5 BEST Pan Card बनाने वाला App Download करे।

0

क्या आप घर बैठे Pan Card बनाना चाहते है वो भी App के माध्यम से तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मैं आपको Pan Card Banane Wala App के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से Pan Card बना पाएंगे।

दोस्तो अब Pan Card बनाना पहले के मुकाबले में काफी ज्यादा आसान हो गया है जिसमें आप घर बैठे एप्पलीकेशन के माध्यम से Pan Card बना सकते है। जिसमे आपको सिर्फ अपना Adhar Card, Passport Size Photo और Digital Signature की आवश्यकता होती है।

उसके बाद आप ऑनलाइन Pan Card बना सकते है जिसके लिए आपको Extra Documents की आवश्यकता नही है क्योकि आधार कार्ड में आपकी Identity, Address और Date Of Birth यानी कि सभी जानकारी दी होती है।

इसीलिए आपको अन्य दूसरा डॉक्यूमेंस Pan Card बनाने में नही लगता है हालाँकि आपको 100 रुपये के करीब में Processing Fee देना पड़ता है जिससे आपके घर पर Postman के द्वारा Physical Pan Card आ जाता है।

हालाँकि Digitally Pan Card का PDF आपके Email ID पर Send कर दिया जाता है जो यह भी दर्शाता है कि आपका Pan Card Successfully बन चुका है। 

Pan Card Banane Wala App (पैन कार्ड बनाने वाला ऐप)

pan-card-banane-wala-app

तो चलिए दोस्तो समय की अहमियत को समझते हुए आगे बढ़ते है और जानते है Pan Card Apply App के बारे में। दोस्तो आप इन Apps द्वारा Pan Card तो बना ही सकते है उसके अलावा इसे डाउनलोड और सुधार भी कर सकते है।

मेरे ख्याल से आपका Pan Card एक हफ्ते के अंदर में बनकर तैयार हो जाता है जो डाकिया के द्वारा आपके घर पर आ जाता है उससे पहले आपके ईमेल पर Pan Card का PDF Format आ जाता है। 

अन्य पढ़े-

दोस्तो आपने Umang App का नाम तो जरूर सुना होगा जिसकी मदद से आप जितने भी Government Related काम होते है उन्हें कर सकते है जैसे कि आधार कार्ड बनाना हों या Pan Card के लिए Apply करना हो सभी चीजे इससे करना संभव है।

इससे आप Government Related जितने भी नई Scheme आती है उसका Notification सबसे पहले देखने को मिलता है और सिर्फ Notification ही नही बल्कि जितने भी आवेदन की प्रकिर्या होती है वो इसके माध्यम से कर सकते है।

जैसा कि Umang app में बहुत सारे सरकारी काम किये जाते है जिसकी वजह से आपको Pan Card बनाने का Section जल्द देखने को नही मिलेगा इसीलिए यह आपको Search Bar देता है जिससे की आप सिर्फ Pan Card लिखेंगे तो आपके सामने पैन कार्ड आवेदन करने का विकल्प दिखाई देने लगेगा।

हालाँकि इसके Home Screen पर आपको Important Scheme का विकल्प देखने को मिलेगा जिसमे आधार कार्ड और पैन कार्ड तो Definitely होता है उसके अलावा विकल्प नही दिखाई दे तो Search Bar में Search कर सकते है।

यह आपको गवर्नमेंट Services Customize करने का भी Option देता है जिससे आपके जो कमा की चीज है उसे सबसे टॉप स्थान पर रख सकते है जिससे आप उस Scheme को सबसे पहले Access कर पाएंगे।

Umang App Features– 

  • Explore New Government Scheme
  • Fast Intuitive Search
  • Customize Your Government Service Search
  • Explore Most Frequently Used Services
  • Favorite Your Preferred Department
  • Mobile First Strategy
  • Unified Platform
App NameUmang
Size39 MB
Rating4.0 Star
Download50 Million+

यदि दोस्तो बात चल रही हो Pan Card Banane Ka App और उसमें MyPan का नाम नही आए ऐसा कभी हो ही नहीं सकता है क्योंकि यह Officialy UTIITSL द्वारा लाया गया है जिससे हमलोग आसानी से Official Source द्वारा अपना Pan Card बना सके।

आपको बताना चाहेंगे कि यह पहला एप्प है जो पैन कार्ड बनाने के लिए UTIITSL द्वारा Play Store पर Publish किया गया है क्योकि उससे पहले आपको Website के माध्यम से यह बनाना पड़ता था लेकिन आज के समय मे बहुत सारे ऐप मार्किट में मौजूद है।

चूंकि यह Official app है इसीलिए Pan Card से संबंधित A2Z Services इसमे आपको मिल जाएगा वो भी एक ही Screen पर जी हाँ क्योकि इसका UI Minimalistic है इसीलिए सभही चीजे Home Screen पर समाए है।

इससे आप Pan Card को Tack भी कर सकते है कि आपकी प्रकिर्या कहाँ तक पहुँची है उसके अलावा आपका Pan बन जाता है तो उसे One Click में Download कर सकते है जिसका Notification आपको मिल जाएगा।

MyPan App Features– 

  • Track Your PAN
  • Download Forms
  • Direct Payment
  • Direct e-Sign
  • Direct e-KYC
App NameMyPan
Size7.4 MB
Rating4.2 Star
Download1 Million+

दोस्तो DigiLocker को Digital Locker के नाम से भी जाना जाता है जिसकी सहायता से हम अपना सभी Document Digitally Upload कर सकते है जिससे हमारा सभी Document Life Time के लिए Safe हो जाता है क्योकि यहाँ से Document कहि गुम नही होता है।

बल्कि Permanent Save हो जाता है जो सरकारी सर्वर पर अपलोड रहता है इसीलिए जब भी आपको अपना Pan Card बनाना हो या उसे Download करना तो आप DigiLocker app की तरफ देख सकते है।

अब आपके मन मे सवाल उठ रहा होगा कि क्या DigiLocker Safe तो है? तो आपको बताना चाहेंगे कि यह 100% Safe & Secure है जो Officially Government Of India द्वारा Manage किया जाता है और आपको पता ही होगा कि सरकार का Security कितनी मजबूत होती है।

इसका इस्तेमाल करना भी काफी ज्यादा आसान है क्योकि आप इसमे अपने आधार कार्ड के नंबर से Login कर सकते है जो आपके Phone number पर OTP आएगा इसीलिए आपका आधार Card जो है वो आपके Phone number से Link होना अतिआवश्यक है तभी आप इससे Pan Card बनाने की प्रकिर्या कर पाएंगे।

DigiLocker App Features– 

  • Simple And Secure Document Wallet
  • Multi Language Support
  • Your Personalised Home Page
  • Authentic Digital Documents Directly From Issuers
  • Your Self Uploaded Document
App NameDigiLocker
Size18 MB
Rating4.1 Star
Download50 Million+

दोस्तो EasyPan भी आजकल काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप सिर्फ इसी बात से लगा सकते है कि अभी तक इसको एक लाख से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और पाँच हज़ार लोगो ने रिव्यु भी लिखा है।

इससे आप नया पैन कार्ड के लिए अप्लाई तो कर ही सकते है उसके साथ में जो आपका पुराना वाला Pan Card होगा उसमें सुधार कर सकते है क्योंकि पैन कार्ड में कोई त्रुटि है तो वह आपके किसी भी काम में नहीं आने वाला है यहाँ तक कि आप उससे Bank Account भी नही खुलवा सकते है।

इसीलिए आपको पैन कार्ड सुधार करवाना बहुत जरूरी है और आज के समय मे Pan Card बहुत Important Document में से है जो Loan, Insurance आदि में भी काम आता है इसीलिए यह बनाना जितना जरूरी है उतना ही Correction करना भी।

यदि आप इससे Pan बनवाते है तो Fast Generate होता है और Delivery भी Fast हो जाता है जो कि Bharat Digital Service के अंतर्गत आता है इसीलिए EasyPan को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

EasyPan App Features– 

  • Just Few Steps Get Your Card Within 2 Days
  • PDF Download
  • Card Home Delivery
  • Live Tracking
  • Pan Card Reprint
  • Minor PAN Card Application
  • Conversion from Minor to Major
App NameEasyPan
Size6.5 MB
Rating4.1 Star
Download100 K+

दोस्तो आपको इस Pan Card Banane Wala Software का नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा कि इससे आप Pan Card Apply कर सकते है जो आपको Pan Card Apply करने के लिये Guide भी करता है जिससे आप बिल्कुल Right Way में पैन कार्ड बना सके।

इससे आप Pan Card बनाने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है जिससे आपको यह बनाने में थोड़ा सा भी हिचकिचाहट नही होगी क्योकि बहुत सारे लोग खुद से Pan Card बनाने में डरते है कि उनका पैन कार्ड कहि गलत न बन जाये।

लेकिन दोस्तो जब आप Pan Card बनाने से पहले उसके बारे में सारी जानकारी ले लेंगे। जैसे की Fees, Documents और Terms & Condition के बारे में उसके बाद आपको यह बनाने में थोड़ा भी डर नही लगेगा और आप खुद से बना सकेंगे।

इसमे आपको Live Consultancy भी मिल जाएगा जिससे आपको Pan बनाने में कही भी समस्या आती है तो आप Chat के माध्यम से उसे सॉल्व कर सकते है उसके अलावा आपको इसे बनाने में बहुत कम Fees देने पड़ता है।

जो तकरीबन 50 रुपये का होता है वो भी सरकार द्वारा जो पैन अप्लाई करने में लगता है वो ही देना पड़ता है। यह ऐप Extra आपसे चार्ज नही करता है उसके अलावा इससे आप Pan Status देख सकते है।

Pan Card Apply Online App Features– 

  • New Pan Card Apply
  • Pan Card Correction
  • Direct Apply Yourself Or Take Help From Experts With Best Consultancy
  • 24×7 Hour Pan Expert Help Via Email
  • Easily Link Your Pan & Aadhar Card
App NamePan Card Apply Online App
Size7.1 MB
Rating4.0 Star
Download500 K+

अन्य पढ़े-

CONCLUSION_____

तो दोस्तो आशा है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें हमने आपको Pan Card Banane Wala App की जानकारी दी। अगर सही में यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे।

अगर आप मेरी राय लेंगे तो इनमे से Umang app सबसे अच्छा है जिससे आप Genuinely Pan Card बना सकते है जिसका इस्तेमाल मैं खुद करता हूँ इसीलिए आपको यह Suggest कर रहा हूँ।

उसके अलावा Pan Card से संबंधित कैसे भी सवाल आपके मन मे उठा रहा है तो जल्द से जल्द Comment कर सकते है मैं आपके Comment का जवाब पहली फुरसत में देने की कोशिश करता हूँ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version