8.5 MB
Rating4.1 Star
Download1 Million+

कभी कभी Phone में वायरस आ जाता है जिस कारण से भी मोबाइल गर्म हो जाता है क्योकि वायरस CPU Usage को बढ़ा देता है और Background में Process करता रहता है। जिससे लोगो को पता भी नही चलता की फ़ोन क्यों गर्म हुआ है।

क्योकि मोबाइल भी महँगा होता है तो अगर आपका फ़ोन भी महँगा है और वो गर्म हो जाता है तो आपको Anti-Virus AI का उपयोग करना चाहिए जो आपके Phone को एक Anti Virus प्रदान करता है और जो वायरस होते है उनके जड़ से खत्म करता है।

यह Artificial Intelligance की सहायता से आपके Device को Analyze करता है जो हर एक Scan पर Smart होता जाता है। इससे जब डिवाइस Scan होता है और वायरस पाया जाता है तो उसे Red Zone में डाल दिया जाता है।

जिससे आप उसका लोकेशन देख सकते है कि वायरस किसी एप्पलीकेशन में है या फाइल्स में वो सभी जानकारी आपको मिल जाएगी और यह Double Layer Malwayer Protection देता है जिससे कोई भी वायरस पास नही हो सकता।

Anti-Virus AI App Features– 

  • Virus Scanner
  • Real-time Protection
  • Scheduled Scans
  • App Scan
  • File Scanner
  • Wi-Fi Security
  • Safe Browsing
App NameAnti-Virus AI
Size6.9 MB
Rating4.2 Star
Download1 Million+

G-CPU एक कारगर App है जिसका अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि अभी इसे 4.8 की रेटिंग मिली हुई है जो हमारे लिस्ट का सबसे High Star Rating है जिसका मतलब यह जेन्युइन ऐप है।

जिससे लोग Successful अपने मोबाइल को ठंडा कर रहे है तभी इनको इतना बढ़िया Rating मिली हुई है। यह आपको एक ही Screen पर आपके Device का Full Information देता है जो खासकर Phone Cool करने के लिए Important है।

हालाँकि आपको इन सभी जानकारी को जानना जरूरी भी नही है लेकिन इससे आप फोन की क्षमता जान सकते है जिसके बाद आप उतना ही Phone पर लोड देंगे जिससे आपका फोन गरम ना हो।

दोस्तो आप मानो या मानो हमारा फोन तभी गरम होता है जब हम उसके क्षमता से ज्यादा यूज़ करते है और ज्यादातर Game खेलने में ऐसा होता है इसीलिए मैं आपको एक Advice देना चाहूँगा की आप Game Booster द्वारा कोई भी Game खेले इससे आपका फोन कभी गर्म नही होगा।

G-CPU App Features– 

  • Display All Device Information
  • Processor Information
  • Perform Service Test
  • Export Text & PDF Reports
  • Display & Camera Information
  • Battery Information
App NameG-CPU
Size12 MB
Rating4.8 Star
Download500 K+

यह मोबाइल ठंडा करने के साथ-साथ आपके डिवाइस को वायरस से प्रोटेक्ट करता है क्योकि यह आपको Antivirus की सुविधा भी देता है। जब आप इसे अपने Phone में Install करते है तो यह आपके Phone का Secuirity Status बताता है।

जिसमे आपका Phone किस Safety Category में आता है उसी के आधार पर Antivirus का उपयोग किया जाता है और Phone ज्यादा वायरस से ग्रसित होता है तो High Level का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है।

जी हाँ इसमे आपको Antivirus Protection का Level देखने को मिलता है जिसे जरूरत अनुसार STEP BY STEP उपयोग में लाया जाता है जिससे फालतू में Resources की खपत नही होती है जो Mobile Cool रखने में भी मदद करता है।

24/7 Real Time Protection देता है जिसका Status आपको Live देखने के लिए मिल जाएगा जिससे आपका कीमती समय की बचत होगी और जो Junk Files है उन्हें भी Clean करता है जो इसकी First Priority है।

Junk Cleaner Master App Features– 

  • Network Scanner
  • Protection Against Viruses
  • Protect Your Files
  • Secure Your Apps
  • Wifi Insights
App NameJunk Cleaner Master
Size15 MB
Rating4.1 Star
Download10 Million+

हम यहाँ आपको कुछ टिप्स देते है जो आपके फ़ोन को ठंडा करने में मददगार साबित होंगे।

मोबाइल का कवर हटाये– दोस्तो जब आप Game खेलते है या कोई Heavy Apps का इस्तेमाल करते है उस दौरान यदि Phone गर्म हो जाता है तो आपको मोबाइल का Back Cover उतार देना चाहिए जिससे Phone का Heat बाहर अच्छे से निकलता है और फोन में हवाए भी अच्छे से जाएगी।

फालतू के एप्प्स डिलीट करे– Important Apps को केवल फ़ोन में रखे बाकी सभी फालतू Apps को Delete कर दे क्योकि यह Background में Process करते है जिससे Battery भी बर्बाद होता है और फ़ोन भी Heat हो जाता है।

Software को अपडेट करे– Latest Software Update को Install करे ताकि कोई ऐसी समस्या जो मोबाइल गर्म होने का कारण है उसे ठीक किया जा सके।

फोन को ठंडे स्थान पर रखे- फ़ोन को ठंडे स्थान पर रखे जहाँ हवाए बहती हो ताकि फ़ोन की गर्मी बाहर आ सके।

मोबाइल सही से चार्ज करे- सही चार्जिंग केबल का उपयोग करे और चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल कम से कम करे।

अगर अब भी आपका Phone बहुत ज्यादा गर्म होता है तो इसका कारण कोई Technical Issue हो सकता है तो इसके लिए Customer Care Office जा सकते है।

अन्य पढ़े-

तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें हमने आपको Mobile Thanda Karne Wala Apps के बारे में बताया है।

यह Memory Booster और Cooler Apps से आपको ज्यादा उम्मीद नही रखनी चाहिए क्योकि यह सभी कोई जादू नही करने वाले है बल्कि जो Background Usage होता है उसे Stop करता है जिससे कुछ हद तक मोबाइल ठंडा होता है।

जो कुछ हदतक तो मोबाइल को ठंडा करेगा लेकिन फ़ोन हद से ज्यादा गर्म हो जाता है तो आपको Phone Change कर देना चाहिए क्योकि यह आपके लिए Risky भी हो सकता है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version