Home APPS 15 BEST PF चेक करने वाला Apps Download करे।

15 BEST PF चेक करने वाला Apps Download करे।

0

आपका स्वागत है हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में जिसमे आज मैं आपको Pf Check Karne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपना PF Balance चेक कर सकते है।

अगर आप एक Employee है और Salary पर काम करते है तो हर महीने आपका PF कटता होगा, PF कुछ Company में Fixed 1800 रुपया कटता है और कुछ Company में Salary का 12% काट लिया जाता है।

जिस Employee की Salary 15000 रुपये या इससे कम है उसके लिए PF Compulsory है और जिसकी सैलरी 15000 से अधिक है वो उस Employee की मर्ज़ी होती है कि वो PF कटवाना चाहता है या नही।

PF Account किसी भी Employee के लिये बहुत फायदेमंद होता है इसमे आपको Interest Rate बहुत High मिलता है तकरीबन 8-9% का और यह पूरी तरह से Tax Free सर्विस है और Life Insurance भी देखने को मिल जाता है।

यह तो हो गयी PF के Benefits अब हम बात करते है PF Balance चेक करने के बारे में तो PF Generally दो तरीको से चेक किया जा सकता है सबसे पहला तरीका है कि आप EPFO को वेबसाइट पर जाकर अपना PF चेक कर सकते है या आप Android एप्प्स का इस्तेमाल करके भी PF चेक कर सकते है।

हालाँकि वेबसाइट से PF Balance चेक करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन आप Android एप्प्स द्वारा आप अपना PF चेक करते है बहुत आसानी से कर सकते है।

Pf Check Karne Wala Apps (पीएफ चेक करने वाला एप्प्स)

pf-check-karne-wala-apps-download

तो चलिए दोस्तो बिना समय को गवाते हुए आगे बढ़ते है और जानते है PF Balance Check Karne Wala Apps के बारे में और यहाँ पर मै आपको जो भी एप्पलीकेशन की जानकारी देने वाला हूँ उन सभी एप्प्स को मैने खुद इस्तेमाल किया है।

इसीलिए मै आपको बहुत बारीकी से बता सकता हूँ इन एप्प्स के बारे में और साथ मे इनका डाउनलोड लिंक भी देने वाला हूँ जिसकी मदद से इनको डाउनलोड करके अपना PF चेक कर सकते है।

अन्य पढ़े-

1. Umang App

PF चेक करने के लिए जो हमारा सबसे पहला एप्पलीकेशन है उसका नाम Umang है और यह सबसे बढ़िया भी है जिसे Government Of India द्वारा Officially Launch किया गया है जिसका इस्तेमाल PF संबंधित सभी कार्य को करने के लिए कर सकते है।

आप Umang app द्वारा अपना PF का Balance चेक कर सकते है और PF का Passbook भी देखने को मिल जाएगा जिसकी सहायता से आप अपना पूरा PF Deposit और Withdrawal Amount देख सकते है।

इसमे आपको PF का Employee Share भी देखने को मिल जाता है जिससे आपको यह पता चलेगा कि आपका PF प्रति माह कितना कटता है और अभी तक कितना Amount आपके PF में जमा हो चुका है यह सभी देख सकते है।

साथ मे आप चाहे तो PF से अपना पैसा निकाल भी सकते है क्योकि Umang App (EPFO) यानी Employee Provisional Fund Organization द्वारा Authorised है इसीलिए Umang app द्वारा PF में भी बदलाव करना चाहते है उसे कर सकते है।

Umang App की सबसे बढ़िया बात मुझे यह लगा कि इससे PF चेक करना बहुत ज्यादा आसान है आप केवल अपना UAN नंबर और OTP डालकर अपना PF खाता देख सकते है।

Umang App Features– 

  • Simple And Easy To Login Process
  • Brighter, More Engaging Theme For UI
  • Glimpse Of All The Categories Of Service On Umang
  • Your Digital Locker On Home Page
  • Find Services In Your State Easily And Avail Them
  • Manage Profile And Other Options Here
  • Find Service Directory With Service Details

Umang App से PF कैसे चेक करे ?

STEP1– सबसे पहले Umang App को Download करे और इसे Open करे।

STEP2– इसे Open करने के बाद Umang एप्प की Home Screen पर ही Raise Claim EPFO का Option देखने को मिल जाएगा इसपर Click करे।

STEP3– अब आपको PF संबंधित कई सारे Option देखने को मिलेगा लेकिन आप PF चेक करना चाहते है इसीलिए View Passbook वाले ऑप्शन पर Click करे।

STEP4– View Passbook पर Click करने के बाद एक Popup Show होगा जिंसमे आप अपना UAN नंबर डाले और Register मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर Submit बटन पर Click करे।

STEP5– UAN नंबर डालने के बाद आपका PF Account चेक हो जाएगा जिसमें आपको अपना PF Balance भी देखने के लिए मिलेगा।

App NameUmang App
Size19 MB
Rating4.1 Star
Download50 Million+

2. PF Balance, EPF Passbook Claim

दोस्तो अगर आप PF का Balance चेक करना चाहते है तो यह एप्प आपके काम का हो सकता है जो PF Balance को चेक करने के लिए सबसे बेहतरीन एप्प माना जाता है। शायद यही कारण है अभी तक इसको 4.4 का धांसू रेटिंग मिला हुआ है।

इससे आपको EPFO Passbook डाउनलोड करने की भी Facility देखने को मिलता है जिससे आपको PF का पासबुक PDF Format में आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा और आप सिर्फ UAN नंबर से ही यह सभी कार्य कर सकते है।

यदि आपका UAN नंबर Activate नही है तो इसमे UAN Activate का एक ऑप्शन देखने के लिए मिलता है जिंसमे आप Name, D.O.B और मोबाइल नंबर डालकर अपना UAN नंबर Active और पता कर सकते है।

मुझे जो इस एप्पलीकेशन की सबसे बढ़िया बात यह लगा कि आप अपना EPFO Details को Modify कर सकते है जिससे अगर आपके PF में कोई त्रुटि है तो आप आसानी से इस एप्प द्वारा उसे Modify कर सकते है।

इसमे Employee के लिए जिनका नई PF खाता बना है उनके लिए पीएफ FAQ और Forms देखने को मिलता है जिससे वे PF संबंधित किसी भी समस्या को Forms में पूछ सकते है।

PF Balance, EPF Passbook Claim App Features– 

  • Activate UAN And Check PF Balance
  • PF Passbook / Multiple Passbook
  • Download EPF Passbook
  • PF Claim Status
  • Gratuity Calculator
  • SIP Calculator
App NamePF Balance, EPF Passbook Claim
Size22 MB
Rating4.4 Star
Download5 Million+

3. PF Balance Check By Moneyone

यह भी एक बहुत बढ़िया PF Dekhne Ka App है जिससे PF का पासबुक और बैलेंस देख सकते है और यह PF होने का फायदा भी बताने वाला है जिससे आप PF को बिल्कुल भी हल्के में नही ले सकते है।

क्योकि यह Retirement के लिए Saving करने में आपकी बहुत मदद करने वाला है और Interest Rate बहुत मिलने वाला है और इसमे आपको PF Interest Rate Calculator भी देखने को मिल जाता है।

इससे PF Balance को 2 तरीके से चेक कर सकते है सबसे पहले में ऑनलाइन और दूसरा तरीका है इसमे SMS द्वारा जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना है आप इससे SMS से अपना PF चेक कर सकते है।

इसमे आपका जो Account रहता है वो हमेशा Updated किया जाता है यानी कि आपका PF कटता है तो तुरंत इस एप्प में उसको Update कर दिया जाता है साथ मे आप नोटिफिकेशन के माध्यम से भी अपना PF Updation जान सकते है।

PF Balance Check By Money App Features– 

  • Account Login
  • View Transaction History
  • Raise Claims
  • Update KYC
  • Locate EPF Office
  • Set Reminders
  • Change Password
  • Helpline
App NamePF Balance Check
Size8 MB
Rating4.2 Star
Download1 Million+

4. PF Balance, UAN, KYC, Passbook

दोस्तो आपको इस एप्प का नाम सुनने में कुछ अजीब सा लग रहा होगा लेकिन यह एक बहुत लोकप्रिय App है इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इसीबात से लगा सकते है इसे अभी तक दस लाख लोगों द्वारा PF चेक करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

साथ मे यह UAN Portal का भी सुविधा देता है जिससे हम डायरेक्ट UAN नंबर द्वारा अपना PF Account को देख सकते है और आपका KYC PF में अपडेट नही किया गया है तो आप इस एप्पलीकेशन द्वारा अपना KYC Process को भी Complete कर सकते है।

इसमे आपको E-Nomination का भी फ़ीचर्स देखने को मिलता है जिससे यदि आपका तबियत खराब या आपकी दुर्घटना हो जाती है तो PF का पैसा आपके Nomimee को मिल जाएगा ऐसे में आप इससे अपना Nomination Complete कर सकते है।

इसमे आप चाहे तो अपना UAN Transfer भी कर सकते है यानी कि अगर आप पहले जिस Company में काम करते थे और अब किसी नई कंपनी में काम कर रहे है तो वहाँ का PF खाता आप यहाँ पर Transfer कर सकते है।

आप इसमे दोनो तरह का पासबुक को Access कर सकते है Passbook और E-Passbook दोनो को डाउनलोड भी कर सकते है और चाहे तो सीधा Print Out करने की भी Facility मिलता है।

PF Balance, UAN, KYC, Passbook App Features– 

  • PF e-Nomination
  • PF Grievances
  • PF KYC Update
  • PF KYC Update
  • PF Withdrawal
  • Activate UAN
  • Forgot Password
  • PF Account Transfer
  • PF Tracking
  • PF Login
App NamePF Balance, UAN, KYC, Passbook
Size6 MB
Rating4.3 Star
Download1 Million+

5. EPF Check 

अगर आप चाहते है PF Balance को अलग-अलग तरीको से चेक करना तो यह एप्प आपके लिए ही लाया गया है जिंसमे आप 3 तरीको से अपना PF चेक कर सकते है जिंसमे- Online, Call द्वारा और SMS करके।

मतलब की आप इनमे से किसी भी तरीके का यूज़ करके अपना PF आसानी से चेक कर सकते है और सबसे मजे की बात तो यह है कि Call और SMS द्वारा आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के अपना PF डिटेल्स निकाल सकते है।

हालाँकि इन दोनों सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास Register Mobile Number उपलब्ध होना चाहिए जो आपके PF खाता से Link हुआ हो और उसमे Validity भी होना जरूरी है।

PF के साथ-साथ आप अपना या किसी का भी Pension Details देख सकते है और इसमे जितने EPF Detail है वो एक ही Page पर देखने को मिल जाता है।

EPF Check App Features

  • Get All Epf Details At One Place
  • Activate/Reactivate Your Uan In Few Seconds
  • Get Your Epf Balance Through Uan No & Mobile No
  • Check Your Pf Claim Status
  • Know Your Last EPF Transfer Status
App NameEPF Check
Size9 MB
Rating4.4 Star
Download5 Million+

6. PF Withdrawal Passbook UAN

यदि आप PF से अपना पैसा निकालने के बारे में सोच रहे है तो यह एप्प आपके बहुत का है क्योकि इसका उपयोग करके आप PF का सारा पैसा निकाल सकते है और इसके नाम से भी पता चल रहा है।

आप इससे अपना PF Account का Money Access ले सकते है और यह आपको सभी PF संबंधित ऑप्शन एक ही प्लेटफॉर्म पर देने की कोशिश करता है जिससे कोई भी Employee PF के लिए ज्याफ इधर-उधर नही भटके।

इसमे आपको PF Account का Password Forgot करने की Facility मिलती है क्योकि कभी-कभी हम अपना Password भूल जाते है या उसे बदलने की कोशिश करते है में पासवर्ड Forgot का ऑप्शन आपके बहुत काम मे आने वाला है।

आप चाहे तो PF Account को एक Employee से अन्य किसी Employee के नाम पर Transfer भी कर सकते है और वह भी बहुत आसानी से कुछ Basic Details को डालकर जो एक बड़ी बात है।

PF Withdrawal Passbook UAN App Features- 

  • Authentication History
  • Lock Unlock Biometrics
  • Verify Email/Mobile
  • Download All Relevant Information Related To PF
  • Check And Calculate PF Contributions
  • Login Using This PF App To PF Portal
  • Track Requests Related To PF Withdrawal
App NamePF Withdrawal Passbook UAN
Size6 MB
Rating4.2 Star
Download1 Million+

7. EPF Passbook By JP25

अगर आप EPF की All Services को Access करना चाहते है तो यह Pf Check Karne Ke Liye Apps आपके लिए ही लाया गया है क्योकि इसमे आपको EPF Online, EPF Services और EPF Calculator भी देखने को मिलता है।

ऐसा नही है की इसमे तीन ही ऑप्शन है बल्कि यह एक Category है और एक Category में आपको कई सारे Option देखने को मिलेगा जैसे- EPF Online में आपको तकरीबन 11 अलग-अलग तरह की PF ऑप्शन मिल जाता है।

जिंसमे PF Balance Call और Balance SMS की सर्विस मिलता है और Balance Online भी है यानी कि PF चेक करने के लिए जितने भी Option Available है वो सभी आपको इसमे देखने के लिए मिल जाएगा।

इसमे आपको PF का Office Location भी देखने के लिए मिलता है जिससे आप Direct अपना PF Office का पता लगा सकते है और वहाँ जाकर PF संबंधित कोई भी शिकायत को दर्ज कर सकते है। 

हालाँकि आप चाहे तो मोबाइल से भी अपनी समस्या हल कर सकते है क्योकि इसमे भी आपको कस्टमर Helpline का एक Section देखने को मिलता है जो खासकर PF यूज़र्स के लिए बनाया गया है।

EPF Passbook By JP25 App Features– 

  • Check Your Previous Calculator At Any Time Select History & Calculate
  • Check Your Balance For Every Month 
  • Fill Basic Information To Calculate Per With Detailed Report
  • Know EPF Balance Through SMS
  • EPF Balance Through Missed Call
  • TRRN Status
App NameEPF Passbook By JP25
Size12 MB
Rating4.0 Star
Download100 K+

8. EPF मित्र

अगर आप एक ऐसा PF एप्प की तलाश कर रहे है जिंसमे आपको हिन्दी Language का Support देखने को मिल जाये तो आप EPF मित्र एप्पलीकेशन का यूज़ बेजीझक कर सकते है चूंकि यह Really में PF का सभी ऑप्शन Hindi में हमे प्रोवाइड करता है।

और यह जरूरी भी है क्योकि हमारे बहुत सारे Employee को English समझने में कठिनाई होती है यहाँ तक कि मेरा एक दोस्त भी है जो एक Employee है और उसका PF भी कटता है लेकिन उसको इंग्लिश नही आती है ऐसे में यह एप्प उसकी बहुत सहायता करता है।

यह तो हिन्दी सपोर्ट करता है जो एक बड़ी बात है ही साथ मे इसका User Interface भी बहुत शानदार है पूरा Black & White Theme डाला गया है जिससे कोई भी नया यूज़र्स भी आसानी से अपना PF इससे चेक कर सकता है।

इसमे PF की सभी Details एक ही Place में देखने को मिलता है और सभी ऑप्शन में आपको इकॉन्स भी दिया गया है जो सभी को एक दूसरे से अलग बनाता है यानी कि EPF Passbook के Option पर आपको Passbook Icons देखने को मिल जाएगा।

इसमे आपको एक Electronic Passbook का Option दिया गया है जिससे आप अपना Account बनाकर E-Passbook का इस्तेमाल कर सकते है और जब चाहे Bank Passbook की तरह अपना Transaction Status देख सकते है।

EPF मित्र App Features– 

  • Check Your EPF Balance Instantly
  • Check Your PF Balance Without Internet
  • Easily Check Your Pension Fund
  • Easy To Download EPF e-Passbook
  • Easily Know Your Last EPF Transfer Status
  • Get EPFO ACCOUNT Details Instantly
  • View All Your Accounts At A Single Place
App NameEPF मित्र
Size17 MB
Rating4.2 Star
Download500 K+

9. Pf Check By Jiya Tech

यह भी एक शानदार एप्प है और बिल्कुल नया भी है क्योकि यह साल 2023 में लॉंच किया गया है चूँकि यह बिल्कुल न्यू एप्पलीकेशन है इसीलिए यह इतना पॉपुलर नही है हालाँकि इसमे जो फ़ीचर्स देखने को मिलता है इसके हिसाब से यह जल्द ही पॉपुलर हो जाएगा।

आपको मै बताना चाहुँगा की इसका इस्तेमाल मैने खुद करके देखा है इसका जो UI है वो बहुत Simple और साधारण है जो User को Navigate करने बहुत आसान है और इसमे जितने भी ऑप्शन है वो बटन के रूप में दिया गया है।

आप जब पहली बार इसको Open करेंगे तो एक बटन देखने को मिलेगा PF चेक करने के लिए उसके बाद अंदर में 3 बटन देखने को मिलेगा जब उसमे किसी बटन को Press करेंगे तो बहुत सारे PF का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

मतलब की सभी ऑप्शन क्रमबद्ध तरीके से सजाया गया है और सबसे मजे की बात तो यह है कि इसमे आपको Prize Win करने के लिए कई सारे ऑप्शन दिया गया है आपको Quick और Cricket League का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिससे आप Coins और Money Earn कर सकते है 

हालाँकि आपको इसमे Ads देखने को मिलेगा जो थोड़ा भी बेकार नही है बल्कि Ads भी इस तरह कस्टमाइज किया गया है कि वह भी आपको देखने मे मज़ा आएगा।

Pf Check By Jiya Tech App Features– 

  • Free To EPF Balance Check
  • Download PF Related Forms
  • PF Claim Status
  • Passbook Statement Or PF To Get Loan
  • EPF & PF Online Web Services
  • You Can Also Update Your Basic EPFO Account Details
App NamePf Check By Jiya Tech
Size11 MB
Rating4.5 Star
Download1 Million+

10. EPF – e Passbook

दोस्तो अगर आप चाहते है PF चेक करने के लिए एक Light Weight एप्पलीकेशन का Use करना तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि केवल 3.5 Mb का है जो पूरा लाइट Weight है।

इसमे आपको EPF Balance का SMS Alert Service देखने को मिलता है जिससे जब भी आपके PF में Balance Increase होगा तो आपको Sms आ जायेगा कि आपके Pf में कितना पैसा बढ़ा है।

यहाँ तक आपके PF का Interest Rate बढ़ेगा तो उसका भी नोटिफिकेशन मिल जाएगा और आप चाहे तो इस SMS को अपने पसंदीदा Language में भी मंगवा सकते है और इसको Activate करने के लिए इस एप्प में एक बटन देखने के लिए मिल जाएगा।

इसमे आपको PF का एक-एक Details बहुत बारीकी से जानने को मिलेगा और पूरा साफ-साफ अक्षरों में क्योकि यह सभी डिटेल्स को Table के Format में सजाकर रखा गया है जिससे कोई भी आसानी से अपना PF डिटेल्स चेक कर सकता है।

EPF – e Passbook App Features– 

  • Activate UAN
  • EPF Balance Check
  • Know EPF Balance Through SMS and Miss Call Facility
  • Claim PF Status Check
  • Pension
  • TRRN Status
  • Helpline Number
App NameEPF – e Passbook
Size3.5 MB
Rating4.1 Star
Download100 K+

11. Pf Balance & Claim Status

हमारे लिस्ट का जो ग्यारहवे नंबर पर Pf Nikalne Wala Apps है उसके नाम से ही आप समझ गए होंगे कि यह हमारे किस काम मे आने वाला है यानी कि आप इससे अपना PF Balance को Claim कर सकते है उसे निकाल सकते है।

और इससे अपना पैसे निकालना बहुत ज्यादा आसान है आपको केवल वही Information डालने की जरूरत पड़ेगी जो PF Balance चेक करने में किया था यानी कि आप PF चेक करेंगे तो वही पर Money Claim का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।

इसमे आपको PF का Complete Balance Details देखने को मिलेगा जिससे आपका PF Balance जो आपने जमा किया होगा वो अलग देखने को मिलेगा और एक मे Total Balance जो आपको PF Interest Rate मिलता है वो है।

मुझे इस एप्प की सबसे बढ़िया बात यह लगा कि इसमे आपको Passbook Entry Date Wise देखने के लिए मिल जाता है जिससे हमें यह पता चलता है हमारा PF किस-किस तारीख को हमारे Bank से कटा है।

Pf Balance & Claim Status App Features– 

  • Get Your Employee Provident Fund Account Status Instantly
  • Check Your Transfer Claim Status
  • Get EPFO Account Details Instantly
  • Know Your UAN(Universal Account Number) In Case You Forget
  • Know Your Last EPF Transfer Status
  • Check Your PF Balance PASSBOOK
App NamePf Balance & Claim Status
Size3.8 MB
Rating4.2 Star
Download500 K+

12. EPF Balance Check & Passbook

यदि आप PF चेक करने के साथ-साथ उसका Passbook भी देखना चाहता है तो यह App आपके लिए ही लाया गया है जिसमे आपको EPF Passbook देखने की भी Facility मिलती है जिसमे आपके PF संबंधित सभी Information देखने को मिल जाता है।

इसमें आप अपने PF का Starting Date देख सकते है कि आपने PF किस तारीख को शुरू करवाया था उसके साथ में PF का जो नंबर होता है वह भी लिखा हुआ होता है और पीएफ चलने की अवधि कितनी है वह भी देख सकते हैं यानी कि सभी Information आपको इस पासबुक में देखने को मिल जाएगा।

इससे अपना PF चेक करना बहुत ही ज्यादा आसान है आपको बस अपना UAN जिसे Universal Account Number कहते है और Password द्वारा Login करना होगा उसके बाद आप PF का Balance भी चेक कर पाएंगे और Passbook भी Download कर सकेंगे।

यदि आपको PF का Universal Account Number याद नही है या Activate नही है तो आप आसानी से Member Id, आधार नंबर और अन्य Personal Details द्वारा आप UAN नंबर प्राप्त कर सकते है और इसके लिए आपको EPF India की Official साइट पर जाना पड़ सकता है।

EPF Balance Check & Passbook App Features– 

  • PF Balance
  • PF PassBook
  • Activate UAN
  • Forgot Password
  • Easy Step
  • Simple Fast UI
App NameEPF Balance Check & Passbook App
Size6.8 MB
Rating4.6 Star
Download100 K+

13. EPF KYC Passbook

यह भी एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है जहाँ आप EPF की सभी Details एक ही स्थान पर देख सकते है। इससे PF चेक करने के लिये आपको Many Different Way देखने को मिल जाएगा जो मेरा सबसे Favourite तरीका है वो Passbook में PF Balance को देखना।

जी हाँ दोस्तो आपने बिल्कुल सही सुना है इससे E-Passbook को Download कर सकते है जो आपको PDF Format देखने को मिल जाएगा जिसे आप किसी भी PDF Viewer द्वारा देख सकते है कि आपके PF Account में अभी तक कितना Amount जमा हो चुका है।

उसके साथ मे आप PF की Previous Status भी देख सकते है की अपने कितना Amount जमा किया है और उसपर आपको कितना मुनाफा हुआ है वो भी लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा यानी कि PF Balance से संबंधित कोई भी Information आपसे नही छूट पायेगा।

EPF KYC Passbook App Features– 

  • Get Your EPF Balance Through UAN And Mobile Number
  • Activate/Reactivate Your UAN Online
  • All EPS Services At One Place
  • PF Withdraw
  • PF Calculator
  • Know Your Last Epf Transfer Status
App NameEPF KYC Passbook
Size8.2 MB
Rating4.0 Star
Download100 K+

14. PF Check – Passbook Online

अगर पीएफ उपयोगकर्ता की सबसे पसंदीदा एप्लीकेशन के बात की जाए तो वह यही एप्लीकेशन है जिसका अंदाज़ा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि अभी तक इसको 4.5 की धांसू Star Rating मिली हुई है और लगभग सभी PF User के मोबाइल आपको यह ऐप देखने को मिल जाएगा।

यह आपको काफी सारे Languages का Option देता है English, हिंदी, असामी, कर्नाटका इत्यादि भाषा मे आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है और इसमे जब आप रजिस्टर कर लेते है उसके बाद इसमे Login करना आसान हो जाता है क्योंकि यह Mpin बनाने का सुविधा देता है।

जिससे आप Mpin की सहायता से सिर्फ 4 Digit को डालकर इनमे Login हो सकते है उसके बाद आपको Main Screen पर EPFO की सभी ऑप्शन देखने को मिल जाएगा और जहाँ आपको View Passbook, Raise Claim, UAN Activation, UAN Allotment आदि देखने को मिलेगा।

PF Check Passbook Online App Features– 

  • Account Balance Check
  • EPF Contribution History
  • Nominee Details
  • Claim Status
  • One-Time Password (OTP) Services
  • Online Transfer Claims
App NamePF Check – Passbook Online
Size9.5 MB
Rating4.5 Star
Download500 K+

15. PF Balance Tracker

PF Balance Tracker एक Innovative App है जो PF Balance को Easily और Efficiently के साथ मे उपयोगकर्ताओं को Manage करने में सहायता प्रदान करता है जिससे यूजर अपने PF Contribution को Track कर सकते है।

यह ऐप User Friendly होने के साथ-साथ Navigate करने में भी आसान है जिससे Withdrawal और Transfer एक ही स्थान पर किया जा सके एवं इसे एक नौसिखिया और अनुभवी दोनो उपयोगकर्ता इस्तेमाल कर सकता है।

PF Balance Tracker App की एक प्रमुख लाभ यह है कि इससे उपयोगकर्ता Real-Time में अपने PF Account की शेष राशि को देख सकते है इसका मतलब यह कि आप PF में जमा किये गए और निकाले गए Amount से Updated रह सकते है।

PF Balance Tracker App Features– 

  • PF Passbook
  • Pension Status
  • TRRN Status
  • PF Claim Status
  • Check Your PF Balance Through SMS Facility
  • The Ultimate Calculator Companion
App NamePF Balance Tracker
Size9.7 MB
Rating4.4 Star
Download500 K+

FAQ प्रश्न– 

Q1. मैं मोबाइल में अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं ?

→ Mobile से अपना PF Balance चेक करने के लिए आप इस Toll Free नम्बर 9966044425 पर कॉल लगाकर अपना Pf Balance देख सकते है।

Q2. पीएफ चेक करने वाला एप्स कौन सा है ?

→ Umang App सबसे अच्छा है PF चेक करने के लिए।

Q3. PF कितना कटता है ?

→ Employee की Salary का 12% Pf कटता है।

Q4. किस Company में PF कटता है ? 

→ जिस Company में Employee की संख्या 20 से अधिक है उसमें PF कटता है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION____

आज मैने आपको बताया Pf Check Karne Wala Apps के बारे में मैं उम्मीद करता हूँ आपको आज का यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आपने अपना PF Balance चेक कर लिया होगा।

मेरे हिसाब से PF चेक करने के लिए जो सबसे बढ़िया और जेन्युइन एप्प है वो Umang App है जिससे आप 100% अपना Pf चेक कर सकते है और कोई समस्या या सुझाव हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके सवालो का जवाब देने का प्रयास जरूर करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version