15+ BEST Train देखने वाला Apps Download करें। (2024 में)

0

क्या आप भी तलाश में है सबसे अच्छा Train Dekhne Wala Apps या फिर Train Check Karne Wala Apps के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही प्लेटफार्म पर आए है क्योकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Train का पता करने वाला apps के बारे में।

भारत मे परिवहन का सबसे बड़ा साधन है ट्रैन और लोग एक जगह से दूसरे जगह शफर करने के लिए सबसे ज्यादा Train का ही उपयोग करते है। ऐसे में हमारे लिए यह जानना काफी जरूरी हो जाता है कि हमारी Train लेट तो नही है, Cancel तो नही हो गयी, Train Reschedule तो नही है, कौन सी प्लेटफार्म पर आ रही है।

यह सभी जानकारी आप मोबाइल एप्पलीकेशन की सहायता से ले सकते है यदि आप भी Regular रेलवे का सफर करते है तो आपके लिए यह पोस्ट 100% उपयोगी साबित होगा 

इन ट्रैन Apps से क्या-क्या पता कर सकते है ?

  • Train की Live Location
  • कौन से स्टेशन पर कब पहुचेगी 
  • Train समय से कितना लेट है
  • Train Confirm हुई या नही 
  • Train की Seat Available है या नही
  • Train कौन सी प्लेटफार्म पर आ रही है
  • PNR Status
  • Train Ticket Booking

आप इन Apps से ये सभी जानकारी ले सकते है और आपको मैं बता दु की ये सभी जानकारी सौ प्रतिशत सही है ऐसे तो आप इन Apps के माध्यम से और भी कार्य कर सकते है पर ये जानकारी Most Important है।

Train dekhne wala Apps Download (ट्रेन देखने वाला एप्प्स डाउनलोड)

तो चलिए दोस्तो समय को न गवाते हुए आगे बढ़ते है और जानते है ट्रेन देखने वाला ऐप्स के बारे में यहाँ पर मै आपको जो भी Apps के बारे में बताने वाला हूँ उनमे से मैने लगभग सभी एप्प का इस्तेमाल किया है।

इसीलिए मै आपको ज्यादा डिटेल्स में इन एप्प्स के बारे में जानकारी दे पाऊंगा और साथ मे यह भी बताऊँगा की इनमे से मेरा सबसे Favorite App कौन-सा है।

अन्य पढ़े-

1. Where Is My Train

Where Is My Train का हिंदी मतलब ही होता है। मेरी ट्रेन कहाँ है। जिस तरह इस एप्प का नाम है उसी प्रकार इसका काम भी है इसमे आप अपने Train की लाइव स्तिथि को देख सकते है कि अभी मेरी ट्रैन कहाँ है और आगे कौन सा स्टेशन आने वाला है और मेरी ट्रेन समय से कितना लेट है या समय पर चल रही है या नही।

इसमे आप अपने Ticket का PNR Status भी देख सकते है कि मेरी टिकट Confirm हुआ या नही और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आप Offline भी इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए यह जरूरी है कि आप Train में शफर कर रहे हो क्योकि आप Train में बैठकर ही Offline Train का Location देख सकते है। 

साथ में अगर आप अपने टिकट का PNR नंबर इसमे डालेंगे तो बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है आप अपना Coach नंबर जान सकते है और Seat नंबर और सीट ऊपर है या नीचे यह सभी जानकारी आप इस एप्प द्वारा जान सकते हैं।

यहाँ तक कि आप इससे यह भी जान सकते है कि आपका Train कितने नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाला है क्योकि मैने खुद इसका इस्तेमाल यह जानने के लिए किया था कि मेरी Train कितने नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाली है।

यह आपको Live Train की Speed भी बताता है कि ट्रेन की गति क्या है और आप चाहे तो Internet के बिना GPS की मदद से Train का Speed Measure कर सकते है जो काफी Advance Features देखने को मिल जाता है।

उसके अलावा आप Station Based Wakeup Alarm Set कर सकते है जिसका फायदा यह देखने को मिलेगा की जब आप Train में सो रहे होंगे तो जैसे ही आपका Station आएगा आपको Alarm के माध्यम से पता चल जाएगा।

Where Is My Train App Features– 

  • Train Location Without Internet
  • 8 Languages
  • Find Trains Without Internet
  • Coach & Seat Arrangement
  • Location Alarm Without Gps
  • Arrivals & Departure
  • Spotting Train Accurately
  • Offline Train Schedules
  • Coach Layout and Platform numbers

Where Is My Train से Train की Live लोकेशन कैसे पता करें ?

Step1 – सबसे पहले आप इस एप्प को प्लेस्टोर या फिर नीचे दिए गए लिंक से Download करें

Step2 – इसे Open करेंगे तो भाषा चुनने का ऑप्शन मिलेगा आप जिसे चाहे उसे सेलेक्ट करले मैं हिंदी को सेलेक्ट करूँगा

Step3 – अब आपको जिस भी ट्रेन का लाइव लोकेशन देखना है उसे ढूंढे आप Train Number, train नाम, स्टेशन से ट्रेन को चुन सकते है मैं डायरेक्ट स्टेशन से ट्रेन का लाइव लोकेशन देखने वाला हूँ

Step4 – पहले ऑप्शन में अपना स्टेशन का नाम भरे मैं ग्वालियर स्टेशन सेलेक्ट करूँगा

Step5 – दूसरे ऑप्शन में जहाँ जाना चाहते है  उसे चुने जैसे मैं नई दिल्ली को चुनूँगा

Step6 – जैसे ही आप नीचे Find train (ट्रेन ढूंढे) पर क्लिक करेंगे तो ग्वालियर से नई दिल्ली के लिए जितने भी ट्रेन Available है वो आपके स्क्रीन पर दिख जाएंगे 

Step7 – मैं आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन का लाइव लोकेशन देखने वाला हूँ इसके लिए हम इस पर क्लिक करेंगे

Step8 – अब आप देख सकते है कि हमारी ट्रेन अभी कहाँ पर है और आने वाली स्टेशन कौन सी है और आप ये भी देख सकते है ट्रेन समय से कितना लेट है लाल कलर में जो समय दिख रहा है वो बता रहा है ट्रैन समय से कितना delay चल रहा है।

App NameWhere Is My Train
Size34 MB
Rating4.4 Star
Download100 Million+

2. IRCTC Rail Connect App

IRCTC पूरे विश्व का चौथा सबसे बड़ा ऑनलाइन टिकट बुक करने का एप्प है और इसका गठन 22 नवंबर 1999 को किया गया था इस प्लेटफार्म पर रोजाना 10 लाख से 15 लाख लोग टिकट को बुकिंग करते है।

यह एप्प Official IRCTC द्वारा लांच किया गया है यदि आप इससे अपना टिकट को बुक करते है तो अन्य किसी थर्ड पार्टी एप्प से 100 % सेफ होगा।

इसके साथ ही आप रेलवे से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे- Train के आने का समय, ट्रेन कितने बजे से चलेगी, PNR Inquiry से आप देख सकते है आपकी सीट कौन सी है कन्फर्म हुई या नही और टिकट को कैंसिल भी कर सकते है।

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें Sign Up करना पड़ता है जो सिक्योरिटी के हिसाब से बहुत ही बढ़िया है और इसमें आपको Mpin Generate करने का भी Option मिलता है जिससे आप आसानी से इसमें Login कर सकेंगे।

यह आपको Train के साथ-साथ हवाई जहाज़ और बस का भी टिकट बुक करने और उनका Status देखने का ऑप्शन देता है और Hotel को भी इससे Book कर सकते है साथ मे Railway में Food Order करने का भी यह फ़ीचर्स देता है।

Irctc Rail Connect App Features– 

  • New Users Register And Activate From App Directly
  • Advanced Security Features Of Self-assigned PIN
  • Enhanced Dashboard with Integrated Menu Bar
  • Transaction Management Directly From App Dashboard
  • Train Search, Train Route and Train Seat Availability Enquiries
  • Enquire Without Login For Trains, Routes And Seat Availability
App NameIRCTC Rail Connect App
Size14 MB
Rating4.0 Star
Download50 Million+

3. NTES ( Ticket Check Karne Wala Apps)

यदि आप ट्रेन का शफर अक्सर करते है तो आपको पता होगा कि इंडियन रेलवे अपने टाइमिंग में समय-समय पर परिवर्तन करता है कभी ट्रेन की रुट को बदल देता है तो कभी मौसम के कारण Train रद्द कर दिया जाता है ऐसी स्तिथि में यदि आप एक पैसेंजर है तो आपको घर से निकलने से पहले एक Trustable Government द्वारा लांच एप्प से अपने ट्रेन की जानकारी ले लेनी चाहिए।

इसीलिए आप NTES एप्प से अपने ट्रेन की लाइव स्पॉट लोकेशन देख सकते है इसके लिए आपको ट्रेन का नंबर या नाम की आवश्यक्ता पड़ेगी जो आपके Ticket पर लिखा हुआ होता है यदि यह भी नही है तो आप डायरेक्ट स्टेशन द्वारा किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है। 

आप कहि जाने का सोच रहे है और आपको नही पता कि कौन कौन सी Train अभी के लिए available है तो आप Train Schedule के ऑप्शन पर पता कर सकते है।

आप कहाँ से कहाँ तक जाना चाहते है उसका पूरा Full Map देखने को मिलेगा और यह देखने मे पूरा Google Map की तरह होगा आपका Train जितना सफर तय करेगा उसका पूरा Live Update Map में देखने को मिलेगा साथ मे यह आपके Train का Speed भी बतायेगा।

जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना है आपका Train कितनी Speed से चल रहा है वो देखने को मिलेगा जो एक अद्भुत बात है क्योकि कई लोगो को पता नही होता कि Train कितनी Speed से चलता है लेकिन आप NTES एप्प Train की Live Speed जान सकते है

NTES App Features– 

  • Spot Your Train With Diversion Information
  • Live Station
  • Train Schedule With Save Feature
  • Trains Between Stations
  • Cancelled Trains
  • Manage Favourite Trains, Stations And Train Schedules
App NameNTES
Size8.6 MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

4. RailYatri IRCTC Train Status

RailYatri भी IRCTC का ही एप्प है इसमे भी आप टिकट को बुक कर सकते है पर इसकी खास बात ये है इसमे आपको समय समय पर बेस्ट Offer मिल जाता है और आप जैसे ही इसे डाउनलोड करके Login करते है तो Instant Bonus 50 रुपये दिए जाते है।

जब भी आप रेलयात्री से टिकट बुक करते है तो पचास रुपये छूट दे दिया जाता है। इसमे भी आपको वो सभी Features दिए जाते है Train देखने की जो मैंने ऊपर एप्प्स में बताई है। पर इसमे आप Train टिकट के साथ-साथ, Bus, Flight, का भी टिकट बुक कर सकते है।

आपको मै बताना चाहुँगा की लोगो द्वारा टिकट बुक करने के लिए जो सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला एप्प है वो RailYatri ही है शायद यही कारण है कि इसको 50 Million लोगो द्वारा Download किया जा चुका है और 4.4 का Star Rating दिया गया है।

आप इससे Train की Running Status Offline देख सकते है जो सुनने में एक नामुमकिन सी बात लग रही होगी लेकिन यह  बिल्कुल सत्य बात है आप बिना इंटरनेट का भी इससे Train का Live Location देख सकते है क्योकि मैने खुद अपने फ़ोन का Data Off करके Train का लोकेशन चेक किया है।

इससे Ticket Cancel करने पर Charges नही लगते है क्योकि Free Cancellation Provide करता है और पैसे काफी जल्दी Refund हो जाते है और पैसे Refund नही होने पर QR Code मिल जाता है जिसे आप Claim कर सकते है।

यह आपको Train में खाना ऑर्डर करने की सुविधा देता है और बहुत सारे डिश की Veriety मिल जाती है जो आपके सफर को टेंशन मुक्त कर सकता है क्योकि ट्रैन में शफर करते वक्त सबसे ज्यादा चिंता खाना का होता है।

RailYatri App Features

  • Fastest Train Ticket Booking App
  • Offline Train Running Status
  • Check Updated Pnr Status
  • Book Intercity Smart Bus
  • Free Cancellation
  • Order Food On Train
  • Book And Save Extra Using Ry Cash
App NameRailYatri IRCTC Train Status
Size14 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

5. Indian Railway Train Status

दोस्तो यह Train की Location Dekhne Wala Apps है और यह बिल्कुल Where Is My Train की तरह ही काम करता है यह एप्प ट्रेन की लाइव स्तिथि को बिल्कुल Accurate दिखाता है क्योकिं ट्रेन में बैठे किसी भी पैसेंजर के मोबाइल में अगर यह एप्प होगा उसी के लाइव लोकेशन को Track करके बताता है कि Train कहाँ पर है।

इसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया और अभी तक 15 लाख से ज्यादा रिव्यु भी लिखा जा चुका है और एक करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड भी किया जा चुका है आप चाहे तो इसे नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

आप इससे Track को भी View कर सकते है और यह छोटा-बड़ा सभी स्टेशन का Status दिखाता है यानी कि आपका Train कितने भी छोटे स्टेशन से गुजरता हो उसका नाम आपको इसमे देखने के लिए मिलेगा।

यहाँ तक आपका Train जितने भी स्टेशन से गुजरेगा उनका Platform नंबर भी आप इस एप्प में देख सकते है यानी कि जो जानकारी Train ड्राइवर के पास होगी वही जानकारी अब आप इस एप्प द्वारा जान सकेंगे।

यह Pnr नंबर की मदद से टिकट का Prediction भी कर सकता है कि आपका Train Confirm होगा या नही या RAC ही रहने वाला है उसका पूरा Percentage देखने के लिए मिलेगा जो Machine Learning की Technology पर काम करता है।

Indian Railway Train Status Features– 

  • Live Train Position In A Track Layout
  • Live Train Map Accurate In-Train Status
  • Book Train Ticket Quick & Easy
  • My Trips Pnr Status
  • Live Station Status Real Time Arrival
App NameIndian Railway Train Status
Size5.9 MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

6. Live Train : Locate My Train

दोस्तो Locate My Train की मदद से आप अपने Train की Live Running Status देख सकते है और साथ मे यह भी देख सकते है कि आगे आने वाला स्टेशन कितना किलो मीटर दूर है और Next Station आने में कितना समय लग सकता है।

आप इससे Train का Time Table भी देख सकते है और यह सभी फ़ीचर्स का लाभ उठाने के लिए आपको किसी भी इंटरनेट Connection की आवश्यकता नही है क्योंकि आप बिना इंटरनेट का भी इस एप्प को Use कर सकते है सिर्फ मोबाइल की GPS को On करके।

शायद आपको विस्वास नही होगा कि भला बिना Internet का Train का लोकेशन देख सकते है लेकिन दोस्तो आप यकीन मानिए मैने खुद बिना इंटरनेट के इस एप्प को इस्तेमाल किया है और मुझे Data On करके उतना अच्छा Result नही मिला जितना अच्छा बिना Internet के यह एप्प काम किया है।

हालाँकि अगर आप Train में नही है और अपने घर से Train का लोकेशन देखना चाहते है तो उसके लिए आपको Internet की आवश्यकता होगी क्योकि आप सिर्फ Train में बैठकर ही Offline लोकेशन को देख सकते है।

आप इससे Train की Seat Availability भी देख सकते है वो भी Confirmation Chances के हिसाब से जिससे आपको टिकट लेते समय सब कुछ पता चल सके और Sleeper, 3Ac, 2Ac और 1Ac में कितना टिकट है सभी को अलग-अलग देख सकते है।

Live Train : Locate My Train App Features

  • Locate Train Without Internet
  • Search Trains Without Internet
  • Pnr Status Prediction
  • Live Station Status
  • Train Schedule Offline
  • Coach & Seat Position
  • Station Alarm
App NameLive Train : Locate My Train
Size15 MB
Rating4.7 Star
Download1 Million+

7. Indian Railway Timetable – Liv

यदि आप अक्सर एक जगह से दूसरे जगह Train से Travelling करते रहते है तो यह एप्पलीकेशन आपके बहुत काम मे आने वाला है क्योकि इससे आप Train का Time Table देख सकते है, जिससे आप Train का सफर करने के लिए बिल्कुल Right समय का चयन कर सकेंगे।

इससे आप भारत के सभी Train का Schedule देख सकते है मतलब की आप किसी भी राज्य से हो इससे कोई फर्क नही पड़ने वाला है क्योंकि यह All इंडिया Train का Time Table जानने में मदद करता है।

ऐसा नही है कि आप इससे सिर्फ Time Table ही देख सकते है बल्कि इसमे आपको Other कई सारे Useful Features देखने को मिलता है जिसका इस्तेमाल बिल्कुल Free में कर सकते है।

जैसे आप इससे Platform Locator, Coach Locator और Railway Helpline की भी सुविधा देखने को मिलती है और साथ मे Route/Schedule आदि देखने के लिए मिलता है जो एक बहुत बड़ी बात है।

इसको तो Indian Railway Inquiry का One Stop App भी कहा जाता है क्योकि इसमे हमे Railway के इतने सारे ऑप्शन देखने को मिल जाता है जो शायद किसी दूसरे एप्प में है।

Indian Railway Timetable – Liv App Features–  

  • PNR Status
  • Live Train Running Status
  • Railway Seat Availability
  • Indian Railway Time Table
  • Train coach position
  • Express Railway Ticket Booking
  • Check Fares For Trains
  • Find Indian Railways Trains Between Two Stations
App NameIndian Railway Timetable – Liv
Size16 MB
Rating4.0 Star
Download1 Million+

8. Trainman

दोस्तो Trainman एक बहुत ही बेहतरीन App है इसका अंदाजा आप इसीबात से लगा सकते है कि इसे अभी तक 4.8 का Star Rating मिला हुआ है वो भी 10 Million Users Installation के साथ तो आप समझ सकते है कि यह कितना बेहतरीन एप्प है।

यह एप्प खासकर Irctc Ticket Book करने के लिए बनाया गया है जिससे हम सस्ता में Train टिकट बुक कर सकते है और साथ मे Train का Running Status भी देख सकते है Offline जो इस एप्प को और भी ज्यादा खास बनाता है।

आप इससे PNR Status भी देख सकते है जिससे आपको अपने Train का Coach नंबर और Seat नंबर और Birth भी पता कर पाएंगे और कितने Member है वो सभी जानकारी PNR Status से पता कर सकते है।

आपको मै बताना चाहूँगा की यदि आप Trainman से कोई भी टिकट बुक करते है तो वो बहुत Cheapest Rate में टिकट बुक हो जाता और टिकट को Cancel करने की जरूरत आती है तो Trainman में बिल्कुल Free टिकट Cancellation Charges है जिससे आपको एक रुपये का भी Loss नही होगा।

इसमे Free Cancellation होने का सबसे बड़ा कारण है कि यह IRCTC का Authorised Partner है इसीलिए हमे यह Extra Benefits प्रोवाइड कर रहा है और यह Trip Assurance भी देता है।

Trainman App Features– 

  • Book Train Ticket
  • Train Ticket Cancellation Is Free
  • Confirm Ticket
  • IRCTC Train Ticket Booking Is Safe And Secure
  • Get Offline Train Running Status
  • Get Coach Position Details
App NameTrainman
Size19 MB
Rating4.8 Star
Download10 Million+

9. Train Live Status Booking PNR

दोस्तो यह एक All-One-App है जिससे हम Train का Live Location और PNR Status के साथ-साथ Flight, Bus, Hotel का Booking भी इससे कर सकते है जो एक मजेदार बात है।

आपको जानकर अच्छा लगेगा कि यह IRCTC का Authorised Partner है जिससे हम सरल और आसानी से Fast Ticket Booking प्रकिर्या को कर सके और बिल्कुल ऐसा ही हमे दिखता नजर आरहा है।

इसमे आपको एक उपयोगी फ़ीचर्स देखने के लिए मिलता है जिसकी मदद से हम Train की Running History जान सकते है कि कौन-सा का History पिछले कई सालों से क्या रहा है कितना समय से लेट था या समय पर स्टेशन पर पहुँचाता है यह सभी आपको जानने को मिलेगा।

इससे आप अपनी Journey को सही Train से कर सकते है इससे आपका समय भी बचेगा क्योकि कई बार ऐसा होता है कि हम Train से सफर तो करते है लेकिन वह Train समय से बहुत पीछे चलता है इसीलिए यह एप्प बहुत काम आ सकता है।

इसकी मदद से Seat को ढूंढना सबसे ज्यादा आसान है क्योकि यह पूरा Coach का Map देता है जिसकी मदद से 3D में जान सकेंगे कि आपकी सीट कहाँ है और आप जूही अपना PNR Number डालेंगे तो आपका Seat Highlight हो जाएगा।

Train Live Status App Features

  • Live Train Running Status
  • PNR Status with Waitlist Prediction
  • Train Route / Schedule
  • Seat / W/L Prediction
  • Rake Information / Train Composition
  • Route Map of Running Train
  • Arrival & Departure of Trains at Station
  • Transit Station Search
  • Train Location Alarm / Wake-up Alarm
App NameTrain Live Status Booking PNR
Size3.4 MB
Rating4.4 Star
Download1 Million+

10. Location Of My Train

दोस्तो लाइव Train की जानकारी प्राप्त करने के लिए Location Of My Train एक Best App साबित हो सकता है क्योंकि इसका इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान है क्योंकि इसमे हमे हिंदी भाषा का भी Support देखने को मिलता है।

जिससे हम लाइव ट्रेन स्तिथि, पीएनआर जानकारी और स्टेशनों को बीच ट्रेन तथा किराया जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है और सीट की उपलब्धियां भी जान सकते है और सबसे मजे की बात तो यह है कि यह एक Free एप्प है।

यह भी देख सकते है कि हमारा Coach (बोगी) का नाम क्या है और वह कितने स्थान पर है और हम स्टेशन के नाम से भी Train का पता लगा सकते है और प्लेटफॉर्म की भी जानकारी ले सकते है कि हमारा Train Platform नंबर कितना पर आने वाला है।

इसमे मुझे जो सबसे बढ़िया ऑप्शन देखने को मिला है वो Train Route और Train Reschedule का क्योकि कभी-कभी कई कारणों से हमारा Train रद्द कर दिया जाता है और कभी-कभी Train को Divert इसीलिए यह एप्प सबसे पहले हमें बताता है किन कारणों से Train को डाइवर्ट किया गया है।

जो लोग अंग्रेजी पढ़ना नही जानते है तो उनके लिए यह काफी खास हो सकता है क्योकि यह अंग्रेजी के साथ-साथ हिन्दी लैंग्वेज का भी Support देता है जिसकी मदद से हर कोई आसानी से ऐप को Navigate कर सकता है।

Location Of My Train App Features– 

  • Live PNR Status 
  • Live Train Inquiry 
  • Seat Availability 
  • Fare Inquiries 
  • Live Train Info 
  • Live Station Status 
  • Canceled Trains, Diverted ,Trains and Rescheduled Trains 
  • Train Route & Time Table
App NameLocation Of My Train
Size12 MB
Rating4.0 Star
Download1 Million+

11. Ixigo Train Status

दोस्तो बात चल रही हो Train Pata Karne Wala Apps की और उसमें Ixigo App का नाम नही आये भला ऐसा कभी हो सकता है Ixigo को हमारे लिस्ट में 11 नंबर पर रखने का मुख्य कारण यह है कि यह भी एक पॉपुलर एप्प है।

इसीलिए मैने सबसे पहले और लास्ट में उन एप्प्स को जगह दी है जो सबसे उपयोगी एप्प में से एक है इसमे आप Train Live Running Status देख सकते है Without Internet और इसके अलावा Irctc टिकट बुक कर सकते है।

इसमे मुझे जो सबसे Useful Feature लगा वो Pnr Status Prediction लगा क्योकि दोस्तो जब Ticket Waiting List में हो तो अनुमान लगाना मुश्किल होता है कि टिकट कन्फर्म होगा या नही लेकिन Ixigo से आप सटीक Prediction जान सकते है।

जिससे आप Confusion में नही रहेंगे की आपका Train Confirm होगा या नही शायद यही कारण है कि Ixigo में पच्चीस लाख लोगों ने अपना Review लिखा है जिन्होंने 4.5 का धांसू Star Rating दिया है जो शायद ही किसी अन्य एप्प में देखने के लिए मिलता है।

Ixigo को सबसे ज्यादा Popular होने का कारण भी यही है कि Instant Refund देता है और Full Refund जिसके लिए कोई भी सवाल-जवाब नही करता है और कोई भी Documents की आवश्यकता नही है।

App NameIxigo Train Status
Size21 MB
Rating4.5 Star
Download100 Million+

12. Track My Train

दोस्तो आपको Track My Train का नाम सुनकर ही समझ आगया होगा कि यह Train को Track कर सकता है आप इससे One Click में All Pnr Details जान सकते है और वो भी एक Page पर।

यानी की आपको एक ही Page पर आपका Pnr नंबर की सारी डिटेल्स देखने को मिलेगा जो किसी भी Passengers को जानने की जरूरत होती है जैसे- Coach, Seat नंबर, Seat Birth और आदि चीजे होती है।

इसमे आप अगर अपना Pnr नंबर सेट करके रखेंगे तो आपको सभी Information का Notification समय-समय पर मिलते रहेगा यदि आपका Train Cancel होता है तो सबसे पहले आपको Notification के माध्यम से पता चल जाएगा।

इसमे आपको Train का Location Cell Tower द्वारा बताया जाता है जिससे आपको Net On करने की जरूरत नही पड़ेगी और वैसे भी ट्रेन का सफर करते समय Data Network की प्रॉब्लम बहुत देखने को मिलती है।

इसीलिए आपको Train का Location देखने मे। कभी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा और सभी स्टेशन का Audio Announcement सुनने को मिल जाता है जिस तरह आप स्टेशन में सुनते है बिल्कुल उसी स्टाइल में।

Track My Train App Features– 

  • All Train Information Offline
  • Accurate And Fast Train Status
  • Audio Announcement
  • All Train Timetables Offline
  • Manage Train Trips Easily
  • Available In 9 Languages
  • Explore All Station And Train Related Details
  • Train Delay Information
App NameTrack My Train
Size8 MB
Rating4.6 Star
Download100 K+

अगर आपको थोड़ा Advance App चाहिए जिसकी मदद से आप रेल स्टेटस देख सके तो redRail आपके लिए ही लाया गया है जिसको Release हुए कुछ ही समय हुआ है और इसने 1 मिलियन डाउनलोड का Achievement पा लिया है।

redRail की Popularity का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसके Brand Ambassador तमिल Superstar अल्लु अर्जुन है जिसकी वजह से लोग redRail App को काफी ज्यादा पसंद करते है।

इससे आप कोई टिकट काटते है तो यह Accurate PNR Confirmation Predict करता है जो 95% Right होता है और जब टिकट Confirm नही होने वाला होता है तो उसकी भी जानकारी दे देता है।

जब आप इसमे अपना Destination डालते है तो यह Alternate Train और Route Option Suggest करता है जिससे आपको अंदाजा मिल गया होगा कि redRail किस चिड़िया का नाम है जो बिल्कुल Latest Technology पर आधारित है।

redRail App Features– 

  • Check Live Train Running Status
  • Get Full Refund On Cancellation
  • Track The Real-time Status Of Your Train With The Help Of Our Advanced GPS Feature
  • Verify If The Train Is Running On Schedule Or Delayed
  • Get Notified About Your Train’s PNR Enquiry In Real Time
  • Detailed Information About The Arrival And Departure Time
App NameredRail
Size11 MB
Rating4.4 Star
Download1 Million+

भारतीय रेल के जरूरी जानकारी जानने के लिए यह काफी Lightweight एप्पलीकेशन है जो आपको सभी तरह का Information One Click में प्रदान करता है जिसका अंदाजा आप इसीबात से लगा सकते है की यह Previous History के आधार पर Train का Destination पता लगा लेता है।

यह आपको Day & Night Mode Switch करने का बटन देता है उसके अलावा आप चाहे तो इस Option को Automate भी कर सकते है जिससे से जब भी रात होगा तो Night Mode Automatic Switch हो जाएगा।

इससे Accurate Live Location देख सकते है जो एक भी Second Delay नही होता है भले ही ट्रेन Delay हो सकता है परंतु लोकेशन तो बिल्कुल Exact देखने को मिलेगा और Next Stop कितना Kilometer पर होगा यह भी जान सकते है।

इसमे आपको Railway का WiFi Enable करने की Facility मिल जाती है जो ट्रैन में लगा हुआ होता है तो इसकी मदद से आपकी Internet समस्या भी खत्म हो जाएगी और आप बेजीझक ट्रैन का सफर कर सकते है।

इससे तो आप Restaurant Food को Train में Order कर सकते है जी हाँ दोस्तो आपने बिल्कुल सही सुना है। हालाँकि Restaurant Food लेने के लिए आपको Train खुलने से पहले Order करना पड़ेगा क्योकि Restaurant Food के लिए बहुत तैयारी करनी पड़ती है।

Live Train Location: My Train App Features– 

  • Check PNR Status Along With Confirmation Chances
  • Spot Your Train In Real Time
  • Check Seat Availability Of 4 Months
  • Upcoming Trains Between Stations
  • Book Hotels By Hours Near Railway Stations Across India
  • Latest Indian Railway News & Updates
App NameLive Train Location: My Train
Size17 MB
Rating4.6 Star
Download1 Million+

आज-कल Trainline भी लोगो द्वारा काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है जिसका अंदाजा आप इसीबात से लगा सकते है कि एक करोड़ लोगों द्वारा यह डाउनलोड किया चुका है जिनमे से सवा चार लाख लोगों ने अपना Positive Review लिखा है।

इससे आप Multiple Trains को Compare कर सकते है जो Same Route पर चलते है और उन सभी का Pros & Cons जानने को मिलेगा और Coach Tickets के बीच मे Differences जान सकते है।

सुरक्षित सफर के साथ मे पैसो की बचत के लिए Trainline One Of The Best एप्पलीकेशन है। शायद यही कारण है कि लोगो ने Play Store पर 4.8 की धांसू Star Rating दिया है जो इसकी कार्यक्षमता को दर्शाता है।

इसका इस्तेमाल आप सिर्फ India में ही नही बल्कि Globally कर सकते है क्योकि यह वर्ल्ड के सभी हिस्से में काम करता है और यह Digital Railcard देखने को मिलेगा वो भी अलग-अलग Age Group के हिसाब से।

Age जितना कम होता जाएगा टिकट की Price उतनी घटती जाएगी और Digital Ticket दिया जाता है जो कि Touch Free होता है यानी कि Physically Ticket छूने की आवश्यकता नही है।

Trainline App Features– 

  • Book All Your Train And Coach Journeys In One Place
  • Get Great Discounts Like GroupSave 34%
  • Find Carriages With Available Seats
App NameTrainline
Size56 MB
Rating4.8 Star
Download10 Million+

RailMita को The Train Journey Planner के नाम से भी जाना जाता है क्योकि यह Railway से जुड़ी सभी तरह की Facility Provide करता है जिसकी मदद से आपको कोई दूसरा एप्पलीकेशन मोबाइल में Install करने की आवश्यकता नही है।

इससे आप जो खाना Order करते है वो Restaurant से मंगवाया जाता है जिससे खाना बिलकुल Healthy रहता है क्योकि जब आप Train Canteen द्वारा खाना लेते है तो उसमे Hygiene का बिलकुल भी ध्यान नही दिया जाता है। 

उसके अलावा आपको खाना पसंद नही आता है तो आप खाना Refund कर सकते है और Full Payment ले सकते है जो मेरे हिसाब से यह सुविधा आपको कहि भी देखने को नही मिलने वाली है।

यह आपको Dedicated 24×7 Customer Support देता है जिससे आप Inquiry Related Questions पूछने के लिए कर सकते है जिसका नंबर App के Description में लिखा हुआ देखने को मिलेगा।

RailMitra App Features– 

  • Food Delivery In Train From Premium Restaurants
  • Accurate PNR Status With Waitlist Confirmation Prediction
  • Train Seat Availability And Fare Enquiry
  • Upcoming Trains Between Stations
  • Book Hotels By Hours Near Railway Stations Across India
App NameRailMitra
Size10 MB
Rating4.1 Star
Download1 Million+

FAQ प्रश्न– 

Q1. ट्रेन की लोकेशन जानने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें ?

→ Train की Location जानने के लिए आप Where Is My Train App को डाउनलोड कर सकते है।

Q2. ट्रेन चेक करने वाला कौन सा ऐप्स है ?

→ Train चेक करने के लिए आप RailYatri app का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आप टिकट भी बुक कर सकते है।

Q3. मैं रेलवे ऐप कैसे डाउनलोड कर सकता हूं ?

→ रेलवे ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप Google Play Store का इस्तेमाल कर सकते है और हमने ऊपर में इन ऐप्स का Play Store लिंक दिया हुआ है जहाँ से आप Direct Play Store मे पहुच जाएंगे।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION____

तो दोस्तो मैंने आज आपको Train देखने वाला Apps के बारे में जानकारी दी मैं उम्मीद करता हुँ की मेरा यह आर्टिकल आपको जरूर उपयोगी लगा होगा यदि आपका कोई सवाल हो तो हमे Comment कर अपना सुझाव दे और ऐसे ही Valuable जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version