Top 5 Mobile Update करने वाला Apps Download करे।

0

यदि आप Mobile Update करना चाहते है लेकिन आपको मोबाइल अपडेट करने नही आता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ। Mobile Update Karne Wala Apps के बारे में जिसकी मदद से आप आसानी से अपने स्मार्टफोन को अपडेट कर सकते है।

अगर आप अपने मोबाइल को अपडेट करते हैं तो मोबाइल अपडेट करने के बहुत सारे फायदे देखने को मिलता है आपके मोबाइल में जो भी Bug और Issue होता है वह ठीक हो जाता है उसके बाद आपके मोबाइल का Battery Backup भी बढ़ जाता है।

मोबाइल जो हैंग करता है वह हैंग करना बंद हो जाता है उसके बाद जो भी एप्लीकेशन आप चलाते हैं वह कभी भी नही अटकता है और डाउनलोड भी बहुत जल्दी हो जाता है यानी कि दोस्तों आपके मोबाइल में जो भी Issue होता है वह मोबाइल अपडेट करने के बाद ठीक हो जाता है।

उसके विपरीत अगर आप समय के साथ में अपने मोबाइल को अपडेट नहीं करते हैं तो उसका बहुत बड़ा नुकसान आपको देखने को मिलता है। आपका Mobile Secure नही रहता है और Phone Hang भी करता है और बहुत सी समस्याएं देखने को मिलती है इसलिए आपको मोबाइल समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए।

Mobile Update Karne Wala App (मोबाइल अपडेट करने वाला ऐप्स)

phone update karne wala app

तो चलिए दोस्तों समय को बिना गवाते हुए आगे बढ़ते है और जानते है Phone Ko Update Karne Wala App के बारे में और इन Apps की मदद से आप किसी भी Company का Phone Update कर सकते हैं चाहे आपके पास Samsung, Mi, Realme, Vivo, Oppo चाहे किसी भी Company का Phone हो आप आसानी से अपडेट कर सकते है।

ऐसे तो सभी कंपनिया अपने फोन के Latest Update को नोटिफिकेशन के माध्यम से यूजर्स के पास पहुंचा देते हैं लेकिन कभी-कभी उसका नोटिफिकेशन नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से हम अपने फोन को अपडेट नही कर पाते है इसलिए मैंने यह ब्लॉग पोस्ट लिखा है जिससे आप मेरे द्वारा बताए गए एप्लीकेशन की मदद से डायरेक्ट अपने Mobile को अपडेट कर सकते है।

अन्य पढ़े-

1. Update Software Latest

मोबाइल अपडेट करने के लिए हमारे लिस्ट का जो सबसे पहला एप्पलीकेशन है उसका नाम Update Software Latest यानी कि नाम से ही पता चल रहा है कि इससे आप अपने Mobile को Latest Software के साथ में Update कर सकते है।

इससे आप किसी भी Brand का मोबाइल Update कर सकते है चाहे आपके पास One Plus, Redmi, Samsung, Realme, Oppo, Vivo के अलावा भी किसी कंपनी का फ़ोन हो आप अपडेट कर सकते है और यहाँ तक कि आप फ़ोन को रुट भी कर सकते है।

आप इससे सिर्फ मोबाइल ही नही बल्कि Phone में मौजूद Games और Apps को भी Latest Version के साथ मे Update कर सकते है और आपके फ़ोन में जितने भी Apps और Games Available होगा उन सभी का Status देख सकते है।

यानी कि आपके System का Apps और बाहर से डाउनलोड किया गया Apps दोनो का Option देखने को मिलता है और Pending Updates का एक Option देखने को मिल जाता है जिससे आप उन Apps की List देख सकते है जिनको Update करना बाकी रह गया है।

Update Software Latest App Features– 

  • One Tap Update
  • Easily Get A List Of Apps With Pending Updates
  • Know Who Is Calling With Smart After Call Screen
  • Clean Junk With A Single Click To Improve Your Phone’s Performance
  • Wipe Out All Your Duplicates With Ease
  • Track The Time Your Spend On Your Phone & Apps
App NameUpdate Software Latest
Size17 MB
Rating4.0 Star
Download10 Million+

2. Update All Apps Phone Software

mobile-update-karne-wala-apps

आपको इस एप्प का नाम सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा और आप थोड़ा Confusion में होंगे कि इससे हम Mobile Update कर सकते है या अपना Android App तो आपको ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नही है क्योंकि इससे आप Phone और Apps दोनो अपडेट कर सकते है।

या यह कहना शायद गलत नही होगा कि इससे पूरे डिवाइस को Up To Date रख सकते है क्योंकि यह आपके Phone के Default Apps, Games और छोटे-बड़े सभी Pending Update को तुरंत Up To Date करने का कार्य करता है और आपके Device के Performance को Improve करता है।

इसमे आपको कई सारे अलग-अलग Dashboard देखने को मिल जाता है जो आपके Device Performance को Boost करने में बहुत बड़ा योगदान करता है जैसे यह आपको Unnecessary Apps और Games को Delete करने के लिए Suggestion देता है।

जो आप उपयोग नही करते है यानी की यह आपके Apps Usage को भी Track करता है कि आप किस एप्पलीकेशन को सबसे ज्यादा उपयोग करते है और किस एप्प का उपयोग आपने पिछले कुछ महीनों से नही किया है और आप जिन Apps और Games को यूज़ नही करेंगे उसको डिलीट करने का Suggestion भी आपको देगा।

Update All Apps Phone Software Features– 

  • Scan Apps For Pending Updates
  • Monitor Apps Usage Time
  • Uninstall Multiple Apps In One Click
  • OS & Device Information
  • You Can Check Installed Apps And Games Detail And New Updated Version
  • Uninstall User And System Apps No Root Required
App NameUpdate All Apps Phone Software
Size4 MB
Rating4.2 Star
Download1 Million+

3. Software Update

software-update

यह भी काफी चर्चित Mobile Update करने का Apps है जिसमें आपको Scanning का Features देखने को मिल जाता है यह आपके Mobile में जितने भी Apps मौजूद होते है उन सभी को Scan करता है और Available Update की जानकारी देता है जिससे आप Pending एप्प्स को अपडेट कर सकते है।

दोस्तो कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा Phone Hang करने लगता है और हम परेशान हो जाते है कि क्या कारण है जो हमारे Phone में Hang कर रहा है तो ऐसा तब होता है जब आप अपने Phone को Update नही करते है और एप्स अपडेट नहीं करने से भी ऐसा हो सकता है।

इसमें आपको System Apps और Installed Apps का लिस्ट देखने को मिल जाता है और आपने उन Apps को कब Download किया था और आखरी बार कब अपडेट किया था उसका Date देखने को मिल जाएगा और Version भी लिखा हुआ होता है।

Software Update App Features– 

  • List For All Your Installed Apps & Games
  • Play Store Version Check
  • Update All App With One Click
  • Clear Junk Files And Helps You Remove Useless Data From Devices
  • Get Full Details About Your Phone Device
App NameSoftware Update
Size13 MB
Rating4.3 Star
Download100 K+

4. Phone Update

phone-update

यदि इस app को एक Software Updater कहा जाए तो शायद गलत नही होगा क्योंकि इससे आप सभी Company का Phone Update कर सकते है और सिर्फ मोबाइल ही नही बल्कि Tablet भी Up to date कर सकते है और इससे Phone Manually Update करना पड़ता है।

जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना इससे Phone Update करने के लिए आपको Manual Software Download करना पड़ता है उसके लिए यह आपको Operating System जानने का फीचर्स देता है जिससे आप अपने मोबाइल का Current OS जान सकते है।

उसके बाद आपके मोबाइल के जितने भी Previous और Latest Version होगा उसका List Date Wise देखने को मिल जाएगा उसके बाद आपको मोबाइल Update करने के लिए सिर्फ Version का नंबर डालना होगा और Enter Press करना होगा उसके बाद आपका मोबाइल अपडेट हो जाएगा।

आप इससे Phone को Latest Version में तो Update कर ही सकते है उसके अलावा आप Phone का Version Downgrade भी कर सकते है और जो भी Old Version में Downgrade करना चाहते है सिर्फ उसका Version द्वारा कर सकते है।

Phone Update App Features– 

  • System Software Updates
  • Automatic Updates
  • Update Notifications
  • Update History
  • Download Management
  • Update Schedule
App NamePhone Update
Size17 MB
Rating4.2 Star
Download100 K+

5. Software Update All Apps Phone

software-update-all-apps-phone

Mobile Update करने के लिए यह भी मेरा One Of The Most Favourite एप्पलीकेशन में से एक है जिसमे आपको Bulk Uninstaller का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिससे हम एक साथ मे कई सारे Apps को डिलीट कर सकते है।

जब आप इस ऐप को डाउनलोड कर लेते है उसके बाद यह आपके Phone को Scan करता है कि आपके मोबाइल के लिए कोई Latest Version Available है भी या नही अगर फ़ोन के लिए कोई Latest Version होता है तो आप One Click में मोबाइल Update कर लेंगे।

यदि कोई Update नही होगा तो आपको Latest Version के लिए इंतेज़ार करना पड़ेगा और इसमे आपको Notification Alert भी देखने को मिलता है जिससे आपके Phone के लिए कोई Latest Update Release होगा उसका Notification आपको प्राप्त हो जाएगा।

Software Update All Apps Phone Features– 

  • Update Android Version Of Your Devices
  • Updates For Downloaded Apps From Google Play Store
  • View The Google Play Store Version Of Installed Apps
  • You Can Uninstall Your Software Easily
  • Update Your Phone With Excellent Features
App NameSoftware Update All Apps Phone
Size4.2 MB
Rating4.2 Star
Download100 K+

अन्य पढ़े-

CONCLUSION_____

आज आपने Mobile Update Karne Wala Apps के बारे में जाना। उम्मीद है की आपको आज का यह लेख बहुत पसंद आया होगा यदि आपको सही में यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे।

कोई सवाल हो तो Comment के माध्यम से पूछ सकते है हम आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे और कोई भी समस्या आ रही हो मोबाइल अपडेट करने तो भी आप Comment कर सकते है।

पिछला लेखTop 10 Fake Call करने वाला Apps Download करे।
अगला लेख10+ BEST YouTube पर Subscriber बढ़ाने वाला Apps Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें